Back
आगरा में 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को मिली तीन साल की सजा!
KAKapil Agarwal
FollowJul 22, 2025 05:38:41
Agra, Uttar Pradesh
आगरा ब्रेकिंग
18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावास,
कूटरचित आधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए अवैध तरीके से किए हुए थे निवास,
सीजेएम ने सुनाया तीन साल का कारावास,
दस बांग्लादेशियों का मामला अभी है विचाराधीन,
सिकंदरा क्षेत्र सेक्टर 14 में 80 से अधिक बनी है झुग्गी,
पुलिस ने G20 के बीस देशों के डेलिगेशन आने से पहले सर्च ऑपरेशन चलाकर 28 लोगों को पकड़ा था,
इनमें 15 महिलाएं 13 पुरुष शामिल थे ,
इनके कब्जे से 35 आधार कार्ड ,एक पेनकार्ड ,चार पासपोर्ट भी हुए थे बरामद,
जांच में सभी दस्तावेज फर्जी और कूटरचित पाए गए थे ,
वर्ष। 2023 में किया गया था सभी को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार
कपिल अग्रवाल
आगरा
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJul 22, 2025 12:34:47Saharanpur, Uttar Pradesh:
date....22.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी-डंडे और पथराव, वीडियो वायरल
सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव दतौली मुग़ल में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीओ सदर मनोज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फतेहपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दतौली मुग़ल में ग्राम समाज की भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई हैं।
पुलिस ने दोनों पक्षों के `खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाईट:- सदर मनोज यादव
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 22, 2025 12:34:37Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को कोर्ट में आगरा पुलिस ने किया पेश
धर्मांतरण गैंग के मुखिया अब्दुल रहमान के घर आगरा पुलिस को बरामद हुई युवती को भी किया गया कोर्ट में पेश,बयान कराए गए दर्ज
आगरा पुलिस ने इस गैंग के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए कोर्ट से मांगी थी 12 दिन की रिमांड
आगरा कोर्ट ने आगरा पुलिस को 10 दिन की रिमांड की दी मंजूरी
आरोपी की रिमांड के बाद आगरा पुलिस को कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद
बाइट बृज मोहन कुशवाह/अभियोजन अधिकारी
वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल
2
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 22, 2025 12:34:28Jamui, Bihar:
जमुई: जिले में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए पांच शिक्षकों को गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर विभागीय जांच के अधीन कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई के कार्यालय से जारी विभिन्न आदेशों के अनुसार, इन शिक्षकों पर फर्जी नामांकन, ई-शिक्षा कोष में छेड़छाड़, आदेशों की अनदेखी, अमर्यादित आचरण तथा उपस्थिति में गड़बड़ी जैसे आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं।नरेश दास, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराढाव, चकाई
नरेश दास पर एक ही कक्षा में दो नामांकन पंजी संधारित करने एवं फर्जी नामांकन के जरिए अनुचित लाभ उठाने का आरोप है। स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र, सोनो निर्धारित किया गया है। वहीं पूनम कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय शलखोडीह, झाझा पूनम कुमारी पर ई-शिक्षक ऐप में गलत उपस्थिति दर्ज करने, आदेशों की अनदेखी, तथा जालसाजी के आरोप लगे हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर जांच प्रारंभ की गई है। उनका मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, झाझा रखा गया है। वहीं शिक्षिका शिल्पी कुमारी, विशिष्ट शिक्षक, मध्य विद्यालय भौड़, जमुई
विद्यालय का उपस्थिति पंजी क्षतिग्रस्त करने और अमर्यादित व्यवहार के आरोप में शिल्पी कुमारी को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ की गई है। उन्हें प्रखंड संसाधन केंद्र, खैरा में पदस्थापित किया गया है। वहीं नंदन दास, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चाननटाँड, सोनो नामांकन पंजी में मनमानी छेड़छाड़ और अनियमित नामांकन के आरोप में नंदन दास को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें भी प्रखंड संसाधन केंद्र, सोनो में उपस्थित रहना होगा।बिरजू यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मकतब बिठलपुर, जमुई महिला पर्यवेक्षिका से अभद्र व्यवहार, विभागीय आदेशों की अवहेलना एवं स्पष्टीकरण न देने जैसे गंभीर आरोपों में बिरजू यादव को भी निलंबित कर विभागीय जांच के अधीन किया गया है। जांच की प्रक्रिया 45 कार्य दिवस के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन सभी मामलों में संबंधित शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा। जांच अधिकारी व संचालन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो विभागीय कार्रवाई को शीघ्र पूरा करेंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना शिक्षा), पारस कुमार द्वारा जारी इन आदेशों को जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय की सहमति प्राप्त है।
(कार्रवाई लेटर)
3
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 22, 2025 12:34:20Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में दिखा मगरमच्छ,ग्रामीण और मवेशी पालकों मे बना दहशत का माहौल
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत से होकर गुजरने वाली बागमती नदी में मगरमच्छ ने दस्तक दिया.मगरमच्छ के दस्तक दिए जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और अब बागमती नदी में लोगों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब अपने बच्चों को नदी किनारे जाने से मना करने के साथ ही मवेशी पालक अपने मवेशी को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं.
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत के वार्ड नंबर 13 का है,जहां से होकर गुजरने वाली बागमती नदी के अंदर स्थानीय लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और मवेशी पालकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.लोग नदी किनारे जाने से परहेज कर रहे हैं लोगों का कहना है की हमलोग अपनी मवेशी के लिए अक्सर चारा लाने नदी किनारे जाते हैं और गांव के बच्चे भी मवेशी को चराने के लिए नदी किनारे ले जाते थे,लेकिन अब मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब न तो आम लोग डर के कारण नदी किनारे जाते हैं और नहीं मवेशी पालक भी अब अपने मवेशी को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं.
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 22, 2025 12:34:12Munger, Bihar:
नहीं दिए पैसे तो प्रेक्टिकल में कर दिया फेल। पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की सुनवाई। समाहरणालय पहुंच विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, क्या मिल पाएगा न्याय। प्रभारी प्राचार्य के पति कॉलेज के मामले में करते हस्तक्षेप, देते हैं धमकी। प्राचार्य कभी नहीं आते कालेज, जूनियर तो उन्हें पहचानते तक नहीं।
मुंगेर : हाजीसभान स्थित जीएनएम स्कूल में संचालित पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य बनीता मोहंती पर प्रायोगिक परीक्षा में पैसे नहीं देने पर फेल कर देने का आरोप लगाया तथा इस संबंध में लिखित आवेदन सिविल सर्जन सौंपा। इसके बाद जब उन्हें यह लगने लगा कि स्वास्थ्य विभाग उनके आवेदन पर सही कार्रवाई नहीं कर सकता तो विद्यार्थी मंगलवार को समाहरणालय पहुंच गए तथा बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक शिष्टमंडल पीएमआई के प्राचार्य सह सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुशील कुमार झा से मिले थे तथा उन्हें पीएमआई के विद्यार्थियों के साथ हुए अन्याय से अवगत कराया था। इधर मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे अभिमन्यु कुमार, वंदना कुमारी, आरती कुमारी, ब्रजेश कुमार सिंह, गीतांजलि कुमारी, सुजेश कुमार, राजा कुमार, कन्हैया कुमार, रवि रौशन कुमार, राहुल कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों को परीक्षा में केवल इसलिए फेल कर दिया गया, क्योंकि हम लोगों ने प्रभारी प्राचार्य बनीता मोहंती को रिश्वत देने से इनकार कर दिए। हमलोग कक्षा में नियमित रूप से शामिल हुए थे तथा परीक्षा में भी सही तरीके से प्रयोग किए थे। हमलोग 2021-23 बैच के विद्यार्थी हैं। हमलोगों को बहुत कम अंक से फेल किया गया। हमारे प्राचार्य सुशील कुमार झा कभी कॉलेज नहीं आते हैं। हमारे जूनियर भी नहीं जानते कि प्राचार्य कौन हैं। सब यही जानते हैं कि बनीता मोहंती ही प्राचार्य है। हम लोगों को बनीता मोहंती के पति ने भी धमकी दिया हम लोग केस कर तुम लोगों को फंसा देंगे। उनके पति कॉलेज के मामले में हस्तक्षेप करते हैं। हम 16 विद्यार्थियों के साथ ऐसी ज्यादती की गई है। हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को निलंबित किया जाय तथा फिर से हमलोगों की परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन किया जाय।
बाइट :गीतांजलि कुमारी छात्रा
बाइट :अभिमन्यु कुमार छात्र
प्रथम द्रष्टया ऐसा लगता है कि इसमें गड़बड़ी हुई है। विद्यार्थियों को एक-दो नंबर से फेल किया गया है। लगता है कुछ गलत किया गया है। छात्रों ने डीएम के यहां आवेदन दिया है। आदेश मिलते ही टीम गठित कर छात्रों को साक्ष्य के साथ बुलाया जाएगा। आरोप सत्य पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डा. रामप्रवेश प्रसाद, सिविल सर्जन
6
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 22, 2025 12:34:04Munger, Bihar:
नहीं दिए पैसे तो प्रेक्टिकल में कर दिया फेल। पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की सुनवाई। समाहरणालय पहुंच विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, क्या मिल पाएगा न्याय। प्रभारी प्राचार्य के पति कॉलेज के मामले में करते हस्तक्षेप, देते हैं धमकी। प्राचार्य कभी नहीं आते कालेज, जूनियर तो उन्हें पहचानते तक नहीं।
मुंगेर : हाजीसभान स्थित जीएनएम स्कूल में संचालित पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य बनीता मोहंती पर प्रायोगिक परीक्षा में पैसे नहीं देने पर फेल कर देने का आरोप लगाया तथा इस संबंध में लिखित आवेदन सिविल सर्जन सौंपा। इसके बाद जब उन्हें यह लगने लगा कि स्वास्थ्य विभाग उनके आवेदन पर सही कार्रवाई नहीं कर सकता तो विद्यार्थी मंगलवार को समाहरणालय पहुंच गए तथा बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक शिष्टमंडल पीएमआई के प्राचार्य सह सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुशील कुमार झा से मिले थे तथा उन्हें पीएमआई के विद्यार्थियों के साथ हुए अन्याय से अवगत कराया था। इधर मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे अभिमन्यु कुमार, वंदना कुमारी, आरती कुमारी, ब्रजेश कुमार सिंह, गीतांजलि कुमारी, सुजेश कुमार, राजा कुमार, कन्हैया कुमार, रवि रौशन कुमार, राहुल कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों को परीक्षा में केवल इसलिए फेल कर दिया गया, क्योंकि हम लोगों ने प्रभारी प्राचार्य बनीता मोहंती को रिश्वत देने से इनकार कर दिए। हमलोग कक्षा में नियमित रूप से शामिल हुए थे तथा परीक्षा में भी सही तरीके से प्रयोग किए थे। हमलोग 2021-23 बैच के विद्यार्थी हैं। हमलोगों को बहुत कम अंक से फेल किया गया। हमारे प्राचार्य सुशील कुमार झा कभी कॉलेज नहीं आते हैं। हमारे जूनियर भी नहीं जानते कि प्राचार्य कौन हैं। सब यही जानते हैं कि बनीता मोहंती ही प्राचार्य है। हम लोगों को बनीता मोहंती के पति ने भी धमकी दिया हम लोग केस कर तुम लोगों को फंसा देंगे। उनके पति कॉलेज के मामले में हस्तक्षेप करते हैं। हम 16 विद्यार्थियों के साथ ऐसी ज्यादती की गई है। हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को निलंबित किया जाय तथा फिर से हमलोगों की परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन किया जाय।
बाइट :गीतांजलि कुमारी छात्रा
बाइट :अभिमन्यु कुमार छात्र
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 22, 2025 12:33:47Jamui, Bihar:
जमुई: अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर झारखंड के रांची जिले की ईटकी थाना पुलिस ने बिहार के जमुई जिले में बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ईटकी थाना की पुलिस टीम ने झाझा थाना की सहायता से झाझा प्रखंड के रजला गांव में फरार नामजद अभियुक्त मोहम्मद साबिर अंसारी के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की।
दरअसल, यह मामला 18 फरवरी 2022 का है, जब रांची के ईटकी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया था कि जब वह नमाज पढ़ने गए थे, उस वक्त उनकी बेटी घर पर अकेली थी। नमाज के बाद जब वे लौटे, तो उनकी बेटी घर से लापता थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि जमुई जिले के रजला गांव निवासी मोहम्मद साबिर अंसारी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया।
परिजनों ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा। न्यायालय में भी आत्मसमर्पण नहीं करने पर अंततः कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई।
ईटकी थाना के सब-इंस्पेक्टर बसंत राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झाझा थाना पहुंचकर, स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में रजला गांव स्थित आरोपी के घर पर यह कार्रवाई पूरी की। इस दौरान आरोपी की संपत्ति की सूची तैयार कर उसे जब्त किया गया।
2
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 22, 2025 12:33:39Gumla, Jharkhand:
पर्ची कटाने में देरी बनी डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत का कारण, परिजनों ने जताया आक्रोश
गुमला। सदर अस्पताल गुमला में मंगलवार को स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्ची की जान चली गई। चैनपुर प्रखंड के कोडकोटोली गांव निवासी कमलेश उरांव ने बताया कि उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी को शनिवार से बुखार था। मंगलवार को जब वह बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, तो पहले वे सीधे रूम नंबर 112 में बैठे चिकित्सक के पास गए।
डॉक्टर ने उन्हें पर्ची कटवाने भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि पर्ची काउंटर पर अनावश्यक रूप से करीब आधे घंटे तक विलंब हुआ। इस दौरान बच्ची की तबीयत और बिगड़ती गई और इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
सिविल सर्जन की सफाई
इस घटना पर सिविल सर्जन ने बताया कि ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों से पूछताछ की गई। उनके अनुसार, जब बच्ची को लाया गया, तब वह पहले से ही मृत अवस्था में थी। हालांकि सिविल सर्जन ने यह स्वीकार किया कि अस्पताल में उस समय भीड़ थी और बच्ची के परिजन बिना पर्ची दिखाना चाह रहे थे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें नियमानुसार पर्ची लाने को कहा।
सिविल सर्जन ने यह भी माना कि पर्ची काटने में विलंब की शिकायतें आई हैं। इस पर उन्होंने आश्वस्तo किया कि पर्ची व्यवस्था को अधिक सरल और त्वरित बनाने के लिए सुधारात्मक कदम जल्द उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दोबारा न हों।
वाइट -
1 कमलेश उरांव
( मृतक बच्ची का पिता)
2 डॉ रूद्र कश्यप ( डिप्टी में तैनात डॉक्टर )
3 डॉ शंभुनाथ चौधरी
सिविल सर्जन गुमला
6
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 22, 2025 12:33:31Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर - सूरजपुर में SECL विश्रामपुर क्षेत्र की एमडीओ मोड की केतकी भूमिगत खदान में ठेका श्रमिकों द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एटक के बैनर तले चल रही 5 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन है,,भूख हड़ताल के चलते खदान का ट्रांसपोर्टेशन कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है, जिससे कोयला आपूर्ति में दिक्कतें शुरू हो गई है,,दरअसल आंदोलनरत मजदूरों का आरोप है कि SECL और ठेका कंपनी द्वारा उनका आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है,,श्रमिकों का कहना है कि जान जोखिम में डालकर खदान में कठिन और जोखिम भरे कार्य करवाए जाते हैं, लेकिन बदले में उनका मेहनताना आधा ही दिया जाता है,, आरोप यह भी है कि ठेका कंपनी पहले तो मजदूरों के खातों में पूरा वेतन डालती है, लेकिन बाद में जबरन उसका बड़ा हिस्सा वापस ले लेती है,,जो श्रमिक इसका विरोध करते हैं, उन्हें काम से बाहर निकाल दिया जाता है,,भूख हड़ताल कर रहे मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे आमरण अनशन शुरू करने को मजबूर होंगे केतकी खदान के बाहर डटे श्रमिकों का संघर्ष अब स्थानीय प्रशासन और श्रम विभाग के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है,,आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए अब सबकी निगाहें SECL प्रबंधन और ठेका कंपनी पर टिकी हुई हैं,
बाइट -01- देवनारायण,, ठेका मजदूर
बाइट -02- पंकज गर्ग,, पदाधिकारी एटक यूनियन
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 22, 2025 12:33:13Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। भोपालगढ़ के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक व आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति शैक्षणिक जानकारी लेकर कॉर्पियो की चेकिंग कर शिक्षकों को समय पर विद्यालय खोलने व पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए। सभी शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने के लिए पाबन्द भी किया ।
3
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 22, 2025 12:33:01Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में प्रेस वार्ता किया इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ को लूटने और जनता को परेशान करने का लगाया आरोप है कहा की कांग्रेस अलग अलग प्रकार के झूठ बोलती है प्रदेश में चक्का जाम कर आम लोगो को परेशान किया जा रहा है, भूपेश बघेल ने अपने बेटे को बचाने के लिए उसकी राजनीति चमकाने के लिए पूरे कांग्रेस को झोंक दिया है अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पूरे कांग्रेस को झोंक रहे हैं परिवार वादी राजनीति भ्रष्टाचार की राजनीति कांग्रेस का मूल चरित्र है इस छत्तीसगढ़ के पूरे जनता जनार्दन के समक्ष उजागर हो गया है, ये जो गारे पेलमा 2 में बात करते हैं इस संबंध में कांग्रेस से पांच सवाल पूछना चाहता हूं क्या भूपेश बघेल की मुख्यमंत्री अनेक दौरान 16 अक्टूबर 2019 को जन सुनवाई नहीं कराई गई थी, 31 मार्च 2021 को पर्यावरण स्वीकृति के लिए सिफारिश तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नहीं किया था कांग्रेस के सरकार रहते हुए फॉरेस्ट क्लीयरेंस स्टेज 1 और स्टेज 2 के लिए स्वीकृत की सिफारिश नहीं की गई थी, महाजेनको आडानी को एमडियो बनाया है क्या उस दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस की समर्थन वाली सरकार नहीं थी इन पांच सवालों का पहले कांग्रेस का जवाब देना चाहिए, चेतन बघेल के लिए जिस प्रकार कांग्रेस सड़क पर उतरी है क्या बाकी नेताओं के लिए भी कांग्रेस इस प्रकार से खड़े रहेगी, कांग्रेस एक डूबती नाव है देश में सभी लोग अब जान गए हैं।
बाइट 01 ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़।
शॉट्स :- प्रेस वार्ता के शॉर्ट्स , ओपी चौधरी के शॉट्स ,ओपी चौधरी के बाइट।
2
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 22, 2025 12:32:42Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
शराब और गांजा तस्कर पर क्राइम ब्रांच की नकेल
आरोपी से 66 लीटर विदेशी शराब की जप्त
यश बैंक के पास शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा
8 पेटी में 66 लीटर अंग्रेजी शराब की जप्त
आरोपी पूर्व में भी अन्य थानो में अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका
आरोपी से अवैध शराब की तस्करी के बारे में पुछताछ जारी
एक्सेस स्कूटर से कर रहा था शराब की तस्करी
काली पन्नी में छुपाई थी शराब की पेटियाँ
*गांजा तस्कर मां बेटे को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा से सस्ते भाव में लाते थे गांजा बेचते थे यहां पुड़िया बनाकर
4 किलो से अधिक गांजा किया जब्त
क्राइम ब्रांच की आरोपी मां बेटे से पूछताछ जारी
बाइट... शैलेंद्र सिंह चौहान... एड.. डीसीपी क्राइम..
5
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 22, 2025 12:32:33Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने भोपालगढ़ ब्लॉक के सभी पीईईओ की वीसी से बैठक लेकर निर्देश दिए। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम हरियालो राजस्थान, स्कूलों में नामांकन बढ़ोतरी व वर्कबुक वितरण को लेकर वीसी में दिए गए निर्देश, भोपालगढ़ क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए लगभग 3 लाख पौधे लगाने के भी निर्देश ,बैठक में भोपालगढ़ सीबीईओ सन्तोष,एसीबीईओ अलपुराम टाक,आरपी भागीरथ कड़वासड़ा सहित सभी पीईईओ मौजूद रहे
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 22, 2025 12:32:23Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भारतीय जलदाय श्रमिक संघ, जिला जोधपुर की बैठक जिला अध्यक्ष बाबूलाल धायल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आगामी 26 जुलाई को प्रस्तावित विशाल रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला महामंत्री मंघाराम कालीराणा ने जानकारी दी कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने (प्लैटिनम जुबली वर्ष) के उपलक्ष्य में रैली पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। साथ ही “हर घर बीएमएस ध्वज” अभियान के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं को संगठन का ध्वज वितरित किया गया।
3
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 22, 2025 12:32:13Bundi, Rajasthan:
बूंदी
बकरा लूट व अपहरण प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
एंकर..बूंदी सदर थाना पुलिस ने टोंक जिले के व्यापारी के साथ हुई बकरा लूट व अपहरण की वारदात का खुलासा करते हुए लूट गिरोह के चार सदस्यों सहित एक खरीददार को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों की शिनाख्त पीड़ित द्वारा कराई गई है।
सदर थाना सीआई रमेशचंद आर्य ने बताया कि टोंक का व्यापारी अमरचंद अपने साथी के साथ बकरा भरकर कोटा बेचने के लिए जा रहा था। इसी दौरान एनएच 52 पर बूंदी टनल के पास कार सवार युवकों ने व्यापारी और उसके साथी को रोककर अपहरण कर लिया। दोनों को हट्टीपुरा रीको एरिया ले जाकर उनके पास भरे हुए 17 बकरों को लूट लिया। साथ ही उनके हाथों में पहने चांदी के कड़े भी लूटकर आरोपी फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट गिरोह के धनराज मेघवाल, विजय बेस, अनिल सिंह, वकील और राजू को बापर्दा गिरफ्तार किया। शिनाख्त के बाद आरोपियों से पूछताछ में वारदात कबूल कर ली गई।
पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए 17 बकरों को बेचने के बाद प्राप्त की गई 90 हजार रुपये की नकदी व लूटे गए दोनों चांदी के कड़े बरामद कर लिए हैं। वहीं, मामले में बकरे खरीदने वाले आरोपी को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ अन्य जिलों में हत्या, लूट, चोरी व नकबजनी जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज होना भी सामने आया है।
बाईट — रमेशचंद आर्य, सीआई सदर थाना बूंदी
7
Report