Back
स्कूल में काली नागिन का खौफ, बच्चों ने बचाई जान!
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 08:35:54
Sagar, Madhya Pradesh
स्कूल के क्लासरूम में छिपकर बैठी थी काली नागिन, फिर हुआ कुछ ये...
एंकर/ एमपी में जारी बारिश के दौर के बीच स्कूली बच्चो की बड़ी आफत है, कहीं दलदल भरे रास्ते से होकर बच्चे स्कूल जा रहे हैं तो कहीं जोखिम उठाते पानी के बीच से गुजर रहे हैं, सूबे में कई स्कूल ऐसे हैं जहां जर्जर इमारतों में स्कूल लग रहे है। इस सब के बीच अब स्कूली बच्चों के ऊपर जहरीले जीव जंतुओं का खतरा भी मंडरा रहा है। सूबे के सागर से ऐसी ही खबर है जहां एक मिडिल स्कूल ने जहरीली काली नागिन ने बच्चो और स्टाफ को खासी दहशत में डाल दिया, समय रहते बच्चो ने इस काली नागिन को देख लिया वरना स्कूल ने कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। मामला सागर के मकरोनिया में गंभीरिया के सरकारी मिडिल स्कूल का है यहाँ बच्चे पढ़ाई करने क्लास रूम में बैठे थे कि अचानक उनकी नजर अलमारी के नीचे पड़ी तो उन्होंने टीचर को बताया, स्कूल टीचर ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए, फौरन क्लास रूम खाली कराया गया, बच्चो को सुरक्षित मैदान में खड़ा किया गया और पूरा स्कूल क्लासरूम छोड मैदान में आ गया। स्कूल के हेडमास्टर ने स्नेक केचर अकील बाबा को काल किया और स्कूल पहुंचे स्नेक केचर ने इस सांप को पकड़ा और बताया कि ये कोबरा प्रजाति की काली नागिन है। अकील बाबा के मूताबिक ये बेहद जहरीली होती है औऱ कहा जाता है कि इसका डसा पानी भी नही मांग पाता। फिलहाल स्नेक केचर ने इस नागिन को कब्जे में कर उसे जंगल मे छोडने की बात कही है वहीं नागिन के पकड़ जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।
बाईट- अरुण श्रीवास्तव ( प्रधान अध्यापक मिडिल स्कूल गम्भीरिया सागर)
बाईट- अकील बाबा ( स्नेक केचर सागर)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowJul 15, 2025 16:02:59Dholpur, Rajasthan:
जानलेवा हमले के 7 आरोपियों को 10-10 वर्ष का कारावास
अपर जिला सेशन न्यायालय धौलपुर ने सुनाया फैसला
साथ ही सभी आरोपियों को 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड से भी किया दंडित
धौलपुर
करीब 7 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने सात आरोपियों को 10-10 वर्ष के कारावास और 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला 9 नवंबर 2018 का कौलारी थाना क्षेत्र धौलपुर का है। जिसमें परिवादी देवेंद्र कुमार पुत्र रोशन लाल त्यागी निवासी हटिया पुरा ने कौलारी थाने में पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से हमला करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।
अपर जिला सेशन न्यायालय धौलपुर के अपर लोक अभियोजक मुकेश सिकरवार ने बताया कि कौलारी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच अनुसंधान के बाद कोर्ट में चालान पेश किया। उसी प्रकरण में अपर जिला सेशन न्यायालय धौलपुर ने 14 जुलाई 2025 को फैसला सुनाया है। जिसमें न्यायाधीश राकेश गोयल ने प्रकरण में विचारण के बाद दोषी पाए जाने पर हटिया पुरा थाना कौलारी निवासी नारायण पुत्र नेतराम, ख्यालीराम, रामनिवास और अशोक कुमार पुत्रगण नारायण सिंह, भूपेंद्र सिंह और सत्यप्रकाश पुत्रगण ख्यालीराम एवं प्रताप सिंह पुत्र तेज सिंह को 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सभी आरोपियों को 50-50 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है
byte 1
मुकेश सिकरवार, एपीपी, अपर जिला सेशन न्यायालय धौलपुर
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 15, 2025 16:02:32Auraiya, Uttar Pradesh:
PEN PTC- औरेया के शिविल कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तारीख पर आया एक आरोपी बैग में तमंचा लेकर कोर्ट पहुंच गया
CLOSE PTC- आरोपी लवप्रीत के पास से 325 बोर का तमंचा और कारतूस मिला है...पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है
0
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 15, 2025 16:02:20Patna, Bihar:
पटना में दिनदहाड़े सुलतानगंज थाना से महज 300 गज की दूरी पर वकील जितेंद्र मेहता की गोली मारकर हत्या मामले को पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक पिस्तौल और एक मैगजीन भी पुलिस ने बरामद की है.
घटना को अंजाम देने में कोई और नहीं बल्कि वकील की बेटी का बॉयफ्रेंड था, जिसने शूटर को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर अपनी गर्लफ्रेंड के पिता की हत्या करवा दी. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई थी, उसी वक्त से हम लोग अनुसंधान में जुट गए थे. 24 घंटे के अंदर इस कांड में शामिल सभी लोगों की जानकारी इकट्ठा कर ली गई और 48 घंटे के अंदर इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसपी ने बताया कि घटना के शुरुआती दौर से ही हम लोग को जानकारी मिल गई कि मृतक जितेंद्र मेहता का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन वह अपने बेटी के बॉयफ्रेंड से नाराज थे. इसके लिए वह बेटी को भी हमेशा भला बुरा कहते थे .इसके बाद हमारी टीम ने सघन छापेमारी कर गिरफ्तारी की तो उनकी बड़ी बेटी का बॉयफ्रेंड मोहम्मद शोएब उर्फ सोनू जो मुख्य रूप से एसी मैकेनिक है, उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह काफी पुराना प्रेम प्रसंग था.
बताया गया है कि 2022 में ही कोर्ट मैरिज इन दोनों ने किया था, लेकिन जितेंद्र मेहता इसको अपनाने के लिए तैयार नहीं थे. वह इसका विरोध कर रहे थे, इसी को लेकर शोएब ने अपने रास्ते का कांटा बने जितेंद्र मेहता को हटाने का प्लान बनाया. हालांकि सोनू के इस प्लान में वकील साहब की बेटी थी या नहीं इस पर उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी बातें सामने नहीं आ रही है कि उनकी बेटी भी इस घटना में शामिल थी. यह सारी प्लानिंग सोनू की रची हुई थी.
उन्होंने बताया कि सोनू ने अपने दोस्त आकाश उर्फ कल्लू और मोहम्मद अली से इसको लेकर सम्पर्क साधा और उन दोनों के साथ मिलकर इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची. इन दोनों ने ही दो शूटर निरंजन और आदित्य को हायर किया और डेढ़ लाख में सुपारी दी गई. 10000 अग्रिम राशि दी गई थी. वकील साहब पर गोली आदित्य ने चलाई थी.
निरंजन बाइक पर बैठा हुआ था. एसएसपी ने बताया कि घटना में उपयोग किए गए बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. यह पांच लोग मुख्य रूप से थे, इसके अलावा भी तीन लोग सहयोगी में थे और कुल मिलाकर इस पूरे कांड में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पूरे मामले का उद्वेदन हो चुका है.
Byte कार्तिकेय शर्मा SSP पटना
0
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर शिक्षा क्षेत्र के गैर मान्यता वाले स्कूल संचालकों में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भ्रमण करके औचक निरीक्षण किया। और बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को बंद कराकर विधिक कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी। परसपुर खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को परसपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम बहुवन मदार मांझा के शिव नरायन पुरवा में संचालित एसीएस नामक पब्लिक स्कूल एवं चरसडी के ब्रम्हचारी चौराहा पर संचालित संत रविदास नामक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को अवैध पाया गया।
0
Share
Report
MCManish Chaudary
FollowJul 15, 2025 16:02:09Pithoragarh, Uttarakhand:
मुवानी से बोकटा जा रही मैक्स टेक्सी गाडी 150 मीटर खाई मैं जा गिरी
बताया जा रहा हैं की जिसमें 13 लोग सवार थे जिसमें से 7 लोगो की मृत्यु होने की जानकारी मिल रही हैं
ये हादसा सोनी पुल के पास हुआ हैं
प्रशासन टीम वहा पहुंच पहुंच चुकी हैं
रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है
प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को रेस्क्यू करके ऊपर लाया जा रहा है
गाड़ी के खाई में गिरने कारणों का भी पता किया जा रहा हैं
0
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 15, 2025 16:01:44Patna, Bihar:
*Action Taken Report from gaya district*
14.07.2025 को प्राप्त वीडियों के आलोक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मानपुर के द्वारा सूचित किया गया है कि श्री गौरीशंकर, सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय नौरंगा हिंदी को मतदान केन्द्र संख्या-119 , 234-वजीरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी बनाया गया था, उनके द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 2025 में पैसा लेन देन का समाचार एवं वीडियों प्राप्त हुआ जो एक सरकारी कर्मी के आचरण के विरूद्ध पाया गया। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर द्वारा गौरीशंकर (सहायक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है एवं श्री गौरीशकर के विरूद्ध मुफसिल थाना में प्राथमिकी संख्या-681/25 दर्ज की गई है साथ ही उनके निलंबन हेतु अनुशंसा किया गया है।
4
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 15, 2025 16:01:07Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला,
पुलिस ने आरोपी शहजाद को किया गिरफ्तार,
कावड़ को लेकर व्यक्ति ने की थी आपत्तिजनक पोस्ट,
पुलिस ने तीसरी पास राजमिस्त्री शहजाद को भेजा जेल,
पुलिस ने आरोपी को खूब पढ़ाया कानून का पाठ,
अपने पैरों से चलने में भी मोहताज हुआ आरोपी,
भोपा के दरियावाला मोरना का निवासी है आरोपी,
सोशल मीडिया पर वायरल थी व्यक्ति की अभद्र पोस्ट,
मुजफ्फरनगर की भोपा पुलिस ने की कार्रवाई।
BYTE= आदित्य बंसल (एसपी देहात मुज़फ्फरनगर)
इसमें एक वीडियो आपत्तिजनक है
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 15, 2025 16:00:59Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद अपडेट
गरियाबंद के गजपल्ला में 4 घंटे रेस्क्यू के बाद भी डूबी युवती का कोई पता नहीं चल सका है।पुलिस और एन डी आर एफ की टिम मौके से बैरंग लौट गई है।अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं चलाया जा सका है।रायपुर की रहने वाली लापता युवती का नाम महविश खान है।साथ में आए 6 अन्य दोस्तो का रो रो कर बुरा हाल है।
ढूंढने में लगे ग्रामीण ने बताया कि वाटर फॉल में 20 फिट से ज्यादा गहराई है।अंदर चट्टानों का खोल है,वही फंसे होने का अनुमान है।
बाइट 1..तामेश्वर साहू,पग्रामीण(गोता खोर का सहयोग करने वाले)
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 15, 2025 16:00:49Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी _ हरदा में राजपूत समाज की धर्मशाला में पुलिस कार्रवाई पर बवाल, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में तोड़फोड़ का आरोप – जी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट
VO1 हरदा जिले में राजपूत समाज की धर्मशाला में हुए पुलिस लाठीचार्ज और तोड़फोड़ की घटना ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। बीते दिन जिले की धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर समाज के लोगों ने गहरी नाराज़गी जताई है।
इस पूरे मामले को लेकर जी न्यूज की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग की, जहां समाज के लोगों ने स्पष्ट तौर पर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ने बताया कि धर्मशाला में एक शोकसभा आयोजित की गई थी, जिसमें समाज के विभिन्न गांवों से लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, लेकिन इसी दौरान पुलिस दल धर्मशाला में घुसा और बिना किसी उकसावे के लाठीचार्ज कर दिया।"हमारे समाज की भावनाओं का अपमान किया गया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम जैसे पवित्र आयोजन में पुलिस ने जबरन घुसकर न सिर्फ लाठीचार्ज किया, बल्कि रात के समय धर्मशाला में मंदिर परिसर और कमरों में तोड़फोड़ भी की।"
जी न्यूज की टीम ने मौके पर धर्मशाला का निरीक्षण किया, जहां टूटी हुई खिड़कियां, बिखरे हुए सामान और क्षतिग्रस्त मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं। समाज के लोगों ने बताया कि वे आज भी डरे हुए हैं और इस तरह की कार्रवाई ने पूरे जिले में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
बाइट 01 राधेश्याम राजपूत ,जिलाध्यक्ष
WT 02 अर्जुन देवड़ा,संवाददाता हरदा
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 15, 2025 16:00:30Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: वारंटी को पकड़ने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
वारंटी के परिवार पर हमले का आरोप, कार्रवाई में जुटी खानपुर पुलिस।
खानपुर के गांव माधोगढ़ में वारंटी पकड़ने पहुंची थी दिल्ली पुलिस।
0
Share
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
एक बेहद गरीब परिवार न्याय के लिए थाने चौकी के चक्कर काट रहा है, दबंगों के खिलाफ शिकायत देने के बाद भी स्थानीय पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, दबंगों से दोस्ती निभा रही चौकी पुलिस, गरीब के साथ इतना अत्याचार हो रह हैं दबंगों से बेहद परेशान हैं, गरीब के साथ मारपीट भी कर कर चुके हैं दबंग गरीब ने, रो रो कर सुनाया अपना दुखड़ा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की छिजारसी चौकी क्षेत्र के गांव का है जहां एक गरीब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है चौकी पुलिस दबंगों से निभा रही दोस्ती,
12
Share
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 15, 2025 15:37:12Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
एक बार फिर हुआ हादसा
सड़क हादसे में 3 लोग घायल
जेसीबी से टकरा गई कार
शाहजहांपुर से जा रहे थे वृंदावन
मथुरा रोड पर हुआ हादसा
हाथरस के मथुरा रोड पर मुरसान कोतवाली क्षेत्र में दुलारी फाटक के पास एक सड़क हादसा हो गया... इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं... शाहजहांपुर के चौक निवासी अतुल रस्तोगी अपने परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन दर्शन जा रहे थे... कार में उनका बेटा, बेटी और पत्नी सवार थे... मथुरा रोड पर दुलारी फाटक के पास उनकी कार के आगे एक जेसीबी चल रही थी... जेसीबी चालक ने अचानक ब्रेक लगाया... इससे पीछे से अतुल की कार जेसीबी से टकरा गई... मौके पर लोगों की भीड़ लग गई... हादसे में अतुल उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए... घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया... हालत गंभीर होने पर तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया...
बाइट- अतुल रस्तोगी, घायल
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 15:37:05Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....15.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor...."कालनेमि अभियान सत्य को उजागर करने का प्रयास है:
"कांवड़ियों को बेरोजगार बताने वाला बयान हास्यास्पद: स्वामी ज्ञानानंद"
सहारनपुर में देहरादून रोड स्थित कांवड़ शिविर में पहुंचे संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि सावन का महीना हरियाली और खुशहाली लेकर आता है। सावन माह में लोगों में विशेष उत्साह होता है। इसी दौरान महाशिवरात्रि भी आती है, जब भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाता है। कांवड़ यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ता है, जो वास्तव में सनातन धर्म का विराट दर्शन है।उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्री सैकड़ों किलोमीटर तक गंगाजल को कांवड़ में लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। उनके लिए जो सेवा शिविर लगाए जाते हैं, वे अत्यंत आवश्यक और पुण्य के कार्य हैं।महाराज श्री ने 'कालनेमि अभियान' को लेकर कहा कि यह किसी को नीचा दिखाने या प्रताड़ित करने के लिए नहीं है, न ही भेदभाव फैलाने के लिए है। यह अभियान सत्य को उजागर करने और वास्तविकता को समाज के सामने लाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमान जी ने भी कालनेमि को पहचाना था, जिसने साधु का भेष धारण किया था लेकिन भीतर से कपटी था।स्वामी ज्ञानानंद जी ने कहा कि जहां आस्था को समाप्त करने या धर्मांतरण जैसी दुर्भावनाओं के लिए भेष का सहारा लिया जाए, वहां ऐसे अभियानों की आवश्यकता और भी अधिक हो जाती है।सपा नेता द्वारा कांवड़ियों को बेरोजगार बताने वाले बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"वास्तव में ऐसे लोग हास्यास्पद हैं। जो व्यक्ति इस प्रकार के बयान देते हैं, वे स्वयं को सनातन आस्था से दूर कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "दो-चार कदम चलकर तो देखें, सैकड़ों किलोमीटर तक कांवड़ उठाना क्या कोई आसान काम है? अगर वे सोचते हैं कि कांवड़ यात्रा बेरोजगारी का प्रमाण है, तो बिना कांवड़ के भंडारे में आकर बैठ जाएं — कोई नहीं रोकेगा। क्योंकि भंडारा सबके लिए है। लेकिन यह कहना कि यह बेरोजगारों की यात्रा है, पूरी तरह से बेतुका और आस्था का अपमान है।"
बाईट...संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज
7
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 15:36:58Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
@ HarishG37295838
रींगस में महिला श्याम श्रद्धालु से मारपीट के मामले में चालक गिरफ्तार, वाहन को किया जब्त
सीकर जिले के रींगस में किराए के विवाद को लेकर खाटूश्याम जी दर्शन करके लौट रही महिला श्रद्धालु से मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सवारी जीप चालक असलम खान निवासी अखेपुरा जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया और वाहन को 38 पुलिस एक्ट में जब्त किया। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि श्याम श्रद्धालु से मारपीट के मामले को गंभीरता से लेकर सवारी जीप चालक को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि आज सुबह चितौड़ गढ़ से खाटूश्याम जी दर्शन को आई महिला श्रद्धालु के साथ बच्चे के किराए को लेकर सवारी जीप चालक ने मारपीट की थी जिससे महिला का गाल सूजकर लाल हो गया था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जीप चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने जीप को डिटेन कर उसके चालक को गिरफ्तार किया।
बाइट - थानाधिकारी सुरेश कुमार
4
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 15, 2025 15:36:38Saiki, Bihar:
स्लग – बिजली दर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का ऐलान, 16 से 18 जुलाई तक बिजली ऑफिस का घेराव
एंकर – जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बिजली न्याय को लेकर कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने भाजपा सरकार पर बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर तीखा हमला बोला और चेतावनी दी कि यदि जल्द दरों में कमी नहीं की गई, तो सभी ब्लॉक स्तरों पर बिजली कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
वीओ – प्रेसवार्ता कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित की गई थी, जहां जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बिजली दरों में बेवजह बढ़ोतरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है और इसका विरोध अब सड़कों पर होगा।
देवांगन ने जानकारी दी कि 16, 17 और 18 जुलाई को जिले के सभी ब्लॉकों में बिजली कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील भी की है।
BITE - ताराचंद देवांगन (जिला कांग्रेस अध्यक्ष)
0
Share
Report