Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

एंकर के सामने खेत विवाद में बच्चों सहित हमला, वीडियो वायरल

SKSwadesh Kapil
Sept 27, 2025 13:16:20
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोठी नारायणपुर गांव में जमीन के रास्ते के विवाद में निजी स्कूल संचालक खुद की स्कूल के बच्चों को लेकर पहुंच गया. वहां काम कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों से मारपीट कर दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जबकि मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के कई घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया गया. गंगासहाय पुत्र गिर्राज कोली निवासी कोठी नारायणपुर ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि वह शुक्रवार को परिवार के साथ खेत में कड़बी एकत्रित कर रहा था. अचानक खेत में राजन सिंह, गजराज, शिवकांत सहित तीन-चार जने आए. जिन्होंने आते ही खेत की पैमाइश करना शुरू कर दिया. पूछने पर जवाब तो नहीं दिया. उल्टा मारपीट करने पर उतारु हो गए. जबकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन आरोपी बोले कि खेत से होकर ही रास्ता निकालेंगे. जिससे प्रार्थी व परिवार के लोगों ने मना किया, तो उक्त लोगों ने गाली गलौच की. लाठी व पाइप से हमला कर दिया. स्कूल के बच्चों को भी बस में लेकर आ गए. जिसका वीडियो भी बनाया गया. वीडियो में कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आए हैं. उक्त घटना में परिवादी की कमर में चोट और महिला अनोखी की लज्जा भंग करने का आरोप है. आरोपी ने कहा कि जब हमला किया ,तो परिवार के लोग चिल्लाए. उसके बाद आसपास के लोग आ गए. यह देखकर वे स्कूल बस लेकर भागे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABATISH BHOIR
Sept 27, 2025 15:00:39
Kalyan, Maharashtra:कल्याण चक्कीनाका: 'मुजोर' दुचाकीस्वाराची दादागिरी! ​विना नंबर प्लेट-कागदपत्रे विचारताच पोलिसाला हेल्मेटने मारहाण; संतप्त नागरिकांनी भर चौकात दिला 'चोप'!.. कोळसेवाडी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल पोलिस तपास सुरू ​Anc..कल्याण येथील चक्कीनाका परिसरात वाहतूक नियमांचे उल्लंघन करणाऱ्या एका मुजोर दुचाकीस्वाराने चांगलाच गोंधळ घातला. नंबर प्लेट नसलेल्या दुचाकीचे कागदपत्रे विचारल्याने संतप्त झालेल्या या तरुणाने थेट आपली दुचाकी रस्त्याच्या मध्ये उभी करून वाहतूक कोंडी करत वाहतूक पोलिसांना शिवीगाळ आणि हेल्मेटने मारहाण केली. अर्धातास वाहतूक कोंडी झाल्याने नागरिकही त्रस्त झाले होते. अखेर संतप्त नागरिकांनीच या तरुणाला चांगला 'चोप' दिला आणि त्याला पोलिसांच्या स्वाधीन करत वाहतूक पोलिसाना त्याची दुचाकी बाजूला काढत वाहतूक कोंडी काढण्यास सागितले तर नागरिकांच्या संतापानंतर वाहतूक पोलिसांनी हे वाहतूक कोंडी सोडवत या तरुणा विरोधात कल्याण कोळसेवाडी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल केला आहे ​बाइट-सचिन सांडभोर, वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक, वाहतूक विभाग, कल्याण पूर्व
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:00:14
Hardoi, Uttar Pradesh:स्लग- हरदोई में घर में बकरी घुसने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट व चले लाठी डंडे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल स्लग-हरदोई में बकरी के घर में घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने।इस घटना में कई लोग घायल हुए है वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वीओ-1 घर में बकरी घुसने को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का यह वायरल वीडियो पाली थाना क्षेत्र के सराय शेख मोहल्ले का है यहां एक पक्ष सना और दूसरे पक्ष निजामुद्दीन के बीच घर में बकरी घुसने को लेकर वाद विवाद में मारपीट और लाठी डंडे चलने लगे।बताया गया कि निजामुद्दीन की बकरी सना के घर में घुस गई थी जिसको लेकर कहासुनी के बाद हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए।दोनों पक्षों में हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 14:50:43
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 14:47:50
Dahelara, Uttar Pradesh:संदना पुलिस ने 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान के तहत एक अनूठी पहल की है। शनिवार को लार्ड कृष्णा सेंट वी एन कॉलेज इंटर कॉलेज धर्मापुर की इंटर की छात्रा आकांक्षा सिंह को एक दिन के लिए संदना थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान अपूर्वा सिंह को द्वितीय प्रभारी और वर्तिका को मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। यह कदम नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। थाना प्रभारी का पदभार संभालते ही आकांक्षा सिंह ने थाने के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए,आकांक्षा सिंह ने थाने पहुंची एक महिला फरियादी की शिकायत भी सुनी और पुलिसकर्मियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश भी दिए।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 27, 2025 14:47:20
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) एंकर- भारी पुलिस लवाजमें की मौजूदगी में आज सांगोद अदालत के आसपास से 3 व्यक्तियों का अतिक्रमण हटाया गया। नगरपालिका सूत्रों ने बताया कि करीब 2 साल से अतिक्रमण हटाने पर अतिक्रमणकारियों की और अदालत से स्टे लिया हुआ था। 23 सितंबर को स्टे हटने के बाद आज दोपहर साढ़े 12 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की गई। बुलडोजर व ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सांगोद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मालव ने बताया कि अति करना हटाने की कार्यवाही लगभग रात लगभग रात 11:00 बजे तक चलने की संभावना है। अतिक्रमण हटाने दौरान पुलिस व प्रशासन सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि आतंकी हमले में जान गवाने वाले शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लम्बे समय से इस चौराहे पर जगह की तलाश की जा रही थी। जगह मिलने के बाद जिस जगह का अतिक्रमण हटाया गया उस जगह का स्टे चल रहा था। अदालत से स्टे हटने के बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहा पर शहीत हेमराज मीणा की प्रतिमा लगना प्रस्तावित है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 27, 2025 14:47:11
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर विजुअल वाइट - नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील की सालीचौका पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऑटो चालक से स्थानीय दबंगों द्वारा वर्षो से अवैध बसूली की जा रही थी परेशान अहिरवार समाज संघ एवं ऑटो चालकों ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गाडरवारा रत्नेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा कर सालीचौका के बस स्टैंड के पास ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने वालों की नामजद शिकायत दर्ज कराई है ऑटो चालकों का कहना है कि पूर्व में चौकी प्रभारी से शिकायत दर्ज कराई थी जिसके कारण वसुली करने वाले दबंगों द्वारा हमारे साथ गाली गलौज कर परेशान किया जा रहा है अहिरवार समाज और ऑटो चालकों ने रसूखदार दबंग और अवैध वसूली कर मनमानी करने वालो पर उचित वैधानिक करवाई कर अवैध वसूली रोकने की मांग की है अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस प्रशासन ऐसे अवैध बसूली करने वालो पर कार्यवाही करती है या ऐसे ही ऑटो चालक दबंगों की प्रताड़ना का शिकार होते रहेंगे यह तो आने वाला समय बताएगा वाइट - हल्के अहिरवार, ऑटो चालक सालीचौका बाइट - . बृजलाल अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष अहिरवार समाज बाइट - रत्नेश मिश्रा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गाडरवारा
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 27, 2025 14:46:59
Damoh, Madhya Pradesh:नवोदय स्कूल में छात्र को साथी छात्रों ने पीटा, पुलिस ने किया मामला दर्ज.. एंकर/ खबर दमोह से है यहां के हटा में जवाहर नवोदय विद्यालय में स्कूली छात्रों ने एक साथी छात्र के साथ जमकर मारपीट की है और इसमें छात्र को कई जगहों पर चोटें आई है। आवासीय नवोदय विद्यालय में एक छात्र पर उसके ही तीन साथी छात्रों ने बुरी तरह हमला किया, डरे सहमें छात्र ने स्कूल की एक शिक्षिका को सारा घटनाक्रम बताया जिसके बाद उसके अभिभावकों को बुलाया गया और अभिभावक उसे लेकर हटा थाने पहुंचे जहां पुलिस ने नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बाइट/ धर्मेंद्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 27, 2025 14:46:40
Umaria, Madhya Pradesh:विओ-01 बड़ी खबर उमरिया से हैं जहां रेत माफियाओं ने तांडव मचाया हैं,जंगल के नाले से रेत चोरी रोकने पर रेत माफियाओं ने वन रक्षक को लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया है वनरक्षक रमाशंकर चौधरी के सिर में चोट आई है जिसे जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है,घटना सामान्य वन मंडल के चंदिया परिक्षेत्र अंतर्गत सलैया बीट के जंगल की है जहां रेत माफिया नाले से रेत से भरकर परिवहन की फिराक में थे लगभग पांच ट्रैक्टर अवैध लोड रेत को रोकने की कोशिश वन रक्षक ने की जिस के बाद आधा दर्जन से अधिक रेत माफिया मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर छुड़ाने लगे जिस पर वन रक्षक ने मना कर दिया जिसके बाद माफिया भड़क गए और वन रक्षक पर हमला कर दिया,वन विभाग की शिकायत पर चंदिया थाने की पुलिस ने रेत माफियाओं के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बाइट -01 रमाशंकर चौधरी (पीड़ित वन रक्षक)
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Sept 27, 2025 14:46:31
Khandwa, Madhya Pradesh:एंकर... खंडवा जिला कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से उनकी कैबिनेट के दोनों मंत्रियों कैलाश विजयवर्गीयऔर विजय शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस के नेताओं ने बृजभूषण सिंह, कुलदीप सेंगर और विजय शाह का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के यह नेता महिला विरोधी बयान दे चुके हैं फिर भी उनकी दूषित मानसिकता के खिलाफ भाजपा ने कोई कार्यवाही नहीं की। V O,खंडवा जिला कांग्रेस कमेटी ने आज संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी पर कैलाश विजयवर्गी के बयान को लेकर भाजपा की कथनी और करनी पर पर सवाल दागे। कैलाश विजयवर्गी और विजय शाह पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी कहा कि भाजपा के नेता संस्कृति और संस्कार की दुहाई देते हैं लेकिन अक्सर महिला विरोधी बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय जी को कभी लड़कियों का श्रृंगार सुर्पनाखां जैसा दिखाई देता है तो कभी लड़कियों के कपड़े पर सवाल उठाते हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गी को यह अधिकार किसने दिया।  यह महिलाओं के मामले में उनकी दूषित मानसिकता को उजागर करता है। जिला कांग्रेस कमेटी ने  मुख्यमंत्री मोहन यादव से दोनों ही कैबिनेट मंत्रियों के स्थित है लेने की मांग की। बाइट, प्रतिभा रघुवंशी  अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top