Back
राजा मानसिंह की पुण्यतिथि पर भव्य पुष्पांजलि महासभा का आयोजन!
Dausa, Rajasthan
गांव खबर _
एंकर दौसा (सिकराय)
राजा मानसिंह आमेर की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि महासभा का लीखली गांव में कल रविवार को आयोजित होगी। जिसको लेकर राजा मानसिंह आमेर फाउंडेशन के तत्वावधान में पोस्टर का विमोचन किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगराज सिंह ने बताया कि राजा मानसिंह आमेर प्रथम की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि महासभा को लेकर आयोजकों के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया है। पुष्पांजलि महासभा में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी , पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, प्रताप कालवी, शिला सुखदेव गोगामेड़ी, राजपूत सभा अध्यक्ष रामसिंह सहित राजपूत समाज गणमान्य लोग सभा में उपस्थित होंगे।
बाईट - योगराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसिंह फाउंडेशन
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhiwani, Haryana:
बाइट : हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा।
भिवानी /
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा : पांच किलोमीटर की सडक़ों पर दिसंबर तक बिछ जाएगी नई कारपेटिंग
पीडब्ल्यूडी मंत्रालय नेशनल हाईवे को छोडक़र प्रदेश में 30 हजार 664 किलोमीटर की सडक़ों को छोडक़र कर रहा रख-रखाव
10 हजार किलोमीटर की सडक़े जून माह तक की दुरूस्त, गड्ढे व पेचवर्क भरने का कार्य हो चुका पूरा, पूर्णतया खराब सडक़ों का कार्य दिसंबर तक होगा पूरा : रणबीर गंगवा
राव इंद्रजीत की लंच डिप्लोमैसी को लेकर बोले : भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं, लंच डिप्लोमैसी कांग्रेस का कल्चर
बिहार के कर्मचारी को हरियाणा में तहसीलदार बनाए जाने के मुद्दे पर बोले रणबीर गंगवा
कहा : मैरिट के आधार पर भारत में कही भी नौकरी पा सकता है, इस पर सवाल उठाने वाले क्षेत्रवाद व जातिवाद को बढ़ावा देने वाले लोग
प्रदेश में बढ़ते क्राईम, नशाखोरी व सट्टेबाजी पर बोले रणबीर गंगवा, कहा : मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके ऐसे व्यक्ति या हरियाणा छोड़े या बदमाशी छोड़े
बीपीएल परिवारों के कार्ड काटे जाने के मुद्दे पर कहा : फैमिली आईडी के माध्यम से चोरी रोकने का किया जा रहा है काम
भिवानी, 05 जुलाई : हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सडक़ों के रख-रखाव का कार्य बेहतर तरीके से करवाया जा रहा है। यदि नेशनल हाईवे को छोड़ दिया जाए तो हरियाणा प्रदेश मेें 30 हजार 664 किलोमीटर सडक़ों के रख-रखाव का कार्य पीडब्ल्यूडी महकमे के पास है। इनमें जो रिपेयरेबल 14 हजार 300 किलोमीटर क्षेत्र की सडक़ों पर कारपेटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इनमें 5 हजार किलोमीटर सडक़ों का कार्य पूरा हो चुका है। लगभग 5 हजार किलोमीटर ऐसी सडक़े है, जिनमें पेचवर्क व गड्ढा भरने से भी रिपेयर नहीं हुई, ऐसी सडक़ों का कार्य इसी वर्ष के दिसंबर माह में नई कारपेटिंग बिछाकर पूरा कर दिया जाएगा। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वे यहां 13 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वंचित व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न घोषणाएं करेंगे। अधिक से अधिक सरकारी सेवा का लाभ इन लोगों को मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है। हरियाणा प्रदेश में बढ़ते क्राईम व नशे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके है कि ऐसे बदमाश या तो हरियाणा छोड़ दे या तो बदमाशी छोड़ दे। बीपीएल कार्ड काटे जाने के सवाल पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कुछ ऐसे धनाठ्य लोग है, जो टैक्स बचाने के लिए उनके आधीन काम करने वाले लोगों के नाम पर वाहन खरीद लेते है। ऐसे कुछ लोगों को दिक्कत जरूर होती है। परन्तु सरकार फैमिली आईडी के माध्यम से ऐसी चोरी रोकने का कार्य कर रही है।
राव इंद्रजीत सिंह द्वारा लंच डिप्लोमेसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो 12 विधायक उनके लंच में गए थे, वह एक रूटीन की बात है। विधायक पहले भी एकत्रित हो चुके है। इसमें कोई राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। इस लंच डिप्लोमैसी को गुटबाजी से जोडऩा उचित नहीं है। इस प्रकार की गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर रही है, भाजपा का नहीं। वही बिहार के एक अधिकारी को हरियाणा में तहसीलदार लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत एक प्रदेशों में बंटा देश है। यहां कोई भी व्यक्ति मैरिट के आधार पर कही भी नौकरी पा सकता है। उन्होंने विपक्षी दलों की तरफ इशारा करते हुए में कहा कि ऐसे औच्छी मानसिकता रखने वाले लोग क्षेत्रवाद व जातिवाद को बढ़ावा देते है।
0
Share
Report
Apraula Maybag, Uttar Pradesh:
खबर अमरोहा के नौगांवा सादात से है नौगांव सादात तहसील परिसर में आज हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिसमें अमरोहा के मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार नौगांव सर्कल के सीओ अवधमान सिंह भदोरिया ने पहुंच कर फरियादियों की समस्या को सुना संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 शिकायतें आई जिसमें राजस्व विभाग की तीन विद्युत की तीन विकास विभाग की दो पुलिस की पांच नगर पंचायत की एक पूर्ति की एक एलडीएम की एक जिनका मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए
0
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
assing zee
Place : मीरजापुर
Date : 5.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : लंकाधिपति रावण ने उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिले के विंध्याचल धाम में देवों के देव महादेव की स्थापना कर ज्योतिषीय ज्ञान भगवान शिव से प्राप्त किया था। ज्योतिषीय ज्ञान में गणना के लिए अक्षांस और देशांतर का ज्ञान आवश्यक माना जाता है। धरा के केंद्र बिंदु की खोज कर लंका के राजा रावण ने बिंदु स्थल पर विन्धेश्वर महादेव की स्थापना किया। धरा के केंद्र बिंदु पर विराजमान होकर भक्तों का कल्याण कर रहे हैं। आज भी भारतीय मानक का समय विंध्याचल से तय किया जाता हैं। जिसका बोर्ड भी विंध्य क्षेत्र में लगाया गया है। महादेव का दर्शन पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं । एक रिपोर्ट
Vo 1: अगर आप सावन माह में माता विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के लिए आते हैं तो धरा के केंद्र बिंदु पर विराजमान विन्ध्येश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन अवश्य करे। यह मंदिर विंध्यवासिनी मन्दिर के पास ही स्थित है। विन्ध्येश्वर महादेव को विंध्य पर्वत का ईष्ट माना गया है। जिनकी स्थापना खुद रावण ने अपने हाथों से की । भगवान शिव से ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त कर गणना के लिए केंद्र बिंदु का होना आवश्यक माना गया है।
विन्ध्येश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग बाकी जगहों से काफी अलग है। मंदिर में स्थित नंदी की दिशा भी काफी अलग है। ज्यादातर मंदिरों में शिवलिंग उत्तर दिशा में होता है और नंदी का मुख भी उसी ओर होता है, लेकिन विन्ध्येश्वर महादेव मंदिर में नंदी का मुख पश्चिम दिशा की ओर है। दरअसल मंदिर में गंगा का शयन स्थान है। इसी वजह से नंदी का मुख दूसरी ओर है। मंदिर में दूसरी ओर मां भगवती की मूर्ति है।
1 to 1 : पं.अनुपम महाराज, राजेश मिश्र संवाददाता
Vo 2: मान्यता हैं कि इस मंदिर में आकर पूजा करने से लोगों के कई रुके और फंसे हुए काम जल्दी पूरे हो जाते हैं। भक्त दर्शन पूजन कर निसंतान और गृह कलेश जैसी कई तरह की समस्याओं का निदान पाने आते हैं।
1 to 1 : भक्त, पुजारी , राजेश मिश्र, संवाददाता
0
Share
Report
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के गोगरी एसडीएम के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओ ने मोर्चा खोल दिया है। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व मे एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरणा और प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन से समक्षा जा सकता है की सुशाशन के सरकार में जिलाध्यक्ष अपने ही सरकार के पदाधिकारी के खिलाफ धरणा प्रदर्शन कर रहे है। डीएम से एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया की गोगरी एसडीएम सुनंदा कुमारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। आम लोगो से मिलना तो दुर फोन भी किसी का नही उठाती है ।
Byte
बबलू मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष खगङिया।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
रींगस में 32 एमएम बारिश, सड़कों पर भरा पानी, श्याम भक्तों के लिए बना परेशानी
एंकर
सीकर जिले के रींगस उपखंड क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से शुरू हुई बारिश करीब 2 घंटे तक जमकर बरसी। जगह-जगह सड़कों पर जलभराव होने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एनएच 52 के मिल तिराहे पर भरे पानी से घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही जिससे वाहन रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए। एएसआई सांवताराम गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया। सीकर-जयपुर जाने वाले यात्री भी बसों में चढ़ने के लिए परेशान हुए। कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के सामने भरे पानी से श्याम भक्त निशान लेकर गुजरते हुए स्थानीय प्रशासन को कोसते हुए नजर आए। गौरतलब है कि रविवार को देवशयनी एकादशी है जिसकी पूर्व संध्या पर रींगस में खाटूश्याम जी जाने वाले श्याम भक्तों का भारी जमावड़ा रहा। तहसील कानूनगो इंद्रसिंह निठारवाल ने बताया कि रींगस तहसील क्षेत्र में शनिवार को 32 एमएम बारिश हुई।
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तोड़गढ़ जिले के बेगूं नगर पालिका क्षेत्र में नाले पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अहिंसा सर्किल से लेकर उपकारागृह तक नाले पर हुए अतिक्रमण के कारण बरसात में पानी सड़कों पर बहने लगता था। उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश के निर्देश पर नायब तहसीलदार विष्णु कुमार यादव की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोगों को अब राहत की उम्मीद है कि नाले की सफाई और जल निकासी सुचारु हो सकेगी।
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश थमने के बाद लोगों को मौसम के साफ होने की उम्मीद जगी थी। हल्की धूप निकलने से ऐसा लगा जैसे अब मानसून ने थोड़ी राहत दी है। लेकिन शनिवार दोपहर बाद अचानक फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगातार हुई इस बारिश ने एक बार फिर साफ मौसम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल बारिश थमने के आसार नहीं हैं। किसानों से लेकर आमजन तक, सभी अब मौसम की अगली चाल पर नजर बनाए हुए हैं। शनिवार की बारिश ने साफ कर दिया है कि मानसून अभी पूरे जोर पर है और आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
WT_BARISH_LAGATAR_JARI_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= VIP नेता का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा चुनाव का समय आते ही छातापुर में होने लगता है योजनाओं का शिलान्यास।
एंकर= VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही छातापुर विधान सभा क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास शुरू हो जाता है। लेकिन योजनाएं कभी पूरी नहीं होती।
दरअसल VIP नेता संजीव मिश्रा छातापुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दिन रात जन सम्पर्क अभियान चला रहे हैं। जहां वो छातापुर के विभिन्न पंचायतों और वार्डों का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार पर हमलावर रहते हैं। इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा छातापुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर, झखाड़गढ़ ,चरनै, सोहटा जीवछपुर आदि पंचायत का भ्रमण किया। जहां लोगों से मिलकर इलाके की समस्या को लेकर चर्चा की। इस मौके पर संजीव मिश्रा ने कहा कि चुनाव का समय आते ही छातापुर में योजनाओं का शिलान्यास शुरू हो जाता है। एक ही सड़क का कई वार शिलान्यास किया जाता है पर सड़क नहीं बन पाता है। कहा कि शिलान्यास का यह कार्यक्रम सिर्फ चुनाव भर चलता है। चुनाव बीतने के बाद योजनाओं की चर्चा भी नहीं होती। जिसके चलते छातापुर इलाके की सड़क पुल पुलिया बदहाल है। जहां सड़क की जरूरत है वहां सड़क नहीं बनता, जहां पुल की बहुत ही जरूरत है वहां पुल नहीं बन रहा है। उन्होंने कहा कि छतापुर में एक डिग्री कॉलेज नहीं है। कई दशक से लोग डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा इसको अनसुनी किया जा रहा है। जिससे यहां के छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
0
Share
Report
Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा-सिमडेगा उपायुक्त कंचन सिंह अचानक सदर अस्पताल पहुंची। उपायुक्त के अचानक सदर अस्पताल पहुंचने से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी कर्मियों में हड़कंप मच गया ।
उपायुक्त के अचानक आवश्यक निरीक्षण के क्रम में कई कमियां पाई। जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। मुख्य रूप से चिकित्सक और कर्मी अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने उपस्थिति पंजी की जांच की। जिसमें कई लोग अनुपस्थित पाए गए । किंतु उनका आवेदन तक जमा नहीं था। कई लोगों के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। उपायुक्त ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा कई लोगों के हाजिरी को भी काट दिया।
सदर अस्पताल में खराब पड़े 108 एंबुलेंस को भी तत्काल मरम्मत कर उसे सेवा में लगाने का आदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त लोगों से के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हाल-चाल जाना।
0
Share
Report
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: सांसद ने कहा पहले जंगलराज में सता संरक्षित हत्याएं होती थी, अब कानूनी करवाई हो रही है।
शुक्रवार को सिवान जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत हुई नरसंहार हत्याओं को लेकर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि हत्या को लेकर प्रशासन ने कड़े कदम उठाए है, थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित किया गया, साथ ही डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी सभी दोषियों की गिरफ्तारी और मामले में कठोर करवाई में जुट गई है, जंगलराज के सवालों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले जो हत्याएं होती थी वह सता संपोषित हत्याएं होती थी, और अब जो अपराधी इस तरह के कृत्य को करते है, उन्हें कानून कड़ी करवाई करती है, निश्चित ही किसी भी सूरत में दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा। पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
Byte -सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
9 जुलाई के आह्वान का कोई असर नहीं होने वाला - सांसद सिग्रीवाल
छपरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग के विरुद्ध 9 जुलाई को चक्का जाम करने के आह्वान पर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य करना कोई गलत नहीं है, जो मृत हो चुके है उनका नाम हटाना और नए जोड़ना यह अच्छी बात है, उसके लिए किसी को चक्का जाम करना है तो करें जनता को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और उनके चक्का जाम आह्वान का बिहार में फर्क नहीं पड़ने वाला है।
Byte - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद,
0
Share
Report