Back
पत्थर की खदान में मिली महिला का कंकाल, क्षेत्र में मच गई सनसनी!
Dholpur, Rajasthan
पत्थर की खदान में मिला महिला का कंकाल
घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी ,
सरमथुरा सीओ एवं थाना प्रभारी कृपाल सिंह पहुंचे मौके पर ,
15 दिन पूर्व लापता बुजुर्ग महिला का कंकाल होने की आशंका ,
कंकाल के समीप रखे मिले साड़ी एवं अन्य सामान , सरमथुरा उपखंड में आसाराम आश्रम के पास जंगलों की हैं घटना
सरमथुरा , धौलपुर
कस्बा के भीमनगर मोहल्ला से करीब दो सप्ताह पूर्व झाड़ू बेचने गई वृद्ध महिला का कंकाल आसाराम आश्रम के समीप बरईपुरा की कच्ची सड़क किनारे खदानों में मिला हैं। वृद्ध महिला की वस्त्रों से पहचान की गई हैं। मृतक महिला रामश्री पत्नी चिरौंजी जाटव भीमनगर सरमथुरा की निवासी थी। जिसके लापता होने के बाद 15 दिन से परिजन तलाशी में जुटे हुए थे, लापता महिला के सबूत मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी गई। डीएसपी नरेन्द्र कुमार मीणा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल में पड़ताल की। वृद्ध महिला के बेटे बंटी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि तलाश के दौरान कुछ महिलाओं ने करीब पंद्रह दिन पूर्व एक वृद्ध महिला को जंगल की तरफ जाते हुए देखा था, महिलाओं की निशानदेही पर जंगल में तलाश की गई। इसदौरान एक खदान में कपड़े रखे दिखाई दिए तो पड़ताल की गई। पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो जंगल में शरीर के अंग दिखाई दिए जो हड्डियों में तब्दील हो चुके थे। पुलिस ने वृद्ध महिला को जंगली जानवरों द्वारा हमला करने की आशंका जताते हुए पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने वस्त्र एवं हड्डियों को बरामद कर लिया है। बुधवार को एफएसएल टीम द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी। गौरतलब है कि लापता वृद्ध महिला के बेटे बंटी जाटव ने करीब दो सप्ताह पूर्व पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लापता महिला को पुलिस व परिजन तलाश करने में जुटे थे। वृद्ध महिला कस्बा में ही झाड़ू बेचने के लिए गई हुई थी जो घर वापस नहीं लौटी थी
byte 1 परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement