Back
बागपत में मुस्लिम डॉक्टर की सेवा से हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल!
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 18, 2025 06:31:44
Baghpat, Uttar Pradesh
एंकर :--- बागपत में चल रहे कावड़ मेले में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है- मुस्लिम डॉक्टर बाबू खान पिछले 23 वर्षों से शिव भक्तों की सेवा में जुटे हैं- 50 वर्षीय बाबू खान श्रावण मास में एक सप्ताह तक अपना क्लीनिक बंद कर शिव कावड़ सेवा शिविर में डटे रहते हैं
शिव कावड़ सेवा समिति के पदाधिकारी डॉक्टर खान अपनी मेडिकल टीम के साथ शिविर में मौजूद रहते हैं-वे हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं- मरहम-पट्टी से लेकर जरूरी इलाज तक की सुविधा उपलब्ध कराते हैं
बाबू खान का कहना है कि शिव भक्तों की सेवा से उन्हें आत्मिक सुख मिलता है- उनका मानना है कि प्रभु के लिए तपस्या कर रहे लोगों की सेवा करना सौभाग्य की बात है-वे कहते हैं कि समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना जरूरी है- उनकी यह सेवा भाईचारे की मिसाल बन गई है
बाईट :--- बाबू खान (मुस्लिम डॉक्टर)
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 18, 2025 11:44:47Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा परसपुर के महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पर परसपुर ब्लॉक के हजारों मेधावियों को बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया है। वही बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान एक ही पते पर मिले कई मतदाताओं को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह संकट लगभग पूरे देश में है। इस पर जब चुनाव आयोग ने समीक्षा की शुरुआत की तब इसकी बड़ी आलोचना भी हुई है। इसमें देखा गया और निकाल कर आया कि 10,20 हजार नहीं शायद 35 लाख की संख्या है ऐसे मतदाता है जिनका कोई ऐसा पता नहीं है। बांग्लादेश से जुड़े हुए मतदाता हैं पाकिस्तान से जुड़े मतदाता है अलग प्रान्तों से भी जुड़े मतदाता है तो यह काम पूरे देश में होना चाहिए। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कोई भी व्यक्ति देश में एक जगह से ही मतदाता बन सके या कोई परिवर्तन करना चाहता है। तो परिवर्तन कर लें ऐसा कुछ कोड होना चाहिए एक नाम एक पते पर दो मतदाता ना बन पाए इस काम की पूरे देश में जरूरत है। अगर पूरे देश में हो गया तो आप कल्पना कीजिये अगर बिहार में 35 लाख है उत्तर प्रदेश में कितने होंगे पूरे देश में ये संख्या कई करोड़ मतदाता निकलेंगे जो गलत ढंग से मतदाता बन गए है। वहीं बिहार एडीजी के बयान का समर्थन करते हुए हम लोग समाजशास्त्र के छात्र हैं वह बात उन्होंने कहा है उसका मायने जिस ढंग से उन्होंने कहा है शायद वह जो कहना चाहते कह नहीं पाए। जैसे गर्मी का महीना इसमें निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर शुरू हो जाते हैं इसको लेकर के अक्सर विवाद पैदा होते हैं समाजशास्त्र में हमने खुद पढ़ा है। कि इस महीने में अचानक झगड़ा होते हैं यानी कि झगड़ों की संख्या बढ़ जाती है उन्होंने किस उद्देश्य से कहा मैं उसे नहीं जानता हूं। लेकिन सत्य है कि इस महीने में अचानक झगड़ा बढ़ जाते हैं क्योंकि गर्म मौसम भी रहता है इससे लोग जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं। ठंड के मौसम में कोई घटना होती है सोच समझ कर होती है आप देखते होंगे डकैती हमेशा ठंड समय में होती है। यह पढ़ाया जाता है कि किस महीने में कौन सा अपराध होता है शायद उनका यही कहने का उद्देश्य था।
बाइट_1- ऑन बिहार मतदाता सत्यापन व एडीजी बिहार बयान,राहुल गांधी बयान- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
वीओ- वही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के नाम पर करोड़ो रुपए के घोटाले किए जाने को लेकर कहा कि देखिए उनकी विदा और विदाई दिल्ली की जनता ने कर दी है। मैं महाकवि तुलसीदास की पवित्र भूमि से यह बात कह रहा हूँ कि पंजाब की जनता भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की विदा और विदाई कर देगी। इसीलिए अरविंद केजरीवाल को जो करना हो जल्दी-जल्दी कर ले उनका अब कोई इतिहास और भूगोल बाकी नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान कि हमारे जीजा को 11 साल से ईडी परेशान कर रही है इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब देखिए उनका प्रकरण अदालत में है इसीलिए जो अदालत निर्णय देगा उनका मानना पड़ेगा। हम सबको भी मानना पड़ेगा क्योंकि उनके जीजा है उन्हें ज्यादा तकलीफ है राहुल गांधी बिना सोचे समझे हमेशा बोला करते हैं। राहुल गांधी के बयान असम के मुख्यमंत्री को जेल भेजेंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी उनकी सरकार कब आएगी जैसे उनका काम है उससे तो नहीं लगता है कि उनकी सरकार आने वाली है। वही राज ठाकरे को यूपी ना आने देने को लेकर दिए गए बयान को दोबारा फिर वायरल होने पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पहले अकेले हमने कहा था अब तो हजारों लोग कह रहे है। अब तो बिहार के लोग कह रहे हैं उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे हैं मध्य प्रदेश दिल्ली के भी लोग कह रहे हैं कि नहीं आने देंगे। उसे समय हमने कहा था कुछ लोगों को गलत लग रहा था। लेकिन हम जानते हैं कि यह गिड़गिटान है रंग बदलेगा और रंग दिखाएगा औऱ उसने रंग दिखा दिया है। दो-तीन साल शांत बैठा था क्योंकि वजूद की लड़ाई है पहचान की लड़ाई है इनका पहचान मिट गया है।
वीओ- वही वहीं छांगुर बाबा को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने छांगुर बाबा को भाई और महान बताते हुए कहा कि मैं नहीं जानता था कि छांगुर भाई इतने महान व्यक्ति हैं। जांच हो रही है मैं तो इस इलाके से सांसद भी रह चुका हूं तब भी हमने छांगुर को नहीं सुना मैं तो रात दिन लोगों से फोटो खिंचवाता हूं कहीं छांगुर भाई हमारे बगल में भी ही बैठकर फोटो ना खिंचाया हो 1 दिन मैं सोच रहा था छांगुर भाई महान निकाले चलिए कोई बात नहीं पुलिस अपना जांच कर रही है। वहीं हरियाणा में हुई युवक की हत्या को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मनुवादी को लेकर दिए गए बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को मनु के बारे में पढ़ना चाहिए आज जो लोग भी मनु की मनुवाद और सनातन की आलोचना करते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि नंदिनी नगर में 1 जनवरी से लेकर के 8 जनवरी तक रितेश्वर महाराज की कथा होने जा रही है आकर के बैठकर सुने चाहेंगे तो उनको हम मंच भी दे देंगे कोई दिक्कत नहीं है वह अपनी बात रखें। मनु के बारे में एबीसीडी उन लोगों को नहीं मालूम है इन लोगों ने मनु को कभी पढ़ा नहीं मनु की एक व्यवस्था थी कि उसे समय समाज कैसे चले वह व्यवस्था थी। जिनको पहचान का संकट है वह जाति का सहारा ले रहे हैं कोई धर्म का सहारा ले रहा है कोई छुआछूत की बात कर रहा है। इसे भूल जाओ और अच्छा सोचो आज कहां छुआछूत है राष्ट्रपति महोदय के यहां भोजन करने से कोई इंकार करेगा छुआछूत की चीज बहुत पहले से छूट गई है जो नहीं छुटी है उसे छोड़ने की जरूरत है।
बाइट_2 ऑन- छांगुर भाई और महान व राहुल मनुवादी बयान- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
Visual
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 18, 2025 11:44:35Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- नेमप्लेट विवाद के बाद सुर्खियों में आए यशवीर महाराज ने अब मंदिर के पास पूजा सामग्री बेंचने वाले मुस्लिम दुकानदारों को लेकर बड़ा बयान दिया। यशवीर महाराज ने कहा कि वो मेरा आदेश मानकर तय कर और ड्यूटी समझकर तय कर ले कि जहां जलाभिषेक होगा वहां कहीं आसपास मुस्लिम दुकानदार पूजा का समान ना बेंचते दिखे। और अगर कोई दिखे तो पुलिस को सूचना दे दे। और ध्यान रहे कि किसी हिंदू विरोधी के पास पूजा पाठ सामग्री बेचने का परमिट ना हो।
इतना ही मुस्लिमों द्वारा कांवड़ मार्गों पर कांवडियों का स्वागत करने को इस्लाम विरोधी बताया और कहा कि पूजा पाठ तो इस्माल में हराम है। मगर ये लोग सिर्फ मीडिया में आने के लिए ऐसे करते है और दिल से सम्मान करते है तो हिंदू धर्मा अपनाकर जय श्री राम कहें | इतना ही नही कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाले उपद्रव को लेकर कहा कि कांवड़िया नहीं बल्कि यात्रा में घुसे मुस्लिम गुंडे और विपक्ष के लोग ये उपद्रव करते है। दरअसल यशवीर महाराज बागपत के बड़ौत के एक कांवड़ शिविर का उदघाटन करने पहुंचे थे|
बाईट :--- यशवीर महाराज
0
Share
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 18, 2025 11:44:08Jammu, :
इंग्लैंड में होने जा रहे भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जम्मू के भारत पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा के नज़दीक अरनिया गांव के लोगों ने नाराज़गी जताई है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तान आय दिन हमारे जवानों पर अटैक करता है, वहीं सिविलियन लोगों को टारगेट करता है इसलिए पाकिस्तान के साथ मैच खेलना गलत है. मैच उनके साथ खेल जाता है जिसके साथ दोस्ती रखनी हो लेकिन पाकिस्तान दोस्ती के लायक नहीं है।
1) Raghuvir Singh
2) Dev Raj
REPORTER: RAJAT VOHRA, JAMMU
0
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 18, 2025 11:43:31Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग :सीधी जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ,बढौरा के प्रचीन शिव मंदिर में पानी भर गया,सावन के महीने में श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर में दर्शन करने आते हैं,मंदिर में पानी भरने से श्रद्धालुओं को अभी रोका जा रहा है,मंदिर परिषद के अंदर बनी दुकानों भी पानी से डूब चुकी है, प्रशासन के द्वारा रास्ते पर बैरिकेड लगाकर एहतियातन आने जाने वाले को रोका जा रहा है
2
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 18, 2025 11:42:36Patna, Bihar:
पटना के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू के वार्ड में भर्ती बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या से अचानक सुर्ख़ियों में आये तौसिफ बादशाह उर्फ़ तौसिफ खान उर्फ़ नसीम के अपराधी बनने के पीछे की कहानी जानने के बाद आप दंग रह जायेंगे की तौसिफ के परिजन इसे इंजीनियर बनाना चाहते थे पर यह सुपारी किलर बन गया . शिक्षिका माँ और हार्डवेयर की दूकान चलाने वाले तौसिफ बिहार का शहाबुद्दीन बनना चाहता था . तौसिफ स्कूल लाइफ से पढ़ाई के बदले बैकर्स गैंग को लीड करता था और इसके मन में अपराध की दुनिया का बादशाह बनने की प्रबल इच्छा थी . इसे बैकर्स गैंग में बादशाह के नाम से जाना जाता था .
दरअसल , बिहार में कई बाहुबली हुए जिनका जयराम की दुनिया के साथ ही राजनीति में बड़ी पूछ थी . स्कूली लाइफ से तौसिफ के मन में यही था की यह जब सड़क पर निकले तो इसके चारो तरफ इसके लोग हो और यह बादशाह की तरह सबपर हुक्म चलाये . गाडी घोड़ा के साथ ही अत्याधुनिक हथियार इसका शौक था . कोरोना काल में जब शहाबुद्दीन की तिहाड़ जेल में मौत हुई तो इसे सदमा लगा और इसने ठान लिया कि यह दुसरा शहाबुद्दीन बनेगा जिसे लालू यादव जैसे राज नेता भी सलाम करे . तौसिफ को जानने वाले कई मुस्लिम समाज के लोंगो का कहना है की माँ बाप के लाड प्यार में यह मन बढ़ू हो गया था . पहले कट्टा रखने के बाद इसके पास ऑटोमेटिक हथियार भी आ गए . इसके लिए इसने अपने बैकर्स गैंग के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने का ठेका लेने लगा और जब कमाई बढ़ी तो ऑटोमेटिक पिस्टल आ गए .
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ बादशाह, पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है और सेंट कैरेन्स स्कूल से 12 पास किया है . लेकिन उसने अपराध की दुनिया में नाम कमाने का रास्ता चुना क्योंकि उसे शहाबुद्दीन बनना था . अपने कारनामो की वह सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर खुद को बादशाह के नाम से मशहूर करता था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराध की दुनिया में बादशाह बनने की चाहत ने तौसीफ को गैंगस्टर बना दिया और सुपारी लेकर हत्या करना उसका शगल बन गया . और तौसिफ ने इसके बाद जेल की यात्रा भी की जहाँ उसकी चन्दन मिश्रा से अदावत भी हो गयी .
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हत्या के बाद पुलिस ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नगर मोहल्ला स्थित उसके ठिकानों पर दबिश दी. टीम ने इसके बाद इस्लामिया स्कूल भी पहुंचकर पूछताछ की, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. इसके बाद तौसिफ को पुलिस ने 2 साथियों के साथ हिरासत में लिया .
तौसीफ बादशाह सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय था. उसका एक्स पर @TauseefBadshah1 नाम से खाता है, जिसमें उसने कई वीडियो अपलोड किए हैं. उसका अंतिम वीडियो 30 जून को पोस्ट किया गया था, जिसमें उसने लिखा था, “लोग बातें बनाते रह जाएंगे और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!!” एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा , “लोगों के आगे पीछे करके बदमाश नहीं बना हूं, महफिल खाली करा दी है जहां भी अकेला घुसा हूं”
बहरहाल , तौसिफ के गिरोह में आज की तारीख में दर्जन भर से ऊपर सदस्य हैं जो उसके हर आदेश को मानने के लिए तैयार बैठे हैं .
( पुलिस और फुलवारी शरीफ के लोंगो से बातचीत के आधार पर )
0
Share
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowJul 18, 2025 11:41:23Amritsar, Punjab:
अमृतसर: विधायक जसबीर संधू के खिलाफ भंडारी पुल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। वाल्मीकि नेताओं ने बेअदबी के आरोप में जसबीर संधू के खिलाफ एफआईआर की मांग की, चक्का जाम की चेतावनी दी। एसपी से बातचीत के बाद वाल्मीकि समुदाय ने धरना दिया। धरना चार दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। वाल्मीकि समुदाय ने आज भंडारी पुल पर अमृतसर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसबीर संधू के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठनों के नेताओं ने विधायक के पोस्टर भी फाड़ दिए। पुलिस ने जब पोस्टर फाड़ने वाले युवक को हिरासत में लेने की कोशिश की, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस और वाल्मीकि नेताओं के बीच झड़प हो गई। वाल्मीकि तीर्थ धूना साहिब ट्रस्ट के बाबा बलवंत नाथ और नेता जग्गू प्रधान ने मीडिया को बताया कि जसबीर संधू द्वारा वाल्मीकि तीरथ पर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू का लोगो लगाने से पूरे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं उन्होंने कहा कि यह महज एक दर्जी का मामला है और अगर प्रशासन ने जसबीर संधू के खिलाफ बेअदबी का मामला दर्ज नहीं किया तो 20 जुलाई को संत समाज व संगठनों की बैठक के बाद मंगलवार को राज्यस्तरीय चक्का जाम किया जाएगा। उधर, पोस्टर फाड़ने वाले युवक लवप्रीत सिंह ने कहा कि वह भगवान वाल्मीकि आश्रम से जुड़ा सेवादार है और जसबीर संधू द्वारा की गई इस घटना से पूरे दलित समाज को ठेस पहुंची है। उसने कहा कि उसने गुस्से में पोस्टर फाड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। लवप्रीत ने सरकार व प्रशासन पर अलग-अलग मानकों के अनुसार काम करने का आरोप भी लगाया। उधर, एसपी हरपाल सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन ने वाल्मीकि नेताओं से बात की है। उन्होंने कहा कि समझौता होने के बाद वाल्मीकि समाज ने चार दिन के लिए धरना स्थगित कर दिया है। रंधावा ने कहा कि पोस्टर लगाने के पीछे कोई दुर्भावना नहीं थी और जिन पोस्टरों पर आपत्ति थी, उन्हें हटा दिया गया है। बाइट: वाल्मिकी तीरथ धुना साहिब ट्रस्ट के बाबा बलवंत नाथ बाइट: जग्गू प्रधान वाल्मिकी नेता बाइट: लवप्रीत सिंह वाल्मिकी नेता बाइट: हरपाल सिंह रंधावा एसपी सिटी अमृतसर
1
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 18, 2025 11:40:30Tonk, Rajasthan:
एंकर-राजस्थान की राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक का बीसलपुर बांध लाइफलाइन तो बनी गया लेकिन जिन गांवों के सैकड़ों परिवारों द्वारा कुर्बानियां देने के बाद सरकार की योजनाओं का नाम तो उन्हें लाभ मिल पाया है ना ही उनकी सुविधाओं को लेकर टोंक जिले के अफसरों को कोई फिक्र नजर आ रही है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि आज टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की जनसुनवाई में नासीरदा का एक घुमंतू जाति से परिवार अपने आवंटन का पट्टा लेकर पहुंचा लेकिन ना तो उसकी सुनवाई हो पाई ना उसका समाधान....
दरअसल नासीरदा के विस्थापित धारण सिंह उर्फ धारासिंह अपने परिवार के साथ आज अपनी पीड़ा लेकर टोंक पहुंचे....जहां उन्होंने जी मीडिया से बातचीत करते हुए दावा कि सालों पहले उनके नाम से सरकार ने प्लाट आवंटित किया था, प्लांट के आवंटन के बाद पीड़ित परिवार के साथ खाने कमाने के लिए बाहर चला गया, लेकिन जब लौटे तो पता चला कि स्थानीय भू माफियाओं ने फर्जी दस्तावेजों से पट्टा ही बनवाकर कब्जा कर लिया....अब जब प्लाट पर जाते हैं तो भूमाफिया डराते हैं धमकाते हैं...आज कलेक्टर साहब से मुलाकात की है ... उन्होंने आश्वासन दिया है....अगर हमें जल्द हमारा प्लाट नहीं मिला तो यही बैठकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है....हमारे संवाददाता पुरूषोत्तम जोशी ने खास बातचीत की...
वाकथ्रू पुरूषोत्तम जोशी टोंक
1
Share
Report
VVvirendra vasinde
FollowJul 18, 2025 11:40:00Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-छात्रावास की व्यवस्थाओं और पसंदीदा अधीक्षिका के स्थानांतरण को लेकर छात्राएं लामबंद सेंधवा के कन्या परिसर मड़गांव की 120 छात्राएं अचानक पैदल निकल पड़ीं बड़वानी
Vo- -सेंधवा विकास खण्ड के मडगांव कन्या परिसर की 120 छात्राएं आज अचानक जिला मुख्यालय की और पैदल निकल पड़ी कारण था हॉस्टल की अधीक्षिका सुलोचना मनसारे और वार्डन सावित्री सहिते का संभावित स्थानांतरण छात्राओं के मुताबिक ये दोनों महिला अधिकारी हॉस्टल में उनके घर जैसा माहौल देती है साथ ही उन्हें समझती हैं, और उनका ध्यान रखती हैं छात्राओं का आरोप है कि हाल ही में अजजा आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के दौरे के बाद इन दोनों को हटाने के निर्देश दिए गए,जो छात्राओं को न केवल अन्यायपूर्ण लगे बल्कि प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई भी प्रतीत हुई छात्राएं खाने, पानी, साफ-सफाई और खेल मैदान जैसी मूलभूत ज़रूरतों की बात भी उठा रही हैं सवाल ये है कि क्या इन बातों को लेकर पहले किसी ने सुना? सेंधवा बीईओ, जनशिक्षक और नायब तहसीलदार ने छात्राओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं लगभग 12 किलोमीटर तक हाईवे पर पैदल चलती रहीं आखिरकार,सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और छात्राओं से संवाद किया उन्होंने समाधान का भरोसा दिलाया और बस की व्यवस्था कर छात्राओं को वापस भेज लेकिन सवाल यही है क्या छात्राओं को अपनी बात कहने के लिए 70 किलोमीटर पैदल चलने नौबत क्यों आई?क्या ज़िम्मेदार सिर्फ आग बुझाने आते हैं या समय रहते समाधान भी कर सकते हैं? इस पूरे प्रकरण पर जब हमने सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार से बात करना चाही तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनाना पसंद की और सवालो से बचते नज़र आए इतना ही न अधीक्षिका न वार्डन न अन्य जवाबदार इस मामले में कुछ बोलने को तैयार है नही छात्राएं मीडिया से बात करना चाह रही है
आदरणीय डेस्क
सर इस मामले में सुबह लगे है लेकिन कोई भी बाईट देने को तैयार नही है अगर होती है तो भेजता हूँ
3
Share
Report
KBKulbir Beera
FollowJul 18, 2025 11:39:41Bathinda, Punjab:
युवक ने बालिग होते ही नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। बठिंडा पुलिस ने युवक को आधा किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा युवक पैसों के लालच में नशा तस्करी में संलिप्त था। पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत पुलिस ने लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और बड़े पैमाने पर नशा भी बरामद किया जा रहा है। बठिंडा के करनाल कॉलोनी थाने के प्रभारी हर जीवन सिंह ने एक युवक को आधा किलो सफेद पाउडर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाती है। इसी कड़ी के तहत कैनाल थाने के प्रभारी हर जीवन सिंह ने रिंग रोड पर किसान चौक के पास बीड़ तालाब बस्ती की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को शक के आधार पर रोककर उसकी जांच की। पुलिस ने शक के आधार पर बीड़ तालाब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी से पूछताछ की तो पता चला कि वह फाजिल्का से 500 ग्राम सफेद पाउडर लेकर आया था और आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में नशा तस्करी का धंधा चला रहा था। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह जल्दी अमीर बनने के चक्कर में नशे का धंधा कर रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह से पूछताछ की जा रही है और उसके आगे-पीछे के लिंक चेक किए जा रहे हैं कि वह नशा कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था। फिलहाल गुरप्रीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। गौरतलब है कि गुरप्रीत सिंह इसी जुलाई में 18 साल का हुआ था। बाइट एसपी सिटी नरिंदर सिंह
1
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 11:38:51Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
रतनपुरा डकैती व सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों ने सादुलपुर पुलिस का किया सम्मान
अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
पुलिस टीम को माल्यार्पण कर जताया आभार
सादुलपुर _ रतनपुरा गांव में 30 जून की रात हुई डकैती और सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर सादुलपुर पुलिस का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत और सम्मान किया। पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और निष्पक्ष कार्रवाई से प्रभावित होकर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और पुलिस अधिकारियों तथा टीम के सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि इस सनसनीखेज वारदात में शामिल सभी आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए थे, जिन्हें सादुलपुर पुलिस ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से दबोच कर कानून के शिकंजे में लाया। इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का भरोसा भी मजबूत किया। इस कार्रवाई में पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार और मुकेश कुमार की विशेष भूमिका रही। इन दोनों ने सुराग जुटाने, तकनीकी सहायता और दबिश में अहम योगदान दिया। ASP किशोरी लाल, SHO राजेश कुमार सिहाग, और अन्य पुलिस टीम के सदस्यों की भी ग्रामीणों ने खुलकर प्रशंसा की। मौके पर उपस्थित IPS अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए बधाई दी और ग्रामीणों को सहयोग व समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि –"इस कठिन और संवेदनशील मामले में जिस तरह पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा, वह सराहनीय है। इससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास बढ़ा है।""पुलिस की यह कार्यशैली साबित करती है
बाइट : पवन कुमार (पीड़ित पक्ष रतनपुर, गले में रुद्राक्ष की माला )
बाइट : ग्रामीण
3
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 18, 2025 11:38:42Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के आमेट से खबर,
आमेट पुलिस ने चोरी के एक मामले का किया खुलासा,
चोरी के आरोप में छगननाथ को 15 दिन में किया गिरफ्तार,
लगभग 17 लाख रुपये नगद व लाखो रुपये के जेवरात किए थे चोरी
चोर ने चोरी किए रुपये छिपा दिए जेसीबी के डिजल टेंक में,
पुलिस ने जेसीबी सहित 7 लाख रुपये व जेवरात किए बरामद
आरोपी से बाकी रुपये की पुलिस कर रही पूछताछ
आरोपी को मकान की देखरेख हेतु रखा था परिवार ने
परिवार सुरत गया और पीछे वारदात को दिया था अंजाम,
थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई,
आमेट सर्किल के कोलाखेड़ा गांव का था मामला,
राजसमंद।
राजसमंद की आमेट पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी छगननाथ को 15 दिन में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कोलाखेड़ा गांव में एक मकान से करीब 17 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात चोरी किए थे। चोरी के बाद आरोपी ने रकम को छिपाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया।चोरी के लाखों रुपये जेसीबी मशीन के डीजल टैंक में छिपा दिए। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 7 लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी रकम की तलाश और पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार चोरी की घटना उस वक्त हुई जब मकान मालिक परिवार सहित सूरत गया हुआ था।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 18, 2025 11:38:30Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
इनकम टैक्स की कार्यवाहियों के खिलाफ टैक्स प्रोफेशनल ने विरोध मार्च निकाला
भीलवाड़ा।
राजनीतिक चंदे समेत अन्य फर्जी क्लेम उठाने के मामले में इनकम टैक्स विभाग की ओर से सीए और अन्य टैक्स प्रोफेशनल पर चल रही लगातार कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को भीलवाड़ा प्रोफेशनल फोरम के बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान सीए प्रोफेशनल शास्त्री नगर सर्किल पर पहले एकत्रित हुए। यहां से इनकम टैक्स विभाग पहुंचे। यहां केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीए प्रोफेनशनल एक मांग पत्र सौंपा। इनकम टैक्स विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाइयों को लेकर चिंता जताई है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए विशेष एसओपी बनाई जाएं। सूचना सत्यापन का अवसर प्रदान किया जाएं। आयकर अधिकारियों द्वारा स्टाफ एवं उनके परिवारजनों के साथ अनुचित व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना एवं शारीरिक दुर्व्यवहार जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। यह पूर्णतः अस्वीकार्य है। इस पर तत्काल कठोर कार्यवाही हो। डेटा संकलन की सीमा निर्धारित की जाएं। प्रोफेशनल की भूमिका स्पष्ट की जाएं। आईसीएआई को पूर्व सूचना देना अनिवार्य किया जाएं। अनुमान आधारित आकलन पर रोक लगे। दोष सिद्ध होने तक निर्दोष माना जाएं। सरकारी प्रेस विज्ञप्तियों या बयानों में टैक्स प्रोफेशनल्स को ''''बिचौलिया'''' या ''''मुख्य दोषी'''' कहना पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। ऐसी शब्दावली के प्रयोग पर तत्काल रोक लगाई जाएं। अगर किसी मामले में सरकारी विभागों की ओर से अनुमोदन या मंजूरी प्रदान की गई हो तो केवल टैक्स प्रोफेशनल्स को उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता। इस विरोध मार्च में सीए अशोक जैथलिया, सीए अतुल सोमानी सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए आलोक सोमानी, सीए दिनेश आगाल आदि सीए उपस्थित रहे।
बाइट - सीए आलोक सोमानी, चेयरमैन
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 18, 2025 11:38:21Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में पिछले 12 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के पलेरा कस्बे में मचा हाहाकार, कस्बे के गंज मोहल्ले और पुरेनिया गांव में कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वही कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जतारा एसडीएम के साथ जिले में हुई अत्याधिक बारिश वाले स्थानों का निरीक्षण कर दिये पानी निकासी के निर्देश।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 18, 2025 11:38:08Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पारस अस्पताल में हुए अपराधी घटना पर बोले ADG कुंदन कृष्णन
पांच अपराधी अस्पताल में प्रवेश किए थे एक बाहर ही बैठा हुआ था
ये अपराधी किस रास्ते से आए, इस घटना के कौन-कौन साजिश करता है, शूटर में जिसकी पहचान हुई है उस पर जल्द ही कार्रवाई हो जाएगी
अटैचमेंट ऑफ प्रॉपर्टी के लिए हम मूव कर रहे हैं
हमें मालूम है कि किसने लॉजिस्टिक सप्लाई किया,इन्हें रखने का और भागने का काम किया।उन पर भी जल्द कार्रवाई होगी
एडीजी ने बताया कि चंदन मिश्रा जिस गिरोह का था वह चर्चित गैंग बक्सर का था
वर्ष 2011 में दो गैंग मिलकर सात आठ हत्या किए थे
इसी एक हत्या मामले में जिसमें केसरी नामक व्यक्ति की जान गई थी उसमें 2017 में निचली अदालत द्वारा चंदन मिश्रा को मौत की सजा सुनाई गई थी
हालांकि हाई कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास में बदला था
पारस अस्पताल की घटना को बिहार पुलिस ने चुनौती के तौर पर लिया है
लगातार अधिकारी रात भर जगकर पहचान करके गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रहे हैं
बयान--कुंदन कृष्णन एडीजी मुख्यालय
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 18, 2025 11:37:52Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल नगर पालिका के दो वार्डों अर्जुन नगर और तुलसी नगर के रहवासियों ने आज सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर विरोध जताया। रहवासी उस वक्त आक्रोशित हो उठे जब उनके वार्डों में आवाजाही के लिए जज कॉलोनी से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर गेट लगाने की कार्रवाई शुरू की गई। दरअसल लंबे समय से इस रास्ते को बंद करने की कवायद चल रही थी, जिसका विरोध दोनों वार्डों के लोग करते आ रहे थे। जैसे ही वन विद्यालय के सामने गेट लगाने की तैयारी शुरू हुई, स्थानीय लोगों ने आमला मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और साफ कहा कि यह रास्ता उनकी ज़रूरत है और इसे बंद करना सरासर गलत होगा। रहवासियों का कहना है कि पहले भी एक सड़क को बंद कर दिया गया था, तब यही वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने को कहा गया था। अब इस सड़क को भी बंद कर देने से उन्हें रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। हालात बिगड़ते देख गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया।
बाइट -1- कमलेश मालवी,रहवासी
बाइट -2- सर्विन्द धुर्वे,थाना प्रभारी गंज
0
Share
Report