Back
महोबा में बारिश से कच्चा मकान ढहा, मां-बेटे की दर्दनाक मौत!
RTRAJENDRA TIWARI
FollowJul 18, 2025 06:31:52
Mahoba, Uttar Pradesh
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
DATE-18-07-2025
एंकर-महोबा जिले में देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है । लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया इस हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। मलबे में दबने से मां और उसके बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल दोनो घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
वी/ओ-घटना श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के सिजहरी गांव का है जहां ब्रन्द्रावन यादव अपने परिवार के साथ अपने मकान में सो रहा था तभी देर रात लगातार हो रही बारिस से मकान भरभराकर गिर जाने से घर के अंदर सो रहे ब्रन्द्रावन उनकी पत्नी जसोदा बेटा प्राण सिंह और ज्ञान सिंह मलबे में दव गए । मकान गिरने की आबाज सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर आकर पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला । इस हादसे में माँ -बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता-पुत्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर द्वारा इलाज की जा रहा है फिलहाल दोनो की स्थिति में सुधार है । इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है । ग्रामीणों ने बताया कि ब्रन्द्रावन यादव घर मे अपने परिवार के साथ सो रहे थे तभी रात में 12.30 बजे मकान भरभरा गिर गया । हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू कर बाहर निकाला इस हादसे में माँ-बेटे की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता-पुत्र को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है । इस हादसे में मबेशियो की भी दब कर मौत हो गई है ।
बाईट-विशरेश्वर दयाल (ग्रामीण)
बाईट-अतेंद्र राजपूत (ग्रामीण)
वी/ओ-जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि देर रात चार मरीज आये थे जिसमें दो लोग मृत अवस्था मे आये थे दो लोगो का इलाज किया जा रहा है ।
बाईट-पवन कुमार (सीएमएस जिला अस्पताल)
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 18, 2025 12:31:33Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शिक्षक सीने भर पानी में उतरकर अपने विद्यालय जा रहा है। शिक्षक का नाम धर्मेंद्र कुमार बताया जाता है। बता दे की पहाड़ी इलाका होने के कारण अचानक अधिक वर्षा होने से सड़क पर पानी जमा हो गया है और ऐसे में शिक्षक महोदय अपने ट्राउजर को उतार कर अपने हाथ में दे लिए हैं और सिर्फ अंडर गारमेंट पहनकर किसी तरह पानी को पार कर विद्यालय की ओर जा रहे हैं। वीडियो में पानी के उस पार तरफ स्कूली बच्चे भी दिख रहे हैं। यह वीडियो रघुनाथपुर के मधुकुटिया तथा परक्षा के बीच का बताया जाता है। अब आप समझ सकते हैं कि एक शिक्षक कितनी दुर्गम इलाके में बच्चों को पढ़ने के लिए जाते हैं और उन्हें किस तरह से प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है। शिक्षक मधुकुपिया स्थित मध्य विद्यालय में पढ़ने जा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी चल रहा है।
0
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 18, 2025 12:31:23Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर जिले में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर हिरण के शिकार का मामला सामने आया है यहां अज्ञात शिकारियों ने हिरण का पीछा करते हुए उस पर तीर चला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया भागते हुए हिरण राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचा जहां तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई, इस घटना के बाद से कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, बता दें कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान सहित आस पास के इलाकों में बड़ी संख्या में हिरण पाए जाते है शिकार की इस घटना के बाद वन्य जीव प्रेमियों ने भी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, हाल ही में केशकाल और तिरिया के इलाके में हिरण का झुंड देखा गया था जिसके बाद बस्तर में हिरण के बढ़ते संख्या पर लोगों ने खुशी भी जताई थी लेकिन अचानक नेशनल पार्क में शिकारियों के सक्रिय होने की खबर ने अब वन्य जीव प्रेमियों को चिंता में डाल दिया है फिलहाल इस मामले में वाइल्ड लाइफ के सीसीएफ स्टाइलों मंडावी ने जांच की बात कही है उनका कहना है कि शिकार नेशनल पार्क इलाके में हुआ या बाहर इसकी जांच करने के साथ ही शिकारियों को भी ढूंढा जा रहा है विभाग ने शिकारियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है।
बाइट सुनील पांडे वन्य जीव प्रेमी
बाइट स्टाइलों मंडावी सीसीएफ वाइल्ड लाइफ
PTC
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 18, 2025 12:31:05Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज: तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
वजीराबाद, उत्तरी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे पूरा वातावरण खुशनुमा हो गया।
सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए हुए थे, जिससे लग रहा था कि कभी भी बारिश हो सकती है। शाम होते-होते तेज हवाओं ने जोर पकड़ा और कुछ ही देर में जोरदार बारिश शुरू हो गई। इस अचानक हुई बरसात से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिलती रहेगी।
नसीम अहमद
zee मीडिया
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 18, 2025 12:30:58Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में छात्र की पीठ पीठ का हत्या करने और आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। यहां समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उसे मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी पर उतर चुकी है। और यूपी में जंगल राज्य कायम है। दरअसल थाना मदनपुर के प्रतापपुर गहवरा गांव में 21 साल के छात्र अरविंद कश्यप की बच्चों से हुए विवाद में गांव के ही दबंग सरवन सिंह ने पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बजाय गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। परिवार वालों ने थाने के सामने जाम लगाकर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग थी। साथ ही हत्यारोपी को भी गिरफ्तार करने की मांग की थी। गिरफ्तारी न होने के बाद आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा जहां पर प्रतिनिधिमंडल ने परिवार के लोगों से मुलाकात की। सपा प्रतिनिधि मंडल में सपा नेता राजपाल कश्यप, आँवला सांसद नीरज मौर्य, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा समेत आठ सदस्य प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि छात्र की हत्या करने वाले बेहद दबंग है। 5 दिन भी जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई। सपा नेताओं ने परिवार को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है और हर संबंध मदद करेगी। सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में आज जंगल राज है गुंडे और माफिया लगातार कमजोर लोगों की खुलेआम हत्या कर रहे हैं। राज पाल कश्यप ने चेतावनी दी है कि अगर परिवार को सुरक्षा नहीं मिली और आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो मामले को सदन तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि सपा प्रतिनिधि मंडल के पहुंचने पर पुलिस के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। बाईट- राज पाल कश्यप, सपा नेता और प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण मोर्चा
बाईट - नीरज मौर्या, सपा आँवला संसद
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 18, 2025 12:30:48Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली......कोटपूतली क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक और घटना सामने आई, जब एक निजी बैंक कोटपूतली ऑफिस के बाहर से एक स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई। जानकारी अनुसार चेतन सैनी, निवासी बानसूर, जो कि AU बैंक में कार्यरत हैं, हर रोज की तरह अपनी स्प्लेंडर बाइक लेकर ऑफिस पहुंचा था। लेकिन जब दोपहर को ऑफिस से नीचे उतर कर देखा तो उसकी बाइक गायब मिली। पहले उसने आस-पास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जब CCTV फुटेज खंगाले गए, तो चौंकाने वाले दृश्य सामने आए। वीडियो में एक संदिग्ध युवक को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जो काफी देर तक पार्क की गई बाइकों की रेकी करता है। फिर मौका मिलते ही वह चेतन की बाइक पर बैठता है और कुछ ही क्षणों में बाइक लेकर फरार हो जाता है। चेतन सैनी ने तुरंत इस घटना की जानकारी कोटपूतली थाना पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी हैं। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और बाइक चोर गिरोह पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को दें।
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 18, 2025 12:30:24Ujjain, Madhya Pradesh:
शिकायतकर्ता से मादक पदार्थ के मामले में अवैध रूप से ना फसाने को लेकर मांगी थी रिश्वत।
बिचौलियों के माध्यम से ₹300000 की रिश्वत मांगी गई थी ।
एनसीपी के स्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को सीबीआई की टीम ने नीमच से गिरफ्तार किया है।
उज्जैन: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), उज्जैन कार्यालय में तैनात अधिकारी महेंद्र सिंह जाट को ₹3 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। CBI ने इस मामले में 17 जुलाई 2025 को एक FIR दर्ज की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे और उसके परिवार को नशीले पदार्थों के मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी, जिसके एवज में महेंद्र सिंह जाट ने एक बिचौलिए के माध्यम से रिश्वत की मांग की।
CBI टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके परिणामस्वरूप महेंद्र सिंह जाट को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, ₹3 लाख की रिश्वत बिचौलिए से बरामद कर ली गई है।
इस मामले में CBI ने अलग-अलग तीन स्थानों पर छापेमारी भी की थी। फिलहाल, CBI की टीम मामले की गहन जांच कर रही है।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 18, 2025 12:30:14Kanpur, Uttar Pradesh:
- रैलवे कर्मचारियों को दिया जा रहा कर्मयोगी" बनने का प्रशिक्षण
- दक्षता विकास के लिए विभागवार तैयार किए गए मास्टर ट्रेनर
- प्रेरणा के लिए दिखाया जा रहा जामवंत-हनुमान संवाद
- आंतरिक शक्तियों को पहचानकर कर्मयोगी बनने का संदेश
ANCHOR
अक्सर कहा जाता है कि सरकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उतने सजग नहीं होते जितना होना चाहिए... लेकिन अब केंद्र सरकार उन्हें 'कर्मयोगी' बनाने की कवायद में जुट गई है।
इसी कड़ी में देशभर के सरकारी कर्मचारियों को अब एक विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो न सिर्फ काम के प्रति समझ बढ़ाएगा, बल्कि उनके भीतर छिपी कर्तव्य भावना और आत्मशक्ति को भी जागृत करेगा।सरकारी कर्मचारियों के लिए देशभर में 8 घंटे की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं, जहां मास्टर ट्रेनर उन्हें उनके दायित्वों का बोध कराने में जुटे हैं। इस ट्रेनिंग में धार्मिक संदर्भों का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि कर्म और कर्तव्य का गहरा संदेश सीधा दिल तक पहुंचे। कानपुर के रेलवे विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में भी लोको पायलट्स को लेकर ऐसी ही एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जहां रामायण से प्रेरित जामवंत-हनुमान संवाद के ज़रिए उन्हें बताया गया कि “जैसे हनुमान जी को लंका पार करने से पहले अपनी शक्ति का भान नहीं था,
लेकिन जामवंत ने उन्हें उनकी क्षमता का एहसास कराया और फिर हनुमान न सिर्फ लंका पहुंचे, बल्कि उसे जला भी आए।” ठीक उसी तरह, हर व्यक्ति के भीतर भी एक अदृश्य शक्ति होती है,
ज़रूरत है उसे पहचानकर कर्तव्य के मार्ग पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की। ‘कर्मयोगी’ योजना इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है।
बाइट-अरुण तिवारी -ट्रेनर
बाइट-ट्रेनिंग करने वाले
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
.संभल जिले में 4 दिन पहले मिनी बैंक संचालक से कैश लूट की वारदात के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने मिनी बैंक संचालक से गन प्वाइंट पर कैश लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है ,जबकि 4 बदमाश अभी फरार है , पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से लूट का 98 हजार कैश ,और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए अवैध तमंचे भी बरामद किए है , गिरफ्तार किया गैंग का सरगना नोएडा और अन्य 2 बदमाश महोबा और पीलीभीत जिले के रहने वाले है ।
2
Share
Report
PPPritam Pandey
FollowJul 18, 2025 12:26:36Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज के तालझारी प्रखंड स्थित बासकोला गंगा घाट पर ओवरलोडेड नाव के परिचालन मामले पर साहिबगंज के अपर समाहर्ता गौतम भगत ने बताया कि अवैध तरीके से गंगा में नाव पर ओवरलोड करना कानूनन अपराध है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Chakrasenpur Babugarh, Uttar Pradesh:
हापुड थानां बाबुगढ़ के छपकोली मंदिर पर लाखों की संख्या में कावररिये आते है लेकिन बछलोता प्लेओवर ऐस्थाई चौकी के पास अतिक्रमण व जलभराव हैं कांवरिये इसी रास्ते से जाएंगे थोड़ी बारिस में यह हाल है तो ज्यादा में क्या हाल होगा एक सवाल क्या प्रशासन के वादे खोखले नजर आएंगे या होगी कार्यवाही
3
Share
Report
PPPritam Pandey
FollowJul 18, 2025 12:20:10Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड स्थित बाँसकोला घाट पर इन दिनों यहां के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाव स नदी पार करने को विवश है। बाँसकोला घाट से गोपालपुर दियारा के बीच मरगंग नदी पर एक छोटी नाव से ग्रामीणों और दोपहिया वाहनों की ढुलाई की जा रही है, जिसकी क्षमता महज चार मोटरसाइकिलों की है। इसके बावजूद नाव पर आठ से नौ मोटरसाइकिलें और दर्जनों लोग एक साथ चढ़ाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वे रोज़ाना शहर तक सब्जी और दूध बेचने जाते है ।
3
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 18, 2025 12:11:15Delhi, Delhi:
यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना सोनिया विहार क्षेत्र अंतर्गत सभापुर गांव केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग पर काबू करने की कोशिश जारी।
मौके से वॉकथ्रू
आपको बता दे यह इलाका रिहायशी इलाका है यहां पर आसपास कई कालोनियां हैं सामने एक बच्चों का एक पब्लिक स्कूल भी है उसके सामने केमिकल फैक्ट्री चलाई जा रही थी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह पता चला है यह फैक्ट्री अवैध रूप से इलाके में चलाई जा रही थी
rakesh chawla
4
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 18, 2025 12:11:03Darbhanga, Bihar:
slug_प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा को दी सौगात, दरभंगा से लखनऊ तक के लिए मिलीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मोतिहारी से ऑनलाइन हरि झंडी दिखा ट्रेन को किया विदा, दस करोड़ की लागत से बना आई टी पार्क का भी किया उद्धघाटन छात्रा ने प्रधानमंत्री को कहा धन्यबाद ,दरभंगा में ऑन लाईन संबोधन देखने और सुनने के लिए की गई थी दरभंगा रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के अलावा बिहार के मंत्री संजय सरावगी भी थे मौजूद, लोगो ने भी मोदी जी की जमकर की तारीफ,
anchor_देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौड़े पर मोतिहारी पहुचे तो बिहार के लिए सौगातों की बौछाड कर दी तकरीबन 72 हजार करोड़ रुपये के अलग अलग योजना परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्धघाटन किया । मोदी जी के बिहार आगमन पर दरभंगा को भी आज दो बड़ी सौगात मिली पहली सौगात के रूप में दरभंगा से लखनऊ के लिए नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस की सुरुआत की गई वही दरभंगा के रामनगर में दस लाख की लागत से बने नए आई टी पार्क का भी वर्चुअल रूप से उद्धघाटन किया गया ।
खास बात यह रही कि भले ही प्रधानमंत्री मोतिहारी की घरती पर सभा कर रहे थे लेकिन इस कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए दरभंगा रेलवे स्टेशन और रामनगर आई टी पार्क में भी व्यापक व्यवस्था की गई थी दोनो जगहों पर बड़े बड़े LED लगाये गए थे । दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी के अलावा भारी संख्या में NDA के लोग मौजूद थे ।
जैसे ही प्रधानमंत्री मोतिहारी में हरी झंडी दिखाई वैसे ही दरभंगा रेलवे स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो गई हालांकि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सांसद गोपाल जी ठाकुर और मंत्री संजय सरावगी ने सांकेतिक रूप से यहां हरा झंडा दिखाया ।
दोनो कार्यक्रम में पहुचे लोग मोदी जी के कामो को लेकर न सिर्फ प्रसन्न दिखाई दिए बल्कि मोदी जी के कामो की खूब तारीफ भी की ।
बाइट
1,गोपाल जी ठाकुर ,सांसद
2,संजय सरावगी ,मंत्री बिहार सरकार
3,लक्ष्मी कुमारी ,छात्रा
4,अशोक कुमार ,स्थानीय
2
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 18, 2025 12:10:43Patna, Bihar:
पटना के पारस हॉस्पिटल के आईसीयू के वार्ड में भर्ती बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या से अचानक सुर्ख़ियों में आये तौसिफ बादशाह उर्फ़ तौसिफ खान उर्फ़ नसीम के अपराधी बनने के पीछे की कहानी जानने के बाद आप दंग रह जायेंगे की तौसिफ के परिजन इसे इंजीनियर बनाना चाहते थे पर यह सुपारी किलर बन गया . शिक्षिका माँ और हार्डवेयर की दूकान चलाने वाले तौसिफ बिहार का शहाबुद्दीन बनना चाहता था . तौसिफ स्कूल लाइफ से पढ़ाई के बदले बैकर्स गैंग को लीड करता था और इसके मन में अपराध की दुनिया का बादशाह बनने की प्रबल इच्छा थी . इसे बैकर्स गैंग में बादशाह के नाम से जाना जाता था .
दरअसल , बिहार में कई बाहुबली हुए जिनका जयराम की दुनिया के साथ ही राजनीति में बड़ी पूछ थी . स्कूली लाइफ से तौसिफ के मन में यही था की यह जब सड़क पर निकले तो इसके चारो तरफ इसके लोग हो और यह बादशाह की तरह सबपर हुक्म चलाये . गाडी घोड़ा के साथ ही अत्याधुनिक हथियार इसका शौक था . कोरोना काल में जब शहाबुद्दीन की तिहाड़ जेल में मौत हुई तो इसे सदमा लगा और इसने ठान लिया कि यह दुसरा शहाबुद्दीन बनेगा जिसे लालू यादव जैसे राज नेता भी सलाम करे . तौसिफ को जानने वाले कई मुस्लिम समाज के लोंगो का कहना है की माँ बाप के लाड प्यार में यह मन बढ़ू हो गया था . पहले कट्टा रखने के बाद इसके पास ऑटोमेटिक हथियार भी आ गए . इसके लिए इसने अपने बैकर्स गैंग के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने का ठेका लेने लगा और जब कमाई बढ़ी तो ऑटोमेटिक पिस्टल आ गए .
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ बादशाह, पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है और सेंट कैरेन्स स्कूल से 12 पास किया है . लेकिन उसने अपराध की दुनिया में नाम कमाने का रास्ता चुना क्योंकि उसे शहाबुद्दीन बनना था . अपने कारनामो की वह सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर खुद को बादशाह के नाम से मशहूर करता था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराध की दुनिया में बादशाह बनने की चाहत ने तौसीफ को गैंगस्टर बना दिया और सुपारी लेकर हत्या करना उसका शगल बन गया . और तौसिफ ने इसके बाद जेल की यात्रा भी की जहाँ उसकी चन्दन मिश्रा से अदावत भी हो गयी .
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हत्या के बाद पुलिस ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नगर मोहल्ला स्थित उसके ठिकानों पर दबिश दी. टीम ने इसके बाद इस्लामिया स्कूल भी पहुंचकर पूछताछ की, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. इसके बाद तौसिफ को पुलिस ने 2 साथियों के साथ हिरासत में लिया .
तौसीफ बादशाह सोशल मीडिया पर भी खासा सक्रिय था. उसका एक्स पर @ TauseefBadshah1 नाम से खाता है, जिसमें उसने कई वीडियो अपलोड किए हैं. उसका अंतिम वीडियो 30 जून को पोस्ट किया गया था, जिसमें उसने लिखा था, “लोग बातें बनाते रह जाएंगे और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!!” एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा , “लोगों के आगे पीछे करके बदमाश नहीं बना हूं, महफिल खाली करा दी है जहां भी अकेला घुसा हूं”
बहरहाल , तौसिफ के गिरोह में आज की तारीख में दर्जन भर से ऊपर सदस्य हैं जो उसके हर आदेश को मानने के लिए तैयार बैठे हैं .
( पुलिस और फुलवारी शरीफ के लोंगो से बातचीत के आधार पर )
0
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 18, 2025 12:10:31Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज उमस भरी गर्मी से मिली दिल्ली वालों को राहत वेस्ट दिल्ली के कई इलाके में झमाझम बरसात में उमस भरी गर्मी से राहत जरूर देखने को मिल रही है वहीं साथ ही दिन के समय में काले काले बादल छा गए हैं और बरसात झमाझम हो रही।बरसात के चलते कई जगह लालभराव भी देखने को मिला है।
0
Share
Report