Back
डूंगरपुर में वृक्षारोपण से पर्यावरण सुरक्षा का अनोखा संदेश!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 03:35:01
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - भीलूड़ा में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा गांव के गणेशपुरी स्थित शिवगौरी आश्रम में चातुर्मास कर रहे वैज्ञानिक संत आचार्य कनकनंदी ने मंत्रोच्चार के साथ फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। आचार्य ने कहा कि जन्मदिन जैसे पावन अवसरों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर मुनि सुविजयसागर, आरिका सुक्तस्मति माताजी सहित अनेक संत, भक्त और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। आचार्य ने बताया कि एक वृक्ष लगाने से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है बल्कि यह मानव जीवन के लिए भी लाभकारी होता है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 09:02:25Kota, Rajasthan:
Kota
रेलवे कॉलोनी की खाली पड़े क्वार्टर में मिला महिला का शव,
पुलिस ने शत-विक्षत शव को MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,
फुटपाथ पर रहने वाली महिला की सम्भवतः बीमारी से हुई मौत,
जानवरों ने महिला के शरीर से हाथ भी अलग किया,
कुत्ता मुंह में लेकर महिला के हाथ को घूमता दिखा,
रेल्वे कॉलोनी पुलिस कर रही मामले की जांच,पहचान के प्रयास जारी
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 09:02:17Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालोर
भीनमाल-गड्डो में सड़क या फिर सड़क पर गड्ढे,यह तस्वीर है भीनमाल के जसवंतपुरा रोड के रेलवे क्रॉसिंग की,यहां पर पिछले लंबे समय से सड़क पर गड्ढे होने से वाहनचालकों व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इन दोनों बारिश की चलती गड्डो में पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसके बावजूद भी प्रशासन इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है।इस विषय को लेकर मामले को लेकर जी मीडिया ने उपखंड अधिकारी मोहित कासनिया से बातचीत की कोशिश की लेकिन बाइट देने से इनकार किया, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस सड़क पर स्थाई यहां अस्थाई कोई समाधान होगा या फिर यह ऐसे ही वाहनचालको को आवागमन करना पड़ेगा....
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 15, 2025 09:01:46Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-होटल परिसर में घुसा पैंथर -अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 15 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाईगर रिजर्व से सटे जमुल खेड़ा गांव स्थित एक निर्माणाधीन होटल परिसर में आज एक पैंथर रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आ घुसा । पैंथर के होटल परिसर में घुसने से होटल में काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पैंथर ने अचानक से दो मजदूरों पर झपट्टा मार दिया। जिससे दोनों मजदूरों को हल्की-फुल्की खरोच आकर रह गई। पैंथर के हमले में दोनों मजदूर बाल बाल बचे । पैंथर की दहशत के मारे होटल में काम कर रहे सभी मजदूर होटल छोड़ बाहर भागे निकले। होटल कार्मिकों द्वारा पैंथर के होटल परिसर में घुसने की सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई। जिस पर वन विभाग की टीम त्वरित प्रभाव से होटल में पहुंची। लेकिन लगभग 40 बीघा क्षेत्र में फैली इस होटल में पैंथर को ढूंढना वन विभाग के लिए कड़ी चुनौती था। ढाई घंटे की कठिन मशक्कत के बाद पैंथर को ढूंढा जा सका। इस दौरान पैंथर ने रेस्क्यू टीम में शामिल एक होमगार्ड के जवान पर भी हमला कर दिया ,पैंथर के हमले में होमगार्ड जवान के हाथ मे हल्की से खरोंच आई । इस दौरान वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया और पिंजरे में डालकर रणथंभौर टाईगर रिजर्व ले आई और जंगल में छोड़ दिया। तब कहीं जाकर होटल कर्मियों तथा मजदूरों ने राहत की सांस ली। वही पैंथर के हमले घायल दोनों मजदूर जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई । वही घायल होमगार्ड जिला अस्पताल पहुंचा जहाँ उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
1
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 15, 2025 09:01:37Patna, Bihar:
Patna
रिपोर्टर : Sunny
*इंडिया गठबंधन में जमीन तलाश रहे ओवैसी का बड़ा बयान..कहा- अब नहीं चलेगा एकतरफा प्यार.... लालू प्रसाद को लिखे पत्र पर ठंडा जवाब मिलने के बाद तीसरे मोर्चे के संभावना की तलाश तेज....हम अपना चुनाव लडेंगे..चाहे थर्ड फ्रंट बने*
हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान- एक तरफा मोबब्बत नही होने वाली हम पर जो इल्जाम लगता था झूठ की बिनाह पर....वो नही टाहते की गरीब लोगो का नेता बने वो चाहते है की गुलाम बनकर पिछे रहे
हम अपना चुनाव लडेंगे..चाहे थर्ड फ्रंट बने*
Jdu ने कहा की यह बिहार है जिनके दरवाजे पर आप दस्तक दे रहे हैं बगैर जकात के मुस्कुराते नहीं है आप नया सा नंबर डायल किया जो रॉन्ग नंबर था... आपकी मर्जी यहां उन्माद की दुकान भी नहीं चलानी है चुकी नीतीश कुमार का काम बोलता है आप लोगों का ट्वीट और जुबान बोलते हैं सीमांचल के इलाके में आपका विधायक को राष्ट्रीय जनता दल ने तोड़ दिया आपने कहा कर का बदला 40 लेकर आएंगे लेकिन आपके प्रदेश अध्यक्ष आत्मसमर्पण कर गए..... शराब की कंपनियों से चंदा लेता है उसके यहाँ आप सरेंडर कर रहे हैं थर्ड फ्रंट और फोर्ड फ्रंट नहीं चलेगा यहां एक ही फ्रंट है.. नीतीश कुमार का फ्रंट इसके अलावा उम्मीदवार दे सकते हैं आपको पोलिंग एजेंट मिलने वाला नहीं है...
Byte : नीरज कुमार JDU MLC.....
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि ओवैसी साहब को बात देर से समझ में आई है कि लालू प्रसाद यादव कभी नहीं चाहते हैं कि उनके अलावा अखलियत की कोई नुमैयान्दगी करें... उन्हें सिर्फ गरीबों और मुसलमान को वोट बैंक की तरह तैयार रखना है.. अगर सही में देश के मुसलमान को उनकी सच्चाई पता चल गई तो राजद का खाता खुलना मुश्किल हो जाएगा..
Byte : कुंतल कृष्ण भाजपा प्रवक्ता....
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि एआइएमआइएम कहीं ना कहीं नॉरेटिव सेट कर रहा है...
उनको महागठबंधन के प्रति और सेकुलर ताकत के प्रति कभी भी कभी भी सोच नहीं रहा है.. उनकी सोच है कि हम बिहार में वैसी शक्तियों को मजबूत बनाएं जो कहीं ना कहीं संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर कर रहा है.. बिहार में सरकार के स्तर से जनता के हितों के लिए काम नहीं हो रहा है और तेजस्वी जी के प्रति बिहार की जनता की सोच विश्वास है उसके बौखलाहट में किसी ने एआइएमआइएम को इस तरह की राजनीति के लिए प्रेरित किया है....
Byte : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता....
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वह कुछ भी बयान दे सकते हैं लेकिन एक बात समझ लीजिए किसी भी स्थिति में महागठबंधन जो ऐसी ताकत इस देश में है उसके खिलाफ में हम है ओवैसी भी एक पक्ष से कमोबेश उसका नेतृत्व कर रहे हैं कि स्वाभाविक है कहीं ना कहीं ओवैसी का जो सिस्टम है वह भारतीय जनता पार्टी के B टीम के रूप में काम कर रही है यह पूरे देश को पता है इसलिए अगर वह बयान दे रहे हैं उनका पर्सनल मामला है...
Byte : शिशिर कुमार कांग्रेस प्रवक्ता...
वहीं वरिष्ठ पत्रकार इंदु भूषण ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल जब से सरकार ने पास किया है उसके बाद से मुस्लिम वोटरों को अपने तरफ आने के लिए कवायत हो रही है बिहार में विपक्ष के रूप में राजद प्रमुख है तो वह चाहता है कि पूरा मुस्लिम वोट हमको मिले ओवैसी वक्फ संशोधन बिल के बाद पाकिस्तान का मामला सामने आया तो एक नए नेता के तौर पर उभरकर सामने आए उनकी इच्छा है कि मुस्लिम वोट हमारे पास आए इसी को लेकर वह भी कवायद कर रहे हैं पिछली बार भी उन्होंने थर्ड फ्रंट बनाया था फायदा भी हुआ था... उनके पास ऑप्शन है कि जहां-जहां मुस्लिम बहुल 50 से 60 सीट है वहां अपना प्रत्याशी देंगे...
बाइट : इंदु भूषण वरिष्ठ पत्रकार...
1
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 15, 2025 09:01:15Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहा महतारी वंदन योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है जहां जीवित महिला को मृत घोषित करके महतारी वंदन योजना के राशि रोक दिया गया है।
दरअसल मामला बेमेतरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 14 का है जहां महिला दयावती साहू जिसको महतारी वंदन योजना के तहत 10 महीने से राशि मिल रहा था लेकिन अचानक राशि आना बंद हो गया जब महिला विभाग में पता कि तब पता चलता है मृत घोषित कर दिया गया है
वहीं वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियो का कहना है कि महतारी वंदन योजना में एक बहुत गंभीर लापरवाही है,जिसमें जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया गया है जिससे योजना के लाभ से वंचित होना पडा जहां महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है इस योजना में, 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है इस मामले में,जीवित महिला को मृत घोषित किए जाने के कारण,उसे योजना के लाभ से वंचित होना पड़ा. यह एक गंभीर लापरवाही वही दयाबती साहू ने कहा है कि मैं अभी जिंदा हूं लेकिन मृत घोषित कर दिया गया इस मामले में जो भी दोषी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए
बाइट 1 दयाबती साहु जीवित महिला
बाइट 2 तोकेश्वर साहु पार्षद वार्ड
बाइट 3 सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी
बाइट 4 विजय सिन्हा नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा समर्पित
बाइट 5 चंद्रबेश सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा
3
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 15, 2025 09:01:04Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर फिर बना हादसे की वजह। हाथीनाला थाना क्षेत्र में ट्रेलर और हाईवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
VO: घटना सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के गढ़दरवा मोड़ की है, जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर और हाईवा ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और
दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Gaura Barhaj, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले में पुजारी की निर्माण हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पूरा मामला जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव का है जहाँ सोमवार की रात घर में घुसकर पुजारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों इसकी जानकारी पुलिस को दी वही इसकी भनक लगते ही एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की। एसओजी समेत तीन टीमें घटना के पर्दाफाश को लगाई गई है। धौला पंडित गांव के रहने वाले रामाशीष पांडेय पुत्र स्व.रामनिवास पा
8
Share
Report
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर में आज जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां लोगों से संवाद कर हालचाल जाना है फिलहाल हमीरपुर में अभी बाढ़ से कोई खतरा नहीं है निरीक्षण के दौरान सदर विधायक मनोज कुमार प्रजापति सहित,हमीरपुर जिलाधिकारी घनश्याम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
1
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 08:36:57Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- युवा पीढ़ी नशे की लत में आदि होते जा रहे हैं जिससे परिवार और समाज मे गलत प्रभाव पड़ रहा है जिसको लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नरसिंहपुर जिले की करेली में आज नशा मुक्ति अभियान सप्ताह चलाया गया जिसमें करेली थाना में पदस्थ पुलिस के जवानों और करेली कन्या शाला की छात्राओं ने करेली नगर में रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति समाज का संदेश देते हुए लोगों से यह संकल्प लिया की नशा नहीं करेंगे
बाइट,,, नितिन नारोलिया शिक्षक
बाइट,,, प्रिया पटेल छात्र
बाइट,,, प्रियंका केवट थाना प्रभारी
13
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 15, 2025 08:36:47Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग: विगत दिवस गुलाब सागर परियोजना की महान नहर फूटी गई थी जिस को लेकर जी मिडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जी मिडिया में खबर चलने के बाद प्रशासन ने बड़ा संज्ञान लिया है,जी मिडिया को जानकारी देते हुए प्रभारी एडीएम अंशुमन राज ने बताया है कि फूटी हुई नहर की जल्द रिपेयरिंग शुरू की जाएगी, प्रभावित किसानों को नुकसानी की भरपाई की पहल भी की जाएगी,सीधी शहर से लगे मुड़ी गांव में नहर फूटी गई थी,जिसका पानी गांव समेत शहर की ओर तेजी से जा रहा है,विभागीय अफसर अब तक नहर का पानी नहीं रोक पाए, ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, जिसकी शिकायत गुलाब सागर परियोजना के अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया था,
बाइट1ADM अंशुमन राज
बाइट2 किसान
बाइट 3किसान
PTC 3 आदर्श गौतम
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 15, 2025 08:36:04Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर के तारणवाला गांव में महिला सरपंच के साथ उसी गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट की, गाली गलौज किया। इस दौरान उन्होंने महिला की वीडियो भी बनाई। यमुनानगर जिला प्रशासन के पास पहुंची महिला सरपंच ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है, वह प्रतिदिन उससे गाली-गलौज करते हैं, आज वह मंदिर पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई, इस दौरान उन दबंग लोगों की महिलाएं भी बुलाई गई जिन्होंने उनसे मारपीट की। और इस दौरान मारपीट का वीडियो भी उन्होंने बनाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
बाइट -- महिला सरपंच
महिला सरपंच और उनके पति एवं एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस सारी घटना का विवरण देते हुए बताया कि किस तरीके से महिला सरपंच के साथ मारपीट की गई।
बाइट --महिला सरपंच का पति
बाइट -- प्रत्यक्षदर्शी / बजुर्ग
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 08:35:54Sagar, Madhya Pradesh:
स्कूल के क्लासरूम में छिपकर बैठी थी काली नागिन, फिर हुआ कुछ ये...
एंकर/ एमपी में जारी बारिश के दौर के बीच स्कूली बच्चो की बड़ी आफत है, कहीं दलदल भरे रास्ते से होकर बच्चे स्कूल जा रहे हैं तो कहीं जोखिम उठाते पानी के बीच से गुजर रहे हैं, सूबे में कई स्कूल ऐसे हैं जहां जर्जर इमारतों में स्कूल लग रहे है। इस सब के बीच अब स्कूली बच्चों के ऊपर जहरीले जीव जंतुओं का खतरा भी मंडरा रहा है। सूबे के सागर से ऐसी ही खबर है जहां एक मिडिल स्कूल ने जहरीली काली नागिन ने बच्चो और स्टाफ को खासी दहशत में डाल दिया, समय रहते बच्चो ने इस काली नागिन को देख लिया वरना स्कूल ने कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। मामला सागर के मकरोनिया में गंभीरिया के सरकारी मिडिल स्कूल का है यहाँ बच्चे पढ़ाई करने क्लास रूम में बैठे थे कि अचानक उनकी नजर अलमारी के नीचे पड़ी तो उन्होंने टीचर को बताया, स्कूल टीचर ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए, फौरन क्लास रूम खाली कराया गया, बच्चो को सुरक्षित मैदान में खड़ा किया गया और पूरा स्कूल क्लासरूम छोड मैदान में आ गया। स्कूल के हेडमास्टर ने स्नेक केचर अकील बाबा को काल किया और स्कूल पहुंचे स्नेक केचर ने इस सांप को पकड़ा और बताया कि ये कोबरा प्रजाति की काली नागिन है। अकील बाबा के मूताबिक ये बेहद जहरीली होती है औऱ कहा जाता है कि इसका डसा पानी भी नही मांग पाता। फिलहाल स्नेक केचर ने इस नागिन को कब्जे में कर उसे जंगल मे छोडने की बात कही है वहीं नागिन के पकड़ जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।
बाईट- अरुण श्रीवास्तव ( प्रधान अध्यापक मिडिल स्कूल गम्भीरिया सागर)
बाईट- अकील बाबा ( स्नेक केचर सागर)
3
Share
Report
ACAmit Chaudhary
FollowJul 15, 2025 08:35:44Palwal, Haryana:
पलवल
एंकर - फरीदाबाद की विजिलेंस विभाग की टीम ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा पलवल मार्केट कमेटी के ऑडिट रिकॉर्डर को
दरअसल पलवल मार्केट कमेटी में ऑडिट रिकॉर्डर के पद पर कार्यरत सतीश ने एक व्यक्ति से दुकानों के कंप्लीशन सर्टिफिकेट के एवज में 1लाख 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दे दी।
विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले में टीम का गठन किया गया।जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने आरोपी सतीश को 1लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में उस समय पकड़ लिया जब आरोपी सतीश विजिलेंस टीम को देखकर अपनी गाड़ी से निकलकर भाग रहा था।जिसके बाद फिल्मी अंदाज में विजिलेंस टीम ने आरोपी को धर दबोचा।
जिस समय यह पूरी घटना घटी उस समय का वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
फिलहाल टीम की तरफ से आरोपी के खिलाफ विभाग के कार्रवाई की जा रही है।।
विजुअल सीसीटीव वीडियो ......
0
Share
Report
MJManoj Jain
FollowJul 15, 2025 08:35:34Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालाजी होटल के सामने तीन दिन से पड़ी मृत गायों को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा।
हाईवे जाम की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला और सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर मृत गायों को वहां से हटवाकर चक्काजाम समाप्त कराया।
स्थानीय निवासी बलवंत सिंह राजपूत ने बताया कि एक गाय बालाजी होटल के सामने और दो गायें हिमाचल ढाबे के सामने मृत अवस्था में पड़ी थीं। आएं दिन हाईवे पर वाहनों की चपेट में आने से गायों की मौत हो रही है। तीन दिन से मृत अवस्था में गायें पड़ी हुई थी और दुर्गन्ध फ़ैल रही थी। हमने क ई बार नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारियों को इन गायों को यहां से हटाने की बात फोन पर कहीं, लेकिन अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं, ऐसे में चक्का जाम का निर्णय लिया। चक्काजाम के बाद जेसीबी की मदद से गायों को यहां से हटाकर दफनाया गया।
एसडीओपी चौहान ने बताया कि स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित किया गया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिन पहले भी एक वाहन की टक्कर से छह मवेशियों की मौत हुई थी।
बाईट-एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान
बाईट- बलवंत सिंह राजपूत स्थानीय निवासी
0
Share
Report
NSNeeraj Sharma
FollowJul 15, 2025 08:34:46Delhi, Delhi:
दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा इंतजार कर रही है किसी बड़े हादसे का आप देख सकते हैं यहां पर pwd की लापरवाही का खुला नजारा यहां देखने को मिलता है पटरी के ऊपर से सीवर के ढक्कन है वह गायब है आए दिन हादसे यहां पर होते हैं pwd अधिकारियों की या कर्मचारी की बात करे तो ये सिर्फ अपने ऑफिस में आराम फरमाते नजर आते है अभी कुछ समय पहले दिल्ली के नजफगढ़ के अंदर खुले सीवर के अंदर एक बच्ची गिर गई थी इस तरह के हादसे का इंतजार आदर्श नगर विधानसभा कर रही है अगर साफ सफाई की भी बात करते हैं तो साफ सफाई भी यहां पर चौपट है और pwd की कर्मचारियों की पोल यहां पर खुलता है आदर्श नगर विधानसभा मुख्यमंत्री की विधानसभा से कुछ ही मिनट की दूरी पर इसका यह हाल है
0
Share
Report