Back
खगड़िया पुलिस ने ठग को 6 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया!
HKHitesh Kumar
Jul 26, 2025 06:35:25
Khagaria, Bihar
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया पुलिस ने एक ठग को छह लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग के द्वारा परबता के रहने बाले एक सिपाही से नोट डबल करने के नाम पर बीस लाख रुपये का ठगी करके फरार हो गया था।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार ठग गोपाल कुमार कटिहार जिला के बरारी गांव का रहने बाला है । जबकि दूसरा ठग अनवर अभी फरार है । बताया जा रहा है की दो महीने पूर्व सिपाही अंकेश कुमार झा ने परबता थाना में नोट को डबल करने के चक्कर में ठगी का शिकार होने का मामला दर्ज करबाया था जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी । बताया जा रहा है की सिपाही अंकेश कुमार झा एक ठग गोपाल कुमार के झांसे में आ गए उसके बाद उन्होने बैंक से 15 लाख रुपये लोन लिए और घर में जमा पांच लाख मिलाकर बीस लाख उस ठग अनवर को दिए थे। ठग अनवर ने कहा था की वह बीस लाख रुपये से कम के नोट को डबल नही करता है। जब बीस लाख रुपये दिए तो वह कागज का बंडल देकर चला गया खोलने पर मालुम हुआ की वह कागज सिर्फ भरा हुआ है। गोगरी डीएसपी ने बताया की ठग अनवर की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है।
Byte
रमेश कुमार, डीएसपी गोगरी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBindu Bhushan
FollowJul 26, 2025 15:21:49Madhubani, Bihar:
2607 ZBJ MDB KARGIL DAY R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में 34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम कैडेटों को कारगिल की लड़ाई को दर्शाते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायक वीडियो दिखलाया गया । फिर कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी फौज के छक्के छुड़ाने वाले 12 महा रेजीमेंट के अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर कृष्णकांत झा ने अपना युद्ध अनुभव कैडेटों के साथ साझा किए । उनके साथ कारगिल के योद्धा कोर ऑफ सिग्नल्स के हवलदार ए.के.चौधरी एवं एयरफोर्स रिटायर्ड अधिकारी संजीवन पांडेय भी उपस्थित थे।
इस बीच कैडेटों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समूह गान कैडेट स्वाति, सोनी एवं सोनाक्षी तथा प्रियंबदा एवं उसकी टीम द्वारा किया गया।इसी प्रकार कैडेट सोनाक्षी एवं सोनी भारती ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया । कमांडेंट कर्नल नितिन झा ने कहा कि कारगिल की लड़ाई में हमने ठान लिया था कि मरना हमें नहीं है ; हमें तो जिंदा रहकर दुश्मन के फौजियों को मारना है ।
इस कार्यक्रम में लगभग दो सौ कैडेट बटालियन के कर्मी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों की उपस्थिति थी ।
बाइट रिटायर्ड फौजी
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJul 26, 2025 15:21:41Hazaribagh, Jharkhand:
झारखंड में अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक करने के फैसले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज शाम हजारीबाग शहर के झंडा चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान झारखंड सरकार का पुतला दहन कर सरकार के निर्णय पर गहरी नाराजगी जताई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के सर्वमान्य नेता और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके नाम पर चल रहे स्वास्थ्य सेवा केंद्र का नाम बदलना जनता की भावनाओं का अपमान है। उन्होंने झारखंड सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैसला केवल वोट बैंक के लिए लिया गया है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष राज करण पांडेय ने कहा कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
byte
दिनेश सिंह राठौड़, भाजपा नेता, हजारीबाग
0
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 26, 2025 15:21:36Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-KARGIL DIVAS
DATE:-26.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR- लखीसराय में कारगिल विजय दिवस के मौके पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत स्कूली बच्चों की स्लोगन रैली से हुई, जिसमें उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान शहर के यातायात थाना के सामने मुख्य सड़क पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। इस मौके पर डीएम मिथलेश मिश्र ने कहा कि कारगिल दिवस हमें शहीदों की कुर्बानी की याद दिलाता है। इसी भावना के साथ, हमने इस मौके को सड़क सुरक्षा जागरूकता से जोड़ा है। जान है तो जहान है। अगर हम सुरक्षित रहेंगे तो ही परिवार और देश के लिए कुछ कर पाएंगे। डीएम मिथिलेश मिश्र ने शहीद द्वार पहुंचकर शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आमजन से अपील की कि तेज रफ्तार से बचें और यातायात नियमों का पालन करें।
बाइट मिथिलेश मिश्र, डीएम लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 26, 2025 15:21:19Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- राज्य में एक सितंबर से नयी उत्पाद नीति लागू हो जाएगी, जिसके बाद राज्य में शराब दुकानों का संचालन निजी हाथों में चला जायेगा. धनबाद उत्पाद विभाग ने दुकानों की बंदोबस्ती निजी शराब कारोबारियों को करने के लिए समय-सीमा निर्धारित कर दी है. इसके अनुसार अगस्त तक ऑनलाइन लॉटरी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद दुकानों को लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा. बता दें कि राज्य में नयी उत्पाद नीति को मई में ही कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी थी. शराब की नयी नीति लागू होते ही धनबाद जिले में कुल 130 शराब की दुकानें खुलेंगे. सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1 सितंबर 2025 से प्रस्तावित नई उत्पाद नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पुराने लाइसेंस धारी एवं नया लाइसेंस लेने को इच्छुक लोगों को नई उत्पाद नीति में पंजीकरण करने की प्रक्रिया को बताया.जिसमें अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट, आवेदन की फीस, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले विभिन्न प्रपत्र इत्यादि की जानकारी दी गई।
बाइट --- रामलीला रवानी, सहायक उत्पाद आयुक्त
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 26, 2025 15:21:05Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा में झारखंड सरकार द्वारा अटल क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लिनिक करने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मां चंचला मंदिर चौक पर सरकार का पुतला दहन किया।
कुणाल सिंह ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताया और कहा कि अटल जी के नाम को हटाना जनभावनाओं का अपमान है। जिला मंत्री मोहन शर्मा ने आरोप लगाया कि यह फैसला धर्मांतरण को बढ़ावा देगा। यदि फैसला वापस नहीं लिया गया तो गांव-गांव जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। प्रदर्शन में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 26, 2025 15:20:56Fazalpur, Uttar Pradesh:
*Note :- विजुअल मे थाना विजुअल के साथ पहले 2 फोटो मृतको के है जबकि तीसरा फोटो आरोपी शारिक का है, इसके आलावा मौके के विजुअल है घटनास्थल के औऱ एसपी की बाइट है।*
एंकर :-
3 दोस्तों मे शराब पिने के दौरान किसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया की एक दोस्त ने अपने साथ बैठकर शराब पी रहे दो दोस्तों पर धारदार चाकू से हमला कर डबल मर्डर जैसी सनसनीखेज वारदात कों अंजाम दे डाला, मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र की कल यानि शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है जहाँ गलशहीद थाना क्षेत्र के रहने वाले शहनावाज, जुनैद औऱ शरीक नाम के 3 युवक कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी मे घूमने कों आये, तीनो ने एक साथ बैठकर शराब पी, जानकारी के मुताबिक इस दौरान शारिक औऱ शहनावाज मे काम करने के पैसे कों लेकर विवाद हो गया क्योंकि शारिक सीट कवर का ठेकेदार था लेकिन उसने शहनावाज से काम तो कराया लेकिन पैसे देने के समय शारिक ने व्यापार मे घाटे की बात कह दी थी जबकि शहनावाज दिल्ली जाकर उसी दुकान पर काम कर पैसे ले आया, बस इसी बात का बुरा शारिक कों लगा था जिसको लेकर शराब पिने के बाद शारिक शहनावाज से विवाद करने लगा इस दौरान साथ मे बैठ शराब पिने वाले तीसरे साथी जुनैद ने दोनों कों रोकने की कोशिश की लेकिन शारिक ने अपने पास से धारधार चाकू निकाल कर शहनावाज औऱ जुनैद पर ताबड़तोड़ वार कर डाले, वारदात मे शहनावाज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जुनैद की आज दोपहर अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो गई।
शारिक घटना के बाद दोनों कों छोड़कर वहां से फरार हो गया है वो वहीँ पुलिस ने शहनावाज के भाई की तहरीर के आधार पर शारिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी मे जुट गई है।
Vo:- थाना गलशहीद के असालतपुरा मोहल्ले के रहने वाले 3 साथी जिसमे एक का नाम शरीक दूसरे का नाम शहनावाज औऱ तीसरे का नाम जुनैद है ये तीनो कल रात्रि 10 बजे के आसपास थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी मे गए औऱ वहां पर जाकर ये शराब पी रहे थे, शराब पिने के दौरान ही इन दोनों के बीच किसी बात कों लेकर कहासूनी हुई औऱ उसके बाद शरीक ने चाकू से जुनैद औऱ शहनावाज पर हमला किया औऱ हमले मे बुरी तरह घायल कर वहां से भाग गया, इस दौरान शहनावाज की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने जुनैद कों हॉस्पिटल भेजा जहाँ जिला अस्पताल मे ईलाज के बाद रेफर कर उच्च स्तरीय अस्पताल मे रेफर किया गया लेकिन आज ईलाज के दौरान वहां जुनैद की भी मृत्यु हो गई।
एसपी के मुताबिक मृतक शहनावाज के भाई की तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है औऱ जिस शरीक ने ये पूरी घटना की है उसको अरेस्ट करने कों हमारी टीमें लगी है बहुत जल्द हम उसको गिरफ्तार करेंगे।
बाइट :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।।
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 26, 2025 15:20:01Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
EXCLUSIVE
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
मुज़फ्फरनगर कार में लगी अचानक भीषण आग,
चलती कार बनी जलता हुआ आग का गोला,
कार से उठती आग-लपटो से मची अफरा-तफरी,
स्थानीय लोगों ने पानी डालकर बुझाई आग,
ड्राइवर व कार सवार लोग कार से बाहर निकल,
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की फिलहाल आशंका,
नई मंडी थाने क्षेत्र के जानसठ रोड का मामला।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 26, 2025 15:19:54Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- नहर तटबंध टूटने से आई बाढ़ अपडेट...
- मौके पर युद्ध स्तर पर जारी है तटबध को दुरुस्त करने का कार्य
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा दलबल के साथ मौके पर मौजूद
- पानी का पलट प्रवाह, नहर बंद करने के कारण पानी हो रहा है नहर में वापस
- जल भराव में फंसे लोगों को वितरित किया गया लंच पैकेट
- मौके पर मदद के लिए बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम,
- एसडीएम के मौजूदगी में रात में खाना देने की हो रही है तैयारी
- एसडीएम ने जताई उम्मीद, रात तक कर दिया जाएगा तटबंध का मरम्मत
- जी मीडिया से खास बातचीत के दौरान एसडीएम ने दिया भरोसा, प्रभावितों को दी जाएगी हर संभव मदद.
Byte : टिकटैक - एसडीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अनुपम मिश्रा के साथ.
3
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 26, 2025 15:18:58Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी जिले के प्राइवेट विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल पड़ैनिया की एक तस्वीर ने सबको चौंका दिया है, जिसमें स्कूली बच्चों को बिना फिटनेस और बीमा के स्कूली वाहन में धक्का मारते हुए देखा जा सकता है।
*परिवहन विभाग की लापरवाही*
यह तस्वीर परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है। बिना फिटनेस और बीमा के स्कूली वाहन बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं। आखिर कब तक इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी?
*बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़*
स्कूली वाहनों की सुरक्षा की कमी से बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। अभिभावकों को अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा?
*कार्रवाई की मांग*
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। क्या स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग के खिलाफ कार्रवाई होगी? या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 26, 2025 15:18:50Delhi, Delhi:
* *दिल्ली के 15 जिलों में एक साथ साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम, नागरिकों से की गई सतर्क रहने की अपील*
*साइबर क्राइम से निपटने को दिल्ली पुलिस का जनजागरण अभियान, एडिशनल CP संजय त्यागी ने दी जानकारी*
*"जानकारी ही बचाव है" – साइबर अपराध पर बोले एडिशनल CP संजय त्यागी*
*टेक्नोलॉजी से लैस दिल्ली पुलिस, साइबर फ्रॉड से लड़ने को हर शिकायत पर तुरंत एक्शन*
*साइबर क्राइम से लड़ाई में जनसंयोग है जरूरी, दिल्ली पुलिस का बड़ा संदेश*
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में दिल्ली पुलिस के द्वारा शनिवार को दिल्ली के प्रसिद्ध कमल मंदिर सभागार में साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों से जागरूक करना था। दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल सीपी संजय त्यागी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों को साइबर अपराधों की विभिन्न तकनीकों, जैसे फिशिंग कॉल, फेक लिंक, ओटीपी फ्रॉड आदि से बचाव के उपाय बताए।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयो ने लोग को बताया कि कैसे छोटी-छोटी लापरवाहियां से लोग बड़ी ठगी का शिकार बना सकते हैं। साथ ही, जनता को सतर्क रहने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने और कोई भी बैंकिंग जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। इस पहल का मकसद साइबर अपराधों को रोकना और डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सवाल भी पूछे।
* *जनसहयोग है जरूरी : दिल्ली पुलिस*
एडिशनल सीपी संजय त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज में साइबर क्राइम एक विकट समस्या है भारत सरकार के मार्गदर्शन में दिल्ली पुलिस नागरिकों के साथ मिलकर सतत प्रयास कर रही है इससे जूझने का भी और इस पर नियंत्रण पाने का भी हर वर्ष हम उस पर सफलता भी पाते जा रहे हैं क्योंकि समस्या बड़ी है इसीलिए जनसंयोग के बिना इसका निवारण संभव नहीं है इसी के मध्य नजर यह जन भागीदारी का जो एक क्रम उसी क्रम में आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है दिल्ली के 15 जिलों में आज यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ऐसा कार्य दिल्ली पुलिस पहले भी निरंतर रुप से करती रही है और आगे भी करती रहेगी यह कार्यक्रम भारत सरकार और ग्रह मंत्रालय साइबर सेल 15 पुलिस जिले को साथ लेकर दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क विभाग ने किया है ।
* *दिल्ली पुलिस ने लोगो से की अपील*
एडिशनल सीपी संजय त्यागी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए जानकारी ही बचाओ है इसलिए इससे बचने के लिए जागरुक रहे ।
* *डिजिटल जमाने में दिल्ली पुलिस साइबर क्रिमिनल से लड़ने के लिए तैयार*
डिजिटल जमाने में लोगों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से टेक्नोलॉजिकली पूरी तरह सक्षम है, संजय त्यागी आगे बताते हैं कि हम लोग जो भी शिकायतें मिलती हैं उस पर तुरंत एक्शन भी लेते हैं उसके ऊपर कार्य करते हैं समस्या बड़ी है, इससे जुड़े तकनीकी पहलू बढ़ते जा रहे हैं लिहाजा उसी कर्म में दिल्ली पुलिस भी अपने संसाधन विकसित कर रही है लेकिन इसके बचाओ के लिए जानकारी सबसे जरुरी है ।
* *बाइट...संजय त्यागी दिल्ली पुलिस एडिशन सीपी*
0
Report
DRDivya Rani
FollowJul 26, 2025 15:18:42Panchkula, Haryana:
सीईटी 2025
पहले दिन पंचकूला जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई परीक्षा
पंचकूला, 26 जुलाई- एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी की परीक्षा पहले दिन पंचकूला जिले में दोनों शिफ्टों में शांतिपूर्वक तरीके सम्पन्न हो गई। सभी 44 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रही।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को बस के आने के 3 से 4 मिनट के अंतराल में ही उनके परीक्षा केंद्रों के लिए निर्धारित बसों में चढाकर रवाना किया गया और समय से सभी को परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद दोनों शिफ्टों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से वापस फीडर बस सर्विस के माध्यम से बस स्टेंड तक पंहुुचाया गया। उसके उपरांत सभी अभ्यर्थी अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने पहली शिफ्ट में सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-6 हंसराज स्कूल, सेक्टर-15 भवन विद्यालय के अलावा अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। दूसरी शिफ्ट में सेक्टर-4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15 न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल के अलावा कई अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई है।
कल भी बंद रहेंगे कोचिंग संस्थान और फोटोस्टेट की दुकाने
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कल 27 जुलाई को भी सीईटी के मद्देनजर सभी कोचिंग संस्थान और फोटो स्टेट की दुकाने बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू रहेगी।
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 26, 2025 15:18:27Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके ने मसाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने हाथों में मशालें लेकर सड़कों पर रैली निकाली। इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मसाल रैली के माध्यम से शहीदों की वीरता और बलिदान को याद किया गया।
0
Report
DKDebojyoti Kahali
FollowJul 26, 2025 15:17:41Cooch Behar, West Bengal:
কোচবিহার- কোচবিহার শহরের হরিশ পাল চৌপতি সংলগ্ন একটি লজ থেকে এক ব্যক্তি মৃতদেহ উদ্ধার ঘিরে চাঞ্চল্য । জানা গেছে যে, নাসিপ নামের ওই ব্যক্তি পেশায় একজন বিএসএফের কনস্টেবল পদে কর্মরত । তিনি 162 নম্বর ব্যাটেলিয়ান রূপনগরে কর্তব্যরত ছিলেন । বেশ কিছুদিন যাবত তিনি অসুস্থ থাকায় তিনি ছুটিতে ছিলেন । মানসিক অবস্থা যথেষ্ট ভালো ছিল না বলে সূত্রের খবর। গতকাল দুপুর বারোটা নাগাদ ওই ব্যক্তি সেই লজের এসে উঠেছিলেন । এবং আজ যখন চেক আউট সময় পেরিয়ে যায় তখন লজ কর্তৃপক্ষ বহুবার ডাকাডাকি করে কিন্তু কোন সারা না মেলায় তাদের সন্দেহ হয় । তারা খবর দেয় কোচবিহার কোতোয়ালি থানায় । পরবর্তীতে খবর পেয়ে ছুটে আসে কোচবিহার কোতোয়ালি থানার পুলিশ পুলিশ এসে দরজা ভেঙে দেখতে পায় বিছানার মধ্যে পড়ে রয়েছে মৃতদেহ টি । পরবর্তীতে পুলিশ মৃতদেহকে উদ্ধার করে ময়নাতদন্তের জন্য কোচবিহার মেডিকেল কলেজ ও হাসপাতালে পাঠায় । তবে কি কারণে এই মৃত্যু তা এখনো স্পষ্ট নয় । পুরো ঘটনা তদন্ত শুরু করেছে কোচবিহার কোতোয়ালি থানার পুলিশ।
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 26, 2025 15:17:31Hyderabad, Telangana:
FEED: LIVE VIEW 97
SLUG: HYD MURTHY MISSING
REPORTER: GIRI
ANCHOR: For the past three days, the idol of Peddamma Thalli, which was removed during the demolition of the temple at Banjara Hills in Hyderabad, has reportedly been missing. Worried by the disappearance, members of the Yadava community received information that the idol had allegedly been placed inside a compound in a slum area near Film Nagar, (Basavatharak Nagar, colony) specifically at a place called Katta Maisamma compound.
Upon reaching the location, the family members were denied entry into the premises, prompting them to sit outside in protest, shedding tears and expressing their anguish.
Upon receiving this information, Zee Media reached the spot, spoke with the affected individuals, and gathered complete details regarding the incident.
(Mock live from location)
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 26, 2025 15:17:26Gurugram, Haryana:
स्लग ID- नीरज GGM इनपुट R1
1-गुरुग्राम के सेक्टर 45 इलाके के रहने वाले लोग परेशान हैं...कूड़े के ढेर दिखाते हुए WT किया है...लोगों से बात की है...लोग बता रहे हैं हम बहुत परेशान हो चुके हैं... Walkthru और लोगों से बात
2- सेक्टर 45 के RWA हाउस मेड और कूड़े के ढेर के लिए मीटिंग में कर रही है...मीटिंग को दिखाते हुए WT और विसुअल...
0
Report