Back
सोनभद्र में तेज रफ्तार से हुआ भीषण हादसा, दो लोग गंभीर घायल!
ADArvind Dubey
FollowJul 15, 2025 09:01:04
Lucknow, Uttar Pradesh
Anchor: सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर फिर बना हादसे की वजह। हाथीनाला थाना क्षेत्र में ट्रेलर और हाईवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
VO: घटना सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के गढ़दरवा मोड़ की है, जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर और हाईवा ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और
दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSumit Kumar
FollowJul 15, 2025 15:37:12Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
एक बार फिर हुआ हादसा
सड़क हादसे में 3 लोग घायल
जेसीबी से टकरा गई कार
शाहजहांपुर से जा रहे थे वृंदावन
मथुरा रोड पर हुआ हादसा
हाथरस के मथुरा रोड पर मुरसान कोतवाली क्षेत्र में दुलारी फाटक के पास एक सड़क हादसा हो गया... इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं... शाहजहांपुर के चौक निवासी अतुल रस्तोगी अपने परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन दर्शन जा रहे थे... कार में उनका बेटा, बेटी और पत्नी सवार थे... मथुरा रोड पर दुलारी फाटक के पास उनकी कार के आगे एक जेसीबी चल रही थी... जेसीबी चालक ने अचानक ब्रेक लगाया... इससे पीछे से अतुल की कार जेसीबी से टकरा गई... मौके पर लोगों की भीड़ लग गई... हादसे में अतुल उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए... घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया... हालत गंभीर होने पर तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया...
बाइट- अतुल रस्तोगी, घायल
3
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 15:37:05Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....15.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor...."कालनेमि अभियान सत्य को उजागर करने का प्रयास है:
"कांवड़ियों को बेरोजगार बताने वाला बयान हास्यास्पद: स्वामी ज्ञानानंद"
सहारनपुर में देहरादून रोड स्थित कांवड़ शिविर में पहुंचे संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि सावन का महीना हरियाली और खुशहाली लेकर आता है। सावन माह में लोगों में विशेष उत्साह होता है। इसी दौरान महाशिवरात्रि भी आती है, जब भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाता है। कांवड़ यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ता है, जो वास्तव में सनातन धर्म का विराट दर्शन है।उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्री सैकड़ों किलोमीटर तक गंगाजल को कांवड़ में लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। उनके लिए जो सेवा शिविर लगाए जाते हैं, वे अत्यंत आवश्यक और पुण्य के कार्य हैं।महाराज श्री ने 'कालनेमि अभियान' को लेकर कहा कि यह किसी को नीचा दिखाने या प्रताड़ित करने के लिए नहीं है, न ही भेदभाव फैलाने के लिए है। यह अभियान सत्य को उजागर करने और वास्तविकता को समाज के सामने लाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमान जी ने भी कालनेमि को पहचाना था, जिसने साधु का भेष धारण किया था लेकिन भीतर से कपटी था।स्वामी ज्ञानानंद जी ने कहा कि जहां आस्था को समाप्त करने या धर्मांतरण जैसी दुर्भावनाओं के लिए भेष का सहारा लिया जाए, वहां ऐसे अभियानों की आवश्यकता और भी अधिक हो जाती है।सपा नेता द्वारा कांवड़ियों को बेरोजगार बताने वाले बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"वास्तव में ऐसे लोग हास्यास्पद हैं। जो व्यक्ति इस प्रकार के बयान देते हैं, वे स्वयं को सनातन आस्था से दूर कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "दो-चार कदम चलकर तो देखें, सैकड़ों किलोमीटर तक कांवड़ उठाना क्या कोई आसान काम है? अगर वे सोचते हैं कि कांवड़ यात्रा बेरोजगारी का प्रमाण है, तो बिना कांवड़ के भंडारे में आकर बैठ जाएं — कोई नहीं रोकेगा। क्योंकि भंडारा सबके लिए है। लेकिन यह कहना कि यह बेरोजगारों की यात्रा है, पूरी तरह से बेतुका और आस्था का अपमान है।"
बाईट...संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 15:36:58Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
@ HarishG37295838
रींगस में महिला श्याम श्रद्धालु से मारपीट के मामले में चालक गिरफ्तार, वाहन को किया जब्त
सीकर जिले के रींगस में किराए के विवाद को लेकर खाटूश्याम जी दर्शन करके लौट रही महिला श्रद्धालु से मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सवारी जीप चालक असलम खान निवासी अखेपुरा जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया और वाहन को 38 पुलिस एक्ट में जब्त किया। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि श्याम श्रद्धालु से मारपीट के मामले को गंभीरता से लेकर सवारी जीप चालक को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि आज सुबह चितौड़ गढ़ से खाटूश्याम जी दर्शन को आई महिला श्रद्धालु के साथ बच्चे के किराए को लेकर सवारी जीप चालक ने मारपीट की थी जिससे महिला का गाल सूजकर लाल हो गया था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जीप चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने जीप को डिटेन कर उसके चालक को गिरफ्तार किया।
बाइट - थानाधिकारी सुरेश कुमार
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 15, 2025 15:36:38Saiki, Bihar:
स्लग – बिजली दर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का ऐलान, 16 से 18 जुलाई तक बिजली ऑफिस का घेराव
एंकर – जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बिजली न्याय को लेकर कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने भाजपा सरकार पर बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर तीखा हमला बोला और चेतावनी दी कि यदि जल्द दरों में कमी नहीं की गई, तो सभी ब्लॉक स्तरों पर बिजली कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
वीओ – प्रेसवार्ता कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित की गई थी, जहां जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बिजली दरों में बेवजह बढ़ोतरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है और इसका विरोध अब सड़कों पर होगा।
देवांगन ने जानकारी दी कि 16, 17 और 18 जुलाई को जिले के सभी ब्लॉकों में बिजली कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील भी की है।
BITE - ताराचंद देवांगन (जिला कांग्रेस अध्यक्ष)
0
Share
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowJul 15, 2025 15:36:31Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले में सड़क पर दंडवत लेटते हुए कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे बिरोरा खेत के ग्रामीण, वहीं ग्रामीणों ने कहा की उनकी जमीन सरपंच के गलत निर्णय की वजह से तालाब के जल भराव में डूब चुकी है, सरपंच ने उनकी निजी उपजाउ भूमि पर तालाब बनवा दिया था, ग्रामीणों का आरोप है की उन्होंने तालाब निर्माण के दौरान ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत व जिला पंचायत को आवेदन देकर निर्माण रोकने की मांग की थी, लेकिन कही भी उनकी सुनवाई नहीं हुई है।
बी.ओ.-1- दरअसल निवाड़ी जिले के बिरोरा खेत गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाब निर्माण का कार्य सरपंच ज्ञान सिंह दांगी ने कराया था, ग्रामीणों ने बताया उन्होंने कई बार आवेदन दिया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, जब तालाब निर्माणाधीन था तब भी उन्होंने ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत को तालाब निरस्त करने के संबंध में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, आज फिर उन्होंने कलेक्टर को आवेदन दिया है की पीड़ितों की लगभग 15 एकड़ निजी भूमि जलभराव से जो भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन कर क्षतिपूर्ति दिलाया जाए, वही जब इस पूरे मामले में निवाड़ी कलेक्टर से बात करनी चाहिए तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने साफ मना कर दिया।
वाईट-1- कुलदीप विश्वकर्मा (शिकायतकर्ता)
वाईट-2- चिंतामण लुहार (शिकायतकर्ता)
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 15, 2025 15:36:24Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में पुलिस थाने में कांवड़ियो का उत्पात देखने को मिला है...यहां कांवड़िए थाने के भीतर घुस गए और पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने लगे
CLOSE PTC- CCTV फुटेज के आधार पर बीस नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है...साथ ही अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 15, 2025 15:36:17Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के भैसावता कलां में मंगलवार को शहीद अजय सिंह नरूका के शहादत दिवस पर प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि शेर सिंह निर्वाण थे, जबकि अध्यक्षता रामदास महाराज ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर शहीद अजय सिंह नरूका की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है।गौरतलब है कि शहीद अजय सिंह नरूका 2018 में राजपूत रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। 15 जूलाई 2024 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए राष्ट्र के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए।
बाइट - राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
MTMadesh Tiwari
FollowJul 15, 2025 15:36:08Gopalganj, Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/15.07.2025
FROM :MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG: 1507_ZBJ_GOP_MARPIT_R
ANCHOR :- गोपालगंज में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमे पिता पुत्र घायल हो गए घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई वही पुत्र का इलाज चल रहा है
घटना मांझा थाना अंतर्गत देवापुर पुरदिल टोला की है, जहां आपसी विवाद ने खूनी रूप अख्तियार कर लिया। घटना में घायल हुए रामलोचन शाह और उनके पुत्र को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान रामलोचन शाह की मौत हो गई,
सदर एसडीपीओ सिधवलिया राजेश कुमार ने बताया कि माझा थाना क्षेत्र के देवापुर पुरदिल टोला में आपसी विवाद के बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इसी दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें रामलोचन शाह और उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही माझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक रामलोचन शाह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं उनके बेटे का इलाज जारी है।
BYTE :- राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ - 2 सिधवलिया, गोपालगंज
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 15, 2025 15:35:40Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर देश भर मे आज नागपंचमी के दिन सापो को दूध पिलाने क़ी परंपरा है। पर देश मे एक ऐसा भी गावं है जहाँ नागपंचमी के मौके पर नदी से सैकड़ो जहरीले सांपो को निकालने का मेला लगता है। इतना ही नहीं यहाँ के लोग नदी से निकालने वालो सांपो के साथ ऐसे खेलते है जैसे वो बच्चो का खेलने वाला खिलौना हो। अद्भुत और दिलो मे सिहरन पैदा करने वाले इस नजारे को देखने नागपंचमी के मौके पर हजारों लोग दूर दूर से आते है। नागपंचमी के दिन सांपों का मेला देखने के लिए लोग दूर दराज से उस गांव में आते है।बताया जाता है क़ी यह परंपरा लगभग तीन सौ सालो से इस गावं मे चली आ रही है। हम बात कर रहे है बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखंड के नवटोल गावं क़ी है। इस गावं को लोग सांपो का गावं कहते है। क्युकी यहाँ के लोग अपनी परंपरा को निभाने के लिए अपनी जान क़ी भी परवाह नहीं करते है। मंगलवार को आयोजित नागपंचमी के मौके पर कुछ ऐसा ही नजारा एक बार नवटोल गावं मे देखने को मिला जहाँ लोग अपनी परंपरा का निर्वाह करने बलान नदी मे छलांग लगाने लगे और देखते ही देखते सैकड़ो सांपो को पकड़ लिया और फिर उसे गले मे टांग कर भगबती मंदिर तक पहुंचे।इस मौके पर सैकड़ो लोग नदी के घाट पर मौजूद थे। इस मौके पर सांप पकड़ने वाले भगत ढ़ोल क़ी थाप पर नाचते गाते नदी से मंदिर तक पहुंचे। इस दौरान सांप को देखकर दूर भागने वाले लोग सांप को ऐसे गले लगा रहे थे जैसे वो उनका दोस्त या फिर खेलने वाली बस्तु हो। सांपो के लगने वाले इस मेले को देखने दूर दूर से लोग आते है। बताया जाता है क़ी बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के नवटोल गावं मे लगभग तीन सौ सालो से यह परंपरा चली आ रही है। इस गावं के रहने वाले रौबी दास भगवती के बड़े भक्त थे जिनके कथनी और करनी मे कोई फर्क नहीं था जिनके द्वारा इस स्थान पर नागपंचमी के मौके पर सबसे पहले इस परंपरा क़ी शुरुआत क़ी गई थी । तब से लेकर आज तक उनके बंशज और ग्रामीण पूरी भावना के साथ इस परंपरा का निर्वाह कर रहे है। स्थानीय लोग बताते है क़ी इस भक्ति मे एकता का भाव सनातन विधियों का संस्कार और समरसता क़ी भावना को तालाशा जाता है। लोग बताते है क़ी यह भूमि शांति सद्भावना और सद्भाक्ति क़ी भूमि रही है।इस लिए इस स्थान का बहुत महत्व है। ग्रामीण बताते है क़ी अंग्रेज के जमाने मे जब यहाँ ताजिया का जुलुस निकलता था तब यहाँ स्वयं बाबा ब्रह्म हुंकार भरा करते थे।जो कई बार प्रमाणित हुआ। नागपंचमी पर सांपो के मेला के संबंध मे ग्रामीण बताते है क़ी इसके पीछे क़ी भावना यह है क़ी हमारी मानवीय समवेंदनाओ मे सभी प्राणियों का सभभाव है। सांप प्रकृतक मीथेन गैस का अवशोषण करता है जिसकी महत्ता को जानते हुए आज क़ी ही तारीख मे सनातन धर्मियों ने सर्प का पूजा शुरू किया था।यहीं वजह है क़ी भगवान शिव, माता भगवती सहित सनातन धार्मियों के साथ तंत्र मंत्र साधक के हाथो मे सर्प का पूजन किया जाता है।
बाइट - रघुबंश चौधरी - ग्रामीण
2
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 15, 2025 15:34:43Sheikhpura, Bihar:
जाति आधारित गणना के अनुसार सभी वर्गों के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए विशेष अभियान के तहत बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जिले के 270 लाभुकों के खाते में 50-50 हजार रुपए की पहली राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया. जबकि इस मौके पर समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएम आरिफ अहसन ने बिहार उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. पहली किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से मिलने और स्वीकृति पत्र पाने पर लाभुको ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त जताया . लाभुकों ने कहा कि पहले दूसरे के यहां बेहद कम मजदूरी पर किसी तरह से काम कर जीवन बसर कर रहे थे. लेकिन आज खुद का रोजगार का अवसर मिला है. इससे अब खुद कमाने के साथ दूसरे को रोजगार दे सकेंगे . इस योजना के दिव्यांग लाभुको ने सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के योजना देने से हम जैसे लोगों को मनोबल को बढ़ाए जाने का काम किया है. इस सम्बन्ध में डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना में एक योजना काफी सफल है.जिससे लोगो को रोजगार के अवसर मिलेगा साथ ही इससे लाभुक दूसरे के लिए रोल मॉडल साबित होगे. उन्होंने कहा कि कुल 62 तरह के ट्रेड के लाभुकों को लाभ दिया गया. वही, जिला उद्योग महाप्रबंधक सुजात ने कहा कि इस योजना के तहत आज 270 लाभुकों के खातों में पहले किस्त के तौर पर पचास- पचास हजार रुपया भेजा गया है. उन्होंने जिले में इस योजना के तहत कुल एक करोड़ पैंतीस लाख रुपया लाभुको के खाते में आने की बात कही है.
वाईट - मणिकांत कुमार - लाभुक
वाईट - सन्नी कुमार - लाभुक
वाईट - सुजात - उद्योग महाप्रबंधक शेखपुरा
वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 15, 2025 15:34:35Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 15-07-2025
SLUG - DO_KI_MAUT
A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां खेत मे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर हाई टेंशन बिजली का पोल टूटकर गिर जाने से एक बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारु गांव है। मृतकों की पहचान ननेसर मांझी और 10 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में की गई है। वहीं, विनय मांझी नामक एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से तुरंत हुलासगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि सभी मजदूर मोती महतो के खेत में धान के पौधे उखाड़ने गए थे। उसी दौरान खेत में खड़ा हाई टेंशन पोल अचानक टूट कर गिर गया और उससे जुड़े तारों में बिजली प्रवाहित हो रही थी। करंट लगते ही ननेसर मांझी और आकाश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगऔर मृतकों के परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। वही घटना की सूचना मिलते ही घोसी के माले विधायक रामबली यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद और दर्दनाक हादसा है। इस घटना के लिए पूरी तरह से बिजली विभाग जिम्मेदार है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में शोक एवं आक्रोश का माहौल है। दो लोगो की मौत ने सभी को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं न्याय दिलाया जाए।
Byte - राकेश कुमार, मृतक का पुत्र
पिंटू पासवान, ग्रामीण
रामबली यादव,माले विधायक,घोसी
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 15, 2025 15:34:24Ujjain, Madhya Pradesh:
श्रावण-भादौ मास में महाकाल महालोक में आयोजित महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या की द्वितीय प्रस्तुति में कथक नृत्य और भजनों की भक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां दी गईं।
श्रीमती साधना मालवीय के निर्देशन में गणेश वंदना, शिव तांडव और महाकाल आरती पर कथक नृत्य प्रस्तुत हुआ। मंच पर प्रियांशी जोशी, दिव्यांशी बघेल, रिया राठौर सहित कई नृत्यांगनाओं ने प्रस्तुति दी।
इसके बाद वैभव पाठक ने रुद्राष्टक, “भोला नाथ दिगम्बर...” और “शंकर तेरी जटा...” जैसे भजनों से माहौल शिवमय कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ और सभी कलाकारों का सम्मान श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा किया गया। संचालन डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने किया।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 15, 2025 15:34:16Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की खबर का बहुत बडा असर हुआ है छतरपुर के बकस्वाहा सांदीपनी सीएम राईज स्कूल के शौचालय मे कैमरे की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिस पर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। शासकीय सांदीपनी सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर छतरपुर द्वारा तहसीलदार बक्स्वाहा को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के भूतल और प्रथम तल के बालक शौचालयों में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गया। भूतल के कैमरे की वायरिंग हाल ही में तोड़ी गई प्रतीत हुई जबकि प्रथम तल के कैमरे की वायरिंग अभी भी मौजूद है। कैमरे डीवीआर से कनेक्टेड हैं या नहीं, इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी। प्राचार्य कक्ष में लगी एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड दिखाई जा रही थी, परंतु शौचालयों के कैमरों का दृश्य वहां प्रदर्शित नहीं था। प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रों को डराने और शौचालय में तोड़फोड़ रोकने के लिए ये कैमरे लगवाए।
कलेक्टर छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार प्राचार्य शा० संदीपनी सी.एम. राईज स्कूल बक्स्वाहा जिला छत्तरपुर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है।
0
Share
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 15, 2025 15:34:050
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 15, 2025 15:33:56Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में जीएसटी विभाग की टीम व्यापारियों के घर में घुसकर कर रही है उत्पीड़न, पीतल व्यापारी जीएसटी के विरोध में हुए लामबंद, पीतल व्यापारियों ने एटा डीएम को सौंपा ज्ञापन,एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह बोले जांच कराकर की जाएगी कार्यवाही,
एटा सदर विधायक विपिन कुमार वर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन के नेतृत्व में सैकड़ों घुंघरू घंटी और पीतल व्यापारियों के साथ एटा डीएम को GST के विरोध में सौंपा ज्ञापन,
जलेसर पीतल व्यवसाईयों ने अनिश्चितकाल के लिए GST टीम के विरोध में काम बंद कर घुंघरू घंटी उद्योग किया बंद,
जीएसटी विभाग के द्वारा घुंघरू व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में घुंघरू व्यापारी एवं घुंघरू घंटी के कारीगरों और मजदूरों ने एकजुट होकर डीएम आवास पर पहुंच कर आप बीती बताई,
कि जीएसटी विभाग व्यापारियों के साथ भट्टी संचालकों के घरो पर छापा मार कार्रवाई की कार्रवाई के नाम पर सुविधा शुल्क लेने के लगाए आरोप,
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने OTOP के तहत एटा के जलेसर को घुंघरू घंटी के लिए किया था चयनित, जीएसटी टीम कर रही है पीतल व्यापारियों का उत्पीड़न, घंटी घुंघरू ब्यापर हो रहा है चौपट,
डीएम प्रेमरंजन सिंह से व्यापारियों ने ज्ञापन में जीएसटी की सर्वे एवं जांच के नाम पर शोषण को रोका जाए, जिससे छोटे हस्तशिल्पियों एवं भट्टी मजदूरों का शोषण रोका जा सके,
एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र के पीतल घुंघरू घंटी जलेसर नगरी का मामला।
बाइट- आदित्य मित्तल, घंटी घुँघरू उद्योगपति।
बाइट - प्रमोद गुप्ता, अध्यक्ष वैश्य एकता परिषद,एटा।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report