Back
कारगिल विजय दिवस: शहीदों की याद में हल्द्वानी में भव्य समारोह!
VKVINOD KANDPAL
Jul 26, 2025 06:34:46
Haldwani, Uttarakhand
एंकर : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा..... ये लाइनें लोगों के दिलों में देश प्रेम की भावना जगाती हैं, हल्द्वानी में आज़ कारगिल विजय दिवस मनाया गया, शहीद पार्क हल्द्वानी में पूर्व सैनिक, सांसद अजय भट्ट, मेयर समेत ज़िलें के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, इस मौके पर उन सभी सैनिको के बलिदान को याद किया गया जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणो की आहुति दें दी, इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा की सेना का सामान सम्मान सर्वोपरि है, और कारगिल युद्ध के दौरान जिन सैनिको ने अपने प्राणो की आहुति दी उनका बलिदान हमेशा याद रखा जायेगा,
बाइट : अजय भट्ट, सांसद
बाइट : गजराज़ सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी
बाइट : मेजर बी एस रौतेला, पूर्व सैनिक
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RNRandhir Nidhi
FollowJul 26, 2025 15:02:27Gumla, Jharkhand:
*गुमला के बसिया में मंत्री चमरा लिंडा ने किया पौधारोपण और साइकिल वितरण, बच्चों को दी शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण की सीख*
गुमला - अनुसूचित जनजाति, जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा शनिवार को बसिया प्रखंड के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पौधारोपण और साइकिल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और छात्रों को शिक्षा, खेल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन से हुई, जहां छात्रों ने स्वागत गीत और पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
मंत्री लिंडा ने कहा कि गुमला जिला खेल के क्षेत्र में राज्य और देश का नाम रौशन कर रहा है। उन्होंने खेल मैदान निर्माण और दसवीं-बारहवीं के बाद कोचिंग की सुविधा शुरू करने की भी घोषणा की।
"वृक्ष जीवनदाता हैं", यह संदेश देते हुए उन्होंने पौधा लगाकर सभी को हर साल एक वृक्ष लगाने की अपील की।
स्कूल ड्रॉपआउट रोकने की दिशा में बच्चों को साइकिल वितरित की गई, जिसे मंत्री ने खुद चला कर गुणवत्ता भी परखी। बीआईटी सिंदरी में चयनित छात्र सुधीर उरांव को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की बात कही, वहीं सिसई विधायक जिगा होरो और विभागीय सचिव कृपानंद झा ने भी विद्यालय की सराहना की।
कार्यक्रम में जिले के कई पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
वाइट -
1चमरा लिंडा
मंत्री झारखंड सरकार
2 कृपानंद झा
सचिव कल्याण विभाग झारखंड
3 जिगा सुसारण होरो
विधायक सिसई
4 प्रेरणा दीक्षित
डीसी गुमला
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 26, 2025 15:02:18Gumla, Jharkhand:
*भरनो में कारगिल विजय दिवस पर शहीद विश्राम मुंडा को श्रद्धांजलि, परिजनों को किया गया सम्मानित*
गुमला - भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। नवाटोली गांव के शहीद विश्राम मुंडा को विशेष रूप से याद करते हुए उनकी बहु संजू मुंडा को बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बीडीओ ने कहा कि देश सेवा सर्वोपरि है और शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आश्वस्त किया कि शहीद परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा।
इस मौके पर अधिकारियों व कर्मियों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में सीआई शाहिद अनवर, सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
वाइट - अरुण कुमार सिंह
प्रखंड विकास पदाधिकारी भरनो (गुमला)
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 15:02:10Sikar, Rajasthan:
सीकर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जिले के मंडावरा में आएंगे रविवार को
मुख्यमंत्री शर्मा के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच ने ली बैठक
मुख्यमंत्री के पौधारोपण व सभास्थल आगमन पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे - प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच
मुख्यमंत्री शर्मा का वन महोत्सव में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे ऐतिहासिक स्वागत - जिलाध्यक्ष बाटड़
एंकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जिले के धोद विधानसभा के मंडावरा गांव में आएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल रविवार को सीकर जिले के धोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मंडावरा आएंगे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से दोपहर 1:55 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2:20 बजे हेलीपैड मंडावरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीपैड मंडावरा से 2: 25 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 2:30 बजे ग्राम मंडावरा धोद पहुंचेंगे जहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंडावरा धोद से 3:35 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वे हरियालो राजस्थान एवं वन व पर्यावरण अभियान में एक साथ 11 हजार पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने शनिवार को भाजपा जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली। जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, धोद विधायक गोरधन वर्मा, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, केडी बाबर, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, विष्णु चेतानी व इंद्रा चौधरी, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, श्रवण चौधरी, गजानंद कुमावत, दिनेश जोशी, वन व पर्यावरण अभियान के जिला सहसंयोजक नीलम मिश्रा, नंदकिशोर सैनी व गोविंद बिजारणियां, प्रधान शंकरलाल यादव, भीलवाड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा आदि मंचस्थ रहे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी बैठक में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि राजस्थान में शुरू हो रहे वन महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर आएंगे। वे धोद विधानसभा के मंडावरा गांव में दोपहर 12.15 बजे पौधारोपण स्थल पर पधारेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए होने वाले पौधारोपण में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वे सर्वाधिक संख्या में पौधारोपण में भाग लें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को जनता के बीच रखें। कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में शानदार कार्य हुए हैं। कहा कि इतने काम पूर्ववर्ती सरकारों में कभी नहीं हुए। बैठक में जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई।
जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन पर सीकर की आठों विधानसभाओं से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके लिए जो भी जिम्मेदारी जिसे मिले वो पूर्ण निष्ठा के साथ तैयारी में लगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक विधानसभा से तीन हजार की संख्या से भी अधिक कार्यकर्ता पौधारोपण व सभा में पहुंचेंगे।
तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन पर ऐतिहासिक संख्या में कार्यकर्ता पौधारोपण व सभा स्थल पर पहुंचें इसकी जिम्मेदारी हम सभी की बनती है।
जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि इस दौरान जिला महामंत्री राजेश रोलन, रामावतार रूंथला, पूर्णमल गुर्जर, नेमीचंद कुमावत, बनवारी यादव, जितेंद्र सिंह कारंगा, अजय खर्रा, प्रभुसिंह सेवद, सुमन वर्मा, श्रीहरि बियाणी, बाबुसिंह बाजौर, तेजप्रकाश सैनी, मूलचंद रणवां, भंवरप्रकाश शर्मा, मंजू वर्मा, बलदेव सिंह खंडेला, गोविंदराम बिजारणियां, राजकुमार महला, गिरीश प्रधान, सुरेश फागलवा, विष्णु काबरा, सरोज कड़वासरा, रामप्रसाद मिश्रा, शिवदयाल धाबाई, बाबुलाल हल्दुनिया, अनिता शर्मा, सुरेश सैनी, अशोक चौधरी, इंद्र शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, मनोहरलाल सैनी, गोकुल माथुर, नरेंद्र कौशिक, सजन सिंह निर्वाण, शारदा काबरा, सजन सैनी, महेंद्र जोशी, हीरालाल कुमावत, डॉ. बीएल रणवां, जगदीश कुमावत, भंवरी खोखर, महेश खोखर, कंचन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
0
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 26, 2025 15:02:01Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--डीग जिले की नगर विधानसभा सीट से विधायक व राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री का जिम्मा सम्भाल रहे जवाहर सिंह बेढंम ने आज नगर विधानसभा के लोगो को बड़ी सौगात दी है। नगर विधानसभा में मंत्री के प्रयासों से सड़कों का जाल बिछ रहा है इसी कड़ी में मंत्री बेढंम ने आज नगर विधानसभा के खोहवाटी इलाके में करोड़ो रूपये की लागत से बनने वाली 11 बड़ी सड़कों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में बड़ा जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने जेसीबी से फूल वर्षा कर मंत्री का विकास कार्यो के लिए आभार जताया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जिंदाबाद ,मंत्री जवाहर सिंह बेढंम और बीजेपी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए।
मंत्री बेढंम ने आज 9741.28 लाख की लागत से बनाई जा रही 78 किलोमीटर लंबी 11 बड़ी सड़को का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही मंत्री बेढंम ने इस मौके पर 19 करोड़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले
श्री देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय पसोपा का शिलान्यास भी किया। मंत्री बेढंम द्वारा नगर विधानसभा में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर लोगों ने कहा कि
नगर विधानसभा में भी अब विकास का पहिया घूम रहा है।
गृह राज्य मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद कर नगर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में पूछा तो लोगों ने खुशी एवं संतुष्टि जाहिर की। क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा में सुधार, सुरक्षा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्य मंत्री द्वारा ₹ 19 करोड़ रुपए की लागत से श्री देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय पसोपा का शिलान्यास किया गया। बेढ़म ने कहा कि यह विद्यालय बालिकाओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करते के साथ ही उन्हें सुरक्षित वातावरण में रहने और सीखने की सुविधा सुनिश्चित करेगा तथा सामाजिक-आर्थिक बाधाओं को दूर करने में लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे, जिससे उनकी साक्षरता दर में ओर अधिक वृद्धि होगी एवं वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर रूप से तैयार होंगी।
इस अवसर पर बेढ़म द्वारा परमदरा, सेऊ, खोह, चुल्हैरा, अढावली तिराहा, पसोपा, घमूडकी, बासबुर्जा, पालका, बैरु, दौराला एवं भावली गांव का भ्रमण कर 11 सड़क मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इनमें परमदरा से गुहाना तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग,1 किमी सम्पर्क सडक चुल्हेरा में, डीग- सीकरी रोड से पहलवाडा तक 3.53 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण शामिल है। बजट घोषणा के तहत 2130 लाख रुपए की लागत से खोह से बरसाना (उत्तर प्रदेश की सीमा तक) वाया सेऊ, धमारी, नाहराचैथ 15 किलोमीटर लंबी सड़क, 18.95 करोड़ रुपए की लागत से श्री देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय पसोपा, 5100 लाख रुपए की लागत से पान्हौरी से बासबुर्जा बाया ककडा, पाडला, पाटका, बेरू, खेस्ती एवं फूटाकी तक 42 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। वही मिसिंग लिंक योजना के तहत 184.14 लाख रुपए की लागत से खोह से अढावली तिराहा तक 5 किलोमीटर लंबी सड़क, 74 लाख रुपए की लागत से इमलारी से पालका तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क, 72 लाख रुपए की लागत से पालका से पटवन बिहार तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क एवं मिसिंग लिंक योजना में 112.40 लाख रुपए की लागत से दौराला से पक्की तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। मिसिंग लिंक नाॅनपैचेवल के तहत 19 लाख रुपए की लागत से बूडली रोड से घमूडकी तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क एवं एडिशनल एसआर टू रोड योजना में 15 लाख रुपए की लागत से सीसी कार्य भावली .30 किलोमीटर का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
बाईट--जवाहर सिंह बेढंम मंत्री ।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 26, 2025 15:01:54Karauli, Rajasthan:
शांति और सुरक्षा के संदेश के साथ करौली पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हरियाली तीज और आगामी त्योहारों को लेकर करौली पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। इसी कड़ी में शहर में शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को करौली कोतवाली पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च करौली कोतवाली से शुरू होकर हिंडौन दरवाजा, चौधरी पाडा, फूटकोटा, मदन मोहन मंदिर, सदर बाजार सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। इस दौरान डीएसपी अनुज शुभम, थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम समेत शहर चौकी, डीएसबी शाखा और अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान दुकानदारों और आमजन को यातायात व्यवस्था में सहयोग की समझाइश की गई। डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को कस्बा करौली में दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जा सके। उन्होंने अपील की कि शहरवासी, दुकानदार और बाहर से आने वाले श्रद्धालु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, जिससे त्योहारों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी को सुरक्षा व सुविधा मिल सके।
बाइट - अनुज शुभम , डीएसपी करौली
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 26, 2025 15:01:34Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-26-7-25
Slug-Accident-1
Anchor-बांका मे बस के धक्के से स्कूटी सवार शिक्षिका पति की मौत
Vo-घटना जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र तरपतिया केफेटेरिया धर्मशाला के पास कटोरिया - देवघर मुख्य मार्ग पर शनिवार को यात्री बस के धक्के से स्कूटी सवार एक शिक्षिका पति की मौत हो गई। जबकि घटना में शिक्षिका गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। मृतक चांदन थाना अंतर्गत बाजार के गांधी चौक निवासी रविन्द्र मंडल बताया गया है। जबकि जख्मी शिक्षिका हेमंती साह, चांदन प्रखंड के दक्षिणी कसवावसीला पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हृदयडीह की प्रधानाध्यापिका है। जानकारी के अनुसार शिक्षिका हेमंती साह अपने विद्यालय से स्कूटी से पति रविंद्र मंडल के साथ घर लौट रही थीं। स्कूटी उनके पति चला रहे थे। इसी दौरान तरपतिया के पास सुल्तानगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक यात्री पवन बस ने पीछे से स्कूटी में धक्का मार दिया। जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए।
Vo-स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी दोनों को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर बिनोद कुमार द्वारा जांच कर शिक्षिका के पति रविन्द्र मंडल को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी शिक्षिका का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के बाद बस चालक एवं खलासी मौके पर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। कटोरिया पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। वहीं बस को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। इधर, घटना की सूचना पर चांदन प्रमुख रवीश कुमार रेफरल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। फिलहाल इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं कटोरिया पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।मृतक को एक पुत्र एक पुत्री है जिसमें पुत्री की विवाह हो गई है और पुत्र सूरत में जाॅव कर रहे हैं।
Byite-Rahgir
Report-Birendra banka
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 26, 2025 15:01:23Patna, Bihar:
swapnil.
Patna, Bihar
26 July 2025
**"बिहार में कानून नहीं, गुंडों का राज है" – प्रेम चंद्र मिश्रा का प्रशासन पर तीखा हमला**
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने राज्य सरकार और प्रशासन पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री हों और फिर भी राज्य में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम न लें, तो यह प्रशासन की विफलता का साफ प्रमाण है।
मिश्रा ने कहा, *“यहाँ कानून का राज है ही नहीं। अपराधियों में प्रशासन का जो डर होना चाहिए, वह बिल्कुल नहीं है।*
सरकारी एंबुलेंस में दुष्कर्म की हालिया घटना का हवाला देते हुए मिश्रा ने सवाल उठाया कि जब शासन की संपत्तियों का भी अपराध के लिए इस्तेमाल हो रहा है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में *“अपराधियों का राज”* और *“गुंडा राज”* चल रहा है, जिसकी वजह से आम लोग डरे और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रेम चंद्र मिश्रा ने यह भी दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो मात्र **24 घंटे** के अंदर अपराधों पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि प्रभावी अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, अपराधियों को जेल में डाला जाएगा और कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा।
Bite
प्रेमचंद मिश्रा
वरिष्ठ नेता कांग्रेस
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 26, 2025 15:01:19Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- तीसरी सोमवारी को लेकर मुजफ्फरपुर पहुँचने लगे काँवरिया, छोटे छोटे बच्चों को लेकर पहलेजा से पैदल चल कर बाबा भक्त पहुंचे मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम
Anchor - सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर पहलेजा से इस बार लाखों की संख्या काँवरिया जल लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुँचने लगे हैं, इस बार करीब 4 लाख से अधिक कांवरिया जलाभिषेक करेंगे, इसको लेकर आज से ही कांवारियों का आना शुरू हो गया हैं. हर उम्र वर्ग के श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. सभी रविवार की देर रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक करेंगे.
श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा हैं, मुजफ्फरपुर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि करीब 14-15 घंटे से लगातार पैदल चलकर बाबा के दरबार जा रहे हैं. वहीं एक श्रद्धालु ने कहा की मन्नत पूरी होने पर अपने अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर जलाभिषेक करने पहुंचे हैं तो ऐसे ऐसे कई भक्त हैं जो मन्नत पूरी होने कंधे पर कांवर और गोद में बच्चे को लेकर बाबा गरीब नाथ के दरबार पहुंच रहे हैं. इस बार भिड़ ऐसा है कि मुजफ्फरपुर पटना फोर लेन पर कांवरियों का तांता लगा हुआ है और जैसे-जैसे बाबा गरीब नाथ धाम पहुंच रहे हैं वैसे-वैसे कांवरियों में जोश दिखाने लगा है.
WT - कांवरिया पथ पर कांवरियों से बातचीत की हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
RMRam Mehta
FollowJul 26, 2025 15:01:06Natai, Rajasthan:
बफ्रेंड्स महिला क्लब की महिलाओं ने मनाया सावन लहरिया उत्सव
सावन के गीतों पर किया डांस
परंपरागत राजस्थानी गीतों पर थिरकी महिलाएं
बारां....... फ्रेंड्स महिला क्लब की (संस्थापिका) अध्यक्ष सपना गोयल के सयुक्त में महिलाओ द्वारा सावन के महीने में लहरिया उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया सपना गोयल ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में जगत जननी माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए सोमवार के व्रत रखे थे और उन्होंने इसी महीने में घोर तपस्या भी की थी इस तपस्या के कारण
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowJul 26, 2025 15:00:30Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
जमीयत या किसी भी दूसरे मुस्लिम संगठन की बाइट चाहिए. कोर्ट ने कहा है कि आप भारत की समस्याएं उठाएं. आपको गाजा ही क्यों दिखता है -
bite :- हाजी मोहम्मद जावेद
bite :- हाजी शरीफ उस्मानी
bite :- ज़ैनुल आब्दीन
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowJul 26, 2025 15:00:26Jaipur, Rajasthan:
मौत के साये में शिक्षा, टीन टप्पर की टपकती छत, गिरने के साथ ही करंट का खतरा
नोट। विजुअल फीड * *2607ZRJ_JPR_SCHOOL_LIVE_R TVU 142*
जयपुर vishnu
झालावाड़ के मनोहर थाना के स्कूल हादसे के बाद प्रदेश भर में भयावह हालात नजर आए। जयपुर में भी कई स्कूलों की बिल्डिंगे जर्जर हालात में पाई गई। दरकती दीवारें, गिरता प्लास्टर, टीन टप्पर की टपकती छत, गिरने के साथ ही करंट के खतर के बीच बच्चे पढ़ रहे हैं। यह कह सकते हैं कि बच्चे मौत के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। राजधानी जयपुर में स्कूलों के यह हालत है तो प्रदेश के दूर दराज में क्षेत्रों में अंदाजा सहज रूप से लगाया जा सकता है।
प्रदेश में झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद सरकारी भावना के जर्जर होने के हालात सामने आ रहे हैं। जी राजस्थान के संवाददाता प्रदेश भर में स्कूलों में पहुंचे तो लापरवाह ब्यूरोक्रेसी की दर्दनाक तस्वीर सामने आई। मालवीय नगर की बैरवा बस्ती में तो स्कूल में पक्की छत के बजाय टीन टप्पर की टपकती छत है। वहीं लोहे के एंगल पर लगे पंखों, बिजली के तारों से गीली दीवारों और लोहे के दरवाजों में करंट के रूप में मौत दस्तक दे सकती है.. बैरवा बस्ती में चार कमरों में चल रहे राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छत के नाम पर केवल टीन टप्पर है। इन टीनो में भी दरारें हैं जिससे बरसात आते ही टपकना शुरू कर देते हैं। इसके बाद बैठने के बच्चे जगह तलाशते रहते हैं, बच्चों को दो दो के ग्रुप के अलग अलग बिठाया जाता है, टीचर भी कुर्सी लेकर इधर उधर जाते हैं।
छत गिरने से बचे तो, करंट का खतरा....
स्कूल में बच्चे छत गिरने से एक बरगी बच भी जाए लेकिन करंट का खतरा मंडराता रहता है। दरअसल स्कूल टीन को रोकने के लिए लोहे के एंगल लगा रखें। इन एंगल पर ही पंखे लगे हुए हैं, बिजली के तार भी गुजर रहे हैं। स्कूल के कमरों में दरवाजे भी लोहे के बने हुए हैं। बरसात में पानी पंखे पर चला जाता हैं वहीं दूसरी ओर दीवारे तक गीली रहती है ऐसे में यदि तार में कट लग गया तो दीवारों और दरवाजा में करंट दौड़ सकता है। जिम्मेदार नहीं जागे तो यह करंट बच्चों का जीवन लील सकता है।
पहले आ चुका खतरा लेकिन टला.....
स्कूल में अप्रैल 2023 में छत गिर गई थी, कलंकी यह वाकया रात को हुआ जिस वक्त बच्चे स्कूल में नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सुबह टीचर पहुंचे कैमरा खोलते ही छत गिरी हुई थी, हालांकि टीन टप्पर लगाकर मरमत कर दी गई लेकिन हादसे से सबक नहीं लिया गया।अब थोड़ा तेज तूफान आया तो छत निश्चित रूप से गिर सकती है।
अवधपुरी में मंदिर की बिल्डिंग में चल रहा स्कूल....
लालकोठी अवधपुरी में श्री राम मंदिर के ऊपर भवन में सरकारी स्कूल चल रहा है। इस बिल्डिंग की जर्जर स्थिति है । छतों का पोस्टर उखड़ चुका है, बरसात में पानी टपक रहा है। इससे कभी भी बच्चों को हानि पहुंच सकती है। आज अचानक बरसात में छत टपकने लगी तो हादसे के डर से बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
बाइट। ... ईशा पाराशर, स्कूल टीचर बैरवा बस्ती
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 26, 2025 15:00:10Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - पुष्कर में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति का जायजा लेने शनिवार को जल संसाधन मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश रावत तीर्थराज पुष्कर पहुंचे। यह उनका बारिश के बाद का पहला दौरा था।
वियो -- दौरे की शुरुआत सरोवर के जयपुर घाट से हुई, जहां उन्होंने अधिकारियों से सरोवर में जलस्तर की स्थिति और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने उन्हें वर्तमान हालात और चुनौतियों से अवगत कराया। इसके बाद मंत्री रावत ने बड़ी पुलिया क्षेत्र का दौरा किया और वहां कैचमेंट एरिया व जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने डूब क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों पर भी जानकारी ली और अधिकारियों से समाधान की दिशा में काम करने को कहा। निरीक्षण के दौरान सुरेश रावत ने कहा कि पुष्कर में बारिश का सिलसिला जारी है और इससे सरोवर में जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने पुष्कर सरोवर में विधिवत दर्शन कर तीर्थगुरु पुष्करराज व ब्रह्माजी से प्रार्थना की कि प्रदेश में अच्छी वर्षा हो जिससे किसानों को सिंचाई और आमजन को पेयजल उपलब्ध हो सके। मंत्री रावत ने कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण पुष्कर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके समाधान के लिए नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक ठोस स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार करें ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि तीर्थराज पुष्कर का समग्र विकास हो। रावत ने कहा कि पुष्कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, इसलिए इसकी पवित्रता बनाए रखना जरूरी है। सरोवर में जलस्तर एक संतुलित सीमा तक बना रहना चाहिए और जरूरत से अधिक पानी आने की स्थिति में उसकी निकासी की व्यवस्था पहले से तय होनी चाहिए। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर तैयार की जा रही है, जो दो से तीन महीनों में पूरी हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान पूर्व सभापति कमल पाठक, उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सफाई प्रभारी लोकेन्द्र सिंह, भाजपा नेता अरुण वैष्णव, पूर्व पार्षद रोहन बाकोलिया, धर्मेन्द्र नागोरा, विष्णु सेन, धीरज जादम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक पाराशर, सर्वेश्वर शास्त्री, मांगीलाल रावत, लाभांशु वैष्णव, देवांश, दामोदर पाराशर और आदित्य पाराशर सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाइट -- सुरेश रावत, जल संसाधन मंत्री
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 26, 2025 14:47:40Bihar:
मंटून कुमार रॉय, समस्तीपुर
समस्तीपुर में ज्वेलरी दुकानदार से लूट कांड का खुलासा, तीन अपराधी लुट के समान के साथ गिरफ्तार , गिरफ्तार अपराधियों का है पूर्व से अपराधिक इतिहास।लूटकांड में शामिल तीन अपराधकर्मी अभी भी फरार ।
एंकर :समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वर्ण व्यवसाय से हुए 22 जुलाई को लूट मामले का खुलासा करते हुए ,लूट की घटना में शामिल तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है ।जिसके पास से स्वर्ण व्यवसाय से लूटे गए समान भी बरामद किया गया है ।बताते चले कि जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देव ज्वेलर्स के मालिक देव सोनी से अज्ञात अपराधियों ने वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनियारपुर के पास संध्या लगभग 8:00 बजे अपने थैला में सोना चांदी और पुराना गहना लेकर अपने साला लक्ष्मण कुमार के साथ वह घर जा रहे थे । इसी क्रम में इस्लामपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा दोनों व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया । इस घटना को लेकर कल्याणपुर थाना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की । पुलिस ने मामले को लेकर एक एसआईटी गठन कर तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस लूट कांड का उद्भेदन किया जिसमें शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद आरजू इमाम, मोहम्मद अकबर अली और लखिन्द्र कुमार के रूप में हुई है मजिसके पास से एक मोबाइल दो पुराना चांदी जैसा पायल बरामद किया गया । इस संबंध में सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधी पूर्व से आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है।जिसपर पूर्व से ही कई थानों में लूट,चोरी जैसे मामले दर्ज है । इसमे लखिन्द्र कुमार वारिसनगर थाना में हुए एक चोरी मामले में जेल भी जा चुका है ।यह तीनों वारिसनगर थाना क्षेत्र के रतवारा के रहने वाले हैं ।हालांकि इस लुट की घटना में तीन और अपराधी की पहचान की गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।
वाइट :संजय कुमार , एसडीपीओ सदर टू
5
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 26, 2025 14:47:30Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में रंगदारी को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, तबरतोर फायरिंग करने के बाद सीसीटीवी फुटेज आया था सामने
Anchor - मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर में गुरुबार को रंगदारी नहीं देने को लेकर व्यवसाईयों के बीच तबरतोर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात अनुव्रत रवि उर्फ विक्कु कुमार, प्रमोद कुमार और संतोष कुमार शामिल हैं.इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है.
गिरफ्तार अभियुक्त अनुव्रत रवि उर्फ विक्कु कुमार के खिलाफ वैशाली जिला से लेकर मुजफ्फरपुर में विभिन्न थानों में 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.वह इलाके का कुख्यात अपराधी माना जाता है और पहले भी कई संगीन मामलों में संलिप्त रहा है.
SDPO पश्चिमी टू, AC ज्ञानी ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि इन अपराधियों का उद्देश्य इलाके में दहशत फैलाकर व्यवसायियों से रंगदारी वसूलना था.पुलिस इनसे गहराई से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जा सके. इन अपराधीयो की गिरफ्तारी से इलाके में लोगों ने ली राहत की सांस ली है.
बाइट-SDPO पश्चिमी 2, एसी ज्ञानी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
5
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 26, 2025 14:47:15Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-सपा सांसद का बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/26/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में समाजवादी पार्टी के द्वारा जिला पंचायत सभागार में आरक्षण दिवस संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान जनसभा का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलेमपुर से सपा सांसद रमाशंकर राजभर पहुंचे थे जहां पर आए हुए लोगों को संबोधित किया है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद नजर आए है।
वहीं इस दौरान रमाशंकर राजभर ने अखिलेश यादव के मस्जिद में मीटिंग के सवल पर कहा कि उस मस्जिद के इमाम हमारे दल के सांसद है उन्होंने चाय पर बुला लिया तो उसमें मीटिंग कौन सी हो गई एक धर्म ओर पैसा उड़ा रहे हो स्कूल बंद कर रहे हो वो अपने सांसद के घर चाय पीने चले गए इतना उछाल दिया गोदी मीडिया है।
छांगुर बाबा के सवाल पर कहा कि धर्म का धंधा करने वाले सभी धर्मों में है उन्हें धर्म से मतलब नहीं है यह लोग धर्म के नाम पर अपने समर्थकों को गुमराह करके खरबों की संपति जमा करते है साल भर प्रवचन के रुपए लेता है उसके बाद रुपया इकट्ठा करके हेलीकॉप्टर खरीदता है।
2027 में पीडीए की सरकार बनेगी बुलडोजर और बेरोजगारी बढ़ाने वाली सरकार को हटाएंगे।
बाइट:-रमाशंकर राजभर - सांसद सपा
5
Report