Back
कुरुक्षेत्र में 7वां फल उत्सव: किसान लेकर आए 200 आम की वैरायटी!
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र :लाडवा के उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र में 7वां फल उत्सव का हुआ आयोजन, कई प्रगतिशील किसान पहुचे, लगभग 200 के करीब आम की वैरायटी लेकर पहुंचें किसान
कुरुक्षेत्र:- उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा के उप निदेशक डा. राकेश कुमार ने कहा कि 7वें फल उत्सव में प्रदेश भर से आए किसान आम और लीची के फलों के उत्पादन, मार्केटिंग और अन्य विषयों पर 3 दिवसीय फल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपनिदेशक डा. राकेश कुमार ने कहा कि 7वें फल उत्सव 2025 में आम और लीची पर वैज्ञानिक दृष्टि से किसान संवाद कार्यक्रम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि है यह फल उत्सव प्रदेश स्तरीय मनाया जा रहा है। जिसमें जो किसान यहां पहुंचेंगे उनको बागवानी को लेकर जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस फल उत्सव में आम की लगभग 200 वैरायटी लेकर किसान यहां पहुंचे हैं।
बाईट:- उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा के उप निदेशक डा. राकेश कुमार
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
रक्तदान को महादान कहा गया है, इसी पुण्य कर्म को लेकर कई संस्थाएं लगातार रक्तदान के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है,लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना एक कठिन कार्य है इस कार्य को ऐसी कई संस्थाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है,ऐसी ही लगभग 50 से ज्यादा संस्थाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मानित किया गया उर्सला अस्पताल के सभागार में ऐसी संस्थाओं को अधीक्षक डॉ ऋचा बाजपेई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिया गया, उर्सला निदेशक डॉ एचडी अग्रवाल ने बताया की सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में कई संस्थाओं ने निजी अस्पतालों के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई है,जिन पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट क्राइम के बुलेटिन के लिये है ।
जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी माधुरी देवी ने जमीन विवाद को लेकर अधिवक्ता के ऊपर आरोप लगाया कि अधिवक्ता में मेरी जमीन पर जबरी कब्जा करना चाहते हैं इस बात को लेकर मेरे साथ मारपीट किया इसकी शिकायत थाने पर की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है आज पुलिस अधीक्षक से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है
बाईट माधुरी देवी पीड़ित महिला
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
एक बार फिर आश्रम पहुँची महिला विभाग की टीम
महिला आयोग की टीम के साथ DPO और समाज कल्याण विभाग की टीम भी मौजूद
महिला आयोग कु अध्यक्ष खुद मौजूद
आश्रम के ट्रस्टी भी मौके पर मौजूद
टीम कर रही आश्रम के ट्रस्टियों से बातचीत।
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में युवती का शस्त्रों के साथ प्रदर्शन का वीडियो वायरल,
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज की एफआईआर।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज की युवती ने इंस्टा पर शस्त्रों के साथ किया प्रदर्शन, युवती के शस्त्रों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जार्ज टाउन थाने में इंस्टा आईडी के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी। दरअसल यदुवंशी शेरनी 7072 नाम से बनी इंस्टा आईडी पर एक युवती शस्त्रों के साथ प्रदर्शन करते हुए रील बनाकर अपलोड किया है। जिसमें युवती कहते हुए दिखाई दे रही है कि आपको कोई दिक्कत हो तो हमारे ग्रुप 7072 से संपर्क करें। आपको कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। शस्त्रों के साथ युवती के डायलॉग़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस भी सक्रिय हुई। जार्जटाउन थाने में इंस्टा आईडी के आधार पर शस्त्र अधिनियम व आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जल्द ही मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बाइट -- अभिजीत कुमार, एडीसीपी, प्रयागराज
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी बारिश का बवाल,जबलपुर-मंडला कनेक्शन कटा,डिंडोरी में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित*
- एमपी में बारिश के चलते कही कार तो कही गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बहा ...
- जिले की निवास तहसील में लगातार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई लोग जान जोखिम में डालकर पुलों को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला मेढी से पोनिया मार्ग के बीच चिखली ग्राम के समीप इमली नाला पर बने पुल पर हुआ, जहां पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई। हालांकि, चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली ...
(वीडियो)
- जबलपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से बिगड़े हालात
नदी नालों में आया पानी का सैलाब... परियट नदी के पुल पर एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही आई सामने ...परियट नदी में रसोई गैस की टंकियों से भरा ट्रक बहा...ट्रक ड्राइवर और कंडेक्टर ने तैर कर बचाई अपनी जान....बरेला और कुंड़म थाने की सीमा पर हुआ हादसा ... मौके पर पहुची पुलिस कर रही जांच
जबलपुर के ग्राम सलैया का मामला...
(वीडियो)
- डिंडोरी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है नदी नाले उफान पर हैं और कई जगह जल भराव की तस्वीर सामने आ रही है
नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिला मुख्यालय में नर्मदा किनारे बने छोटे छोटे मंदिर व घाट डूबने के कगार पर है, कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है, वही खरमेर नदी में उफान के कारण मंडला डिंडोरी मार्ग अवरुद्ध हो चुका है, नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे जोगी टिकरिया का पुल डूबने के कगार पर है, अगर यह पुल डूबा तो डिंडोरी का जबलपुर अमरकंटक मार्ग भी जाम हो सकता है...इसके अलावा जिला अस्पताल की तस्वीरें देखिये जहां पर बारिश का पानी लभालभ भरा हुआ है,,बारिश कहर बनकर बरस रही है बारिश के कारण..खरमेर सिवनी और चकरार नदी उफ़ान पर हैं,प्रशासन द्वारा उफनाये नदी नालों के पास सुरक्षा बल तैनात किया गया है और लोगों को नदी नालों से दूरी बनाये रखने की हिदायद दी है।
(वीडियो/बाइट)
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में अवैध खाद बिक्री को लेकर जिला प्रशासन ने की छापेमारी,
अवैध रूप से बिक रही भारी मात्रा में खाद को जिला प्रशासन ने किया जब्त,
शहर के एक निर्माणाधीन मकान में बिना अनुमति अवैध रूप से बिक रही थी गुजरात कम्पनी की BIO-NPK ब्रांड की खाद,
जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने करीब 700 बोरी खाद को किया बरामद,
पुलिस ने मौके से मकान मालिक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया,
एसडीएम सदर और जिला खाद्य अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मकान को सील कर कार्यवाही को दिया अंजाम,
उरई कोतवाली क्षेत्र के कुईया रोड पर मकान से बरामद की गई खाद की बोरियां।
0
Share
Report
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-07-2025
SLUG - SADAK_JAM
A.INTRO - जहानाबाद में किसानों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब नहरों में अचानक आए पानी से धान का बिचड़ा डूब गया और उनकी फसलें बर्बाद होने लगीं। इसको लेकर आक्रोशित किसानों ने घोसी-धामपुर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना घोसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के पास की है। खेतो में अचानक आये पानी से बाढ़ जैसी हालात हो गयी है। जिससे श्रीपुर, शेखपुरा और गोडसर गांव के किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। खेतों में लगातार पानी जमा होने से धान का बिचड़ा गल गया है, जिससे रोपनी कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क जाम कर रहे किसानों का कहना है कि कई दिनों से खेतों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। किसान सिंचाई विभाग, प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय के अधिकारियों से लगातार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक किसान ने कहा अब हालात यह हैं कि हम न रोपनी कर सकते हैं, न घर में चैन से रह सकते हैं। अगर पानी नहीं निकाला गया तो हम दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे। किसानों ने बताया कि जिस नहर से पहले पानी बाहर निकलता था, उस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं, जिससे निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। लगातार बढ़ते जलस्तर से अब घर में पानी घुसने का खतरा भी मंडरा रहा है। घंटों चले इस सड़क जाम से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम स्थल पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही घोसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद किसानों को समझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने किसानों की बातों को प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
Byte - रविन्द्र प्रसाद सिंह,किसान
कौशल कुमार,स्थानीय निवासी
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0407ZBJ_RAM_CHIPS JAPT_R एंकर वीओ - रामगढ़ के भदानि नगर थाना छेत्र मे खनन विभाग के द्वारा अवैध खनन को लेकर की बड़ी कार्रवाई।
माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अभियान चलाकर चिप्स गाड़ी को पकड़ा।।
कोडी गांव से पाली की ओर आते हुए अवैध चिप्स लदा हाईवा गाड़ी को किया जप्त।।
बिना माइनिंग चालान का कर रहा था ट्रांसपोर्टिंग।।
500 घन फिट लदा गया था अवैध चिप्स।।
खनन विभाग के द्वारा जप्त गाड़ी को भदानी नगर ओपी को किया सुपुर्द।।
माइनिंग विभाग के द्वारा गाड़ी मालिक और चालक सहित सरकारी संपत्ति चोरी करने का मामला थाना में कराया गया मामला दर्ज।।
पत्थर माफिया में मची हड़कंप।।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
मोहर्रम पर 24x7 अलर्ट पूरे बिहार में 13,700 जुलूसों पर पैनी नजर
5 से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा मोहर्रम
राज्यभर में 13,700 लाइसेंसधारी जुलूस निकलेंगे
ADG पंकज दराड का बड़ा बयान...हर जिले को अलर्ट पर रखा गया है, कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा
संवेदनशील जिले-सीतामढ़ी,कटिहार,पूर्णिया,सिवान,गोपालगंज,भागलपुर, बांका,नालंदा,मुजफ्फरपुर,औरंगाबाद,मधेपुरा,रोहतास,पटना
सुरक्षा के लिए तैनाती-50 कंपनी BSF,1230 सब-इंस्पेक्टर ऑन ड्यूटी,5100 होमगार्ड,7 कंपनी निगरानी दल,हर जिले में कंट्रोल रूम सक्रिय
ADG की चेतावनी-जबरन चंदा,भड़काऊ नारे या पोस्टर पर सख्त कार्रवाई DJ पूरी तरह बैन वीडियोग्राफी अनिवार्य,हर जुलूस पर नजर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
जनता से अपील-शांति और सद्भाव बनाए रखें,अफवाहों पर ध्यान न दें,किसी भी घटना की तुरंत जानकारी प्रशासन को दें
बिहार पुलिस हाई अलर्ट मोड में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24/7 निगरानी जारी
स्क्रिप्ट
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--मोहर्रम को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह सतर्क है। ADG (कानून-व्यवस्था) पंकज दराड ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5, 6 और 7 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा और पूरे राज्य में करीब 13,700 लाइसेंसधारी जुलूस निकाले जाएंगे। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार जुलूसों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
ADG दराड ने कहा कि राज्य के सभी जिलों को सतर्क किया गया है,खासकर सीतामढ़ी,कटिहार,पूर्णिया,सिवान,गोपालगंज,भागलपुर,बांका,नालंदा,मुजफ्फरपुर,औरंगाबाद,मधेपुरा,रोहतास और पटना जैसे संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही ADG दराड ने लोगो से अपील की है कि मोहर्रम के अवसर पर शांति और सद्भाव बनाए रखें। कोई भी घटना या अफवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है भड़काऊ पोस्ट, अफवाह फैलाने या साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि DSP, SDO और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तत्पर रहेंगे और किसी भी स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही पुलिस नंबरों पर कॉल रिसीव करने की विशेष व्यवस्था की गई है।
बाइट--पंकज दरार ADG लॉ एंड ऑर्डर
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
पलवल
पलवल सीएमओ डॉ जय भगवान,पलवल के सीएमओ सरकारी निवास से ₹100000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
एंकर:पलवल के सरकारी अस्पताल मैं कार्यरत सीएमओ डॉ.जय भगवान को जिला अस्पताल में ही बने सीएमओ निवास पर कल देर रात राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम द्वारा पलवल के ही शिकायतकर्ता से-1 लाख नगद रिश्वत लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार किया गया है।
मौके पर विजिलेंस टीम एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट कमलेश शास्त्री एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने शिकायत के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से पर्याप्त सबूतों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया है।
प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,आरोपी सीएमओ डॉ.जय भगवान की गिरफ्तारी के दौरान सरकारी निवास से तलाशी लेते वक्त उनकी अलमारी से कुल 3,00,000/- रू. नकद राशी भी बरामद की गई है।
आपको अवगत करा दें कि शिकायतकर्ता द्वारा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके द्वारा एक निजी अस्पताल पलवल में करीब तीन महिने पहले से चलाया जा रहा था। डॉ. जय भगवान जो कि पलवल में सी.एम.ओ. के पद पर कार्यरत है। वह बार-2 उनके हस्पताल के कार्य में कमी बताकर हस्पताल को बंद करने की धमकी दे रहे थे। और साथ में यह भी कहते थे कि यदि हमारे द्वारा अपना हस्पताल चलाना है तो इसकी एवज में उनको उसे 15,00,000/- रू. देने होगे।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने गुड़गांव सतर्कता ब्यूरो को संपर्क किया, जिन्होंने सबूत जताकर कार्रवाई करने के लिए शिकायतकर्ता को ₹100000 रंग लगा कर दिए और वह शिकायतकर्ता विजिलेंस टीम से ताल मेल बनकर कल देर रात्रि -1 लाख रुपए लेकर डॉ. जय भगवान जाटियान को उनके सरकारी निवास पर जैसे ही दिए तुरंत बाद विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सीएमओ डॉ जय भगवान के विरूद्ध धारा 7 पी.सी. एक्ट व 308 (2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत थाना राज्य सर्तकता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।
फिलहाल आरोपी सीएमओ डॉक्टर जय भगवान को कोर्ट में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है
यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी डॉक्टर जय भगवान के ट्रांसफर के आर्डर लगभग दो हफ्ते पहले आ चुके थे लेकिन अपने राजनीतिक संबंध और रसूक के चलते वह अभी भी अपने पलवल सीएमओ के पद पर बने हुए थे।
विजुअल
0
Share
Report