Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209302

कानपुर में सर्राफा व्यापारी से लूट, दो लुटेरों ने मचाया हड़कंप!

Alok Kumar
Jul 04, 2025 03:00:10
Sithmara, Uttar Pradesh
स्लग - कानपुर देहात में सर्राफ से लूट की घटना से हड़कंप रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात एंकर - कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बा के समीप एक सर्राफा व्यापारी को बाइक सवार दो लुटेरों ने पीछे से भारी बस्तु मारकर बाइक से गिरा दिया और उसकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर उसका बैग लूट कर भाग निकले । घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुये घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया। चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। वही लूट की घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये। आपको बता दे कि भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बा निवासी सोमनाथ गुप्ता पुखरायां कस्बा में सर्राफे की दुकान किये है। शाम के समय दुकान बंद करके अपने घर अमरौधा जा रहा था। सोमनाथ अमरौधा कस्बा के पास पेट्रोल पम्प से कुछ दूरी आगे पहुंचा ही था कि तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने पीछे से उसके सिर में भारी बस्तु मारकर उसे बाइक से गिरा दिया और उसकी आँखों मे मिर्च पाउडर डालकर उससे बैग लूट कर मौके से भाग निकले। सोननाथ गुप्ता के द्वारा शोर मचाया गया तो सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने उसे उठाया। और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी । सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिये पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर होने के चलते उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया । वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये है। वहीं सोमनाथ की अगर माने तो वर्ष 1995 में भी उनके घर मे डकैती पड़ी थी जिसमे उसके पिता व उसकी बुआ को मार दिया गया था। वही सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि बैग में करीब 30 हजार रुपये नगद, करीब 2 किलों चांदी, करीब 50 ग्राम सोना था। उन्होंने बताया कि करीब 7 लाख रुपये का सामान लुटेरों ने उससे लूट लिया है। बाईट - सोमनाथ गुप्ता ( पीड़ित ) बाईट - अरविन्द्र मिश्रा ( पुलिस अधिक्षक )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement