Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

स्कूटी की टक्कर से कावड़ियों ने किया रास्ता जाम!

SKSwadesh Kapil
Jul 22, 2025 06:03:32
Alwar, Rajasthan
एंकर विजुअल बाइट राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग के मध्य स्थित सूरेर गांव में मंगलवार की सुबह स्कूटी की टक्कर से कावड़ खंडित हो गयी. जिस पर कावड़ियों ने रास्ता जाम कर दिया. जिसकी सूचना पर नीमला के पूर्व सरपंच तुलसीदास व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. जहां उन्होंने कावड़िये को समझाईश की. पूर्व सरपंच तुलसीदास ने बताया कि कल रात्रि में गोठ की चौकी पर लग रहे शिविर में बांदीकुई के कावड़िये रुके हुए थे. जोकि मंगलवार की सुबह रवाना हुए. जिनके सूरेर के समीप स्कूटी टक्कर से खंडित हो गई. कावड़िया बांदीकुई जा रहा था. जिससे आक्रोशित कावड़ियों ने जाम लगा दिया था. सूचना पर मौके पर पहुंच समझाइश की गई एवं अतिरिक्त कावड़ की व्यवस्था की गईं. बाइट__तुलसीदास, पूर्व सरपंच, नीमला
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 22, 2025 12:16:47
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। और भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना किया। हरेक जगह श्रद्धालुओं कांवरियों के हर हर महादेव बोल- बम के जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा है। परसपुर क्षेत्र के कण्डरु में भारीश्वर मंदिर, सिंगरिया में सुभगनाथ मन्दिर, कस्बा में नर्वदेश्वर मन्दिर समेत क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। और दर्शन परिक्रमा पूजा आराधना किया।
17
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 22, 2025 12:14:33
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा थाना धानेपुर के गोसाई पुरवा में एक युवक को 17 जुलाई को पुरानी रंजिश के कारण राज करण शर्मा,संकटा प्रसाद शर्मा,हरिशरण शर्मा पुत्र राम भुलावन शर्मा ने शाम 4:30 बजे के आसपास पहले दरवाजे पर मारा पीटा और फिर उसे घसीट कर दो मंजिले पर ले गए जहां जमकर मारपीट कर अभिमन्यु पटेल को मरणासन्न कर दिया। बाद में उसे धानेपुर के एक चिकित्सक के यहां इलाज के लिए गए जहां चिकित्सक ने गोंडा के लिए रेफर कर दिया।गोंडा लाकर कई नर्सिंग होम में भर्ती कराया लेकिन सब जगह उसे जवाब मिल गया,लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
17
Report
RVRajat Vohra
Jul 22, 2025 12:09:29
Jammu, :
4 Amarnath pilgrims receive minor injuries in a Bus accident inside tunnel. REPORTER: RAJAT VOHRA Banihal, July 22 : Four Shri Amarnath pilgrims of Baltal down convoy got injured when a bus bearing registration number RJJ-22PB / 1011 met and an accident inside Kela mord tunnel / T2 on NH 44 in Ramban district after driver lost control on over bus. Officials said the bus collided with iron grill inside tunnel and damaged it's fron screen and 4 injured with minor injuries. They said injured have been shifted to DH Ramban by QRT teams of police , army and other agencies. Medical superintendent district hospital Ramban Dr Sudarshan Singh Katoch said four injured brought to hospital by rescue teams and given first aid here. He said all are stable and further medical investigations is underway.
16
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 22, 2025 12:09:06
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...RIPA स्थान..गरियाबंद एंकर..गरियाबंद में कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल है।सत्ता बदलते ही प्रशाशन ने इसकी देख रेख और क्रियान्वयन को पूरी तरह शिथिल कर दिया.15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटरों में दर्जन भर महिला समूहों ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अतिरिक्त लोन लेकर विभिन्न पैकेजिंग कार्य कर रही थी ताकि आय अर्जन कर सके।पर महिला समूहों को भी भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।मैनपुर के रीपा में बिजली बिल का 1.20 लाख बकाया है,बिजली काट दी गई तो मशीनें बंद हो गई।पैकेजिंग और सिलाई जैसे काम ठप्प हुआ तो महुआ खरीदी कर रही थी समूह ,लेकिन देख रेख के अभाव में ढाई लाख का महुआ चोरी हो गया।चोरी के इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रीपा को ध्यान देने की मांग उठाई तो अब प्रशाशन रीपा सेंटरों को पंचायत के अधीन करने की तैयारी कर रही है। बाइट 1...हेमंत कुमार तिर्की, ब्लॉक समन्वयक मैंनपुर, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (चेक शर्ट पहने हुए) बाइट 2..संजय नेताम, सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद( दाढ़ी वाला) बाइट 3..श्वेता वर्मा,सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर(माहिला अफसर)
15
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 22, 2025 12:08:51
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से सियासी गलियारे में राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातार जारी है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है दीपक बैज ने कहा उन्हें लगता है कि मोदी सरकार से तंग आकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया है, उनके इस्तीफे के कारण सार्वजनिक होने चाहिए, साथ ही दीपक बैज ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बेबाकी को लेकर तारीफ भी की। बाइट दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष
10
Report
DNDinesh Nagar
Jul 22, 2025 12:08:32
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर सीहोर के स्कूलों में शिक्षा नहीं, मजदूरी! बच्चों के हाथ में किताब की जगह झाड़ू, पोछा और पानी की बाल्टी मध्यप्रदेश में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के सरकार चाहे लाख दावे और वादे करे, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों को पूरी तरह झुठला रही है। ताजा मामला सीहोर जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां के डाबरी गांव के सरकारी स्कूलों में जो तस्वीरें सामने आईं, वो हर किसी को हैरान कर देने वाली हैं। यहां प्राथमिक और हाईस्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करने नहीं, बल्कि झाड़ू लगाने, पोछा करने और पानी भरने स्कूल पहुंचते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल के छोटे बच्चे हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते और बाल्टी में पानी भरकर लाते नजर आए। बच्चे भी कह रहे हैं , यह हमारा रोज का काम है। हम ही स्कूल खोलते हैं, झाड़ू लगाते हैं, सफाई करते हैं। स्कूल में न तो सफाईकर्मी है, न चपरासी, और न पानी भरने वाला कोई। मास्टर साहब कहते हैं – बेटा, आप लोग ही जल्दी आकर स्कूल खोलो और सफाई करो।" हालत यह है कि हाईस्कूल में तो बच्चे बाथरूम तक साफ करते पाए गए। पूरी घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने जांच की बात कही है बाइट- छात्र बाइट- संजय सिंह तोमर जिला शिक्षा अधिकारी
14
Report
STSATISH TAMBOLI
Jul 22, 2025 12:08:26
Kawardha, Chhattisgarh:
गौ-रक्षकों की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल का अनोखा प्रदर्शन, नगाड़े और मुंडन से जताया विरोध कवर्धा, 22 जुलाई — शहर के भारत माता चौक पर मंगलवार को बजरंग दल और गौ-रक्षक संगठनों ने एक अनोखे विरोध प्रदर्शन के जरिए शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करते हुए नगाड़ों की गूंज और मुंडन संस्कार के साथ विरोध जताया। गौवंश के समक्ष सिर मुंडवाकर प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो गौ-रक्षकों — सागर साहू और पूरन पाली — की रिहाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन पूर्व मारपीट के एक मामले में बिना निष्पक्ष जांच के दोनों गौ-रक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बजरंग दल का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है और प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। मामले की पृष्ठभूमि में चंद्रवंशी समाज द्वारा थाने का घेराव शामिल है, जो एक सप्ताह पहले किया गया था। आरोप लगाया गया था कि आनंद चंद्रवंशी पर बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया। इसी घटना के सिलसिले में सागर साहू और पूरन पाली को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया, तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। संगठन ने कहा कि गौ-सेवा को अपराध की तरह देखना निंदनीय है, और वे इस “अन्याय” के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। बॉइट-कैलाश शर्मा, विहिप
0
Report
ADAjay Dubey
Jul 22, 2025 12:08:14
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग.. सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर में नवजात शिशुओं के मौत का आंकड़ा नहीं हो रहा कम... डॉक्टरों की लापरवाही से आए दिन हो रही नवजात शिशुओं की मौत..  सिंगरोली जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में आज फिर  नवजात की मौत ... ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी का परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप... परिजनों का आरोप – ऑपरेशन के दौरान की गई लापरवाही... अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी से परिजनों में आक्रोश। ट्रामा सेंटर में पहले भी लापरवाही से हो चुकी हैं कई मौतें.. देवसर से प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों के साथ ट्रामा सेंटर में इलाज करने आई थी महिला...
4
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 22, 2025 12:08:04
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : कलेक्टर दिलीप यादव के नाम से बनी फर्जी फेसबुक ID, साइबर सेल ने की कार्रवाई एंकर - कटनी जिले के कलेक्टर दिलीप यादव के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से हड़कंप मच गया है। इस फर्जी आईडी के जरिए कई लोगों से संपर्क भी इस आईडी से किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करते हुए पत्र लिखकर साइबर सेल से वैधानिक कार्रवाई करने को कहा है। इस फर्जी फेसबुक आईडी का लिंक यह है।https://www.facebook.com/share/19JveUa64E/ Vo 01- कटनी एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस मामले में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी द्वारा साइबर पुलिस को पत्र भेजकर आईडी को ब्लॉक कराने और जांच शुरू करने के बात कही है। कटनी पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फेसबुक को मेल भेजकर संबंधित आईडी को बंद करा दिया है।..बताया जा रहा है कि इस फर्जी प्रोफाइल से कई लोगों को मैसेज कर संपर्क किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे मामलों में फर्जी पहचान का उपयोग कर धोखाधड़ी की आशंका भी बनी रहती है..कटनी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फर्जी प्रोफाइल किसने और क्यों बनाई, और इसके पीछे किसी साइबर अपराध गिरोह का हाथ तो नहीं है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jul 22, 2025 12:07:53
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में फर्जी बाबा बनकर ठगी करने वाला एक और ठग गिरफ्तार -सुल्तानपुर के आफाक से 1.43 लाख रुपए बरामद,दो मामलों में था वांछित एंकर-हरदोई पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक और शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो फर्जी बाबा बनकर लोगों को ठगता था।इसके दो अन्य साथी कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए जा चुके है।इसके पास से 1 लाख 43 हजार की नगदी भी बरामद की गई है। वीओ-1 सीओ रवि प्रकाश ने बताया कि माधौगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जनपद सुल्तानपुर के मोहल्ला घरहाखुर्द निवासी आफाक अहमद को 22 जुलाई को पकड़ा है इस आरोपी से 1,43,300 रुपए नकद बरामद किए गए।पूछताछ में पता चला कि आफाक एक संगठित गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह बाबा या फकीर का भेष बनाकर लोगों को ठगता है। आरोपी ने 24 जून को माधौगंज के पूर्वी पटेलनगर में एक महिला को अपनी बातों में उलझाकर उनके गहने और नकदी ले ली थी। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज है।इससे एक दिन पहले 23 जून को आरोपी ने अपने साथियों के साथ केवटी ख्वाजगीपुर गांव में भी एक महिला से एक जोड़ी पायल चुराई थी। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज था।बरामदगी के बाद अन्य धाराएं भी बढ़ाई गई है।सीओ ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।इससे पूर्व इनके दो साथी इम्तियाज और असगर निवासी कुन्दनगंज थाना बछरावां जनपद रायबरेली पहले ही गिरफ्तार किए गए है जिनके पास से 5 लाख की नगदी जेवर व बाइक बरामद की गई थी। बाईट-रवि प्रकाश सीओ बिलग्राम हरदोई
0
Report
SASARWAR ALI
Jul 22, 2025 12:07:35
Muju, Jeonbuk State:
बाइट -1गुलाब कमरों- पूर्व विधायक कांग्रेस बाइट -2 अशोक श्रीवास्तव (कांग्रेस जिला अध्यक्ष एमसीबी) बाइट -3 विनय जायसवाल - पूर्व विधायक कांग्रेस
5
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 22, 2025 12:07:22
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOANKI/RATLAM आदिवासी कन्या छात्रावास सगोद रोड एक बार फिर अव्यवस्थाओं को लेकर विवादों में है। हालात इतने खराब हो गए कि छात्रावास की छात्राएं खुद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गईं और अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं। छात्राएं वार्डन को हटाए जाने की मांग पर अड़ गईं। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर अड़ी रहीं। इसके बाद अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने छात्राओं को जनसुनवाई कक्ष में बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास में न तो भोजन की उचित व्यवस्था है और न ही बिस्तर की। उन्होंने कीड़े लगी दाल अपने हाथ में दिखाते हुए बताया कि ऐसा भोजन दिया जाता है। वहीं, छात्राओं ने यह भी बताया कि उनसे पलंग बिस्तर के 6-6 हजार रुपये लिए गए, लेकिन 70 छात्राओं के बीच सिर्फ 15 से 20 बिस्तरों की ही व्यवस्था है। फिलहाल अपर कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि इस शिकायत पर क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं। बाइट - CHATRAA बाइट - CHATRAA बाइट - CHATRAA बाइट - शालिनी श्रीवास्तव (ADM रातलम रतलाम CHNADRASHEKHAR सोलंकी 9039441511
7
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 22, 2025 12:07:12
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ग्वालियर के दोरार गांव इलाके में ग्रामीणों ने ट्रेन को रोका ग्वालियर बीना पैसेंजर ट्रेन नंबर 51884 को रोका ग्वालियर से सुबह 7:55 पर निकली थी ट्रेन बीना के लिए इलाके में रेलवे ट्रैक की पुलिया के नीचे पानी भर जाने से आक्रोशित थे ग्रामीण पानी भर जाने के कारण इलाके से नहीं निकाल पाते हैं ग्रामीण 1 घंटे तक ट्रेन को रोक कर रखा रेलवे ट्रैक के सामने खड़े होकर नारेबाजी करते रहे ग्रामीण बाद में रेलवे के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने ट्रेन को जाने दिया यात्रियों को परेशानी करना पड़ा सामना
5
Report
ASArvind Singh
Jul 22, 2025 12:06:45
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-ज्ञापन-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 22 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल थाने में दर्ज कूटरचित दस्तावेजों से जमीन का नामांतरण खुलवाने के मामले की जांच सूरवाल थाने के अलावा किसी अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से करवाए जाने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित कौशल नरेश त्रिवेदी व उसके परिजनों ने ज्ञापन में बताया कि सूरवाल हल्का के पटवारी, राजस्व अधिकारी और गिरदावर ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर उसके पिता की जमीन का नामांतरण अन्य के नाम खुलवा दिया। इस सम्बन्ध में सूरवाल थाने में न्यायालय के आदेश पर बाबूलाल पुत्र बजरंगलाल, गिरी नरेश त्रिवेदी, चंचल नरेश त्रिवेदी, बीना शर्मा, सुनीता शर्मा, कवीश, योगेश निवासी सूरवाल, हल्का पटवारी मनीषा वर्मा, गिरदावर हेतराज मीणा, राजस्व अधिकारी विनोद शर्मा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज है। लेकिन सुरवाल पुलिस द्वारा मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की रही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की जांच सूरवाल थाने के थानाधिकारी व अन्य किसी स्टाफ से नहीं करवा कर किसी भी अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से करवाई जाये । बाईट-चेतना शर्मा पीड़ित की बेटी,
8
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 22, 2025 12:06:36
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री जोधपुर ओसियां कस्बे के बाहर स्थित कृषि मंडी परिसर में बने महादेव मंदिर में श्रावण मास को लेकर किया जा भोलेनाथ का महा रुद्राभिषेक, यजमान हसमुख सोनी ने बताया महा रूद्र अभिषेक कर परिवार,कस्बे व प्रदेश के लिए कर रहे हैं खुशहाली की कामना।
0
Report
Advertisement
Back to top