Back
अंबाला में विधायक निर्मल सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई!
Ambala, Haryana
एंकर : अंबाला शहर के कांग्रेसी विधायक निर्मल सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अंबाला पहुंची। विधायक निर्मल सिंह ने अंबाला शहर के नौ रंग राय तालाब और महावीर पार्क में बड़ी धांधली की लिखित शिकायत स्टेट विजिलेंस को की थी । निर्मल सिंह की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों जगह से सैंपल लिए और फिर नगर निगम से इससे संबंधित दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए।
वीओ : अंबाला में भगवान नौरंग राय प्राचीन सरोवर और श्री महावीर पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए आज विजिलेंस टीम अंबाला पहुंची । कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने इन परियोजनाओं में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक को पत्र लिखा था। विधायक निर्मल सिंह ने अपने पत्र में बताया था की पिछले 10 वर्षों से इन दोनों स्थलों के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और कार्यान्वयन की स्थिति शर्मनाक है। उन्होंने घटिया सामग्री के उपयोग, निर्माण मापदंडों की अनदेखी और सरकारी धन के खुले दुरुपयोग का आरोप लगाया था । निर्मल सिंह के आरोप के बाद आज एंटी करप्शन की टीम नवरंग राय तालाब और महावीर पार्क में पहुंची और वहां जाकर बारीकि से न केवल एक-एक चीज को खंगाला बल्कि सैंपल भी लिए । एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि उन्हें दो शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें उन्हें इन दोनों जगह पर धांधली के साथ-साथ यह भी बताया गया की 10 साल से इन दोनों जगह पर काम चल रहा है । एंटी करप्शन की टीम ने माना की दोनों जगह का काम प्लानिंग के हिसाब से नहीं हुआ है लिहाजा उन्होंने नगर निगम से इससे संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और जैसे-जैसे विजिलेन्स की जांच आगे बढ़ेगी आगामी कार्रवाई कर दी जाएगी ।
बाइट 01 - अधिकारी - एंटी करप्शन ब्यूरो
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement