Back
गिरिडीह में नहाते समय पांच वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत!
Giridih, Jharkhand
एभीबी : गिरिडीह जिले के बरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के मंदनगुंडी गांव में डोभा में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की हुई मौत गयी है. घटना आज सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार बिरनी प्रखंड के मंदनगुंडी गांव में स्थित एक डोभा में गांव के छ बच्चे नहाने गए हुए थे. नहाने के दौरान अचानक एक बच्चा पानी की गहराई में डूब गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. वंही पांच बच्चे किसी तरह बाहर निकल गए. बाहर निकलने के बाद इन्ही बच्चों ने जाकर घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद लोग मौक़े पर पहुंचे ओर डोभा से मृत बच्चे के शव को बाहर निकाला. इधर घटना की सुचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया ओर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा दिया. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है की मृतक बच्चा मुस्तकीम अंसारी का पुत्र था.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना क्षेत्र के लोहारन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में जंगल में बकरी चराने गए किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह लोहारन डेरा गांव निवासी रामकृपाल यादव बकरियों को चराने के लिए जंगल गया हुआ था। जहां जंगली जानवर के हमले से उसकी मौत हुई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ एक और FIR दर्ज.. कारोबारी गजानंद सिंह ने पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई FIR.. कारोबारी से 15 लाख के एवज में जबरन 50 लाख 51 हजार रुपए वसूले गए.. ज्यादा रकम, जमीन के दस्तावेज समेत गहने तक वसूले... आरोपी रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर उसके दो कलेक्शन एजेंट आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा के खिलाफ FIR दर्ज.. अवैध वसूली,एक्सटर्शन समेत कर्जा एक्ट के तहत FIR दर्ज.. 2 थानो में कुल 6 FIR हो चुकी है दर्ज.. वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर हैं फरार. पुरानी बस्ती थाना इलाके का मामला..
बाइट- राजेश देवांगन, सीएसपी, पुरानी बस्ती थाना
0
Share
Report
Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR ....केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज आएंगे गढ़वा, दोपहर 11:40 मे भगवान बिरसा मुंडा हेलीपेड पर पहुँचेगे गढ़वा, गढ़वा वासियों को देंगे सौगात, ग्यारह सौ 29 करोड़ की लागत से बना 22 किलोमीटर एनएच 39 सड़क का करेंगे उद्घाटन,सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था,हूर गाँव के पास सड़क किनारे करेंगे सड़क का उद्घाटन,सभा को भी करेंगे सम्बोधित।
कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप मे राज्य सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा,पलामू सांसद बीडी राम, भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, राजद विधायक नरेश सिंह,लोहरदग्गा सांसद सुखदेव भगत, गुमला विधायक भूषण तिर्की, सिसई विधायक जिग्गा सुसरान होरो भी रहेंगे कार्यक्रम मे मौजूद।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम
10:30 मे रांची आगमन
11:40 मे गढ़वा आगमन
12:00 सड़क का उद्घाटन
गुमला से छत्तीसगढ़ सड़क को जोड़ने वाली सड़क का करेंगे शिलान्यास,1330 करोड़ की लागत से बनेगी फोर लेन सड़क
दोपहर 1:15 तक रहेंगे गढ़वा मे
चार जिलों की पुलिस पहुंची गढ़वा
शहर के कई सड़क का किया गया रूट डाइवर्ट
केंद्रीय मंत्री का कारकेड पंहुचा गढ़वा
डीसी,एसपी और एनएच आई के कई अधिकारी कर रहे है कार्यक्रम की मॉनेटरिंग
0
Share
Report
Ganderbal, :
GANDERBAL, JULY 03:The Shri Amarnath Ji Yatra 2025 commenced today with great enthusiasm as the first batch of pilgrims was ceremoniously flagged off from the Domail, Baltal in Ganderbal district.
The flag-off ceremony was graced by Divisional Commissioner Kashmir, Vijay Kumar Bidhuri; Secretary, Science and Technology Department, Dr. Shahid Iqbal Choudhary; Deputy Commissioner Ganderbal, Jatin Kishore; SSP Ganderbal, Khalil Poswal; and other senior officers from the District Administration and Police. The officers extended warm wishes to the pilgrims, praying for their safe and spiritually enriching journey.
Byte1:-Amarnath Yatri.
Byte2:-Amarnath Yatri.
Byte3:-Amarnath Yatri.
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बसंत नगर कॉलोनी में एक कुत्ते को करीब 10-12 लोगों ने घेरकर बेरहमी से पीटा। डंडों से हमला इतना क्रूर था कि पहली ही लाठी में कुत्ता बेसुध होकर सड़क पर गिर गया, लेकिन हमलावरों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी वे तब तक लाठियां बरसाते रहे जब तक कुत्ता निशब्द पड़ा रहा। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कुत्ता जान बचाकर आगे-आगे भाग रहा है और उसके पीछे डंडे लिए कई लोग दौड़ रहे हैं। कुछ ही देर में उन्होंने उसे घेर लिया और सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। वीडियो देख हर कोई हैरान और गुस्से में है।
घटना का वीडियो वायरल होते ही पशु प्रेमियों में आक्रोश फैल गया है। हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बरेली पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की अपील की है।
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
देर रात फिर कार से जब्त हुई अवेध शराब..
एंकर/ दमोह जिले में जारी अवेध शराब की बिक्री और तश्करी के बीच देर रात जिले की गैसाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जब पुलिस ने एक कार से 50 पेटी अवेध शराब जब्त की है। गैसाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ईको कार में शराब भरकर जा रही है, पुलिस ने कार का पीछा किया और कार चालक गाड़ी छोड़कर कर फरार हो गया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो कार में 50 पेटी शराब भरी थी। फिलहाल इस शराब और कार को जब्त किया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईट- प्रशांत सिंह सुमन ( एसडीओपी हटा दमोह)
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
शाहिद पिच्चा गैंग के शातिर अपराधियों से पुलिस की हुई मुठभेड़
शातिर बदमाशों ने पुलिस को देखकर पुलिस पर किया फायर
जवाबी फायरिंग में दो शातिर बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में हुए घायल
जीशान कुरैशी और फैजल नाम के बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में हुए घायल
घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती
दोनों शातिर कानपुर के शाहिद पिच्चा गैंग में शामिल होकर अपराध की घटनाओं को देते थे अंजाम
2 दिन पहले दोनों शातिर बदमाशों ने एक अपराधी को मारी थी गोली
दोनों बदमाशों पर कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थाने में दर्ज मुकदमे
फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरी रेलवे लाइन के पास का मामला
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर एक बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति दानिश अपनी दो बेटियों और एक भतीजे व एक पड़ौसी बच्चे के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल मुरशदपुर में नहाकर वापस घर जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद मृतकों के परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रफीकनगर मजीदपुरा निवासी दानिश उम्र 36 वर्ष अपनी दो बेटियों महिरा (उम्र 6 वर्ष), समायरा (उम्र 5 वर्ष) तथा अपने भाई के बेटे समर (उम्र 8 वर्ष) व पड़ौसी बच्चे माहिरा (उम्र 8 वर्ष) पुत्र वकील खान को लेकर मुरशदपुर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि लौटते समय दानिश चारों बच्चों को एक ही बाइक पर बैठाकर वापस घर की ओर जा रहा था. जैसे ही दानिश की बाइक हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर पड़ाव के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे दानिश और चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में इस घटना में घायल हुए चारों बच्चों और दानिश को उपचार के लिए तत्काल देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. उधर, सूचना मिलते ही दानिश और बच्चों के परिवारीजन अस्पताल पहुंच गये. जैसे ही उन्हें सभी के मृत होने की जानकारी मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया.
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर रोड पर एक वाहन ने एक बाइक पर सवार चार बच्चों और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसमें पांचों की मौत हुई है. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है.
वहीं, अपर नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में दानिश और उसकी दो बेटियां व एक भाई का बेटा और एक पड़ौसी बच्चा है. चारों बच्चों को दानिश एक ही बाइक पर बैठाकर स्विमिंग पूल में नहाने के बाद वापस घर लेकर जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ. पूरे मामले की जांच-पड़ताल कराई जा रही है.
बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
बाइट- संदीप कुमार सिंह, एडीएम, हापुड़
0
Share
Report
Dahelara, Uttar Pradesh:
जनपद सीतापुर के विकास खंड गोंदलामऊ में सिधौली-मिश्रिख लिंक रोड स्थित पहला चौराहा जलमग्न हो गया है। यह सिधौली-मिश्रिख मार्ग और हरदोई जनपद को जोड़ता है। इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे, व्यापारी,किसान,मजदूर सहित अधिकारी भी गुजरते हैं l यह मार्ग चौरासी कोसी परिक्रमा का भी हिस्सा है,इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे,व्यापारी,किसान,मजदूर सहित अधिकारी भी गुजरते हैं। कीचड़ की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है,कई लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं,व्यापारी वर्तमान व्यवस्था से नाराज हैं। स्थानीय दुकानदार लालता यादव,पप्पू राठौर,सर्वेश यादव,रमेश,अंकित औरबबलू का कहना है कि स्कूली बच्चों को रोजाना कीचड़ भरी सड़क से गुजरना पड़ता है,साथ ही हर बरसात में उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है l
1
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली के समीप निर्माणाधीन शोरूम से चोरों ने जनरेटर का अल्टीरनेटर सहित करीब 50, हजार रुपये का सामान चुरा लिया। सुबह मजदूरों के पहुंचने पर चोरी का पता चला। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमसागर सिंह ने मौका मुआयना किया। दुकान मालिक आदेश कुमार सिंह उर्फ अंकित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report