Back
रुद्रप्रयाग में 2025 के चुनाव में 62.98% मतदान, जानें और क्या हुआ!
HNHARENDRA NEGI
Jul 25, 2025 08:21:32
Rudraprayag, Uttarakhand
*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न*
*जनपद में 62.98 रहा मतदान प्रतिशत ऊखीमठ ब्लॉक में हुआ सर्वाधिक मतदान*
*जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, निर्वाचन कार्मिकों एवं सुरक्षा बलों को सफल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया*
एंकर।।जनपद रुद्रप्रयाग में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत दिनांक 24 जुलाई 2025 को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के तीनों विकासखंडों – अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ एवं जखोली में कुल 2,04,062 मतदाताओं में से 1,28,528 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में कुल 62.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि विकासखंड अगस्त्यमुनि में कुल 95,075 मतदाताओं के सापेक्ष 58,876 (61.93%) लोगों ने मतदान किया, विकासखंड जखोली के कुल 73,721 मतदाताओ के सापेक्ष 44,116 (59.84%) लोगों ने मतदान किया तथा विकासखंड ऊखीमठ में सर्वाधिक मतदान हुआ जहां कुल मतदाता 35,266 के सापेक्ष 25,536 (72.41%)लोगो ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उन्होंने कई नए मतदाताओं से संवाद किया और यह देखकर प्रसन्नता हुई कि युवा वर्ग में मतदान के प्रति गहरी रुचि और जागरूकता है। सभी युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी के लिए उत्साहित नजर आए।
मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव संचालन सुनिश्चित हुआ।
*मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा कराने की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न, सीसीटीवी व सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में स्ट्रांग रूम*
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं समुचित रूप से उपलब्ध कराई गई थीं। मतदान प्रक्रिया के सम्पन्न होने के पश्चात मतपेटियों को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में जमा कराने की प्रक्रिया सतर्कता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि अधिकांशतः 380 मतदान पार्टियां देर रात तक अपने-अपने संबंधित ब्लॉकों में पहुंच गई थीं और उन्होंने मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करवा दिया था। पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत शेष मतदान पार्टियों द्वारा आज प्रातः 5:00 बजे से मतपेटियों को जमा कराया गया जो कि दोपहर तक पूर्ण कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तीनों विकासखंडों में बनाए गए स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित की गई है। स्ट्रांग रूमों की 24x7 निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि स्ट्रांग रूम के आसपास की हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए, उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी प्रत्याशी निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता के तहत स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कभी भी कर सकता है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने जनपदवासियों, निर्वाचन कार्मिकों एवं सुरक्षा बलों को सफल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाइट रीना नए वोटर
बाइट अनिल सिंह रौथन
बाइट प्रतीक जैन जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना — को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से टाटा आईजी, स्वाति तथा यूपीएनपी प्लस के संयुक्त सहयोग से एक समन्वित अभियान जिले में चलाया जा रहा है।
0
Report
SDShankar Dan
FollowJul 26, 2025 06:36:20Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
वाहन पार्किंग नीलामी बोली से ग्राम पंचायत को 72 लाख 50 हजार की राजस्व आय
रामदेवरा, जैसलमेर
पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाले बाबा रामदेव भादवा मेले के दौरान वाहन पार्किंग की खुली नीलामी बोली लगवाई गई जिसमें 9 से अधिक लोगों ने भाग लिया सरकारी बोली 60 लाख रुपए से शुरू हुई जो बोली दाता द्वारा लगातार बोली बोलने से यह बोली अंतिम जयपाल सिंह के नाम से 72 लाख ₹50 हजार में छुट्टी ऐसे में मेले के दौरान आने वाले सभी वाहनों को ग्राम पंचायत के द्वारा निर्धारित किए स्थान पर खड़ा करवाने की व्यवस्था की जाएगी...... राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित शुल्क इन वाहन मालिकों से वसूल किया जाएगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं सुगमता पूर्वक मिले इसको लेकर प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू की जा रही है.... ग्राम पंचायत रामदेवरा को पार्किंग से 72 लाख ₹50 हजार की राजस्व आय हुई जिससे मेले में और भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करवाने में सहयोग मिल पाएगा......इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ सरपंच समंदर सिंह तवर सहित खुली नीलामी बोली बोलने वाले बोली दाता सहित अन्य जन भी उपस्थित रहेl
3
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 06:36:11Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना: बांगड़ अस्पताल में गर्मी से परेशान मरीज
आईसीयू वार्ड में एयर कंडीशनर खराब
एयर कंडीशनर खराब होने से मरीज हो रहे परेशान
मरीजों को घरों से लाने पड़ रहे पंखे
एंकर - डीडवाना के सबसे बड़े राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं के लिए मरीजों को तरसना पड़ रहा है। मरीज को जहां उपचार के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है, वहीं उपचार के बाद भी कई दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बांगड़ अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लंबे समय से एयर कंडीशनर खराब पड़े हैं, जिसका मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। मरीज गर्मी के मौसम में पसीने से परेशान हैं। हालात यह है कि मरीजों को अपने घरों से पंखे लाकर अपने परिजनों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं। हैरत की बात है कि एयर कंडीशनर की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किए गए थे, मगर अब तक इस दिशा में काम नहीं हुआ है, जिससे मरीज बेहद परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा बार-बार बिजली चले जाने और ट्रिपिंग होने की वजह से भी मरीज को कोई राहत नहीं मिल पा रही। वहीं सफाई व्यवस्था भी पटरी से उतरी हुई है। जिसका खामियाजा भी मरीजों को उठाना पड़ रहा है। पानी के लिए भी मरीजों को बेहद दिक्कतें उठनी पड़ रही हैं। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन इसका समाधान की और कोई ध्यान नहीं दे रहा।
बाइट 01 परिजन
बाइट 02 परिजन
4
Report
STSharad Tak
FollowJul 26, 2025 06:36:04Sirohi, Rajasthan:
सिरोही आबूरोड क़े पांडूरी बंजाराफली स्कूल का प्लास्टर गिरा
प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप, गनीमत रही प्लास्टर गिरे तब नहीं नीचे बच्चे
वरना हो सकता था बड़ा हादसा
स्कूल क़े दो कमरे पहले से है क्षतिग्रस्त, डर क़े साए में है बच्चे
स्कूल प्रबंधन ने कई बार उच्चअधिकारियो को करवाया अवगत
बाहर खुले में और पास की आंगनवाड़ी में बच्चे पड़ने को मजबूर
1
Report
SDShankar Dan
FollowJul 26, 2025 06:35:54Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
सावन माह की दूज पर दर्शन करने के लिए उमडा भारी जन सैलाब
समाधि स्थल के सामने दर्शन करने के लिए लगी है लंबी-लंबी कतारें
रामदेवरा,जैसलमेर
भीषण गर्मी व उमस की परवाह किए बिना सावन माह के शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर देश के अलग-अलग स्थान से हजारों की तादाद में लोग बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचे..... ऐसे में समाधि स्थल मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर करीब 1 किलोमीटर तक लंबी लंबी कतारे लगी हुई नजर आ रही है....बाबा रामसापीर की जय जयकार करते हुए श्रद्धालुओं का जोश व उत्साह देखते ही बनता है समाधि स्थल का मुख्य द्वार खोलने से पहले ही हजारों की तादाद में लोग मुख्य प्रवेश द्वार के सामने जमा हुए नजर आए.....भीड़ को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ सहित दर्जनों पुलिसकर्मी व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए नजर आए..... अल सुबह 3 बजे बाबा रामदेव समाधि स्थल पर अभिषेक आरती के पश्चात समाधि स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया..... ऐसे में हाथों में पचरंगी ध्वज लिए हुए रामसापीर की जय जयकार करते हुए सभी लोग बाबा की समाधि के सह परिवार दर्शन कर रहे हैं.... 8 बजे की आरती में बाबा रामदेव समाधि स्थल पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया
दर्शन करने के पश्चात मेला मैदान में लगी विभिन्न दुकानों से श्रद्धालु भक्तजन अपनी आवश्यकता की सामग्री खरीद रहे हैं...... ऐसे में सुबह से ही यहां पर मेलानुमा माहौल देखने को मिल रहा है....... पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी बड़े वाहनों को मेला मैदान में आने पर रोक लगा दी गई है..... ऐसे में मैला मैदान के बाहर वाहनों का भारी जमघट लगा नजर आ रहा है..... धार्मिक स्थल रामदेवरा इन दिनों आस्था व भक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैl
4
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 06:35:45Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई
गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा
दरअसल एक खेत मालिक द्वारा रास्ता बंद कर देने पर गर्भवती को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा
गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर परिजन पैदल लेकर दौड़े
बाद में पिकअप में डालकर एंबुलेंस तक ले गए
मौके पर पहुंचे पुलिस के कांस्टेबल द्वारा अपने स्तर समझाइस करके महिला को अस्पताल भिजवाया
खेत के रास्तों को लेकर कोर्ट में चल रहा है विवाद
4
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 26, 2025 06:35:36Sri Ganganagar, Rajasthan:
इंट्रो (एंकर)
आज से ठीक 26 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारत की सेना ने कारगिल में विजय हासिल की थी। तब से लेकर अब तक प्रतिवर्ष भारत में 26 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जा रहा है। आज शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अनूपगढ़ में सीमाजन कल्याण समिति के तत्वाधान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान कारगिल में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई। भव्य तिरंगा यात्रा अनूपगढ़ की नगर पालिका के पास स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए एडीएम कार्यालय पहुंची जहां तिरंगा यात्रा का उत्सव पूर्वक समापन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान यात्रा के दौरान अनूपगढ़ का माहौल देशभक्तिपूर्ण हो गया। पूरा अनूपगढ़ शहर भारत माता की जय के जयकारो से गूंज उठा।
खबर का सार-
रिटायर्ड फौजी करण सिंह यादव ने बताया कि आज तिंरगा यात्रा अनूपगढ़ नगरपालिका के पास स्तिथ शिव मंदिर से शुरू हुई। उन्होंने बताया कि यह तिरंगा सरकारी गर्ल्स स्कूल, गीता चौक, सब्जी मंडी चौक, कनॉट पैलस चौक, 27 ए चौक से होते हुए अनूपगढ़ एडीएम कार्यालय पहुंची जहां तिरंगा यात्रा का भव्य समापन किया गया।
सीमाजन कल्याण समिति के तहसील अध्यक्ष हेतराम ने बताया कि कारगिल के युद्ध के दौरान देश के जवानों ने विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद भी हार नहीं मानी और उन्होंने पाकिस्तान की सेना को हरा दिया। इस युद्ध में भारत के लगभग 527 जवान शहीद हुए थे लगभग 1400 जवान घायल हुए थे। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को देशवासी कभी भी नहीं भूल सकते।
एडवोकेट तिलकराज चुघ ने कहा कि कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लड़ाई आसान नहीं थी। दुश्मन ने ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर कब्जा जमाया था, जहां तापमान माइनस डिग्री में था। ऑक्सीजन की कमी, बर्फीला मौसम और कठिन चढ़ाई के बावजूद भारतीय सेना ने साहस और अनुशासन का परिचय देते हुए युद्धभूमि में कदम रखा और जीत हासिल की।
3
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 26, 2025 06:35:25Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया पुलिस ने एक ठग को छह लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग के द्वारा परबता के रहने बाले एक सिपाही से नोट डबल करने के नाम पर बीस लाख रुपये का ठगी करके फरार हो गया था।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार ठग गोपाल कुमार कटिहार जिला के बरारी गांव का रहने बाला है । जबकि दूसरा ठग अनवर अभी फरार है । बताया जा रहा है की दो महीने पूर्व सिपाही अंकेश कुमार झा ने परबता थाना में नोट को डबल करने के चक्कर में ठगी का शिकार होने का मामला दर्ज करबाया था जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी । बताया जा रहा है की सिपाही अंकेश कुमार झा एक ठग गोपाल कुमार के झांसे में आ गए उसके बाद उन्होने बैंक से 15 लाख रुपये लोन लिए और घर में जमा पांच लाख मिलाकर बीस लाख उस ठग अनवर को दिए थे। ठग अनवर ने कहा था की वह बीस लाख रुपये से कम के नोट को डबल नही करता है। जब बीस लाख रुपये दिए तो वह कागज का बंडल देकर चला गया खोलने पर मालुम हुआ की वह कागज सिर्फ भरा हुआ है। गोगरी डीएसपी ने बताया की ठग अनवर की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है।
Byte
रमेश कुमार, डीएसपी गोगरी।
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 26, 2025 06:35:16Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - नदी में नहाने के दौरान डूबे 11 वर्षीय बच्चे की डेड बॉडी 20 घंटे बाद 15 किलोमीटर दूरी से हुई बरामद।
वियो - कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में नहाने के दौरान शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे नदी में डूबे बच्चे का शव 20 घंटे बाद गांव से 15 किलोमीटर दूर अकोढी मेला से गांव वालों ने किया बरामद। शव को लाया मोहनिया थाना। जहां पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया है। मृत बच्चे की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव का दुखी जायसवाल का 11 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार बताया जा रहा है।
दिनेश कुमार यादव ने बताया नदी में नहाने के लिए तीन बच्चे गए थे एक छोटा बच्चा डूब रहा था। उसको बचाने के लिए कमलेश गया उसको तो बच्चा दिया लेकिन वह खुद ही डूब गया। यह घटना शुक्रवार के दोपहर लगभग 12:00 बजे की है। शुक्रवार को दोपहर 20 से 30 की संख्या में गांव वाली नदी में घुसकर बच्चे को खोजने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला। प्रशासन की सूचना दिया गया प्रशासन के द्वारा गोताखोर भी बुलाया गया उनके द्वारा शाम 6:00 बजे तक खोजने के बाद भी नहीं मिला। आज सुबह 4:00 बजे से ही हम सभी गांव वाले नदी के किनारे किनारे जा रहे थे तभी अकोढी में पुल के बगल में लाश फ़सा हुआ था। जिसको लेकर हम लोग मोहनिया थाना लाए हैं ।
राजेश जायसवाल ने बताया एक लड़का डूब रहा था उसको बचाने में यह दुर्गावती नदी में डूब गया है। शुक्रवार को लगभग 12:00 बजे डूबा था। आज शनिवार को सुबह 8:00 बजे हम लोगों ने लाश को गांव से दूर अकोढी मेला के पास से लाया गया है।
बाइट - राजेश जायसवाल - जयपुर
बाइट - दिनेश कुमार यादव - ग्रामीण
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 06:35:09Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwak78
11 हजार एचटी लाइन टूटकर गिरी एलटी लाइन पर,लाईन टूटने से मकानों में दौड़ा करंट,करंट लगने से आठ जने झुलसे,चार घायलों को किया रैफर,सभी घायलों को
पहुंचाया सरकारी अस्पताल,प्राथमिक उपचार के बाद किया जयपुर रेफर
कोटड़ी सिमारला गांव का है मामला
एंकरः श्रीमाधोपुर इलाके के सिमारला (कोटड़ी) गांव में बड़ा हादसा हो गया। गांव में 11 हजार की लाईन टूटकर अचानक एचटी लाइन पर गिर गई, जिससे अचानक कई घरों में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गए, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं।घायलों को तत्काल श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया। हादसे के दौरान कई घरों के घरेलू उपकरण जल गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग करंट से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी, जिससे और बड़ा हादसा टल गया।
0
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 26, 2025 06:35:03Rewari, Haryana:
सीईटी की परीक्षा में पहले दिन उत्साहित दिखाई दिए परिक्षार्थी.....
सरकार के प्रयासों को सराहा,सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था को बताया बेहतरीन...
व्यवस्थाओं का डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच लिया जायजा......
एंकर - हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सीईटी एग्जाम देने के लिए परीक्षार्थी मॉर्निंग शिफ्ट में अपने सेंटर पर पहुंचे तो वहीं सीईटी के आयोजन की व्यवस्थाओं का डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच लिया जायजा।
इस दौरान जब परीक्षार्थियों से बात की गई तो कुछ सरकार की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए। तो वहीं कुछ अभिभावक महिलाओं के लिए दूसरे जिले सेंटर दिए जाने से नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि कम से कम महिलाओं को उनके गृह जिले में सेंटर देते तो उन्हें महिलाओं को इतनी परेशानी नहीं उठनी पड़ती।
दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं की चार शिफ्टों में महेंद्रगढ़ व नारनौल के 72 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रेवाड़ी से 15 हजार अभ्यर्थी झज्जर व गुरुग्राम में परीक्षा दे रहे हैं।
परीक्षा शांतिपूर्वक हों इसके लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम नजर आए।
इस दौरान जब महिलाओं से बातचीत की गई तो उन्होंने परीक्षा सेंटर में मंगलसूत्र पहनकर आने वाले सरकार के फैसले को एक अच्छा फैसला बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारी धार्मिक भावना से जुड़ा मसला है। पिछली बार सरकार ने परीक्षा केंद्र में मंगलसूत्र पहन कर जाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन इस बार जो फैसला लिया है वह अच्छा है। बता दें सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को बैग इत्यादि अंदर रखवाने के जो दावे किए गए थे वह पूर्ण रूप से फेल होते दिखाई दिए क्योंकि सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें बैग अंदर ले जाने ही नहीं दिया गया। कुछ परीक्षार्थी परीक्षा के लिए निर्धारित की गई यातायात सुविधा को बेहतर बताया तो वहीं कुछेक अभिभावकों का यह भी कहना है कि ऑनलाइन व्यवस्था के चलते उन्हें बस के लिए इंतजार करना पड़ा या फिर बस ही नहीं मिली। जिसके चलते उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर अपने निजी वाहन से आना पड़ा। जिससे उन्हें और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई।
बाइट - सभी अभ्यर्थी
बाइट - अभिषेक मीणा, डीसी रेवाड़ी
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 26, 2025 06:34:46Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा..... ये लाइनें लोगों के दिलों में देश प्रेम की भावना जगाती हैं, हल्द्वानी में आज़ कारगिल विजय दिवस मनाया गया, शहीद पार्क हल्द्वानी में पूर्व सैनिक, सांसद अजय भट्ट, मेयर समेत ज़िलें के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, इस मौके पर उन सभी सैनिको के बलिदान को याद किया गया जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणो की आहुति दें दी, इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा की सेना का सामान सम्मान सर्वोपरि है, और कारगिल युद्ध के दौरान जिन सैनिको ने अपने प्राणो की आहुति दी उनका बलिदान हमेशा याद रखा जायेगा,
बाइट : अजय भट्ट, सांसद
बाइट : गजराज़ सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी
बाइट : मेजर बी एस रौतेला, पूर्व सैनिक
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 26, 2025 06:34:35Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में कावड़ यात्रा की अगवानी में चल रही बुलेट बैलगाड़ी में घुसी, एक युवक की मौत, दो साथी घायल
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बुलेट बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों का इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा है। बुलेट सवार युवक कावड़ यात्रा को रूपापुर तक छोड़ने जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बुलेट बैलगाड़ी में पीछे से घुस गई।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के रमनगरिया गांव से शुक्रवार देर शाम को एक कावड़ यात्रा निकली, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार होकर ग्रामीण फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लेने को जा रहे थे। कावड़ यात्रा की अगवानी में गांव का बसंत पुत्र देवेंद्र अपने गांव निवासी साथी सालिगराम पुत्र तन्नूलाल एवं अभय पुत्र स्वर्गीय नारेंद्र के साथ अपनी बुलेट पर सवार होकर रूपापुर तक के लिए निकला था। रास्ते में रूपापुर-भरखनी मार्ग पर वीरेपुर गांव के पास एक बैलगाड़ी में तेज रफ्तार बुलेट पीछे से घुस गई, जिससे तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और डायल 112 पुलिस को काल की, पर पुलिस के न पहुंचने पर सालिगराम के परिजन उसे निजी वाहन से बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बसंत और अभय को परिजन कानपुर के एक अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सालिगराम के पिता होमगार्ड हैं और घायल अभय के पिता सफाई कर्मी थे, जिनकी मौत हो चुकी है।
0
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 26, 2025 06:34:27Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं लोग, 3 साल से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अभी पूरा नहीं हो पाया है, इसलिए गांव के लोगों ने बांस लकड़ी की पाड़ बनाकर अब इसी से पैदल और बाइक सवार लोगों को निकलने का काम किया जा रहा है।
बी.ओ.-1- दरअसल टीकमगढ़ जिले के सैमरखेरा गांव के पास बने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाली जमीनी नदी के आमघाट पर 3 साल पहले 4 करोड़ 42 लाख की लागत से पुल बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन इस पुल का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है, पुल का एक स्लैब नहीं ढलने से लोग बांस की लकड़ी की पाड़ बनाकर जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं, गांव के लोगों ने बांस की लकड़ी से पाड़ बनाकर इसी से पैदल और बाइक चालकों को निकालने का काम किया जा रहा है, अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो सीधा पुल से नीचे गिर सकते हैं, लेकिन जान की परवाह न किए बिना लोग रोजाना अधूरे पुल से आवागमन कर रहे है, ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल के निर्माण में देरी हो रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गंभीर बात यह है की जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने ना तो यहां कोई चेतावनी जारी कर रखी है और ना ही किसी तरह की बैरिकेडिंग की गई है, जिससे लोग समझ सके की आगे खतरा है, बारिश के चलते जमीनी नदी में इन दिनों काफी तेज बहाव है और जहां से लोग पुल पार कर रहे हैं, वहां काफी गहराई भी है, थोड़ी सी चूक जान पर भारी पड़ सकती है।
वाईट-1- रामरतन यादव (ग्रामीण)
वाईट-2- मुकेश (ग्रामीण)
वाईट-2- शोभाराम यादव (ग्रामीण)
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 26, 2025 06:34:07Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
2607ZDN_KTH_DC_R
सीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीसी और एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एंकर : कैथल में आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कैथल में 27 लोकेशन पर 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 34000 बच्चे परीक्षा देंगे।पुलिस अधीक्षक (एसपी) आस्था मोदी और उपायुक्त (डीसी) प्रीति ने स्वयं सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए भेजी गई बसों की रिपोर्ट मंगवाई गई है, जिसमें पुष्टि हुई है कि सभी छात्र अपने परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित पहुंच गए हैं। बाहरी जिलों से कैथल आए छात्रों के लिए भी सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न हो। सरकार ने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे निजी वाहन चालकों द्वारा अवैध वसूली की संभावना को रोका जा सके। यह परीक्षा दो दिन तक चलेगी, और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
Byte प्रीति डीसी कैथल
0
Report