Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854109

कटिहार में व्हाट्सएप कॉल से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी!

RANJAN KUMAR
Jul 02, 2025 16:05:12
Katihar, Bihar
कटिहार ब्रेकिंग -- व्हाट्सएप पर लॉरेंस बिश्नोई का DP लगाकर मांगा, व्हाट्सएप कॉल से 10 लाख की रंगदारी दो आरोपी किशनगंज से सहायक थाना , कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की और तकनीकी सहायता से दो आरोपियों की पहचान की जिस मोबाइल नंबरों से रंगदारी मांगी गई थी, उन्हें भी बरामद कर लिया पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस पूरे मामले में कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी एक व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल आया और उस व्हाट्सएप के डीपी में लॉरेंस बिश्नोई का पिक लगा हुआ था और व्हाट्सप्प कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई । पीड़ित द्वारा सहायक थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया था कि अपराधियों ने उसे धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इतना ही नहीं, अपराधियों ने परिवार के सदस्यों की जानकारी देकर दहशत और बढ़ा दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की और तकनीकी सहायता से दो आरोपियों की पहचान की । गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमर कुमार उर्फ अमन कुमार और अभिमन्यु कुमार उर्फ मन्नु कुमार के रूप में हुई है। दोनों को किशनगंज जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जिस मोबाइल नंबरों से रंगदारी मांगी गई थी, उन्हें भी बरामद कर लिया है। आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस पूरे मामले में कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, एएसपी, कटिहार -- विजुअल --
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement