Back
धनबाद में बारिश ने खोली रेलवे अंडर पास की पोल, जानें क्या हुआ!
NMNitesh Mishra
FollowJul 12, 2025 14:34:13
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -- धनबाद में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है।बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।तो वही बारिश भृष्टाचार की पोल भी खोल रही है।6 माह पहले चालू हुए रेलवे अंडर पास निर्माण की गुणवत्ता को लोगो के सामने लाकर रख दिया है।6 करोड़ की लागत से सिंह वाहिनी ने आद्रा रेल डिवीजन अंतर्गत खानुडीह स्टेशन तेलोटाड़ बेनीडीह साइडिंग गेट नम्बर 26 समीप रेलवे अंडर पास का निर्माण किया था।पहली बारिश में रेलवे अंडर पास की गुणवत्ता सामने आ गई है।आरसीसी वाल से पानी का रिसाव जगह जगह हो रहा है।पानी का रिसाव मानो नल के पानी निकलने जैसा है।वही सड़क का गिट्टी भी बाहर आ गया है।बीच पुल में जलजमाव, बीच पुल से पानी का रिसाव हो रहा है। साथ पुल का निर्माण दोनों तरफ से अंधा मोड़ जैसा है।जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा।अंधा मोड़ होने के कारण आये दिन लोग छोटी दुर्घटना का शिकार हो जा रहे।
स्थानीय लोगो का कहना है कि 6 महीने में अंडर पास पुल की निर्माण गुणवत्ता पहली बारिश में सामने है।पानी का रिसाव वॉल से जगह जगह हो रहा है।क्वालिटी से लेकर तकनीक इस पुल निर्माण में खिलवाड़ किया गया है।कब पुल की दीवार गिर जाए कोई नही जानता,अंधा मोड़ के कारण हादसा होता रहता है।स्थानीय लोग रेलवे अंडर पास निर्माण पर सवाल उठा रहे । सुविधा के नाम पर हुआ निर्माण हमलोगों के लिये हादसा डर का निर्माण बन गया है।रेलवे प्रशासन से मांग है कि इस पुल को ठीक किया जाय,साथ निर्माण कम्पनी पर कार्रवाई करे।
बाइट -- राजेश केवट(स्थानीय)ब्लू टीशर्ट में
बाइट -- मो0 अफजल(स्थानीय)वाइट टीशर्ट में
बाइट -- मो0 जहीर हुसैन(स्थानीय)शर्ट में
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 12, 2025 17:46:09Khandwa, Madhya Pradesh:
खालवा के गोलखेड़ा में महिला बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई। Bga देवेंद्र कटारे ने और उसने अस्पताल में भर्ती किया
1
Share
Report
Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ में 13 जुलाई को लर्निंग लाइसेंस RTO कैंप के साथ में स्कूल बसों की फिटनेस जांच होना है। इसके साथ ही आम लोगों को राहत देने कई अहम जानकारियां भी विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।जिले में सड़क सुरक्षा और परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2025 को विकासखंड मनेंद्रगढ़, डोमनापारा स्थित कोलस्टोर के पास गोंडवाना भवन में परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से विशेष RTO कैंप का आयोजन किया जाना है।
10
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 12, 2025 17:34:51Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले में प्राइवेट स्कूल संचालकों पर शिक्षा विभाग से लेकर सरकार के किसी भी आदेश का अशर नजर नहीं आ रहा है श्योपुर में शिक्षा विभाग से लेकर कलेक्टर तक ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आदेश जारी किए हैं कि केवल एनसीईआरटी किताबें ही पढ़ाई जाएंगी और आदेश में स्पष्ट यह उल्लेख किया गया है कि अगर कोई भी विद्यालय नियमों का उल्लंघन करता पकड़ा गया तो उसकी मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी लेकिन श्योपुर जिले में धरातल पर इसके उलट ही काम हो रहा है एनसीईआरटी के अलावा स्कूली बच्चों के बैग में प्राइवेट पब्लिकेशन भरा हुआ है और बचपन स्कूल बैग के नीचे दवा हुआ नजर आ रहा है जी मीडिया संवाददाता द्वारा मौके पर स्कूलों में स्कूली छात्रों के बैग चेक किए ओर उनका वजन भी मापा गया जहां स्कूली बच्चों के बैग में 16 किलो तक वजन देखा गया है दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के बैग में 12 से लेकर 13 किलो तो वही 6वी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के बैग में 16 किलो तक वजन मिला स्कूल संचालकों की हिम्मत देखिए कि लगातार कलेक्टर और शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद इन पर कोई अशर होता नहीं दिख रहा है
बाइट - मौके से अभिभावक और स्कूली बच्चों से वन टू वन
wt
4
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 12, 2025 17:34:45Khandwa, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने शनिवार को खालवा विकासखंड के आदिवासी बहुल ग्राम सुंदरदेव और सुहागी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
3
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 12, 2025 17:34:21Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - मोबाइल फोन ने जहां एक ओर जिंदगी आसान बना दी है, वहीं इसके खतरनाक पहलू भी अब सामने आने लगे हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल में एक छात्र मोबाइल बैटरी फटने से बुरी तरह घायल हो गया। यह हादसा आज बैतूल जिले के मच्छी गांव की प्राथमिक शाला में हुआ। स्कूल में 5 वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र भावेश नवडे अपने एक दोस्त के साथ मोबाइल की पुरानी बैटरी में वायर जोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज़ धमाका हुआ। धमाका इतना भयानक था कि छात्र की उंगलियां मौके पर ही उड़ गईं और हाथ में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई। स्कूल स्टाफ और ग्रामीण तुरंत छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उंगलियों को बचाया नहीं जा सका। ये घटना एक चेतावनी है,मोबाइल बैटरियों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बच्चों को दूर रखना ज़रूरी है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा बन सकती है।
बाइट -1- सुखनंदन नवडे,छात्र के पिता
बाइट -2- डॉ प्रकाश चंदेलकर,चिकित्सक जिला अस्पताल बैतूल
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 12, 2025 17:34:13Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के द्वारी खुर्द गांव से एक हृदयविदारक तस्वीर सामने आई है, जो आजादी के 78 साल बाद भी ग्रामीण भारत की बदहाली को उजागर करती है। नागौद तहसील के इस गांव में पक्की सड़क का अभाव न केवल ग्रामीणों के लिए अभिशाप बना हुआ है, बल्कि अब यह जानलेवा साबित हो रहा है। हाल ही में एक दुखद घटना में, भूरा चौधरी की वृद्ध पत्नी, कल्ली चौधरी, की बीमारी के दौरान समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मृत्यु हो गई। कच्ची और कीचड़ भरी सड़कों के कारण एंबुलेंस उनके घर तक नहीं पहुंच सकी। मजबूरन परिवार को कल्ली को खाट पर लादकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। बरसात के मौसम में गांव की स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जहां पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से पक्की सड़क की मांग की, लेकिन उनकी आवाज अनसुनी रही। यह घटना सिस्टम की घोर लापरवाही और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को बताती है।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 17:34:06Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर
भारी बारिश से हाईवे के रेलवे क्रॉसिंग के ब्रिज के अंदर पानी भरा ,बीस फुट से ज्यादा पानी भरने से यातायात बाधित ,खजुराहो से बमीठा रास्ता हुआ बंद ,ब्रिज के नीचे नीचे डूबी यात्री बस, बस में सवार यात्री अपनी जान बचाते हुए नजर आए ,प्रशासन बेखबर।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 17:33:57Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आम जन जीवं अस्त व्यस्त है वही नदियां भी उफान पर चल रही है ,ज्यादा से बमीठा क्षेत्र के रनगुवा बांध के 14 गेट खोले गए है 2 दिन से लगातार बुंदेलखंड में बारिश का कहर जारी है हर तरफ पानी ही पानी देखा जा सकता है कई जगह नदी नाले उफान पर है वही केन नदी पर भी प्रशासन तेनात है केन नदी का पानी बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है*
0
Share
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJul 12, 2025 17:33:47Sukma, Chhattisgarh:
एंकर- सुकमा में आज 23 नक्सली लाल गलियारों को छोड़ समाज की मुख्य धारा में लौट आए हैं । इलाके में लगातार हो रहे ऑपरेशन से सिर्फ नक्सली संगठन से जुड़े लोगों का आत्मविश्वास ही नहीं बल्कि नक्सलियों से आम लोगों का जनाधार भी खत्म होता नजर आ रहा है । इस बात का खुलासा पूर्व कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले आत्मसमर्पित लोकेश ने ज़ी न्यूज़ पर हमारे संवाददाता अमन भदौरिया से बातचीत के दौरान किया लोकेश ने बताया कि बारिश के दौरान ऑपरेशन मानसून नक्सली संगठन के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है । संगठन के पास छूपने के लिए जगह नहीं बची है । आम लोगों के बीच अब नक्सली संगठन का जनाधार खत्म हो रहा है । वही अंदरूनी इलाकों में कैंप सड़क बिजली पहुंचाने से सिर्फ आम लोगों का नहीं बल्कि नक्सली संगठन से जुड़े लोगों का भी सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है । यही वजह है कि अब बड़ी संख्या में लोग नक्सली संगठन को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं ।
One to one
रिपोर्टर - अमन भदौरिया
1
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 12, 2025 17:33:10Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले की प्रमुख नदियों के उद्गम स्थलों पर पहुंचकर पूजन अर्चन कर दर्शन किया। ताप्ती, बेल, वर्धा, माचना और पूर्णा सहित दस नदियों के उद्गम स्थलों पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर नदियों के संरक्षण का संदेश दिया। बैतूल जिले की नदियों को नया जीवन देने की पहल लेकर पहुंचे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,जिले की जीवनदायिनी नदियों के उद्गम स्थलों पर पहुंचकर दर्शन,पूजन अर्चन और दिया संरक्षण का संदेश। मंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि यदि बड़ी नदियों को बचाना है तो हमें छोटी-छोटी नदियों और उनके स्रोतों को सहेजना होगा। नदियों के उद्गम स्थलों और तटों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की जरूरत बताई। प्रहलाद पटेल ने अपील की कि हर गांववासी इन प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि नदियों के साथ हमारी संस्कृति, आस्था और भविष्य जुड़ा है। इस मौके पर मंत्री ने उद्गम स्थलों पर पौधारोपण भी किया और आगे भी नियमित रूप से इन स्थलों की देखरेख और संरक्षण का संकल्प दोहराया। बड़ी नदियां तभी जीवित रहेंगी जब हम छोटी नदियों को बचाएंगे। नदी के उद्गम स्थल पर वृक्ष लगाकर हम उसकी उम्र बढ़ा सकते हैं। ये सिर्फ पूजा नहीं, प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। मंत्री का बैतूल जिले में यह अभियान केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित जल स्रोत देने का प्रयास है।
बाइट- प्रहलाद सिंह पटेल,पंचायत मंत्री
1
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 12, 2025 17:33:01Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
एंकर-मध्यप्रदेश के ग्वालियर फैमिली कोर्ट में अजब-गजब मामला सामने आया है। पत्नी को तलाक देकर पति ट्रांसजेंडर बनेगा। ट्रांसजेंडर बनने के लिए पत्नी और बेटे से वह रिश्ता तक तोड़ रहा है। पत्नी से तलाक लेकर ट्रांसजेंडर पति समलैंगिक बनेगा।
वीओ- दरअसल राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला पति अपनी पत्नी को तलाक दे रहा है,उसने 21 नवंबर 2019 को ग्वालियर की रहने वाली युवती से शादी की थी।दोनों का विवाह ग्वालियर में ही हुआ था।शादी के बाद पति-पत्नी में शुरुआत में विवाद होने लगा,2 नवंबर 2021 को रजनी ने एक बेटे को बीबी जन्म दिया,बाद में मामला इतना बढ़ गया कि रजनी को अपनी ससुराल छोड़कर ग्वालियर मायके आकर रहा पड़ा। 31 दिसंबर 2023 से बेटे सहित पत्नी अपने पति से अलग रह रही है। लेकिन अब पति अपनी पत्नी को आपसी सहमति से तलाक दे रहा है।दोनों के बीच एक सहमति पत्र भी रजिस्टर्ड कराया गया है।जिसमें पति ने अपनी पत्नी और बच्चे को 03 लाख रुपये देने के साथ ही शादी के समय दिया गया सामान जेवरात और लौटाने का निर्णय किया है।आपसी सहमति पर तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय में केस फाइल किया गया है,सबसे हैरानी वाली बात यह है कि पति अपनी पत्नी से यह तलाक इसलिए ले रहा है क्योंकि वह समलैंगिक बनना चाहता है और जल्द तलाक के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हुए महिला ट्रांसजेंडर बनेगा।
बाइट- धर्मेंद्र शर्मा-अधिवक्ता
वीओ-आपको बता दे की मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि अचानक से किसी व्यक्ति के मन मे ट्रांसजेंडर बनने से जुड़ी साइक्लोजी का जन्म लेना "जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर" हो सकता है,जो की एक मानसिक बीमारी होती है।इसमें शरीर तो आदमी का होता है लेकिन मन महिलाओं जैसा हो जाता है।
2
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 17:32:54Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के हरपालपुर मे बीते 24 घंटे से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात होने लगे हैं जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं। अधिकारी हालातो से निपटने नज़र बनाये हुए हैं। बीते 24 घंटे में 6 इंच से अधिक बारिश के चलते धसान नदी उफान पर हैं। जिसके चलते एमपी-यूपी सीमा पर धसान नदी पर बने देवरी बांध एवं लहचूरा बांध में लगातार लबालब हो गए हैं। जिसके चलते धसान नदी में 2 लाख 88 हजार 4 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।
देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के बीच धसान नदी गॉव में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हैं। कलेक्टर के निर्देश पर नौगॉव एसडीएम ,तहसीलदार पटवारी , के साथ धसान नदी किनारे स्थित गॉव चपरन,लहदरा,मडोरी, गॉव पहुँच कर बारिश के चलते धसान के उफान के चलते निरीक्षण किया। बीते बर्ष चरपन गॉव धसान नदी का पानी घुसने से एक दर्जन लोग फंस गए थे। जिस को लेकर इर बार प्रशासन पहले से अलर्ट ग्रामीणों को पुराने चपरन गॉव खाली करने को कहा हैं। गॉव वालों को नदी से दूर रहने की समझाइश दी।
बान सुजारा बांध व जिले में लगातार बारिश के चलते बारिश से डैम में पानी आ रहा हैं। दोनों बांध पूरी तरह भर गए हैं।देवरी बांध के 10 फाटक 2 मीटर एवं लहचूरा बांध के 9 फाटक 3 मीटर खोलकर दो लाख 88 हजार 4 सौ क्यूसिक पानी धसान नदी में पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। महोबा जिला प्रशासन द्वारा धसान नदी किनारे स्थित टपरन,लिलवा, काशीपुरा समेत अन्य गांव में अलर्ट जारी करने के साथ धसान नदी के पानी पर नजऱ रखी जा रही हैं।
प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ कर रहा निगरानी कर रहा हैं।,यूपी के महोबा सिंचाई विभाग ने धसान नदी पर स्थित लहचूरा बांध में पहाड़ी बांध एवं सुखनई नदी से प्राप्त इनफ्लो के कारण पानी नदी किनारे स्थित ग्रामों के समस्त ग्रामवासियों,चरवाहों व मछुआरों आदि से निवेदन है कि कृपया वर्षाकाल में नदी से दूर रहें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जानमाल की हानि नहीं होने पाये इस लिए मुनादी करवाई गई हैं,
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 17:32:48Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है खजुराहो के पास बेनीगंज रोड पर स्थित ख़ूडर नदी के पुल पर ग्राम बेनीगंज का एक निवासी नदी के तेज़ बहाव में बहते-बहते बाल-बाल बच गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
गनीमत रही कि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत रस्सी बांधकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
0
Share
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 12, 2025 17:32:41Datia, Madhya Pradesh:
तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत।
दतिया। दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में दालमिल रोड पर आज तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई l जो इंदरगढ़ के रहने बाले आदिवासी परिवार की है बच्चियो के नाम टीना आदिवासी 15 वर्ष,
नताशा उम्र 10 वर्ष
और 6 साल की अरुणा बताये गए है।
इनमें नताशा और अरुणा सगी बहनें हैं जबकि टीना भी रिश्ते में भी अन्य मृतकों की बहन लगती है l ये सभी बच्चियां नगर पालिका के द्वारा बनाये गया भुजरिया तालाब का में नहाने के लिए गई थी l ये तालाब इंदरगढ़ नगरपरिषद द्वारा हाल में ही बनवाया गया था जिसे भुजरिया तालाब के नाम से जाना जाता है। अभी ये तालाब पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है न ही नगर परिषद द्वारा तालाब के आसपास सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गये, जिससे आज ये दर्दनाक हादसा हुआ है l तालाब में बच्चियों की डूबने की सूचना पर सेवड़ा प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँचे और कानूनी खाना पूर्ती कर बच्चियों के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया l
बाईट:- अजय चान्ना, एस डी ओ पी सेवड़ा
बाइट अशोक अवस्थी अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 12, 2025 17:32:32Panna, Madhya Pradesh:
1-- पन्ना जिले में बीते18 घंटों से लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त , नदिया उफान पर होने से उप्र की ओर जाने वाला रास्ता बंद
2-- केन में उफान , बिजली के खंभे और तार डूबने से बिजली आधा दर्जन गांवों में सप्लाई बंद
3- बृहस्पति कुंड, किलकिला कुंड , सहित सभी जलप्रपात अपने रौद्र रूप में
एंकर -- पन्ना जिले में लगातार हो रही बरसात के बाद सभी नदियां और जलप्रपातो में जल स्तर बढ़ा हुआ है ।जिले के दर्जनों गांव का संपर्क मुख्य सड़क से टूटा हुआ है क्योंकि नालों में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण आवागमन अवरुद्ध हुआ है। वहीं पन्ना जिले को उत्तर प्रदेश की सीमा से जोड़ने वाली पन्ना कालिंजर सड़क पर जाम लगा हुआ है । हरदी गांव के पास बहने वाली रुन्झ नदी में अत्यधिक जल स्तर बढ़ जाने के कारण यह नदी पुल के ऊपर से बह रही है जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप्प है। जी मीडिया की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो लोग नदी पार करने के लिए खड़े हुए थे लेकिन जल का बहाव इतना इतना अधिक है कि इस पल को पार कर पाना संभव नहीं है । पन्ना जिले से गुजरकर दिल्ली की ओर जाने वाले कुछ राहगीरों से हमारे प्रतिनिधि ने बात की
वाक थ्रो है सर
वॉइस ओवर-- वहीं जिले की मुख्य नदी केन भी बढ़े हुए जल स्तर के साथ अपने दोनों किनारो पर क्षेत्र को बढ़ा रही है । जिसके चलते किनारे के गांवों में जल भराव की स्थिति बन रही है ।केन नदी के किनारे लगे बिजली के खंभे पानी में डूब गए हैं। और उन खंभों पर लगे हुए बिजली के तार पानी में डूब जाने के कारण बिजली सप्लाई को बंद किया गया है ।जिसके कारण मडला क्षेत्र के आधा दर्जन के आसपास गांव में बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी है। बारिश के मौसम में बिजली के दर्जनों खंबे गिर गए हैं जिसके कारण पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है । धरमपुर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है ।लेकिन जो राहत एवं बचाव दल है वह मौके पर नहीं पहुंच पा रहा है ।क्योंकि इस क्षेत्र में रूंझ एवं बिलाड़ नदी में जल स्तर अत्यधिक होने के कारण मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरीके से बंद है।
बाइट कनिष्ठ यंत्री (JE)mpeb विद्युत विभाग
वॉइस ओवर-- वही पन्ना जिले के अंतर्गत सकरिया से गुनौर मार्ग पर मिढ़ासन नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है । इसके बावजूद भी जान जोखिम में डाल कर लोग निकलते नजर आए है । जीवन को खतरे में डालकर लोग पानी से निकल रहे है।
वॉइस ओवर-- ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड का विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है ।
जलप्रपातों के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की आवश्यकता है
0
Share
Report