Back
ओवैसी का बड़ा बयान: अब नहीं चलेगा एकतरफा प्यार!
SKSunny Kumar
FollowJul 15, 2025 09:01:37
Patna, Bihar
Patna
रिपोर्टर : Sunny
*इंडिया गठबंधन में जमीन तलाश रहे ओवैसी का बड़ा बयान..कहा- अब नहीं चलेगा एकतरफा प्यार.... लालू प्रसाद को लिखे पत्र पर ठंडा जवाब मिलने के बाद तीसरे मोर्चे के संभावना की तलाश तेज....हम अपना चुनाव लडेंगे..चाहे थर्ड फ्रंट बने*
हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान- एक तरफा मोबब्बत नही होने वाली हम पर जो इल्जाम लगता था झूठ की बिनाह पर....वो नही टाहते की गरीब लोगो का नेता बने वो चाहते है की गुलाम बनकर पिछे रहे
हम अपना चुनाव लडेंगे..चाहे थर्ड फ्रंट बने*
Jdu ने कहा की यह बिहार है जिनके दरवाजे पर आप दस्तक दे रहे हैं बगैर जकात के मुस्कुराते नहीं है आप नया सा नंबर डायल किया जो रॉन्ग नंबर था... आपकी मर्जी यहां उन्माद की दुकान भी नहीं चलानी है चुकी नीतीश कुमार का काम बोलता है आप लोगों का ट्वीट और जुबान बोलते हैं सीमांचल के इलाके में आपका विधायक को राष्ट्रीय जनता दल ने तोड़ दिया आपने कहा कर का बदला 40 लेकर आएंगे लेकिन आपके प्रदेश अध्यक्ष आत्मसमर्पण कर गए..... शराब की कंपनियों से चंदा लेता है उसके यहाँ आप सरेंडर कर रहे हैं थर्ड फ्रंट और फोर्ड फ्रंट नहीं चलेगा यहां एक ही फ्रंट है.. नीतीश कुमार का फ्रंट इसके अलावा उम्मीदवार दे सकते हैं आपको पोलिंग एजेंट मिलने वाला नहीं है...
Byte : नीरज कुमार JDU MLC.....
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि ओवैसी साहब को बात देर से समझ में आई है कि लालू प्रसाद यादव कभी नहीं चाहते हैं कि उनके अलावा अखलियत की कोई नुमैयान्दगी करें... उन्हें सिर्फ गरीबों और मुसलमान को वोट बैंक की तरह तैयार रखना है.. अगर सही में देश के मुसलमान को उनकी सच्चाई पता चल गई तो राजद का खाता खुलना मुश्किल हो जाएगा..
Byte : कुंतल कृष्ण भाजपा प्रवक्ता....
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि एआइएमआइएम कहीं ना कहीं नॉरेटिव सेट कर रहा है...
उनको महागठबंधन के प्रति और सेकुलर ताकत के प्रति कभी भी कभी भी सोच नहीं रहा है.. उनकी सोच है कि हम बिहार में वैसी शक्तियों को मजबूत बनाएं जो कहीं ना कहीं संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर कर रहा है.. बिहार में सरकार के स्तर से जनता के हितों के लिए काम नहीं हो रहा है और तेजस्वी जी के प्रति बिहार की जनता की सोच विश्वास है उसके बौखलाहट में किसी ने एआइएमआइएम को इस तरह की राजनीति के लिए प्रेरित किया है....
Byte : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता....
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वह कुछ भी बयान दे सकते हैं लेकिन एक बात समझ लीजिए किसी भी स्थिति में महागठबंधन जो ऐसी ताकत इस देश में है उसके खिलाफ में हम है ओवैसी भी एक पक्ष से कमोबेश उसका नेतृत्व कर रहे हैं कि स्वाभाविक है कहीं ना कहीं ओवैसी का जो सिस्टम है वह भारतीय जनता पार्टी के B टीम के रूप में काम कर रही है यह पूरे देश को पता है इसलिए अगर वह बयान दे रहे हैं उनका पर्सनल मामला है...
Byte : शिशिर कुमार कांग्रेस प्रवक्ता...
वहीं वरिष्ठ पत्रकार इंदु भूषण ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल जब से सरकार ने पास किया है उसके बाद से मुस्लिम वोटरों को अपने तरफ आने के लिए कवायत हो रही है बिहार में विपक्ष के रूप में राजद प्रमुख है तो वह चाहता है कि पूरा मुस्लिम वोट हमको मिले ओवैसी वक्फ संशोधन बिल के बाद पाकिस्तान का मामला सामने आया तो एक नए नेता के तौर पर उभरकर सामने आए उनकी इच्छा है कि मुस्लिम वोट हमारे पास आए इसी को लेकर वह भी कवायद कर रहे हैं पिछली बार भी उन्होंने थर्ड फ्रंट बनाया था फायदा भी हुआ था... उनके पास ऑप्शन है कि जहां-जहां मुस्लिम बहुल 50 से 60 सीट है वहां अपना प्रत्याशी देंगे...
बाइट : इंदु भूषण वरिष्ठ पत्रकार...
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement