Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सहारनपुर में बहे दो मासूम बच्चों की तलाश, गोताखोरों की टीम जुटी

NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 01:01:48
Saharanpur, Uttar Pradesh
date....21.7.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor..बचीटी दो मासूम बच्चों की तलाश में जुटे गोताखोर, कई घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग....... सहारनपुर जनपद की देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव बचीटी में बरसात के पानी के तेज बहाव में बहे दो मासूम बच्चों का कई घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। देवबंद एसडीएम युवराज सिंह, सीओ रविकांत पाराशर, कोतवाली निरीक्षक धर्मेंद्र सोनकर, और एनडीआरएफ की टीम मौके पर गोताखोरों के साथ बच्चों की तलाश कर रहे हैं। हजारों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर मौजूद है और भगवान से बच्चों की सलामती की दुआ कर रही है। देर शाम गांव निवासी शाहरुख पुत्र वाजिद और अरशद पुत्र अजीम पानी के तेज बहाव में बह गए थे। दोनों की तलाश में ग्रामीण काफी देर तक जुटे रहे लेकिन देर शाम प्रशासन की टीम में मौके परिस्थिति को संभालते हुए गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की, रात्रि 12:00 बजे तक की अपडेट में भी बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है जिसके चलते एनडीआरएफ के और गोताखोर मौके पर बुलाए गए हैं। जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है। उधर बच्चों के परिवार में बुरा हाल है कोहराम मचा हुआ है, ग्रामीण परिवार के लोगों को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। दो मासूम बच्चों को शायद नहीं पता था कि आज वह मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे होंगे। गांव में गम और दहशत का माहौल है प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए पानी की तरफ ना जाने की हिदायत भी ग्रामीणों को दी जा रही है। पुलिस और प्रशासन का संयुक्त अभियान बच्चों की तलाश में जारी है, लेकिन बच्चों के ना मिल पाने के कारण धीरे-धीरे लोगों की उम्मीद टूट रही है और मां-बाप की आंखों से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते पानी बह रहा है। बाइट...परिजन
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Jul 22, 2025 06:03:46
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2207ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : मंदिर से चंदन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक हिस्ट्रीशीटर शामिल एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में मंदिर से चंदन के पेड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी करने वाला आरोपी श्यामलाल मीणा व चोरी का चंदन खरीदने वाला हिस्ट्रीशीटर फयाज मोहम्मद पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई को ओमप्रकाश जावरी ने रिपोर्ट दी थी कि भंवर माता रोड स्थित बालाजी धाम मंदिर से दानपात्र और पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर से चंदन का पेड़ चोरी हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, आसूचना और तकनीकी सहायता से आरोपियों को पकड़ा। फयाज मोहम्मद पर पूर्व में 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
0
Report
DSDevendra Singh
Jul 22, 2025 06:03:40
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर के बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत ब्रह्मबाद में खुली पड़ी नालियों से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर आमजन में आक्रोश व्याप्त है। वहीं आज रास्ते में खुली नाली में बच्चों से भरी वैन फंस गई जिसको ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला। जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन में खिलाफ हाथ खड़े कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन से आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 22, 2025 06:03:32
Alwar, Rajasthan:
एंकर विजुअल बाइट राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग के मध्य स्थित सूरेर गांव में मंगलवार की सुबह स्कूटी की टक्कर से कावड़ खंडित हो गयी. जिस पर कावड़ियों ने रास्ता जाम कर दिया. जिसकी सूचना पर नीमला के पूर्व सरपंच तुलसीदास व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. जहां उन्होंने कावड़िये को समझाईश की. पूर्व सरपंच तुलसीदास ने बताया कि कल रात्रि में गोठ की चौकी पर लग रहे शिविर में बांदीकुई के कावड़िये रुके हुए थे. जोकि मंगलवार की सुबह रवाना हुए. जिनके सूरेर के समीप स्कूटी टक्कर से खंडित हो गई. कावड़िया बांदीकुई जा रहा था. जिससे आक्रोशित कावड़ियों ने जाम लगा दिया था. सूचना पर मौके पर पहुंच समझाइश की गई एवं अतिरिक्त कावड़ की व्यवस्था की गईं. बाइट__तुलसीदास, पूर्व सरपंच, नीमला
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 22, 2025 06:03:21
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--हरसौरा(कोटपूतली-बहरोड).....हरसौरा के गांव छिपारी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुई। इसके बाद गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होकर निकली। यात्रा के दौरान भक्तों ने शिव परिवार की नगर परिक्रमा की। कार्यक्रम में गांव और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। भक्तों ने पूरे मार्ग में कलश यात्रा का कुछ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत रूप से संपन्न किया गया। तथा इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jul 22, 2025 06:03:12
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर देर शाम अफरा-तफरी मच गई, भुवनेश्वर से जमशेदपुर लौटा इंडिया वन एयर का विमान रनवे से फिसलकर घास में उतर गया, इसमें चालक दल के दो सदस्यों के अलावा नौ यात्री सवार थे. मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और सभी यात्रियों को सकृशल बाहर निकाला घटना में एक यात्री को आंशिक चोट आयीं, जिनका प्राथमिक इलाज किया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम में भुवनेश्वर से लौटा विमान सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. बारिश की वजह से रनवे गीला था, जिसके कारण विमान रनवे से फिसलकर घास पर पहुच गया, चालक दल की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, हलाकि घटना के बाद विमान की सुरक्षा की लेकर फिर से कई सवाल उठने लगे हैं.एएआइ और एएआइबी की टीम ने ली जानकारी, घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट अर्थोरिटी ऑफ इंडिया ( एएआइ) और विमान हादसे की जांच करने वाली भारतीय विमान दुघटना जांच ब्यूरो ( एएआइबी) की टीम आज को एयरपोर्टं पहुंचेगी l
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 22, 2025 06:02:57
Jamtara, Jharkhand:
नारायणपुर प्रखंड के छह युवक बेहतर जीवन की तलाश में 16 जुलाई को तमिलनाडु पहुंचे थे। ये सभी पहले भी तमिलनाडु के एक होटल में काम करते थे। लेकिन इस बार होटल में काम नहीं मिलने के कारण जब वे काम की तलाश में निकले, तभी एक दलाल के झांसे में आकर उनका अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। बाद में युवक इरफान अंसारी के फोन से संपर्क कर 1.30 लाख देने पर रिहाई की बात कही। सभी अपहृत युवक या तो बोरवा गांव से हैं या हेठ बहियार से। मोबाइल फोन छिन जाने के कारण परिजनों को बच्चों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे घरवाले बेहद परेशान हैं। घटना के बाद से नारायणपुर क्षेत्र के लोगों में दहशत के साथ गुस्सा भी है। परिजनों की गुहार पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने इस मामले में झारखंड के डीजीपी से बात कर युवकों को जल्द छुड़ाने का भरोसा दिलाया है।
0
Report
TSTripurari Sharan
Jul 22, 2025 06:02:47
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र के चर्चित पुट्टू खान हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त बीजेपी नेता देवेंद्र साह समेत नासिर अहमद ,एजाज साह और विमलेश झा के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार की विधिवत तामिला करते हुए संबंधित अभियुक्तों के घरों पर डुगडुगी बजाकर इश्तिहार चस्पा किया गया। आपसे बता दे कि 12 जुलाई को शहर में कारोबारी पुटू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें बीजेपी नेता समेत कई बड़े लोगों का नाम सामने आया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सभी आरोपी के घर इश्तहार चस्पा किया है।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jul 22, 2025 06:01:53
Jhalawar, Rajasthan:
पनवाड़ (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पनवाड़ कस्बे के नंदपुरा में दो मंजिला सुने मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दिनदहाड़े सोने की दो अंगूठियां और 2 हजार नगदी चुरा कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अक्षय पारेता ने बताया कि उनके माता-पिता शनिवार को रामदेवरा घूमने गए हुए हैं। वह पनवाड़ स्थित मेडिकल स्टोर पर था। नीचे की मंजिल पर किराए से रह रही महिला डॉक्टर पूजा वैष्णव भी अस्पताल गई थी। जब वह दोपहर बाद अपने घर लौटे, तो मुख्य गेट और किराएदार डॉक्टर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। उपरी मंजिल के भी दो कमरों के ताले टूटे थे सूचना पर किराएदार डॉक्टर ने घर पहुंच कर जांच की, तो उनके कमरे से 40 हजार रुपए मूल्य की सोने की दो अंगूठियां और 2 हजार रुपए नगदी गायब मिले। उधर मकान मालिक अक्षय के कमरों का सामान अलमारी तथा सूटकेस भी बिखरे पड़े थे। घटना की जानकारी मिलते ही पनवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मिलना किया। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को डिटेन किया है और पूछताछ कर रही है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 22, 2025 06:01:45
Karauli, Rajasthan:
नारोली डांग में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर, अधिकार मित्र रामराज बैरवा ने छात्र-छात्राओं को दी जानकारी, सपोटरा। उपखंड के नारोली डांग में स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जहां अधिकार मित्र रामराज बैरवा ने विधिक एक्ट और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ममता चौधरी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश माधवी दिनकर के निर्देशानुसार पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारोली डांग में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं अध्यापक,अध्यापिका और उपस्थित लोगों को नवीन कानूनों,शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, बाल अधिकार, बाल तस्करी,बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया,
0
Report
DSDevendra Singh
Jul 22, 2025 06:01:33
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर की पंचायत समिति भुसावर के बल्लभगढ- वैर सडक मार्ग पर हो रहे गड्डों एवं जलभराव से आमजन सहित वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाही नही किये जाने से आमजन में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव बल्लभगढ़ से वैर जाने वाले सड़क मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास करीब एक किलोमीटर सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग ने बिना बनायें छोड़ दिया जोकि बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है। बारिश के मौसम में जलभराव हो जाने के कारण पैदल चलने वालों को तो भारी समस्याओं का सामना तो करना ही पड़ रहा है बल्कि दुपहिया वाहन सवार भी आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
1
Report
RSRahul shukla
Jul 22, 2025 06:00:40
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी पुलिस पर चढ़ा रील का खुमार रीच बढ़ाने के लिए थाने में तैनात पुलिस कर्मी बना रहे थाना परिसर में रील रील बना कर इंस्टाग्राम पर कर रहे पोस्ट रील बना कर आचरण नियमावली का कर रहे उल्लंघन जामो थाने के अंदर रील बनाकर की वायरल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल जामो थाने में ही तैनात बताए जा रहे हैं दोनों सिपाही
0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Jul 22, 2025 06:00:33
Sukma, Chhattisgarh:
एंकर - चिंतलनार थाना क्षेत्र के लखापाल जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 किलो वजनी IED बरामद किया है। सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान ऑपरेशन मानसून के तहत सर्चिंग पर निकले थे, तभी यह विस्फोटक उन्हें संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया। जवानों ने तुरंत बम डिफ्यूजल टीम को अलर्ट किया और सुरक्षित तरीके से IED को निष्क्रिय कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह IED नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाने के इरादे से लगाया गया था। अगर समय रहते यह नहीं पकड़ा जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इन दिनों बस्तर संभाग के कई इलाकों में ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है। इसी दौरान नक्सली सुरक्षाबलों की गतिविधियों को रोकने के लिए जंगल के रास्तों में IED लगाकर हमले की कोशिश कर रहे हैं।फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग और बढ़ा दी गई है, और आस-पास के इलाकों में भी अलर्ट जारी है।
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 22, 2025 06:00:18
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसिया में पुलिस ने खुले मैदान में जुए की महफिल पर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्राथमिक शाला के पास छापा मारते हुए चार व्यक्तियों को खुडखुड़िया जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के निर्देशन में कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 1600 रुपये नकद, प्लास्टिक की गोटियां, बांस की टोकरी, टॉर्च व अन्य जुआ सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू महंत, राजीव सिदार, विमल दास महंत और पुरंजन साव शामिल हैं।चारों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। शॉर्ट्स :- जूटमिल थाना का शॉर्टस,आरोपी का फोटो वीडियो।
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 22, 2025 05:38:41
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावास, कूटरचित आधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए अवैध तरीके से किए हुए थे निवास, सीजेएम ने सुनाया तीन साल का कारावास, दस बांग्लादेशियों का मामला अभी है विचाराधीन, सिकंदरा क्षेत्र सेक्टर 14 में 80 से अधिक बनी है झुग्गी, पुलिस ने G20 के बीस देशों के डेलिगेशन आने से पहले सर्च ऑपरेशन चलाकर 28 लोगों को पकड़ा था, इनमें 15 महिलाएं 13 पुरुष शामिल थे , इनके कब्जे से 35 आधार कार्ड ,एक पेनकार्ड ,चार पासपोर्ट भी हुए थे बरामद, जांच में सभी दस्तावेज फर्जी और कूटरचित पाए गए थे , वर्ष। 2023 में किया गया था सभी को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार कपिल अग्रवाल आगरा
3
Report
DMDinesh Mishra
Jul 22, 2025 05:38:36
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में कोतवाली थाना क्षेत्र के दारानगर इलाके में आपसी विवाद में भतीजे ने बुजुर्ग चाचा की ली जान।घर के सामने साइकिल रखने को लेकर शुरू हुए मारपीट के दौरान बीच बचाव कर रहे चाचा को भतीजे ने ऐसा पटका कि उनके गले की हड्डी टूट गई।इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गया।घटना का सीसीटीवी फुटेज और परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर भतीजे की तलाश में जुटी है।
0
Report
Advertisement
Back to top