Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321001

भुसावर में गड्डों से परेशान, प्रशासन की निष्क्रियता पर ग्रामीणों का रोष!

DSDevendra Singh
Jul 22, 2025 06:01:33
Bharatpur, Rajasthan
एंकर--भरतपुर की पंचायत समिति भुसावर के बल्लभगढ- वैर सडक मार्ग पर हो रहे गड्डों एवं जलभराव से आमजन सहित वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाही नही किये जाने से आमजन में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव बल्लभगढ़ से वैर जाने वाले सड़क मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास करीब एक किलोमीटर सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग ने बिना बनायें छोड़ दिया जोकि बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है। बारिश के मौसम में जलभराव हो जाने के कारण पैदल चलने वालों को तो भारी समस्याओं का सामना तो करना ही पड़ रहा है बल्कि दुपहिया वाहन सवार भी आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Jul 22, 2025 12:05:00
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी मृतक का शव लटका देख परिजनों ने पुलिस को दी सूचना पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाते हुए मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए परिवार में मचा कोहराम साढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के मजरा उमरा गांव का मामला बाइट-परिजन
5
Report
KMKuldeep Malwar
Jul 22, 2025 12:04:52
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@kherthalpolice खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना अंतर्गत 19 जुलाई को हुई एक 6 साल के मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है, साथ ही पुलिस ने मासूम लोकेश की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी के दौरान इलाके के लोग हैरत में पड़ गए, क्योंकि इस हत्या में शामिल कोई और नहीं बल्कि मासूम बच्चे का सगा चाचा ही निकला जिसने बड़ी बेरहमी से अपने ही भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी। वही पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो बताया वो बेहद हैरान करने वाला था, आरोपी चाचा मनोज ने पुलिस को बताया कि उसकी नशे की लत के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने पीहर चली गई, पत्नी को वापस लाने के लिए उसने एक तांत्रिक का सहारा लिया, तांत्रिक ने आरोपी मनोज से एक बच्चे की बलि देकर उसका खून और कलेजा लाने के लिए बोला जिससे तांत्रिक उसकी पत्नी का वशीकरण कर सके। अपने भतीजे की हत्या के बाद आरोपी मनोज गांव वालो के साथ बच्चे को ढूंढने के प्रयास का नाटक कर भीड़ का हिस्सा बन गया, लेकिन उसकी संदिग्ध हरकतों की वजह से वो पकड़ा गया। वही पुलिस तलाशी में पुलिस को आरोपी मनोज के घर से एक बड़ा इंजेक्शन भी मिला है जिससे वो मासूम बच्चे का खून निकलकर आरोपी तांत्रिक को देता। वॉक थ्रू कुलदीप मावर
8
Report
ATALOK TRIPATHI
Jul 22, 2025 12:04:45
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर गन पॉइंट पर अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला मामले में एक आरोपी को 10 साल की सजा के साथ 15 हजार का जुर्माना पॉक्सो कोर्ट राम अवतार प्रसाद की अदालत ने सुनाया फैसला विशेष लोक अभियोजक रविकान्त पाण्डेय ने की पुष्टि कहा आरोपियों ने जून 2017 में नाबालिग को गन पॉइंट पर अपहरण कर पहले आजमगढ़, फिर दिल्ली ले जाया गया दिल्ली में 20 दिन तक नाबालिग से किया गया दुष्कर्म पीड़िता के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा 6 गवाहों की गवाही पर न्यायालय ने सुनाया फैसला गाजीपुर के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट राम अवतार प्रसाद की अदालत ने गन पॉइंट पर अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी चंद्र केशव को 10 साल की कठोर कारावास के साथ 15 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है । इस बात की रविकान्त पाण्डेय विशेष लोक अभियोजन पाक्सो कोर्ट ने मंगलवार की शाम 4 बजे की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मामला थाना भड़कूड़ा कोतवाली का प्रकरण साल 2017 का है। जून 2017 को चन्द्र केशव और उसका जीजा बिक्रम दोनों मिलकर नाबालिग लड़की को गन पॉइंट पर लेकर पहले आजमगढ़ फिर दिल्ली भगा ले गए, और वहां पर 20 दिन एक कमरे में बंद करके रखे रहे। वहां पर नाबालिग को न किसी से मिलने दे रहे थे। बल्कि आरोपी चंद्रकेशव नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा। घटना के बाबत नाबालिग के पिता ने थाने में तहरीर दिया। मामले में विशेष लोक अभियोजक की तरफ से कुल 6 गवाहों को पेश किया गया। 6 गवाहों ने अभियोजक का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से दो अभियुक्त चंद्र केशव और बिक्रम थे। जिसमें से चद्रकेशव के खिलाफ धरा 363,366,376 व 506 आईपीसी के अंतर्गत व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत चार्ज फ्रेम किया गया और बिक्रम के ऊपर धरा 363, 366, 376 व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत चार्ज फ्रेम किया गया। जिसमे अभियोजन कथानक का सभी ने समर्थन किया। लेकिन बिक्रम को संदेह का लाभ दे दिया गया। जबकि चन्द्र केशव को विभिन्न धाराओं में सजा सुनते हुए 10 साल की सजा के साथ 15 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि मे से 50 फीसदी राशि पीड़िता को देने का आदेश किया है।  बाइट- रविकान्त पाण्डेय- विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो कोर्ट, गाजीपुर  
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 12:04:24
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date ...22.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में 10वीं के छात्र से कुकर्म का मामला आया सामने, क्रिकेट मैच में 50 रुपए हार गया था छात्र, पुलिस मामले की जांच में जुटी। सहारनपुर में 7 दोस्तों ने 10वीं के छात्र के साथ कुकर्म किया। छात्र ने क्रिकेट मैच में 50 रुपए लगाए थे। वह मैच हार गया। पैसे न देने पर आरोपियों ने छात्र के साथ कुकर्म किया। इसका उन्होंने वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक महीने तक उसके साथ कुकर्म किया किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के डर और शोषण से वह डिप्रेशन में चला गया। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ की। इस पर छात्र ने सब सच बता दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। मामला थाना रामपुर मनिहारान का है। रामपुर मनिहारान में रहने वाले एक लड़के ने पुलिस को बताया- मैं मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था। करीब एक महीने पहले क्रिकेट मैच में मैंने 50 रुपए लगाए थे, लेकिन मैं मैच हार गया। बाईट: पीड़ित बच्चा। बाईट: व्योम बिंदल, एसपी सिटी सहारनपुर।
4
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 22, 2025 12:04:19
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवरिया चूड़ामणि गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है लाठी डंडों से दोनों पक्षों द्वारा जमकर किया जा रहे हैं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से राम उजागर और श्याम बहादुर दोनों पक्षों के लोग जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट की इस घटना में राम उजागर की तरफ से दो लोगों को तो वही श्याम बहादुर की तरफ से भी दो लोगों को चोटें आई हैं। सभी घायलों का गोंडा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार कराया गया है प्राथमिक उपचार के बाद चारों लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
4
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 22, 2025 12:04:05
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur SC/ST आयोग के अध्यक्ष ने पीड़ित दलित परिवार से की मुलाकात जिला प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट दिखे अध्यक्ष बैजनाथ रावत शासन को सौंपेगे रिपोर्ट, पीड़ित परिवार के लिए करेंगे मुआवजे की मांग दलित के मकान पर हुई थी बुलडोजर कार्रवाई डीएम रवींद्र सिंह ने कराई थी मामले में जांच डीएम ने कानूनगो, लेखपाल को किया निलंबित, नायब तहसीलदार को किया कार्यालय से संबध बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने उठाया था आयोग के सामने मामला सदर तहसील के बरमतपुर गांव का मामला बाइट- बैजनाथ रावत,अध्यक्ष, एससी/एसटी आयोग
3
Report
YSYeswent Sinha
Jul 22, 2025 12:03:58
Nawada, Bihar:
बेटी को ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, बेटी से मिलने दिल्ली से पहुंचे पिता और चार भाइयों को लाठी डंडे और रॉड से पीट पीटकर किया जख्मी नवादा में शादी के महज दो माह बाद विवाहिता को पति और ससुराल वाले प्रताड़ित और उसके साथ काफी मारपीट कर रहे थे। बेटी का दर्द पिता को नहीं सहा गया और पिता  दिल्ली से अपने 4 बेटे के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तभी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने सभी के साथ  लाठी डंडा, ईट पत्थर और रॉड से पीठ पीठ कर सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।यह पूरा मामला नारदीगंज थानाक्षेत्र के डोहरा गांव का है।बहन की शादी टूटने के भय के कारण शुरू में सभी बात की मध्यस्तता करने के लिए पहुँचे।मगर ससुराल पक्ष पूरी बात सुने बगैर पीड़ित पूनम के 4 भाई और उसके पिता को लाठी डंडा, ईट पत्थर से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।यही नही बीच बचाव करने आये एक माह की गर्भवती पूनम को पीटा गया। पूनम सहित पूनम के भाई सूरज शर्मा, राहुल शर्मा, अनुज शर्मा, रोहित शर्मा, और उसके पिता विनोद शर्मा बुरी तरह से जख्मी हुई है। जिनका नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि 9 अप्रैल 2025 को पूनम की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी। उनकी सभी डिमांड को पूरा किया गया था। नगद सहित आवश्यक सामग्रियां उसे शादी में दी गई थी। मगर शादी के कुछ दिन बाद उनकी असलियत धीरे-धीरे सामने आने लगी।शादी के पूर्व उन्होंने सभी को बताया कि लड़का निजी शिक्षण है। मगर वह गांव में कुछ नहीं करता था।यही कारण शादी के कुछ दिन बाद ही अक्सर उसे पूनम को ससुराल से पैसे मंगवाने के लिए उसके ऊपर दबाव बनाया जाता था। कई बार उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था। जिसमें उसके साथ देवर नंद पति और अन्य लोग शामिल है। पूनम को कई बार उन्होंने पिता भी स्थानीय पुलिस को पूनम ने इसकी सूचना भी दी। दो बार घर पर पुलिस भी आए मगर उसका कोई समाधान नहीं निकला। अंत में पूनम ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी और उसके परिवार वाले जैसे ही दिल्ली से आए उसे भी बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया।मारपीट के दौरान सभी का कीमती मोबाइल और नगद भी छीन लिया गया। फिलहाल पूनम के परिवार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। वही इस घटना को लेकर ससुराल वालों के ऊपर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। बाइट_ घायल
1
Report
OSONKAR SINGH
Jul 22, 2025 12:03:51
Indore, Madhya Pradesh:
दस्यु सम्राट ददुआ की पुण्यतिथि में माननीयों ने चढ़ाए श्रद्धा सुमन के फूल टॉपलीड- चित्रकूट के बीहड़ों में 40 दशकों तक आतंक का पर्याय रहे कुख्यात डकैत ददुआ की पुण्यतिथि पर आज मानिकपुर के दतिया आश्रम में कई माननीयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया है और ददुआ को महापुरुष की संज्ञा दिया है। बता दे कि डकैत ददुआ के पुत्र वीर सिंह पटेल प्रत्येक वर्ष ददुआ की पुण्यतिथि उस स्थान पर मनाता है जहां से कुछ दूर जंगल मे ददुआ एसटीएफ की मुठभेड़ में मारा गया था। प्रत्येक वर्ष मानिकपुर के दतिया आश्रम में 15 से 20 लाख लोगों को ददुआ की पुण्यतिथि पर भंडारा कराया जाता है। ददुआ के बेटे पूर्व विधायक वीर सिंह ने कहा वह अपने पिता की पुण्यतिथि पर इस स्थान पर हर वर्ष भंडारा करते है । उन्होंने कहा ये हमारा नैतिक कर्तव्य भी है अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दे। उन्होने कहा कि उनके पिता हमेशा से गरीबो के मशीहा रहे है। उनके हक और सम्मान की लड़ाई लडते रहे है। उन्होंने कभी किसी गरीब को नही सताया है। आज भी इस इलाके के लोग उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखते है। पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आज हम उस महापुरुष की पुण्यतिथि में आये है जिनको यहां का मशीहा कहा जाता था। उन्होंने कहा कि उनके समय मे यहां बहन बेटियां जेवर पहन कर खेतो में काम किया करती थी और कहा करती थी कि भैया है तो कोई चिंता नही हैं। ददुआ के भतीजे पट्टी से सपा से विधायक राम सिंह पटेल ने कहा कि ददुआ उनके परिवार के मुखिया थे और प्रति वर्ष वह लोग उनकी यहा पुण्यतिथि मनाते आ रहे है। आज उनकी 18वी पुण्यतिथि है जिसके उपलक्षय में वो सब लोग एकत्र हुए है। उन्होंने कहा यहाँ और भी लोग बड़ी संख्या में आ रहे है उनकी भी हमारे पूर्वज के प्रति श्रद्धा भाव होंगे। पट्टी विधायक राम सिंह ने कहा कि समाज में जब जब लोगो को न्याय नही मिलता शासन प्रशासन की तरफ से तब लोग ऐसा रास्ता अपनाये जाते है। ऐसे रास्ते आसान रास्ते नही थे जिन पर इन्होंने जीवन ब्यतीत किया है । उन्होंने कहा हमलोगों को संचार माध्यमों से ही पता चलता था कि वह गरीबो की मदद करते थे। ददुआ के गुरु माने जाने वाले दस्यु सरदार रह चुके गया बाबा पटेल और जनार्दन पटेल ने भी ददुआ की पुण्यतिथि पर पहुचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके अलावा पूर्व सांसद व ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल, चित्रकूट सदर से सपा विधायक अनिल प्रधान , सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने भी श्रद्धांजलि दी है। डकैत ददुआ कुर्मी समाज के लिए किसी रॉबिनहुड से कम नही है । ददुआ डकैत भले रहा हो लेकिन उसके प्रति लोगो का नजरिया शुरू से ही अलग रहा है। ददुआ अपने समय मे अपराध के साथ ही धरम कर्म के कार्यक्रम भी करता रहता था। कही भंडारा, कही मंदिर बनवाना तो गरीबो की बेटियों की शादी करवाना जिसको लेकर आज भी चित्रकूट के इस इलाके में ददुआ को लोग मशीहा की तरह ही देखते है। ददुआ का लड़का वीर सिंह की मानिकपुर विधानसभा में मात्र एक हजार मतों से हार हुई थी। ये ददुआ की ही लोकप्रियता है कि आज भी ददुआ के बेटे को राजनैतिक लाभ मिल रहा है। बाइट- वीर सिंह पटेल पूर्व विधायक ददुआ पुत्र बाइट- राम सिंह पटेल पट्टी विधायक बाइट- शिवशंकर पटेल पूर्व मंत्री।
4
Report
PPPraveen Pandey
Jul 22, 2025 12:03:41
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG- युवक की हत्या कर शव गंगा किनारे फेका -गंगा किनारे मिली युवक की लाश -युवक पर हथियार से हमला कर गला दबाया एंकर-कानपुर के जाजमऊ में गंगा किनारे युवक की खून से लथपथ लाश मिली। युवक का गला घोंटकर फिर धारदार हथियार मारकर हत्या की गई। शव उसके घर से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर मिला है। तब भी परिवार या मोहल्ले के लोगों को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह जब इलाके के लोग गुजर रहे थे, तब उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग और चकेरी थाने की पुलिस, एसीपी, डीसीपी मौके पर जांच करने पहुंचे। मृतक के पिता ने बेटे के दोस्तों पर शक जताते थाने में।शिकायत दर्ज कराई है। V/O- जाजमऊ थाना क्षेत्र के बाजपेई नगर ऊंचा टीला में रहने वाला 20 साल का अरबाज लोडर चालक था। पिता रियाज ने पुलिस को बतायाकी सोमवार रात करीब 12 बजे किसी दोस्त का फोन आया था। इसके बाद अरबाज घर से बगैर बताए निकल गया था। देर रात तक जब अरबाज घर नहीं लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। तब हम लोग रात 2 बजे उसे ढूंढना शुरू किया। लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर सभी घर आकर सो गए थे। मंगलवार सुबह घर से 100 मीटर दूर अरबाज के शव मिलने की सूचना मिली मृतक के पिता बोले- बेटे की लाश को देखते ही मां उससे लिपटकर रोने लगी। उसकी मां चीख-चीखकर यही कहती रही कि मना किया था, बेटा न जाओ। मान जाता मेरी बात। तो मेरा बेटा आज जिंदा होता। पिता ने बताया कि बेटे के दोस्तों का फोन आया था। जिसके बाद वो तुरंत घर से निकल गया था। जिस समय वो फोन आया था, हम खाना ही खा रहे हैं। लेकिन वो उठकर चला गया। दोस्तों ने ही उसका मर्डर किया है। बाइट-रियाज-म्रतक के पिता हत्याकांड की जानकारी मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुँची डीसीपी ईस्ट ने बताया- युवक के गर्दन में नुकीले हथियार से हमला किया गया। इसके बाद तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। हत्याकांड में दो से तीन लोगों के होने की आशंका है। प्राथमिक जांच में तो लग रहा है कि किसी नजदीकी ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। जल्द ही जघन्य हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। बाइट-सत्यजीत गुप्ता-DCP पूर्वी
3
Report
PPPraveen Pandey
Jul 22, 2025 12:02:34
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG- साइबर ठगों ने 1.97 करोड़ रुपये की ठगी घटना को दिया अंजाम -साइबर ठगों ने जेके ग्रुप से 1.97 करोड़ की ठगी -एमडी सिंहानिया की तस्वीर लगाकर डील -ट्रांसफर कराए रुपए, साइबर सेल ने फ्रीज किए 1.28 करोड़ एंकर-कानपुर शहर के मशहूर उद्योगपति जेके ग्रुप के एमडी की वाट्सएप पर फोटो लगाकर साइबर ठग ने उन्हीं की कंपनी के प्रतिनिधि से डील के नाम पर 1.97 करोड़ रुपए ट्रांसफर करा लिए। कुछ देर बाद कंपनी कर्मचारी एमडी से मिलने पहुंचा, जिसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की। V/O-दरसल जेके ग्रुप की एक फर्म का नाम यदुपति ट्रेड बिज्ज प्राइवेट लिमिटेड है। कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 20 जुलाई को उनके पास वाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिस नंबर से उनके पास मैसेज आया उसमें कंपनी के एमडी राघव सिंहानिया का फोटो लगा हुआ था। आरोपी ने उन्हें एक बड़े प्रोजेक्ट की डील होने की बात करते हुए उनसे 1.97 करोड़ रुपए की पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए बोला। झांसे में आकर उन्होंने खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद जब वह एमडी से मिले तो उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल से की। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न खातों में ट्रांसफर हुए 1.28 रुपए को फ्रीज करा दिया गया । मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बाइट- कासिम आबिदी डीसीपी क्राइम
12
Report
GZGAURAV ZEE
Jul 22, 2025 12:02:20
Kasganj, Uttar Pradesh:
नकब लगाकर घर में करता था चोरी,पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर चोर को किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में 25000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से सोने चांदी के आभूषण, अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ है पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की है। दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र का है पटियाली क्षेत्र में इनामिया हिस्ट्रीशीटर चोर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था इस गैंग के पांच लोग पहले ही जेल जा चुके हैं सोमवार की देर रात्रि को पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र राम प्रकाश को गिरफ्तार किया है और इस चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की बात कबूली है इस अभियुक्त के पास से चोरी किए हुए सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रु है साथ में एक अवैध तमंचा कारतूस भी बरामदा हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र राम प्रकाश उर्फ लज्जा राम निवासी ग्राम खोजपुर थाना सहावर कासगंज का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बाइट एएसपी राजेश भारती
4
Report
VSVISHAL SINGH
Jul 22, 2025 12:02:12
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ कैबिनेट बैठक की बाईट... 1 - ब्रजेश पाठक (डिप्टी सीएम ) कैबिनेट की बहुत महत्वपूर्ण बैठक है कावड़ यात्रा और धर्मांतरण के बारे में बोले बृजेश पाठक कांवड़ियों की सुरक्षा सरकार ने तय किया है जो लोग बवाल कर रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जाएगा 2 - केशव प्रसाद मौर्या ( डिप्टी सीएम) वोटर लिस्ट और क्यूआर कोड के आदेश को लेकर बोले डिप्टी सीएम कोर्ट का आदेश सभी को मनाना चाहिए इससे पारदर्शिता भी आएगी जनता का विश्वास भी बढ़ेगा छांगूर मामले पर कहा सरकार कार्रवाई कर रही है समाजवादी पार्टी के लोग कांवड़ियों की भेष में बवाल कर रहे 3 जेपीएस ( मंत्री यूपी सरकार) योगी सरकार में हर हफ्ते कैबिनेट बैठक हो रही है पहले की सरकारों में 6 महीने पर बैठक होती थी इससे दिखता है कि विकास कितना हो रहा है 4 - दया शंकर सिंह ( मंत्री यूपी सरकार) आज कई प्रस्ताव पर मुहर लगेगी परिवहन विभाग को लेकर भी प्रस्ताव दिया गया है 5 - राकेश सचान ( मंत्री यूपी सरकार) आज कुल 37 प्रस्ताव कैबिनेट में ले गए हैं जरूरी मुद्दे पर कैबिनेट की मुहर लगेगी
4
Report
PKPravesh Kumar
Jul 22, 2025 12:01:58
Ayodhya, Uttar Pradesh:
बाइट - राजूदास महंत हनुमानगढ़ी अयोध्या बाइट - डॉ दिवेशाचार्य महन्त अयोध्या
1
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Jul 22, 2025 12:01:48
Delhi, Delhi:
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई जिसके बाद गोली लगने से बदमाश घायल हो गया घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई गिरफ्तार आरोपी का नाम खेमचंद 35 वर्ष बताया जा रहा है पुलिस के मुताबिक खेमचंद उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला है खेमचंद पर कहीं गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं पुलिस के मुताबिक चार दिन पहले पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में रात में टिकट के दौरान जब चेकिंग के लिए खेमचंद को रोका गया था तो खेमचंद ने एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया था और अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया था सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि खेमचंद गाजीपुर इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है जिसके बाद पूर्वी जिले की दिल्ली पुलिस की आएट्स टीम ने घेराबंदी की बदमाश खेमचंद जब गाजीपुर इलाके में पहुंचा तो पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस पर खेमचंद ने फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में खेमचंद के पैर में गोली लग गई इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई फिलहाल पुलिस ने खेमचंद को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है के पूर्वी दिल्ली में कितने अपराधों को उसने अंजाम दिया है ईस्ट डीसीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस
4
Report
RKRohit Kumar
Jul 22, 2025 12:01:39
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में बोरे से भरा लावारिस अवस्था में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया।शेखपुरा जिले के करणडे थाना क्षेत्र के शेखपुरा - जमुई एनएच 333 ए के करणडे मोड के पास से पुलिस ने बोरे में भरा अंग्रेजी शराब के साथ एक देशी कट्टा और पांच जिन्दा कारतूस बरामद किया है।शराब और हथियार मोड पर किसने रखा और इसके पीछे किस अपराधियों की संलिप्त है पुलिस इस पहचान में जुट गया है।जबकि एसपी के निर्देश पर जिले के कई थानों से 11 शराबी को गिरफ्तार किया गया है।जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की तैयारी की जा रही है।
3
Report
Advertisement
Back to top