Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

देवली विधानसभा में आप का प्रदर्शन, प्रवेश वर्मा से मिलने से रोक दी गई

VKVIJAY KUMAR2
Oct 31, 2025 08:20:47
दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन देखने को मिला। यहां प्रेम चौहान के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रवेश वर्मा से मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण वे मंत्री तक नहीं पहुँच पाए और उनको हिरासत में ले लिया गया। देवली क्षेत्र के दो वार्ड का नगर निगम चुनाव नजदीक है, इसे देखते हुए इस प्रदर्शन को उसी संदर्भ से जोड़ा जा रहा है। आप विधायक प्रेम चौहान ने कहा कि दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा, इसलिए वे प्रवेश वर्मा से मिलकर पानी की समस्या बताना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने मुलाकात नहीं होने दी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Oct 31, 2025 14:25:23
Danapur, Bihar:लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र को कहा बैल जनता से नाथने की कही बात भारी बरसात के बावजूद मनेर विधानसभा क्षेत्र के सिमरी गांव पहुंचे लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव. तेज प्रताप यादव के सभा स्थल पर पहुंचे वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया स्वागत से गदगद दिखे तेज प्रताप यादव ने सभा को संबोधित करने के दौरान मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र को बैल कहकर संबोधित किया साथ ही वहां उपस्थित लोगों से उसे नाथने की अपील भी की और अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 31, 2025 14:24:51
Noida, Uttar Pradesh:आप सभी को पता है वर्ष 2005 से पहले बिहार में बिजली की क्या हालत थी? पूरा प्रदेश अंधेरे में डूबा रहता था। राज्य के गांवों की बात तो दूर, राजधानी पटना में मुश्किल से लोगों को 7 से 8 घंटे ही बिजली मिल पाती थी। कभी-कभी रात में बिजली आने पर सोये हुये लोग जल्दी से उठकर पानी का मोटर चलाने के लिये दौड़ पड़ते थे क्योंकि लोगों को यह भरोसा नहीं रहता था कि बिजली फिर कितने घंटे बाद आयेगी। बिजली के खंभों पर जो तार थे, वह भी बेहद जर्जर अवस्था में थे। ट्रांसफार्मर जले रहते थे। राज्य के ग्रामीण इलाकों में नहीं के बराबर बिजली की आपूर्ति होती थी। ऐसे में खंभों पर बिजली की तारों को लोग कपड़े सुखाने के उपयोग में लाते थे। थोड़ी-बहुत बिजली की आपूर्ति होती भी थी, तो इतना कम वोल्टेज होता था कि बल्ब भी ठीक से नहीं जल पाते थे। वर्ष 2005 से पहले राज्य में बिजली की अधिकतम आपूर्ति 700 मेगावाट तक होती थी, जबकि राज्य में बिजली का उत्पादन नगण्य था। किसानों के लिए बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी। कृषि कार्य के लिए कोई डेडिकेटेड फीडर नहीं थे। बिजली के अभाव में उद्योग-धंधे दम तोड़ चुके थे एवं राज्य का आर्थिक विकास पूरी तरह थम गया था। बिजली आपूर्ति की बात तो दूर, राज्य के हजारों गांवों तक तो बिजली पहुंची ही नहीं थी। किसानों के खेत सूखे पड़े रहते थे, कारखाने बंद थे, और युवाओं के सपने अंधरे में खो जाते थे। वो दौर केवल बिजली की कमी का नहीं था, वो दौर था बदइंतज़ामी का, लापरवाही का और ऐसी सरकार का, जिसने न कभी योजना बनाई, न नीयत दिखाई। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वर्ष 2005 में राज्य में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत मात्र 75 यूनिट थी तथा उपभोक्ताओं की संख्या मात्र 17 लाख 31 हजार थी। ऐसे में बिजली से सरकार को राजस्व भी बहुत कम मिल पाता था। राज्य में सौर ऊर्जा की भी व्यवस्था नहीं थी तथा राज्यवासी पूरी तरह से लालटेन युग में जीने को मजबूर थे। राज्य में बिजली की स्थिति बदतर थी, ऊपर से तत्कालीन सरकार की प्रशासनिक अक्षमता के कारण बिजली की चोरी आम बात थी। 24 नवंबर 2005 को राज्य में जब हमलोगों की सरकार बनी तो बिजली व्यवस्था में सुधार के संकल्प के साथ अनेक कार्य किए गए। विद्युत आपूर्ति, बिजली का उत्पादन तथा पावर ट्रांसमिशन प्रणाली आदि को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया गया। ग्रामीण विद्युतीकरण की दिशा में कई कदम उठाये गये। हमारी सरकार बिजली-व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत रही। 15 अगस्त 2012 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में मैंने कहा था कि ‘हम बिजली की स्थिति सुधारेंगे। अगर बिजली की स्थिति में हम सुधार नहीं लायेंगे तो 2015 के चुनाव में मैं वोट मांगने लोगों के बीच नहीं आऊंगा’। इसके लिए 31 अक्टूबर 2012 को तत्कालीन बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को समाप्त कर 5 विद्युत कंपनियां बनायीं गयीं तथा बिजली के क्षेत्र में संरचनात्मक सुधार किये गये। हमारी सरकार ने वर्ष 2015 में ‘हर घर बिजली‘ निश्चय की शुरुआत की, जिसके तहत निर्धारित समय के दो माह पूर्व ही अक्टूबर 2018 में सभी इच्छुक घरों को विद्युत कनेक्शन दे दिया गया। इस काम को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया गया। बड़ी संख्या में नये ग्रिड उपकेंद्र तथा नये विद्युत शक्ति उपकेंद्रों की स्थापना की गयी। साथ ही नये ट्रांसफार्मर एवं तार लगाये गये। किसानों के खेत तक सस्ती बिजली पहुंचाने के लिए डेडीकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है। किसानों को अनुदानित दर पर मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है तथा कृषि के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। इसके लिए हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 में 4 हजार 395 करोड़ रूपये का अनुदान दिया है। राज्य के सरकारी एवं निजी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की व्यवस्था की गयी है तथा राज्य भर में सोलर पावर प्लांट लगाये जा रहे हैं। आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी है। अब राज्य में बिजली की अधिकतम आपूर्ति 700 मेगावाट से बढ़कर 8 हजार मेगावाट से भी ज्यादा हो गयी है तथा बिजली उत्पादन क्षमता 540 मेगावाट से बढ़कर 8 हजार 850 मेगावाट से भी अधिक हो गयी है। प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत 5 गुणा से भी ज्यादा बढ़कर 363 यूनिट हो गयी है तथा विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 12 गुणा से भी ज्यादा बढ़कर करीब सवा दो करोड़ हो गयी है। राज्य में फिलहाल ग्रिड उपकेंद्रों की संख्या चार गुणा बढ़कर 172 हो गयी है, जबकि विद्युत शक्ति उपकेंद्रों की संख्या तीन गुणा बढ़कर 1 हजार 260 हो गयी है। बिजली वितरण ट्रांसफार्मर की संख्या 10 गुणा बढ़कर 3 लाख 50 हजार हो गया। विद्युत संचरण लाइन की कुल लंबाई 3 गुणा बढ़कर 20 हजार किलोमीटर से भी अधिक हो गयी है, जबकि 33 केवी वितरण लाइन की लंबाई 3 गुणा बढ़कर 19 हजार किलोमीटर हो गयी है। राज्य के नागरिकों पर बिजली बिल का भार कम पड़े इसके लिए हमलोग शुरू से ही उपभोक्ताओं को अनुदानित दर पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। इसके लिये वर्ष 2024-25 में बिजली उपभोक्ताओं को राज्य सरकार द्वारा 15 हजार 343 करोड़ रुपये का विद्युत अनुदान दिया गया है। इस अनुदान के अतिरिक्त अब तो हमारी सरकार राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है, जिसका फायदा हर बिहारवासी को मिल रहा है। हमलोगों ने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। हमारी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में बिहार को आत्मनिर्भर बनाकर ‘ऊर्जस्वित बिहार‘ के संकल्प को पूरा किया है। इसे याद रखियेगा। आगे भी हमलोग ऐसे ही काम करते रहेंगे। हमलोग जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए हम निरंतर कार्य करते रहेंगे। अब बिहार का भविष्य रोशनी से भरा है। हमलोगों ने बिजली के क्षेत्र में इतना काम कर दिया है कि अब लालटेन युग कभी नहीं लौटेगा。
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 31, 2025 14:24:33
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में ऑपरेशन क्लीन 2 के अंतर्गत दो थानों के वाहनों की नीलामी की गई जिसमें बोली लगाने वाले लोगों की भीड़ रही है बाइक ऑटो कार डीसीएम समेत अन्य वाहन शामिल थे। इटावा जनपद के थाना सिविल में पुलिस महानिदेशक के द्वारा एक अभियान चलाया गया है जिसका नाम ऑपरेशन क्लीन - 2 नाम दिया गया है जिसके तहत शहर कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाने के वाहनों की नीलामी की गई इस नीलामी में बोली लगाने वालो की भीड़ उमड़ी नजर आई है। इस दौरान 105 वाहनों की नीलामी की गई है जिसकी बोली 11 लाख से अधिक रही है। वहीं इस बोली में सीओ सिटी अभयनारण्य के नेतृत्व में की गई है इस दौरान सीओ सिटी ने बताया कि यह एक अभियान चलाया गया है जिसके तहत आज दो थानों के वाहनों की नीलामी की गई है जिसमें आज 105 वाहनों की नीलामी की गई है जिसमें 11 लाख 91 हजार रुपए की बोली लगाई गई है इन वाहनों में ट्रक डीसीएम कार बाइक ऑटो समेत अन्य वाहन शामिल है आने वाले दिनों में भी अन्य थाने के वाहनों की नीलामी की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 31, 2025 14:23:56
Jaunpur, Uttar Pradesh:जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, बंदियों से की बातचीत जौनपुर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई, जिसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने बंदियों से संवाद करते हुए जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे भोजन, नाश्ता, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कारागार परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए और बंदियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 31, 2025 14:23:36
Haldwani, Uttar Pradesh::- काशी गंगा महोत्सव (01 नवंबर से 04 नवंबर, 2025) काशी गंगा महोत्सव का आयोजन 01 नवंबर, 2025 से 04 नवंबर, 2025 तक राजघाट पर किया जाएगा। इस महोत्सव का भव्य शुभारंभ 01 नवंबर, 2025 को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री रवींद्र जायसवाल और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। महोत्सव में संगीत की सभी विधाओं का प्रस्तुतीकरण होगा, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुखता से स्थान दिया गया है। राजघाट पर प्रमुख कलाकारों की प्रस्तुतियाँ (01-11-2025 से 04-11-2025): * 01 नवंबर, 2025: पंडित माता प्रसाद मिश्र एवं पंडित रवि शंकर मिश्र (कथक युगल नृत्य), सुश्री कविता मोहन्ती (ओडिसी नृत्य), डॉ. दिवाकर कश्यप एवं डॉ. प्रभाकर कश्यप (उपशास्त्रीय गायन)। * 02 नवंबर, 2025: डॉ. ममता टंडन (कथक), पद्मश्री गीता चन्द्रन (भरतनाट्यम), प्रो. पं. साहित्य नाहर एवं डॉ. पं. संतोष नाहर (सितार एवं वायलिन जुगलबंदी)। * 03 नवंबर, 2025: पद्मश्री मालिनी अवस्थी (लोक गायन), सुश्री माधुरी शाम्भवी (कथक), चेतन जोशी (बाँसुरी वादन)। * 04 नवंबर, 2025: हंसराज रघुवंशी (भजन), डॉ. प्रेम किशोर मिश्र एवं साथी (सितार-सरोद जुगलबंदी), सुश्री शिवानी मिश्रा (कथक समूह नृत्य)। इसके अतिरिक्त, वाराणसी में आयोजित 'काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता' के विजेता कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नमो घाट पर 01 नवंबर, 2025 से 04 नवंबर, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। :-देव दीपावली (05 नवंबर, 2025) देव दीपावली का आयोजन 05 नवंबर, 2025 को होना निश्चित है। इस दिन वाराणसी के मनोरम घाटों पर देव दीपावली समितियों द्वारा और कुंडों एवं तालाबों पर उनकी समितियों द्वारा एक साथ दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। दीपक व्यवस्था: * पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/महोत्सव समिति, वाराणसी द्वारा 10 लाख से अधिक मिट्टी के दीपकों की व्यवस्था की गई है। * दीपक, तेल और बाती का वितरण 31 अक्टूबर, 2025 से राजघाट से आरंभ होगा। * दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए गंगा के घाटों और दूसरी ओर के तट को सम्मिलित करते हुए 20 सेक्टर बनाए गए हैं, तथा सभी सेक्टर के नोडल अधिकारियों को भी नामित कर दिया गया है। विशेष आकर्षण: * देव दीपावली के अवसर पर 25 मिनट का 'काशी-कथा' का 3-D प्रोजेक्शन मैपिंग तथा लेजर शो का प्रदर्शन किया जाएगा। * इस शो में काशी की दिव्यता, इतिहास और आस्था के अनूठे संगम का प्रदर्शन किया जाएगा। * कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद और डमरू की गूँज से होगी, जो भगवान शिव की उपस्थिति का प्रतीक है। * शो में भगवान शिव-पार्वती विवाह, भगवान श्री हरि विष्णु के चक्र पुष्करिणी कुंड, भगवान बुद्ध के धर्मोपदेश, कबीर-दास और तुलसीदास की भक्ति परंपरा से लेकर महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तक की 'कण-कण में काशी और रस-रस में बनारस!' की यात्रा दिखाई जाएगी। * 3-D प्रोजेक्शन मैपिंग शो पर्यटकों के लिए निःशुल्क होगा और एक-एक घंटे के अंतराल पर 03 बार (रात्रि 08:15 बजे, रात्रि 09:00 बजे एवं रात्रि 09:35 बजे) संचालित किया जाएगा। * इसके अतिरिक्त, श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सम्मुख रात्रि 08:00 बजे 10 मिनट की ग्रीन आतिशबाजी का भी निःशुल्क आयोजन होगा। यह आयोजन वाराणसी को विश्व पर्यटन पटल पर एक नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 31, 2025 14:23:07
Delhi, Delhi:ईडी की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी मामले में दबिश, करोड़ों की संपत्तियाँ सामने आईं प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के चंडीगढ़ ज़ोनल ऑफिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 अक्टूबर 2025 को मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत गोपाल लाल अंजना़, छिंदरपाल सिंह उर्फ केवल, यदविंदर सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ की गई। जांच के दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और प्रॉपर्टी रिकॉर्ड जब्त किए। साथ ही एजेंसी ने गोपाल लाल अंजना, छिंदरपाल सिंह और यदविंदर सिंह की दो आलीशान आवासीय संपत्तियाँ और कई कृषि भूमि के टुकड़े चिन्हित किए। इन संपत्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है और शक है कि इन्हें ड्रग तस्करी से कमाए गए पैसे से खरीदा गया है। कैसे शुरू हुई जांच? यह मामला हरियाणा पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के तहत दर्ज FIR और चार्जशीट के आधार पर सामने आया था। पुलिस ने छिंदरपाल सिंह, उसके भतीजे यदविंदर सिंह, गोपाल लाल अंजना, भोला सिंह और हरजीत सिंह पर कार्रवाई की थी। जांच में सामने आया कि छिंदरपाल और यदविंदर कई सालों से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी गोपाल लाल अंजना से अफीम खरीदते थे। इस अफीम का कुछ हिस्सा भोला सिंह, जसमीट सिंह और हरजीत सिंह को बेचा गया, जबकि बाकी मात्रा हरियाणा पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद की थी। लाइसेंस का दुरुपयोग? जांच में यह भी पता चला कि गोपाल लाल अंजना पर लंबे समय से अवैध अफीम व्यापार में शामिल होने का शक है। परिवार को मिले अफीम उत्पादन लाइसेंस का गलत इस्तेमाल कर वह निजी फायदे के लिए तस्करी करता रहा। जसमीत सिंह और हरजीत सिंह ने भी यह स्वीकार किया है कि वे छिंदरपाल सिंह से अफीम खरीदते थे। पुराना आपराधिक रिकॉर्ड एजेंसी के अनुसार, छिंदरपाल सिंह पहले भी NDPS एक्ट के तहत दोषी करार दिया जा चुका है। उसके खिलाफ 2006 और 2022 में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज और चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। फिलहाल ईडी इस मामले में आगे की जांच कर रही है और संभव है कि आने वाले दिनों में और संपत्तियों और आरोपियों पर कार्रवाई हो। मामला गंभीर है और ईडी की जांच जारी है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 31, 2025 14:22:55
Delhi, Delhi:सीबीआई ने जयपुर के सीजीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर राठी राम मीणा के खिलाफ दर्ज किया केस..करोड़ों की संपत्ति का खुलासा केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जयपुर के सीजीएसटी (CGST) के असिस्टेंट कमिश्नर राठी राम मीणा के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति (Disproportionate Assets) का मामला दर्ज किया है। मीणा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाई。 सीबीआई के अनुसार, राठी राम मीणा ने अगस्त 2018 से अगस्त 2025 के बीच जयपुर और अहमदाबाद में तैनाती के दौरान अपने और परिवार के नाम पर करीब ₹2.54 करोड़ की अवैध संपत्ति बनाई। यह उनकी ज्ञात आय से लगभग 100% ज्यादा बताई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि मीणा के परिवार के नाम पर कई फर्म, एलएलपी और कंपनियां हैं, जिनका इस्तेमाल उन्होंने अपने “काले धन” को घुमाने के लिए किया। सीबीआई ने जयपुर, अंकलेश्वर और अहमदाबाद में छापेमारी की, जहां से करीब ₹35 लाख के सोने-चांदी के गहने बरामद हुए। इसके अलावा, परिवार के नाम पर राजस्थान के कई इलाकों में अचल संपत्तियां, लग्जरी गाड़ियां जैसे पोर्शे और जीप कम्पास, और दो बैंक लॉकर भी मिले हैं。
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 31, 2025 14:22:40
Bijnor, Uttar Pradesh:31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ग्राम आलमपुर उर्फ गंगावाला टांकली के शिव मंदिर से ग्रामीणों के लिए शराब ठेका फ्री रहने की घोषणा हुई। इस दौरान कोई ग्रामीण ग्राम छितावर स्थित देसी शराब के ठेके से बिना पैसा दिए शराब ले सकता है। इसका वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है और ग्रामीण इसे आगामी ग्राम प्रधान के चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। तहसील नजीबाबाद और ब्लाक किरतपुर के क्षेत्र में मंदिर से लाउडस्पीकर पर यह एलान किया गया। गांव में चर्चा है कि प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार ने ही एलान कराया। पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और पुजारी धर्मवीर सिंह तथा सचिन को हिरासत में लिया गया है, ताकि न्यायिक कार्रवाई हो सके।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 31, 2025 14:22:26
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - मासूम के दुष्कर्म हत्या के मामले में पकड़े गए दो आरोपी - चंदौली कोर्ट ले जाते समय पुलिस जीप से दोनों आरोपी हुए फरार - दरोगा की सर्विस पिस्टल छीनकर आरोपी हुई फरार - भागते समय दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग - पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली - मुठभेड़ के दौरान अलीनगर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल रोशन यादव के बाएं हाथ में लगी गोली - दोनों घायलों को पीएचसी नियमताबाद में पुलिस ने कराया भर्ती - अलीनगर पुलिस अपने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती - अलीनगर के एक गांव में 27 अक्टूबर की रात दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोनो आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार. - अलीनगर के रेवसा गांव के समीप रिंगरोड़ के किनारे हुई मुठभेड़. मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपियों को लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल. Anchor : खबर यूपी की जनपद चंदौली से है.... अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 अक्टूबर की रात लगभग 06 वर्षीय बालिका के साथ के मामले में पकड़े गए दो आरोपी पुलिस जीप से फरार हो गए। दरोगा की सर्विस पिस्टल छीनकर आरोपी फरार हुए और भागते समय पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी दोनों आरोपियों का नियमताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दरोगा की सरकारी पिस्टल बरामद कर लिया. VO : 01 :- जानकारी के अनुसार अलीनगर पुलिस ने मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी मृतका के गांव निवासी लखराज बिंद और रंजीत बिंद को गिरफ्तार कर चंदौली कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रहे थे इस दौरान अलीनगर थाना के पचफेड़वा गांव के पास अचानक पुलिस की जीप खराब हो गई। पुलिसकर्मी उतरकर खराब जीव को देखने लगे तभी जीप सवार दोनों आरोपी जीप में मौजूद दरोगा की प pistol छीनकर रिंग रोड की तरफ भागने लगे। दरोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों पकड़ने के लिए पीछे दौड़े। अलीनगर के रेवसा गांव के समीप रेलवे पुल के निचे पुलिस से घीरता देख दोनों आरोपियों ने दरोगा की छीनी गई पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर कर दिया। जिसमें दोनों आरोपी रणजीत और लेखराज के पैर में गोली लग गई। जबकि बदमाश दोनों आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में अलीनगर थाने में हेड कांस्टेबल रोशन यादव को बाएं हाथ में गोली लग गई. VO : 02:- घायल दोनों आरोपी लखराज और रंजीत के साथ ही पुलिसकर्मी रोशन यादव को पुलिस टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में भर्ती कराया। घटना की जानकारी तो बड़ी भारी संख्या में पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंच गई वहीं पुलिस अधीक्षक भी घटना की जानकारी होते हैं एनकाउंटर स्थल पहुंचे और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। दोनों आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि घायल पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दोनों आरोपी 27 अक्टूबर की रात मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या कर मासूम के घर से कुछ स्थित एक कमरे में रखे भूसे के ढेर में नीचे छुपा कर फरार हो गए थे। तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी。 Byte : आदित्य लाग्हे, एसपी चंदौली.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 31, 2025 14:21:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर महानगर के ऐतिहासिक सूर्यकुंड धाम सरोवर में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में मछलियों की मौत से हड़कंप मच गया। श्रद्धालु जहां कल इसी सरोवर में छठ पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे थे, वहीं अगले ही दिन तालाब में तैरती मरी मछलियां एक बड़ा सवाल छोड़ गईं — आखिर पर्यावरण की रक्षा का जिम्मा किसका है? गोरखपुर के वार्ड नंबर 41 माधोपुर स्थित ऐतिहासिक सूर्यकुंड धाम सरोवर में मंगलवार सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने छठ पर्व पर सूर्य देव को अर्घ्य देकर लोक कल्याण की कामना की थी। लेकिन अगले ही दिन सरोवर में छोटी-बड़ी मछलियां मरकर तैरने लगीं। वहीं बाकी मछलियां पानी से सिर बाहर निकाल सांस लेने को मजबूर दिखीं। स्थानीय पार्षद का कहना है कि पानी की सतह पर तेल और घी की मोटी परत जम गई है। पम्प भी खराब पड़ा है। हमने जलकल विभाग को नया पम्प लगाने का प्रस्ताव सौंपा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और तालाब के एक हिस्से में जमा तेल-घी की परत को हटवाने का काम शुरू करवाया। नगर निगम के सफाई मित्र भी मदद में जुटे। उधर बारिश होने से तालाब के पानी में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी, जिससे मछलियों को कुछ राहत मिली। लेकिन सूचना के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कोई अधिकारी दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंचा था। बताते चलें कि इसी सरोवर का 2019-2020 में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विभाग ने सौंदर्यीकरण कराया था। लेकिन यह कोई पहली घटना नहीं है। साल 2020 में भी दीपावली और छठ पर्व के बाद यहां बड़ी संख्या में मछलियां मरी थीं। तब ड्रेजिंग की बात हुई थी, मगर आज तक नहीं हो पाई। एक तरफ धार्मिक आस्था का प्रतीक सूर्यकुंड धाम, दूसरी ओर पर्यावरण लापरवाही का अड्डा बनता जा रहा है। सवाल यह है आखिर कब तक सफाई और रखरखाव को लेकर जिम्मेदार विभाग आपसी टालमटोल में मछलियों की जान लेते रहेंगे?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top