Back
वीएचपी नेता का बड़ा बयान: एस. टी. हसन ने कावड़ यात्रा का अपमान किया!
Fazalpur, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग......
*पूर्व सपा सांसद एस. टी. हसन के कावड़ यात्रा रूट पर ढाबो की चेकिंग कों पहलगांव हमले के आतंकवादीयों से तुलना करने पर भड़का वीएचपी नेता राजकमल गुप्ता का बड़ा बयान,*
वैसे तो डॉ एस. टी. हसन बहुत विद्वान और पढ़े आदमी है जिनके पास बहुत हिन्दू मरीज जाते है,
डॉ एस. टी. हसन ने सनातनियों और कावड़ यात्रा का अपमान किया है,
अफवाह फैलाई गई है की यशवीर सिंह ने पेंट उतरवाकर दिखाई है,
अगर साक्ष्य है तो डॉ एस. टी. हसन प्रस्तुत करें,
पहलगांव मे पेंट उतरवाकर देखकर हिन्दुओ कों शूट कर दिया गोली मारकर जान से मार डाला,
क्या किसी भी हिन्दू समाज के व्यक्ति ने किसी की हत्या करी ये देखकर की तू मुस्लिम है या कोई और धर्म का है,
कोई एक भी ऐसी घटना बता दें जहाँ ऐसा हुआ हो,
डॉ एस. टी. हसन जैसे लोग ही आतंकवादियों के पनाहगार होते है,
ऊपर से तो वाइट कॉलर होते है और अंदर से आतंकवादीयों के समर्थक होते है।
*वहीँ अपने बयान मे एस. टी. हसन कों आतंकवादीयों का पनाहगार कहने पर बोले वीएचपी नेता,*
बोले मे एस. टी. हसन के लिए ही नहीं कह रहा मे तो उन वाइट कॉलर लोगो के लिए कह रहा हूं जो बहुत प्रतिष्ठित है लेकिन शह कहाँ देते है,
उनके दिमाग़ मे घुस रहा है ऐसे ही लोगो ने देश का विभाजन करा दिया,
ये दोवारा ऐसा कर रहे है जो हम होने नहीं देंगे,
अब भारत माता आखण्ड भी होगी और जो ये बिगड़े लोग है इनको सुधारना पड़ेगा।
*हिन्दू सगठनों की चेकिंग करने कों लेकर बोले वीएचपी नेता,*
ये हमारा अधिकार है,
हम आपके यहाँ से सब्जी खरीद कर खाना खा रहे है तो पता होना चाहिए की हमें शुद्ध भोजन दे रहे हो या नहीं,
क्या पता आपने सब्जी मे पेशाव कर रखा हो,
क्या पता आपने जो आटे की रोटी बनाई हो वो मूत कर बनाई हो,
आपकी मेरे धर्म मे आस्था नहीं तो मुझे कभी भी आपपर विश्वास नहीं है,
ये आविश्व आपने खुद ने पैदा किया है डॉ एस. टी. हसन इसको समझ लें,
मेरा और विश्व हिन्दू परिषद का स्पष्ट मत है की हमें जानने का अधिकार है,
ये आविश्वास इन्होने ही पैदा करा है,
इसी आविश्वास के चलते हमें इनपर विश्वास नहीं है और बिना देखे इनके यहाँ कुछ नहीं खाएंगे।
*एस. टी. हसन से वीएचपी नेता ने की माफ़ी मांगने की मांग,*
बोले एस. टी. हसन कों पूरी दुनिया के सनातनियों से माफ़ी मांगनी चाहिए,
जो उन्होने राष्ट्रवादी सनातनी संत का आतंकवादियों से तुलना की है,
अगर मे इनके किसी मौलवी का नाम ले दूंगा तो ये क्या करेंगे,
इन्होने हमारी बेज्जती करी है यशवीर सिंह महाराज जैसे व्यक्ति के ऊपर आतंकवादी से तुलना की है,
इस तरह इन्होने पुरे हिन्दू समाज कों आतंकवादी कह दिया।
Byte :- डॉ राजकमल गुप्ता, वीएचपी नेता एवं केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement