Back
300 साल पुराना मकान बारिश में गिरा, बड़ा हादसा टला!
RSR.B. Singh
FollowJul 12, 2025 08:34:51
Tikamgarh, Madhya Pradesh
एंकर- टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते राजशाही समय 300 साल पुराना मकान भरभराकर गिरा, वो तो गनीमत रही की इस जर्जर मकान में कोई निवास नहीं करता था, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा, वही एडिशनल एसपी और एसडीओपी सहित नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा, वही स्थानीय निवासियों का कहना है की इस जर्जर मकान की कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया, कोतवाली थाना के प्रधानपुरा मोहल्ले की घटना।
वाईट-1- शेख इनायत अल्लाह (स्थानीय निवासी)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 12, 2025 14:34:59Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार में वज्रपात से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। मृतक का नाम विमला देवी था। वह भदोखरा के रहने वाले फोलटन पासवान की पत्नी थी। बता दे कि वह कोनार गांव में खेत में धान की रोपनी कर रही थी। इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ और विमला देवी गंभीर रूप से झुलस गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
बाइट -- पिंटू कुमार पासवान (मृतक के परिजन)
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 12, 2025 14:34:52Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक अगस्त को धनबाद आयेंगी. वह आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. राष्ट्रपति भवन से आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की जानकारी दी गयी है.समारोह में झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे
भीओ--- देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू IIT ISM के दीक्षांत समारोह में शामिल होने 1 अगस्त को धनबाद आ रही हैं. द्रौपदी मुर्मू देश की तीसरी राष्ट्रपति हैं, जो आइआइटी आइएसएम धनबाद के दौरे पर आ रही हैं. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद आ चुके हैं. वर्ष 2014 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे.
IIT ISM धनबाद इस 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जूट गया है. इस बार संस्थान का दीक्षांत समारोह काफ़ी वृहत होने जा रहा है जिसके लिए संस्थान के लोअर ग्राउंड को कार्यक्रम स्थल के लिए चुना गया है.यह समारोह संस्थान के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहा है और अब तक का सबसे भव्य दीक्षांत समारोह माना जा रहा है.दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 में विभिन्न कोर्स पूरा करनेवाले लगभग 2000 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी.
बाइट --- प्रो.धीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर IIT ISM
भीओ फाइनल---यह संस्थान देश के खनन उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. धनबाद का आईआईटी (आईएसएम) बहुत जल्द 100 साल का होने जा रहा है. 9 दिसंबर 1926 को इसका नाम भारतीय खनि विद्यापीठ था, लेकिन 2016 में इसे आईआईटी का टैग मिल गया. उसके बाद यह संस्थान आईआईटी (आईएसएम) के नाम से जाना जाने लगा. आईएसएम को ही लंबी लड़ाई के बाद आईआईटी का टैग दे दिया गया. उसके बाद संस्थान का तेजी से विस्तार हुआ. IIT ISM से निकले छात्र देश-विदेश में फैले हुए है. विदेश में भारत का झंडा बुलंद किए हुए है. बहरहाल, इस बार के दीक्षांत समारोह को लेकर विशेष तैयारी चल रही है.छात्रों को मिलनेवाला गोल्ड मेडल राष्ट्रपति के हाथों से प्रदान किया जायेगा.राष्ट्रपति 1 अगस्त को दिन के 11 बजे आईआईटी धनबाद पहुचेंगी.राष्ट्रपति एक घंटे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
0
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 12, 2025 14:34:36Patna, Bihar:
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है सरकार है ही नहीं क्रिमिनल पूरी तरह से डिसऑर्डर हो चुके हैं और बिहार में लगातार अपराध की घटना हो रही है तेजस्वी यादव ने आज की बैठक पर कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू हो गई है इंटरनल बैठक की कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर बातचीत हुई है
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
चिराग पासवान को धमकी मिलने पर उन्होंने कहा यह तो प्रशासन से जाकर पूछिए नगर निगम की बैठक में हथियार लेकर पहुंचे लोगों के नगर आयुक्त के कुलसी पर कहा कि यह तो निश्चित तौर पर पूछना चाहिए कि क्या हुआ है यह तो जांच का विषय है
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
चिराग पासवान के द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि के चिराग पासवान जी प्रधानमंत्री को बोलेंगे कि बिहार में जंगल राज आ गया है उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासन और सुशासन कहां है निकाल कर देख लीजिए
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
100 यूनिट बिजली फ्री दिया जाने की सरकार की योजना पर उन्होंने कहा कि देख लीजिए अभी बहुत कुछ कॉपी हो रहा है आगे माई बहन मान योजना
भी कॉपी होगा उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत विजन है हम इस विजन पर जनता के बीच जाएंगे
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 12, 2025 14:34:21Purnia, Bihar:
पूर्णिया में तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब लदी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
गश्त कर रही पुलिस संदेह पर शराब लदी कार का पीछा कर रही थी, कि तभी हादसा हुआ। वहीं कार के गड्ढे में गिरते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में बैठे दो शराब तस्कर मामूली रूप से चोटिल हो गए, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस शराब की खेप और कार जब्त कर थाना ले गई है। साथ ही कार से शराब की तस्करी करने वाले दोनों तस्करों पूछताछ जारी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के बाघमारा खेरूगंज कच्ची सड़क मार्ग में हुआ। शातिर पिछले कई महीने से ऑटो से शराब की तस्करी कर रहे थे।जानकारी देते हुए स्थानीय सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस रोजाना की तरह बाघमारा खेरूगंज कच्ची सड़क मार्ग पर गश्त कर रही थी, इसी क्रम में कार में बैठे दो तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को देख शातिर कच्चे मार्ग पर कार को बैक कर भागने लगा। तस्कर कार को तेज रफ्तार में बैक कर भगाने लगा। इसी क्रम में कार अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।जिसमें बियर और शराब की बोतल थी
बाईट-सोनू कुमार ,स्थानीय
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 12, 2025 14:34:13Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है।बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।तो वही बारिश भृष्टाचार की पोल भी खोल रही है।6 माह पहले चालू हुए रेलवे अंडर पास निर्माण की गुणवत्ता को लोगो के सामने लाकर रख दिया है।6 करोड़ की लागत से सिंह वाहिनी ने आद्रा रेल डिवीजन अंतर्गत खानुडीह स्टेशन तेलोटाड़ बेनीडीह साइडिंग गेट नम्बर 26 समीप रेलवे अंडर पास का निर्माण किया था।पहली बारिश में रेलवे अंडर पास की गुणवत्ता सामने आ गई है।आरसीसी वाल से पानी का रिसाव जगह जगह हो रहा है।पानी का रिसाव मानो नल के पानी निकलने जैसा है।वही सड़क का गिट्टी भी बाहर आ गया है।बीच पुल में जलजमाव, बीच पुल से पानी का रिसाव हो रहा है। साथ पुल का निर्माण दोनों तरफ से अंधा मोड़ जैसा है।जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा।अंधा मोड़ होने के कारण आये दिन लोग छोटी दुर्घटना का शिकार हो जा रहे।
स्थानीय लोगो का कहना है कि 6 महीने में अंडर पास पुल की निर्माण गुणवत्ता पहली बारिश में सामने है।पानी का रिसाव वॉल से जगह जगह हो रहा है।क्वालिटी से लेकर तकनीक इस पुल निर्माण में खिलवाड़ किया गया है।कब पुल की दीवार गिर जाए कोई नही जानता,अंधा मोड़ के कारण हादसा होता रहता है।स्थानीय लोग रेलवे अंडर पास निर्माण पर सवाल उठा रहे । सुविधा के नाम पर हुआ निर्माण हमलोगों के लिये हादसा डर का निर्माण बन गया है।रेलवे प्रशासन से मांग है कि इस पुल को ठीक किया जाय,साथ निर्माण कम्पनी पर कार्रवाई करे।
बाइट -- राजेश केवट(स्थानीय)ब्लू टीशर्ट में
बाइट -- मो0 अफजल(स्थानीय)वाइट टीशर्ट में
बाइट -- मो0 जहीर हुसैन(स्थानीय)शर्ट में
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 12, 2025 14:33:55Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1207ZBJ_RAM_PAPPU YADAV_R एंकर वीओ -पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज देश के प्रशिद्ध और झारखण्ड के एकलौते सिद्धूपीठ रजरप्पा मंदिर मॉ छिन्नमास्तिके के चरणों मे पूजा अर्चना करने पहुंचे उनके साथ मे झारखण्ड और बिहार कई कार्यकता मौजूद थे उनन्होने माता क़ी पूजा अर्चना के बाद कहा --- हम विश्व कल्याण मानव कल्याण और गरीब के कल्याण के लिए यहां पहुंचे, झारखंड बिहार के लोग हैं वह हमेशा खुश रहें लोगों की आर्थिक आजादी और न्याय, मैं चाहता हूं झारखंड और बिहार के लोगों को किसी भी तरह का दुख और कष्ट न झेलना पड़े, मैं हर परिवार की खुशियों की कामना करता हूं ईश्वर हमें नेक इंसान बन के रखे कबीर की तरह बुद्ध की तरह नानक की तरह ऐसा इंसान जो सबसे प्यार करें भारत पूरा दुनिया एक परिवार हो शिव परिवार और मां परिवार कोई खून लग नहीं ना कोई मन मजहब ना कोई जाति बस मानवता मैं यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मेरे साथ परछाई की तरह रहना ताकि मैं दुनिया की मदद कर सकता हूं 140 करोड लोगों की मैं आवाज रहु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार झारखंड हमेशा खुशहाल रहे मैं यही कामना करता हूं...... बाईट ---पप्पू यादव (पूर्णिया सांसद )
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 12, 2025 14:33:28Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 12-07-2025
SLUG - VIRODH
A.INTRO - बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता प्रशिक्षण कार्य को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष के लोग जहां इसे गरीबों को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश बता रहे हैं। वही सत्ताधारी दल के लोग अपने स्तर से तर्क देने में लगे हैं। इसी कड़ी में आज जहानाबाद के मखदुमपुर में वोट बचाओ, नागरिकता बचाओ,संविधान बचाओ तेजस्वी सरकार बनाओ के बैनर तैले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर कड़ी आपत्ति जाहिर की गई। मौके पर लोगों ने कहा कि तेजस्वी की लोकप्रियता को देखकर सरकार पूरी तरह से डर गई है। ऐसे में उन्हें सत्ता में आने से रोकने के लिए हर एक हथकंडे को अपनाया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनर्वेक्षण कार्य भी इसी हथकंडे का एक कड़ी है। इस कार्य के माध्यम से समाज के गरीब तथा एक बड़े वर्ग के लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। लोगों ने कहा कि जनता पूरी तरह से तेजस्वी प्रसाद को मुख्यमंत्री बनने को लेकर उत्सुक है। हम लोग सरकार की इस साजिश को कामयाब होने नहीं देंगे। कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने कहा कि मखदुमपुर से पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाएगी उसकी जीत सुनिश्चित करने को लेकर हम लोग पूरी तन मन से जुट जाएंगे।
Byte - संतोष कुमार रंजन,राजद कार्यकर्ता
अजीत कुमार खट्टू यादव,मुखिया संघ के अध्यक्ष
उमेश प्रसाद यादव,स्थानीय निवासी
1
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 12, 2025 14:33:19Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
WANTED
ANCHOR:अररिया भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह से फोन पर रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने वाला कुख्यात विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव जिले का टॉप टेन अपराधियों में शुमार मोस्ट वांटेड कुख्यात इनामी अंतर्जिला अपराधी रहा है।पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी महलगांव थाना क्षेत्र के करियात पुलिस कैंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान की।विनोद राठौर कटिहार के एक भू माफिया की जमीन कब्जाने में मदद के लिए शूटर के रूप में बाइक से कटिहार जा रहा था।इसी क्रम में वाहन चेकिंग में वह पकड़ा गया।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में दी।
एसपी अंजनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से दो किलो गांजा,एक पल्सर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 क्यू 6770,एक देशी कट्टा,एक देशी कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है।इस मामले में महलगांव थाना में कांड संख्या 125/25 धारा 8,20(बी)(ll)(बी),एनडीपीएस एक्ट और 25(1- बी)ए,26 आर्म्स एक्ट एवं 336(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।विनोद राठौर के खिलाफ केवल अररिया जिला के विभिन्न थानों में 24 हत्या,लूट,रंगदारी,डकैती,आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।जबकि किशनगंज और पूर्णिया जिला के साथ नेपाल में संगीन आरोपों के दर्जनों मामले दर्ज हैं।एसपी ने बताया कि सात वर्ष से नेपाल के जेल में मादक पदार्थ के मामले में काराधीन था।नेपाल जेल से छुड़ाने में भागलपुर केंद्रीय कारा में बंद पूर्णिया के एक अपराधी ने छुड़ाने में मदद किया था।नेपाल जेल से निकलने के बाद विनोद सिल्लीगुड़ी में छिपकर रह रहा था।सीमांचल के बड़े गिरोहों के शूटर के रूप काम करने के साथ मादक पदार्थों की तस्करी इसका मुख्य धंधा रहा है।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव ने कुछ माह पहले ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह को फोन कर उनसे रंगदारी की मांग की साथ जान मारने की धमकी दी थी,जो अररिया नगर थाना में दर्ज है।2020 में फारबिसगंज के बड़े व्यवसायी मूलचंद गोलछा से एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में भी यह वांछित है।पूर्णिया सहायक खजांची थाना से ओमीरथ बस को मालिक से रंगदारी मांगने एवं दहशत फैलाने का भी यह आरोपी है।सीमांचल में कई हत्याकांड का यह मुख्य आरोपी रहा है।
विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव की गिरफ्तारी में महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार,एसआई धनोज गुप्ता के साथ डीआईयू की टीम रही है।
बाइट : अंजनी कुमार एसपी अररिया
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 12, 2025 14:33:10Nawada, Bihar:
राजद विधायक विभा देवी का तेजस्वी यादव पर हमला कर
पत्र लिखकर कहा- मेरे और परिवार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं
बिहार के नवादा में राजद विधायक विभा देवी ने तेजस्वी यादव को लेकर एक पत्र जारी किया है। विभा देवी ने पत्र में तेजस्वी यादव और उनके करीबियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव, उनके रिश्तेदार और उनके साथ रहने वाले कुछ तथाकथित समाज सुधारक नेता पिछले कुछ वर्षों से उन पर और उनके परिवार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
विभा देवी ने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। यह पहली बार नहीं है जब विभा देवी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोला है। इससे पहले भी वह कई बार उनकी आलोचना कर चुकी हैं।
बिहार के नवादा में राजद विधायक विभा देवी ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर हमला कर दिया है और एक पत्र लिखा है। विधायक ने कहा है कि आपके एवं आपके कुछ रिश्तेदारों समेत छाया की तरह आपके साथ रहने वाले कुछ समाज सुधारक नेताओं द्वारा इधर कुछ वर्षों से मेरे एवं मेरे परिवार के ऊपर बिल्कुल झूठा आरोप लगाया जा रहा है और मेरे लिए सम्मानित पूजनीय परिवार के बारे में आम लोगों के बीच गलत जानकारी बांटी जा रही है जो घोर निंदनीय है। मैं एक बात साफ कर देना चाहती हूं कि मैं अपना सम्मान बेच कर राजनीति करने नहीं आई हूँ.कोई भी विधायकी या संसदीय पद तब तक ही अच्छा लगता है जब तक उस पर किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हो और जनता को ठगने या झूठ बोलने का उसपर कोई आरोप नहीं लगा हो मेरी गलती तो बस इतना ही है कि अंतिम बार जब सरकार बनाने - बिगाड़ने का राजीनीतिक खेल चल रहा था उस समय मुझसे भारी धनराशि की मांग आपके साथ रहने वाले समाज सुधारक नेताओं द्वारा की गई थी । मैं इस मांग को पूरा करने में बिलकुल असमर्थ थी परंतु यह भी सत्य है कि विधायक प्रहलाद यादव , विधायक नीलम देवी और आनंद मोहन जी के पुत्र विधायक चेतन आनंद की तरह मैंने कोई पाला नहीं बदला जबकि दर्जनों नेता मुझसे आकर मिले और प्रकाश वीर के साथ पाला बदलने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दिया गया लेकिन हम दोनों विधायक आपकी पार्टी के साथ खड़े रहे । मेरी यही गलती थी कि आपको गलत काम करने के लिए भारी धनराशि उपलब्ध नहीं करा सकी । मेरे पास इतनी धनराशि थी भी नहीं क्योंकि आप जानते हैं कि मेरे पति वर्षों से जेल में बंद हैं । मैं कभी किसी से घुस नहीं लेती और न ही भ्रष्टाचार करने की कभी आदत रही है । मैं करोड़ों रुपये का इंतेजाम कहाँ से कर सकती थी ? मैं और विधायक प्रकाश वीर वगैर किसी प्रलोभन में आए अपने धर्म और कर्तव्य की रक्षा करते हुए आपके जैसे व्यक्ति के साथ खड़ी रही आपसे मेरा एक सवाल है श्रीमान कि लोकसभा चुनाव के पहले जब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जी के प्रयास से मेरे पति राजबल्लभ प्रसाद को दो बार पैरोल मिला । यह पेरौल 95 साल की बुजुर्ग माताजी के इलाज और परिवार में बंटवारा के लिए मिला था। इसी पैरोल के दौरान एक दिन रात के नौ बजे लालू प्रसाद जी से राजबल्लभ प्रसाद मिले थे , मैं और मेरा भगिना मनोज कुमार साथ में थे सवा घंटे की मुलाकात में श्रीमान आप भी एक घंटा उपस्थित रहे थे । इस दौरान क्या बात हुई थी क्या जनता को बताएंगे ? उस समय वहां पहले से एक बुजुर्ग बैठे हुए थे जो शायद डॉक्टर साहब के नाम से जाने जाते थे. लालू प्रसाद जी ने उनके बारे में पूछा भी कि इन्हें भी अलग बिठा दिया जाय क्या ? तो राजबल्लभ जी ने कहा नहीं क्योंकि सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात करनी थी।
श्रीमान आपने लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा शुरू किया था । मेरे पति राजबल्लभ प्रसाद ने साफ शब्दों में इनकार किया था कि आगे भविष्य में राजनीति में मेरा परिवार सक्रिय नहीं रहेगा । मेरे परिवार का मतलब मैं विभा देवी और मेरे दोनों पुत्र होता है यह बताने की जरूरत नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि मुझे वोट देने का भी व्यक्तिगत अधिकार नहीं है , मैं जेल में बंद हूं और निचली अदालत से सज़ावार हूँ राजबल्लभ प्रसाद लालू प्रसाद जी से मुखातिब होकर यह स्पष्ट रूप से कहा था कि मैं इतने वर्षों तक आपका साथ रहा आप जानते हैं कि बढ़िया नेता बनने के लिए पांच तरह का गुण होना नितांत आवश्यक है। पहला झूठ बोलने की कला आता हो , दूसरा जनता को ठगने में माहिर हो , तीसरा भाई-भाई को लड़ाने में माहिर हो , चौथा घूस लेने में माहिर हो और पांचवा गुण बड़े नेताओं की खुशामद करके खुश रखना जानता हो । श्रीमान आप जानते हैं कि ईन सब गुणों का व्यक्तिगत रूप से मुझ में अभाव है । मैं अगर बड़े नेताओं का गुणगान और खुशामद करूंगा तो आम पब्लिक का और क्षेत्र का विकास मैं नहीं कर सकता या कोई भी नहीं कर सकता । मैं विधायक / सांसद बनकर या बनवाकर आम जनता के कल्याण और विकास के बीच में क्यों बाधक बनूं। तब श्रीमान आपने कहा कि हम लोग नवादा लोकसभा का चुनाव कैसे जीतेंगे , क्योंकि इस बार एक-एक सीट पर वन टू वन फाइट होगा। तब श्री राजबल्लभ प्रसाद ने कहा था कि वैसे उम्मीदवार को भेज दीजिएगा जो इन पांचो गुणों में थोड़ा कम हो । ऐसे उमीदवार को मेरे लोग पूरी ताकत के साथ सभी तरह का सहयोग करेंगे ।
श्रीमान , जनता को सच-सच बताइएगा । क्या विनोद यादव राजबल्लभ प्रसाद का उम्मीदवार था या मैंने उनके लिए कोई पैरवी की ? विनोद यादव वास्तव में आपका उम्मीदवार थे।लालू प्रसाद जी के उम्मीदवार थे ।आपने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू होने के वक्त ही फोन करके पूछा था कि किसको उम्मीदवार बनाना है तो राजबल्लभ प्रसाद जी ने स्पष्ट बोल दिया था कि मेरा कोई उम्मीदवार नहीं है । मैं इस पर कोई विचार किसी को नहीं दिया है। तब आपने ही कहा था कि विनोद जी साल-दो साल से क्षेत्र में घूम रहे हैं तो क्या मैं या राजबल्लभ प्रसाद उनका विरोध करके अपने घर में ही लड़ाई शुरू कर देते ? आखरी समय में विनोद जी का टिकट आपने किस आधार पर काटा ये सारे लोग जानते हैं क्योंकि हजारों लोग वहां आपके आवास पर पहुंचे हुए थे जिसमें नवादा के लोग भी शामिल थे । नवादा के लोगों ने यह भी खुली आंखो से देखा कि श्री सरवन कुशवाहा कितना बड़ा ट्रॉली बैग में कौन सा सर्टिफिकेट या दस्तावेज भर कर ले गए थे ? मूल रूप से आज का यही एक सवाल है कि विनोद यादव किसके उम्मीदवार थे और उनकी उम्मीदवारी को क्यों कैंसिल किया गया था ? आज तक मैंने , मेरे जेठ स्व कृष्णा प्रसाद ने , स्वर्गीय जेहल प्रसाद जी ने अथवा जेल में बंद राजबल्लभ प्रसाद जी ने वोट का सौदा कभी नहीं किया । यह राघोपुर नहीं है जहां एक-एक दिन में करोड़ों रुपये बांटा जाता है । यह मैं इसलिए बोल रही हूं कि हमारा सैकड़ो परिवार उस क्षेत्र का निवासी है और एक-एक बात मैं जानती हूं । यह नवादा है श्रीमान , जिस दिन 50 साल से नीचे के नौजवानों को इन करतूतों की जानकारी होगी तो आपके नवादा वाले रिश्तेदार का क्या पोजीशन रहेगा उसका तो भगवान नहीं जनता जनार्दन ही मलिक होगा । अंत में आज का यही एक सवाल दुहराउंगी कि वास्तव में लोकसभा चुनाव में विनोद यादव किसका उम्मीदवार थे ? यह लेटर तेजस्वी यादव को जारी किया गया है।
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 12, 2025 14:33:03Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग से अवैध शराब लदी ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की है. साथ ही टीम ने ट्रक के चालक पंजाब निवासी सुखविंदर सिंह को भी खदेड़ कर गिरफ्तार किया है. इस बाबत उत्पाद विभग के इंस्पेक्टर रवि रंजन ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की शराब लदी एक ट्रक जीटी रोड़ के रास्ते बिहार ले जाई जा रही है. सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम निमियाघाट पहुंची ओर ट्रक की तलाश में जुट गयी. इसी दौरान पोरदाग़ के पास एक एक ट्रक काफी तेजी गति से भागते हुए देखा गया, जिसके बाद टीम ने उक्त ट्रक का पीछा किया ओर ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक टीम को देखकर खेत में भागने लगा, जिसके बाद जवानों ने खेत में कुदकर ट्रक के चालक को भी पकड़ लिया. जब टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में बॉक्स बना हुआ था ओर सभी बॉक्स में नकली शराब की खेप भरी हुई थी, बताया गया की जब्त शराब की अनुमानित मूल्य करीब 15 लाख से अधिक बताई जा रही है. इंस्पेक्टर रवि रंजन ने बताया की टीम शराब तस्करों की भी पहचान करने में जुट गयी है.
बाईट : रवि रंजन, इंस्पेक्टर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 12, 2025 14:32:54Pakur, Jharkhand:
सलग - SNAKE / 12 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में एक घर से 42 कोबरा के छोटे बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया...सांप ने आंगन में रखे पुआल के बीच अंडा दिया था...सभी अंडों से सांप के बच्चों को निकलता देख घर में रह रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई... स्नैक रेस्क्यूर की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित पकड़ा गया और घने जंगल में छोड़ दिया गया...घटना महेशपुर प्रखंड अंतर्गत घनश्यामपुर गांव की है...वन विभाग के कर्मी मो. असराफुल शेख ने बताया कि घनश्यामपुर गांव के केताबुल शेख के आंगन में रखे पुआल के बीच कई अंडे देखे गए...परिवार के सदस्य अंडों के पास गए तो उन्हें कोबरा के बच्चे नजर आए...40 से ज्यादा सांप के बच्चों को देखकर लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी...वनकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे और सांप के बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया...सभी को घने जंगल में छोड़ दिया गया...वनकर्मी मो. असराफुल ने बताया कि सांप के बच्चे स्वस्थ हैं...अंडा देने वाले कोबरा का पता नहीं चल पाया है...वनकर्मी ने बताया कि इन सांप के छोटे बच्चों के जहर का किसी पर भी तुरंत असर हो सकता है, जिससे एक घंटे में मरीज की मौत हो सकती है...इधर, सांप के बच्चों के पकड़े जाने की सूचना के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई...वनकर्मी ने मौजूद ग्रामीणों से सांप के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, सांप दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की...उन्होंने वन्यप्राणी को नहीं मारने, सांप के काटने पर मरीज का झाड़फूंक या तंत्र-मंत्र नहीं करवा कर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी...इसके साथ ही बरसात के मौसम में बिना मच्छरदानी लगाकर नहीं सोने और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की...
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 14:32:12Alwar, Rajasthan:
एंकर विजुअल बाइट
अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के दाडोली गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया. घटना में एक साल का बच्चा और कई लोग घायल हो गए.
पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि गांव के बृजेश, जगन और कमल (तीनों माली जाति से) के बीच झगड़ा हो रहा था. आवाज सुनकर उनके परिवार के लोग घर के बाहर आ गए. इस पर दबंगों ने उन्हें धमकाया और गालियां दीं.
कुछ देर बाद करण सिंह, चरण सिंह, देवी सिंह, संजय, सचिन, रमेश, मानसिंह, राजेंद्र और कुछ महिलाएं लाठी-डंडों के साथ आ गए. उन्होंने रवि के पिता के सिर पर सरिये से वार किया. संजय ने एक साल के बच्चे हिमांशु को महिलाओं की गोद से छीनकर जलते चूल्हे में फेंक दिया. कमल ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. हमले में एक बुजुर्ग महिला का दांत टूट गया. रवि के पिता को गंभीर हालत में गोविंदगढ़ अस्पताल से अलवर रेफर किया गया. पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
दबंग अभी भी परिवार को धमकी दे रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बाईट- रवि कुमार जाटव ,पीड़ित परिवार
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 12, 2025 14:32:01Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में 5 जुलाई को खेत में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक ठाकुर, दूसरा राजभर था। हुआ यूं कि संजय सिंह के खेत में छुट्ट्टा गाय घुस गई। एक बार संजय सिंह ने गाय को भगाया तो गाय राजभर बिरादरी के लोगों के खेत में घुस गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।
आरोप है कि अनुराग सिंह, संजय सिंह पर दूसरे पक्ष ने तलवार से हमला बोल दिया। फिर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाए। पुलिस के सामने ही संजय सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पीटा। पुलिस घायलों को लेकर जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां भी संजय सिंह पर हमला कर दिया।
दोनों पक्ष के घायल हुए लोगों को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर घायलों से मिलने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस मामले में 6 जुलाई को चौबेपुर थाने में ज्वाला प्रसाद राजभर की तहरीर पर संजय सिंह, अनुराग सिंह, अमित सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। अनुराग सिंह और अमित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जबकि, संजय सिंह के भाई दिगपाल सिंह की तरफ से दी गई तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जब मौके से संजय सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को ले जा रही थी, तभी राजभर पक्ष के लोगों ने उन्हें पुलिस की जीप से उतारकर पीटा। करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह समर्थकों के साथ घायल संजय सिंह से मिले। इसके बाद केस दर्ज कराने चौबेपुर थाने पहुंचे।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री के दबाव के चलते पुलिस संजय सिंह पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही। करणी सेना के लोग 7 जुलाई की शाम तक केस दर्ज कराने के लिए थाने में डटे रहे।
फिर, 8 जुलाई को संजय सिंह के भाई दिगपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों में भोला राजभर, राम गुलाम राजभर, सुरेंद्र राजभर, राजेंद्र राजभर, रामाश्रय, महेंद्र राजभर और एक अज्ञात हैं।
इस घटना के बाद अब राजनीतिक दल सक्रीय हो चुके हैं. कुछ राजनीतिक दल के नेताओं ने राजभर समाज के लोगों को समर्थन देना शुरू कर दिया है। सुहेलदेव समाज पार्टी से ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने गांव जाकर राजभर समाज से मिलकर एसआईटी जांच करवाने और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का भी एक प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचा।
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के दो नेताओं के अंतर कलह की लड़ाई है जिसे जातीय संघर्ष में तब्दील कर दिया गया है उन्होंने इशारों इशारों में ही कहा एक यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और दूसरे पूर्व केंद्रीय मंत्री के बीच कि यह लड़ाई राजपूत बनाम राजभर की लड़ाई बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित के साथ खड़ी है। जो कमजोर है हम उसके साथ खड़े हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजपूत कहीं से कमजोर नहीं हैं। राजपूत इतना मजबूत है कि वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकता है।
इस पूरे मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी को हटा दिया गया है एवम् उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन भी कर दिया गया है।
Available Elements:-
in Server (TVU-58)
1- WT- (दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी से)
2- राजपूत पक्ष के पीड़ित के साथ TT ( अस्पताल से)
3- TT-2-: वीरेंद्र सिंह, सांसद, समाजवादी पार्टी
4- TT-3-: आलोक सिंह, जिलाध्यक्ष, करणी सेना
In 2C Visual
1- विवाद स्थल ( जहां बांस के पेड़ लगे हैं)
2- गांव का मौजूदा स्थिति वाला वीडियो
3- समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
4- एंबुलेंस में मारपीट का वीडियो?
5- बाईट- अरविंद राजभर,( OP राजभर के बेटे ) महासचिव, सुहेलदेव समाज पार्टी.
0
Share
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 12, 2025 14:31:52Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
:::::::::::
राजधानी के प्रतापनगर क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही से नाराज़ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछले डेढ़ महीने से सेक्टर 17 के ब्लॉक 173 में जाम पड़ी सीवर लाइन को लेकर शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज लोगों ने नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर ममता नागर का घेराव कर दिया। विरोध इस कदर बढ़ा कि जब डिप्टी कमिश्नर मौके से रवाना होने लगीं तो लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे बैठकर रास्ता रोक लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवर लाइन की समस्या को लेकर कई बार बगरू जोन ऑफिस में शिकायतें दर्ज करवाई गईं। हर बार आश्वासन मिला कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। सीवर ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों के घरों में आना-जाना मुश्किल हो गया है। बरसात में हालात और भी बदतर हो गए हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद स्वास्थ्य निरीक्षक कन्हैयालाल से लोगों की तीखी बहस हो गई। बहस के दौरान निरीक्षक ने कहा, "जो करना है कर लो, काम जब होगा तभी होगा।" इस रवैये से लोगों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने डिप्टी कमिश्नर की गाड़ी को घेर लिया। हालात को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर को पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए। डिप्टी कमिश्नर ममता नागर ने माना कि यह समस्या काफी समय से लंबित है और बताया कि सीवर चैम्बरों में भारी मलबा जमा है। उन्होंने एक्सईएन को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि यदि ठेकेदार कार्य नहीं करता है तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर काम शुरू करवाया जाए। एक्सईएन ब्रजेश गर्ग ने कहा कि कॉलोनी में एक मैन लाइन का चैम्बर अंदर से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें भारी मात्रा में मलबा भर गया था। इसे हटाने और रिपेयर करने में समय लग गया। अगले 24 से 48 घंटे में छोटी लाइनों की सफाई करवाकर पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। यह घटनाक्रम नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। शिकायतों के बावजूद समय पर कार्यवाही न होना, और जिम्मेदार अधिकारियों का असंवेदनशील व्यवहार जनता के आक्रोश का कारण बना। अगर समय रहते समस्या का समाधान किया जाता तो यह टकराव टाला जा सकता था।
2
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 14:31:45Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
अवैध व अनैतिक गतिविधियों के संचालन को लेकर पुलिस की रेड,थोई के कांवट व अजितगढ में होटल ढ़ाबों व कैफे पर पुलिस की रेड,डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यवाही, कांवट से तीन युवक तथा एक महिला व अजितगढ में तीन युवकों को किया गिरफ्तार,पुलिस की रेड के साथ मचा होटल संचालकों में हड़कंप,थोई थानाधिकारी महेंद्र कुमार भी रहें कार्यवाही के दौरान मौजूद
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के थोई तथा अजितगढ थाना इलाके में अवैध और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने थोई थाना क्षेत्र के कांवट व अजितगढ़ में सेलिब्रिटी हॉटल सहित अन्य स्थित होटल, ढाबों और कैफे पर अचानक रेड की। डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस की छापेमारी के दौरान कांवट से तीन युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया गया, जबकि अजितगढ़ से तीन युवकों को पकड़ा गया। रेड की सूचना मिलते ही होटल और कैफे संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर थोई थानाधिकारी महेंद्र कुमार सहित पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
Share
Report