Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum831001

जमशेदपुर एयरपोर्ट पर विमान फिसलने से मची अफरा-तफरी, जानें पूरी कहानी!

RKRANJEET Kumar OJHA
Jul 22, 2025 06:03:12
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर देर शाम अफरा-तफरी मच गई, भुवनेश्वर से जमशेदपुर लौटा इंडिया वन एयर का विमान रनवे से फिसलकर घास में उतर गया, इसमें चालक दल के दो सदस्यों के अलावा नौ यात्री सवार थे. मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और सभी यात्रियों को सकृशल बाहर निकाला घटना में एक यात्री को आंशिक चोट आयीं, जिनका प्राथमिक इलाज किया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम में भुवनेश्वर से लौटा विमान सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. बारिश की वजह से रनवे गीला था, जिसके कारण विमान रनवे से फिसलकर घास पर पहुच गया, चालक दल की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, हलाकि घटना के बाद विमान की सुरक्षा की लेकर फिर से कई सवाल उठने लगे हैं.एएआइ और एएआइबी की टीम ने ली जानकारी, घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट अर्थोरिटी ऑफ इंडिया ( एएआइ) और विमान हादसे की जांच करने वाली भारतीय विमान दुघटना जांच ब्यूरो ( एएआइबी) की टीम आज को एयरपोर्टं पहुंचेगी l
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 22, 2025 12:33:13
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। भोपालगढ़ के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक व आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति शैक्षणिक जानकारी लेकर कॉर्पियो की चेकिंग कर शिक्षकों को समय पर विद्यालय खोलने व पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए। सभी शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने के लिए पाबन्द भी किया ।
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 22, 2025 12:33:01
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में प्रेस वार्ता किया इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ को लूटने और जनता को परेशान करने का लगाया आरोप है कहा की कांग्रेस अलग अलग प्रकार के झूठ बोलती है प्रदेश में चक्का जाम कर आम लोगो को परेशान किया जा रहा है, भूपेश बघेल ने अपने बेटे को बचाने के लिए उसकी राजनीति चमकाने के लिए पूरे कांग्रेस को झोंक दिया है अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पूरे कांग्रेस को झोंक रहे हैं परिवार वादी राजनीति भ्रष्टाचार की राजनीति कांग्रेस का मूल चरित्र है इस छत्तीसगढ़ के पूरे जनता जनार्दन के समक्ष उजागर हो गया है, ये जो गारे पेलमा 2 में बात करते हैं इस संबंध में कांग्रेस से पांच सवाल पूछना चाहता हूं क्या भूपेश बघेल की मुख्यमंत्री अनेक दौरान 16 अक्टूबर 2019 को जन सुनवाई नहीं कराई गई थी, 31 मार्च 2021 को पर्यावरण स्वीकृति के लिए सिफारिश तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नहीं किया था कांग्रेस के सरकार रहते हुए फॉरेस्ट क्लीयरेंस स्टेज 1 और स्टेज 2 के लिए स्वीकृत की सिफारिश नहीं की गई थी, महाजेनको आडानी को एमडियो बनाया है क्या उस दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस की समर्थन वाली सरकार नहीं थी इन पांच सवालों का पहले कांग्रेस का जवाब देना चाहिए, चेतन बघेल के लिए जिस प्रकार कांग्रेस सड़क पर उतरी है क्या बाकी नेताओं के लिए भी कांग्रेस इस प्रकार से खड़े रहेगी, कांग्रेस एक डूबती नाव है देश में सभी लोग अब जान गए हैं। बाइट 01 ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़। शॉट्स :- प्रेस वार्ता के शॉर्ट्स , ओपी चौधरी के शॉट्स ,ओपी चौधरी के बाइट।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 22, 2025 12:32:42
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल शराब और गांजा तस्कर पर क्राइम ब्रांच की नकेल आरोपी से 66 लीटर विदेशी शराब की जप्त यश बैंक के पास शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा 8 पेटी में 66 लीटर अंग्रेजी शराब की जप्त आरोपी पूर्व में भी अन्य थानो में अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका आरोपी से अवैध शराब की तस्करी के बारे में पुछताछ जारी एक्सेस स्कूटर से कर रहा था शराब की तस्करी काली पन्नी में छुपाई थी शराब की पेटियाँ *गांजा तस्कर मां बेटे को किया गिरफ्तार* उड़ीसा से सस्ते भाव में लाते थे गांजा बेचते थे यहां पुड़िया बनाकर 4 किलो से अधिक गांजा किया जब्त क्राइम ब्रांच की आरोपी मां बेटे से पूछताछ जारी बाइट... शैलेंद्र सिंह चौहान... एड.. डीसीपी क्राइम..
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 22, 2025 12:32:33
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने भोपालगढ़ ब्लॉक के सभी पीईईओ की वीसी से बैठक लेकर निर्देश दिए। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम हरियालो राजस्थान, स्कूलों में नामांकन बढ़ोतरी व वर्कबुक वितरण को लेकर वीसी में दिए गए निर्देश, भोपालगढ़ क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए लगभग 3 लाख पौधे लगाने के भी निर्देश ,बैठक में भोपालगढ़ सीबीईओ सन्तोष,एसीबीईओ अलपुराम टाक,आरपी भागीरथ कड़वासड़ा सहित सभी पीईईओ मौजूद रहे
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 22, 2025 12:32:23
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भारतीय जलदाय श्रमिक संघ, जिला जोधपुर की बैठक जिला अध्यक्ष बाबूलाल धायल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आगामी 26 जुलाई को प्रस्तावित विशाल रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला महामंत्री मंघाराम कालीराणा ने जानकारी दी कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने (प्लैटिनम जुबली वर्ष) के उपलक्ष्य में रैली पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। साथ ही “हर घर बीएमएस ध्वज” अभियान के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं को संगठन का ध्वज वितरित किया गया।
3
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 22, 2025 12:32:13
Bundi, Rajasthan:
बूंदी बकरा लूट व अपहरण प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार एंकर..बूंदी सदर थाना पुलिस ने टोंक जिले के व्यापारी के साथ हुई बकरा लूट व अपहरण की वारदात का खुलासा करते हुए लूट गिरोह के चार सदस्यों सहित एक खरीददार को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों की शिनाख्त पीड़ित द्वारा कराई गई है। सदर थाना सीआई रमेशचंद आर्य ने बताया कि टोंक का व्यापारी अमरचंद अपने साथी के साथ बकरा भरकर कोटा बेचने के लिए जा रहा था। इसी दौरान एनएच 52 पर बूंदी टनल के पास कार सवार युवकों ने व्यापारी और उसके साथी को रोककर अपहरण कर लिया। दोनों को हट्टीपुरा रीको एरिया ले जाकर उनके पास भरे हुए 17 बकरों को लूट लिया। साथ ही उनके हाथों में पहने चांदी के कड़े भी लूटकर आरोपी फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट गिरोह के धनराज मेघवाल, विजय बेस, अनिल सिंह, वकील और राजू को बापर्दा गिरफ्तार किया। शिनाख्त के बाद आरोपियों से पूछताछ में वारदात कबूल कर ली गई। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए 17 बकरों को बेचने के बाद प्राप्त की गई 90 हजार रुपये की नकदी व लूटे गए दोनों चांदी के कड़े बरामद कर लिए हैं। वहीं, मामले में बकरे खरीदने वाले आरोपी को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ अन्य जिलों में हत्या, लूट, चोरी व नकबजनी जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज होना भी सामने आया है। बाईट — रमेशचंद आर्य, सीआई सदर थाना बूंदी
6
Report
Jul 22, 2025 12:32:01
Nautanwa, Uttar Pradesh:
महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे से सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा नौतनवा रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें फल वितरित का सम्मानित किया तथा बोल बम और हर-हर महादेव के नारे लगाए और गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश किए । दरअसल नौतनवा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस से सैकड़ो की संख्या में कावड़िए बोल बम यात्रा करते हैं जिसको देखते हुए आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की है और उन्हें पानी और फलाहार वितरित किए । इस दौरान पूरे स्टेशन पर हर-हर महादेव और बोल बम के जय घोष सुनाई दिया
3
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 22, 2025 12:32:00
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है तीन लाख अस्सी हजार रुपए छीनकर भागा बदमाश पीड़ित ने बैंक से निकलवाई थी राशि बैंक से बाइक पर रवाना हुआ था पीड़ित बारिश के चलते बरकत चौराहे पर रुका पीड़ित इसी दौरान बदमाश पैसे के बैग छीनकर भागा पीड़ित से पीड़ित ने पुलिस को दी घटना की सूचना पुलिस जुटी बदमाश की तलाश में पीड़ित जीतपुर निवासी बनवारी लाल मीणा कोतवाली थाना क्षेत्र का है घटनाक्रम दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में बरकत चौराहे के समीप एक बाइक सवार से 3,80000 रुपए से भरा बैग एक बदमाश छीनकर फरार हो गया पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है भागते हुए बदमाश का फुटेज सीसीटीवी में भी कैद हो गया जीतपुर निवासी पीड़ित बनवारी लाल मीणा ने बताया उसने जरूरी काम से बैंक से पैसे निकलवाए थे और वह पैसे लेकर अकेला ही बाइक से रवाना हुआ था इसी दौरान बीच रास्ते में बारिश आ गई जिसके चलते वह रुक गया और इस दौरान बदमाश पैसे छीनकर फरार हो गया संभवतया बदमाश बैंक से ही पीड़ित के पीछे लगा हुआ था अब पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है बाइट बनवारी लाल मीणा पीड़ित LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
Report
ASARUN SINGH
Jul 22, 2025 12:31:45
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रूखाबाद अरुण सिंह सट्टा माफिया हसनैन की करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क जिले में सट्टा माफिया हसनैन समेत नसीम बानो,मेराज , अफजल , दिलशाद खाँ की जिला प्रशासन ने कुर्क की संपत्ति पुलिस समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कुर्क की 3 करोड़ 12 लाख की संपत्ति कुर्क माफिया के करोड़ों के मकानों की हुई कुर्की फर्रुखाबाद सट्टा माफिया हसनैन की ऊपर जिला प्रशासन का शिकंजा ढोल नगाड़ों के साथ हसनैन की सट्टे से कमाई गई संपत्ति कर ली गई फिलहाल पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन और उसके भाइयों की अवैध संपत्ति पर कब्जा कर लिया है पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर माफिया की अब तरीके से कमाई गई जमीनों पर तुर्की कर ली सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला बाइट-- सनी कनौजिया तहसीलदार सदर
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 22, 2025 12:31:34
Chittorgarh, Rajasthan:
#बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में हुई नानूराम गायरी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 11 जुलाई को नानूराम अपनी बाइक से लौट रहे थे, तभी काली मगरीया के पास भंवरलाल और पुरणसिंह ने लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नानूराम की 12 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई। एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। थानाधिकारी कमलचंद मीणा सहित कई जवानों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पूछताछ जारी है।
1
Report
NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 12:31:17
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....22.7.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.... सहारनपुर:-गांव ढिक्का कला में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन के कब्जे को लेकर आपस में मारपीट खूनी संघर्ष हुआ,मारपीट खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं,घटना की सूचना मिलते हीं थाना सरसावा पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुँचकर घायलों का मेडिकल कराया गया है।गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को ईलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है,दोनो पक्षों की तहरीर पर थाना सरसावा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं,पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है,थाना सरसावा क्षेत्र की घटना.. ,बाइट... आशीष तिवारी एसएसपी सहारनपुर
3
Report
Jul 22, 2025 12:29:03
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर में कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल और अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने शिव चौक चौराहे पर पहुंचकर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मोहल्लों के सभासद मौजूद रहे। नगर पालिका का स्टाफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। कावड़ियों के स्वागत में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की।
19
Report
RMRajendra Malviya
Jul 22, 2025 12:28:25
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर,, पचमढ़ी में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पचमढ़ी में कुछ दिन पूर्व हुए कैबिनेट बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव द्वारा पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए एवं महिला सुरक्षा के चलते पिंक टॉयलेट की प्रथम शुरुआत हिल स्टेशन पचमढ़ी में की गई थी जिसमें पांडव गुफा के पास और जटाशंकर जाने वाले रास
12
Report
Jul 22, 2025 12:16:47
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। और भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना किया। हरेक जगह श्रद्धालुओं कांवरियों के हर हर महादेव बोल- बम के जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा है। परसपुर क्षेत्र के कण्डरु में भारीश्वर मंदिर, सिंगरिया में सुभगनाथ मन्दिर, कस्बा में नर्वदेश्वर मन्दिर समेत क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। और दर्शन परिक्रमा पूजा आराधना किया।
17
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 22, 2025 12:14:33
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा थाना धानेपुर के गोसाई पुरवा में एक युवक को 17 जुलाई को पुरानी रंजिश के कारण राज करण शर्मा,संकटा प्रसाद शर्मा,हरिशरण शर्मा पुत्र राम भुलावन शर्मा ने शाम 4:30 बजे के आसपास पहले दरवाजे पर मारा पीटा और फिर उसे घसीट कर दो मंजिले पर ले गए जहां जमकर मारपीट कर अभिमन्यु पटेल को मरणासन्न कर दिया। बाद में उसे धानेपुर के एक चिकित्सक के यहां इलाज के लिए गए जहां चिकित्सक ने गोंडा के लिए रेफर कर दिया।गोंडा लाकर कई नर्सिंग होम में भर्ती कराया लेकिन सब जगह उसे जवाब मिल गया,लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
18
Report
Advertisement
Back to top