Back
भारी लैंडस्लाइड में फंसी 50 गाड़ियां, जानें कैसे बची जानें!
MMMohammad Muzammil
FollowJul 10, 2025 02:00:30
Dehradun, Uttarakhand
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- भारी लैंडस्लाइड के चलते फ़सी गाड़ियां।
एंकर :--- देर रात भारी बारिश की वजह से इच्छाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच मुख्य मार्ग पर एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है।
कालसी थाना क्षेत्र में हुए इस बड़े लैंडस्लाइड की वजह से तकरीबन 50 गाड़ियां रास्ते में फंस गई....सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कालसी थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- भारी लैंडस्लाइड के चलते फ़सी गाड़ियां।
एंकर :--- देर रात भारी बारिश की वजह से इच्छाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच मुख्य मार्ग पर एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है।
कालसी थाना क्षेत्र में हुए इस बड़े लैंडस्लाइड की वजह से तकरीबन 50 गाड़ियां रास्ते में फंस गई....सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कालसी थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने हालात को देखते हुए देर रात ही मौके पर जेसीबी मशीन को मंगवाया।
भारी बारिश के बीच पुलिस ने मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते को खुलवाकर सभी फ़सी गाड़ियों को सुरक्षित खतरे भरे इस रास्ते से बाहर निकाल लिया ।
गनीमत ये रही कि इस बड़े लैंडस्लाइड के दौरान यहां से गुजरने वाले राहगीर और वाहन इस बड़े खतरे की चपेट में आने से बाल - बाल बच गए ...हालात को देखते हुए देर रात ही मौके पर जेसीबी मशीन को मंगवाया।
भारी बारिश के बीच पुलिस ने मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते को खुलवाकर सभी फ़सी गाड़ियों को सुरक्षित खतरे भरे इस रास्ते से बाहर निकाल लिया ।
गनीमत ये रही कि इस बड़े लैंडस्लाइड के दौरान यहां से गुजरने वाले राहगीर और वाहन इस बड़े खतरे की चपेट में आने से बाल - बाल बच गए ...
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 10, 2025 11:03:49Bhiwani, Haryana:
बाइट : भिवानी महेंद्रगढ़ भाजपा सांसद चौधरी सिंह
भिवानी की बेटियों के साथ बहुओं का भी बजा डंका
धनाना गाँव की बहु दर्शनी घनघस ने जीता गोल्ड मेडल
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 54 किग्रा में जीता गोल्ड
फ़िलहाल हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर है दर्शना
जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर हुआ स्वागत
पुलिस विभाग व सास-ससुर का मिला पूरा सहयोग
भाजपा सांसद चौधरी सिंह भी सम्मान समारोह में पहुंचे
बोले, हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की धरती
यहाँ बीते कई दिनों से हर रोज आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मेडल
मिनी क्यूबा भिवानी की बेटियों ने ही नहीं, यहां की बहुओं ने भी दुनिया में डंका बजा दिया है। धनाना गांव की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में गोल्ड जीता है।
मिनी क्यूबा की बॉक्सर बेटियों के मुक्के की धमक पूरी दुनिया में सुनाई देती है। पर बड़ी और ख़ास बात ये है कि अब यहां की बहु भी पिछे नहीं। इसमें पहला और बड़ा नाम जिला के सबसे बड़े गांव धनाना की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस का है। जिसने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। दर्शना की इस जीत पर धनाना गांव के जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सासंद चौधरी धर्मबीर सिंह समेत हज़ारों लोग पहुँचे।
वहीं दर्शना के सम्मान समारोह में पहुँचे भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की भूमि है। उन्होंने कहा कि यहां बीते कुछ दिनों से हर रोज मेडल आ रहे हैं। जिसमें बेटों के साथ बेटियों का बड़ा योगदान है। सासंद ने उम्मीद की कि दर्शना एक दिन ओलंपिक मे मेडल लेकर देश व बेटियों का गौरव बढ़ाएगी।
आज हर घर में सास बहू का झगड़ा आम हो चला है। ऐसे में बॉक्सर दर्शना घनघस ने केवल बॉक्सिंग में नाम कमाया है, बल्कि उससे भी ज़्यादा सास बहू के रिश्ते को माँ बेटी का रिश्ता बना कर टूटते समाज को जोड़ने का बड़ा काम किया है।
0
Share
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 10, 2025 11:03:34Sonipat, Haryana:
सोनीपत न्यूज़
शहर के जाहरी चौक पर स्थित मोनी बाबा पारेख धाम में गद्दीसीन महंत मोनी बाबा ने 31 वर्षों के बाद खोला अपना मौन व्रत
मोनी बाबा ने दावा किया कि उन्हें पहले से ही पता है किसकी बनेगी सरकार कौन बनेगा सरपंच और विधायक एवं सांसद
पाखंडी बाबा के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पैसे और अन्य लालच में बनते हैं बाबा
31 वर्ष बाद मौन व्रत खोलने पर उन्होंने की सब के सुख और समृद्धि की कामना
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं अन्य शहरवासी मौजूद
सोनीपत न्यूज़
एंकर - आज शहर के जाहरी चौक पर स्थित पवित्र मोनी बाबा पारेख धाम में एक ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बनने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु, ग्रामीण और शहरवासी उपस्थित हुए। इस अवसर पर धाम के गद्दीसीन संत,म मोनी बाबा ने पूरे 30 वर्षों के मौन व्रत को तोड़ते हुए पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों को संबोधित किया।
मोनी बाबा, जो अपनी तपस्या, साधना और मौन व्रत के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं, उन्होंने अपने वक्तव्य में लोगों को सुख, समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक उत्थान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्षों की साधना के दौरान उन्हें सत्य और आत्मज्ञान प्राप्त हुआ और वे अब जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लेते हैं।
अपनी दिव्य दृष्टि का उल्लेख करते हुए मोनी बाबा ने दावा किया कि उन्हें पूर्व से ही यह ज्ञान होता है कि आने वाले समय में कौन सरकार बनाएगा, कौन सरपंच, विधायक और सांसद बनेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ज्ञान कोई चमत्कार नहीं, बल्कि साधना और आत्मबल की शक्ति का परिणाम है।
देश और समाज में बढ़ते पाखंड पर बोलते हुए मोनी बाबा ने कुछ तथाकथित बाबाओं की आलोचना करते हुए कहा कि आजकल कई लोग सिर्फ पैसे, प्रसिद्धि और अन्य स्वार्थों के लिए बाबा का रूप धारण कर रहे हैं। उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि वे सच्चे संत और साधकों की पहचान करें और केवल आस्था के नाम पर अंधविश्वास में न उलझें।
अपने संबोधन के अंत में मोनी बाबा ने समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और भक्तों के लिए मंगल कामनाएं कीं और उनके सुख-शांति तथा समृद्ध जीवन की प्रार्थना की। उन्होंने युवाओं को भी आत्मचिंतन और सेवा भाव अपनाने की प्रेरणा दी।
बाइट - मोनी बाबा
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 10, 2025 11:03:02Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजधानी जयपुर के विभिन्न संत आश्रमों और मंदिर परिसरों में पहुंचकर संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा व्यक्त की,,,,,,संत आश्रमों और मंदिरों में दर्शन लाभ के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़ा,,,,,, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश भी मौजूद श्रद्धालुओं को पढ़कर सुनाया गया,,,,, मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए संत महात्माओं के मार्गदर्शन को समाज की अमूल्य धरोहर बताया,,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि "गुरु न केवल हमारे आध्यात्मिक मार्गदर्शक होते हैं, बल्कि समाज को नैतिकता, सेवा और समर्पण की ओर भी प्रेरित करते हैं,,,,,, उन्होंने संत समाज के योगदान को नमन करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की,,,,,उपमुख्यमंत्री ने दिन की शुरूआत विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर में महंत रामदास और रामसेवक दासजी महाराज से आशीर्वाद लेकर किया,,,,, इसके बाद उपमुख्यमंत्री अंबाबाड़ी, सीकर रोड स्थित सियाराम दासजी की बगीची पहुंचीं, जहाँ उन्होंने महाराज हरिशंकर वेदांती के दर्शन कर गुरु वंदना की,,,, अंतिम पड़ाव में उपमुख्यमंत्री ने बनीपार्क स्थित कौशल्या दासजी की बगीची में महाराज कौशल्या दास के सान्निध्य में गुरु परंपरा को नमन किया,,,,,कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं, संतजनों, समाजसेवियों, क्षेत्रीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों भी मौजूद रहे,,,,,,
बाइट- दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 10, 2025 11:01:34Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। नगर परिषद आयुक्त दिव्यांश सिंह ने गुरूवार को शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब सड़कों के दोनों ओर नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने उन स्थानों का विशेष रूप से जायजा लिया, जहां सफाई कर्मचारियों की साइट निर्धारित की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर कर्मचारियों की उपस्थिति जांची और हाजिरी रजिस्टर को भी चेक किया। आयुक्त ने कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त दिव्यांश सिंह ने नगर की सफाई व्यवस्था को सुधारने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की। नगर परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
1
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 11:00:55Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया,
श्री श्याम मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भक्तों ने गुरु चरणों में नवाया शीश लिया आशीर्वाद,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के विभिन्न मंदिरों और आश्रमों में विशेष आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।विश्व प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाकर गुरु पूर्णिमा के पावन दिन पर अपने जीवन में आध्यात्मिक मार्गदर्शन की कामना की। काशीदा बावड़ी, सीतारामजी मंदिर, भर्तहरी बाबा धाम आश्रम अलोदा, सीता कुण्ड सहित कई स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान और भंडारों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न आश्रमों में संतों के प्रवचन हुए जिनमें गुरु की महिमा उनके जीवन में योगदान और मार्गदर्शन के महत्व को बताया गया। श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं से आशीर्वाद लेकर उज्ज्वल भविष्य की कामना कीगौरतलब है कि गुरु पूर्णिमा को महर्षि वेद व्यास की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है जो वेदों के रचयिता माने जाते हैं। इस दिन को गुरुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त करने के विशेष पर्व के रूप में मनाया जाता है।कस्बे में दिनभर धार्मिक वातावरण और भक्ति भाव बना रहा। जगह-जगह भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के माध्यम से श्रद्धालुओं ने इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।
0
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 10, 2025 11:00:47Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR:लोककवि स्व भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि को जिला प्रशासन ने धूमधाम से मनाया, और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया , जहा दर्शक भिखारी ठाकुर के गीतों पर झूम उठे, जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा लोक कवि भिखारी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भिखारी ठाकुर चौक,छपरा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वही स्थानीय भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में स्थानीय कलाकारों ने भिखारी ठाकुर को उनके गीतों से श्रधंजलि दी,
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 10, 2025 11:00:38Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज एसएसबी और पुलिस ने नेपाल ले जाते समय नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लोकेशन-1007ZUP_MGHJ_JAIL_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज जिले के नौतनवा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को डंडा नदी पुल के पास से नेपाल ले जाते समय एक व्यक्ति को नशीली दवाओं की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक नौतनवा पुलिस एवं एसएसबी की टीम बॉर्डर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान क्षेत्र के बैरिहवा मार्ग पर स्थित एसएसबी रोड डंडा नदी पुल के रास्ते एक व्यक्ति झोले में कुछ सामान लेकर नेपाल की ओर जाता हुआ नजर आया और पुलिस को देखकर छिपने लगा। संदेह के आधार पर जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके झोले से नशे के उपयोग में लाया जाने वाला 735 अदद इंजेक्शन एवं पांच अदद कैप्सूल बरामद हुआ। जिसे टीम ने तत्काल जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम श्यामदेव गुप्ता निवासी सिरौली थाना निचलौल बताया। कड़ाई से पूछने पर युवक ने नशीली एवं प्रतिबंधित दवाओं की नेपाल को तस्करी करने की बात कबूल की।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि नशीली दवाओं की खेप के साथ हिरासत में लिए गए आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय चालान किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 10, 2025 11:00:32Jaunpur, Uttar Pradesh:
Jaunpur
*जौनपुर के प्रभारी मंत्री AK शर्मा का वीडियो वायरल,*
बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने मंत्री से की शिकायत,
*लोगों की शिकायत को अनदेखा करके जय श्री राम का नारा लगाकर आगे निकल लिए मंत्री जी,*
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,
कल बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जौनपुर पहुंचे थे एके शर्मा।
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 10, 2025 11:00:24Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- पवित्र सावन माह की शुरुआत से पहले ही बैजनाथ धाम के लिए रवाना होने लगा कावरियो का जत्था
- बोल बम हर हर महादेव की जयकारों से गुंजा डीडीयू जंक्शन
- कावड़ लेके कांवरिया डीडीयु जंक्शन से जाएंगे सुल्तानगंज
- सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर पैदल चल जाएंगे कांवरिया बैजनाथ धाम
- कांवरियों और रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ जवान लाउड हेलर के माध्यम से कर रहे हैं जागरूक
- कावड़ यात्रा को लेकर डीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा
- बड़ी संख्या में पूर्वांचल सहित विभिन्न राज्यों से डीडीयू जंक्शन होकर बैजनाथा धाम जाते हैं कांवरिया
- ट्रेनों में पहले से ही भीड़ को देखते हुए RPF कांवड़ियों को सुव्यवस्थित भेजने में जुटी
- डीडीयू रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने यात्री और कांवड़ियों से की अपील
- एक दूसरे का सहयोग कर करें सुरक्षित यात्रा, कांवड़ियों और यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ जवान तैनात
- अपनी मनोकामना लेकर बोल बम के जयकारे लगाते बैजनाथ धाम रवाना हुए कांवड़िया.
Byte/टिकटैक : कवड़िया,
Byte/टिकटैक : जेथिन बी राज, RPF कमांडेंट, डीडीयू रेल डिवीजन.
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 10, 2025 11:00:12Kushinagar, Uttar Pradesh:
News Script
Slug - स्कूल की काटी बिजली लगभग 5 हजार छात्र छात्राएं गर्मी और उमस से हुए परेशान
एंकर - कुशीनगर विद्युत विभाग इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है।विद्युत विभाग ने कुशीनगर के नामचीन बुद्ध इंटर कालेज की बत्ती गुल कर दिया है। कालेज पर 22 लाख बकाए के एवज में विद्युत विभाग ने ये कार्यवाही की है। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही के चलते इस उमस भरी गर्मी में कालेज में पढ़ने वाले लगभग 5 हजार छात्र और छात्राएं हैरान और परेशान है लेकिन विभाग पर इसका कोई असर नहीं है। कालेज प्रबंधन एक मुश्त इतनी बड़ी रकम जमा करने में असमर्थता जता रहा है और किस्तों के रूप में भुगतान करने की बात कह रहा है।कालेज प्रबंधन ने इस मद में दो लाख रुपए भी जमा कराए है लेकिन विद्युत विभाग पूरी रकम जमा कराने के बाद सप्लाई बहाल करने की जिद पर अड़ा हुआ है।
वी०ओ०- जनपद के सबसे प्रतिष्ठित कालेज में सुमार बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज की स्थापना 1934 में महान समाज सेवी बाबा राघव दास जी ने की थी। स्थापना के बाद से इस कालेज से पढ़कर कई सारे होनहार छात्र और छात्राएं डाक्टर,इंजीनियर प्रोफेसर बनकर देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे है और इस दौरान कुछ लोगों की सेवा भी समाप्त हो गई है। कालेज की स्थापना के बाद से कई सारे प्रबंधक और प्रधानाचार्य बदल भी गए लेकिन उनकी करनी का खामियाजा आज के छात्र और छात्राएं भुगतने को विवश है। छात्रों का उज्ज्वल भविष्य तराशने वाला यह कालेज आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लगभग 20 वर्षों से चले आ रहे विद्युत बकाए के मद में कालेज की बिजली काट देना कही से भी न्यायोचित नहीं लग रहा है जब कालेज प्रबंधन अपने सीमित संसाधनों के दम पर बकाए का भुगतान किस्तों में करने की बात कह रहा हो और उसने इस मद में 2 लाख रुपया जमा भी कर दिया हो। कालेज के प्रधानाचार्य ने विभाग पर अनियोजित बिल भी भेजने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि कभी विद्युत विभाग 1500 का बिल भेजता है किसी महीने में 2 हजार और कभी यह बिल 1 लाख का आता है। प्रधानाचार्य ने विभाग से इस बिलिंग को सुधारने की भी अपील किया है।
बाइट - उमेश उपाध्याय - प्रधानाचार्य बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज कुशीनगर
बाइट - अधिशासी अभियंता कसया विद्युत सब स्टेशन
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 10, 2025 10:50:24Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बागेश्वर धाम मे चल रहे गुरू पूणिर्मा महोत्सव मे भारी संख्या मे श्रदालु शामिल हुये ,बाबा बागेश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज सुबह उठकर दर्शन और हवन किया,उसके बाद भगवान बागेश्वर बालाजी और सन्यासी बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, गुरु दीक्षा प्राप्त शिष्यों ने बागेश्वर महाराज की आरती की और आशीर्वाद लिया। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को बागेश्वर महाराज ने दर्शन दिए और कहा कि गुरु ही पूर्ण मां हैं, इसलिए यह गुरु पूर्णिमा सभी श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है। धाम पर आज भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें खीर, पूरी, हलवा सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन प्रसाद के रूप में बनवाए गए।
गुरु ही पूर्ण मां हैं। बचपन में मां, जवानी में महात्मा, और बुढ़ापे में परमात्मा का अनुभव होता है। जिनके जीवन में बचपन में मां और जवानी में महात्मा मिल जाते हैं, उन्हें बुढ़ापे में परमात्मा की प्राप्ति अवश्य होती है। हम सभी भाग्यशाली हैं और जिनके गुरु नहीं हैं, उनके लिए आज से बागेश्वर बालाजी भगवान ही गुरु हैं।
कल से, एक अद्भुत परंपरा की शुरुआत हुई, जिसमें संन्यासी की पादुका की शाही सवारी का आयोजन किया गया, जो कि वाद्य यंत्रों के साथ निकाली गई और वैदिक ब्राह्मण आचार्यों द्वारा पूजन किया गया। यह आयोजन तीन दिनों तक चला।
आज, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, बालाजी के सभी शिष्य एकत्रित हुए, और आज गुरु के घर पर स्वादिष्ट खीर, पूरी और सब्जी का भोग लगाया गया। आप सभी बालाजी के दर्शन करें, जप करें और इस प्रसाद का आनंद लें। हम भी गुरु की याद में आनंदित हैं, और आशा करते हैं कि आप भी स्वस्थ और प्रसन्न होंगे।
बाईट -धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
10
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में प्रतिबंधित पोलीथीन की बिक्री पर रोक के लिए प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है , सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार , नगर पालिका के EO मणिभूषण तिवारी की टीम ने 4 जगह पोलीथीन के गोदामों पर छापेमारी कर 4 कुंटल प्रतिबंधित पोलीथीन और अन्य मैटीरियल जब्त किया है , 77 हज़ार रुपए का जुर्माना भी बसूला गया है ।
प्रशासन ने श्रावण माह में कांवड़ यात्रा में पोलीथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी के आदेश जारी किए है ।
संभल पालिका के EO मणि भूषण तिवारी ने बताया कावंड़ियों को 5 हजार थैले का वितरण किया जाएगा ,थैले के वितरण के लिए इलाके के शिव मंदिरों पर पालिका कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
5
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 10, 2025 10:37:32Ranchi, Jharkhand:
झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष बने जानकी यादव ने आज रांची के धुर्वा स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जानकी यादव पूर्व में विधायक रहे हैं और अब उन्हें राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी मिली है। पदभार ग्रहण करते ही अध्यक्ष जानकी यादव ने कहा कि सभी को स्वागत के लिए धन्यवाद करते हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हैं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में पिछड़ा वर्ग की सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति अभी बेहतर नहीं हुई है और उसको सुधारने के लिए हम काम करेंगे। जो भी पिछड़ा वर्ग समाज की समस्याएं रहेंगी उसको दूर करने का हम काम करेंगे ।
बाइट//जानकी यादव, अध्यक्ष , राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
9
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 10, 2025 10:37:23Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा, पीपा पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ा बाढ़ का पानी, बड़े वाहनों का आवागमन हुआ बंद, मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा गहराया,लोगों में बाढ़ के खतरे से दहशत
Anchor - बिहार में मानसून की सक्रियता भले ही कम हो गई है,लेकिन नेपाल में हुई भारी बारिश से बिहार में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली नेपाली नदी बागमती में भी बाढ़ जैसे हालात हैं और बागमती नदी पर बने पीपा पुल का एप्रोच पथ पर पानी चढ़ गया है.दरअसल नेपाल से छोड़े गए पानी के बाद बागमती नदी में उफान आ गया है.जिससे मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.खासकर कटरा प्रखंड के इलाकों में स्थिति गंभीर होती जा रही है.बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पीपा पुल के एप्रोच पथ पर पानी चढ़ गया है और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.इसके चलते करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कभी भी टूट गया है.स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार जलस्तर में हो रही वृद्धि से बाढ़ आने के खतरे से लोग दहशत में है.लोग जान जोखिम में डालकर बाइक से पीपा पुल पार कर रहे हैं. एप्रोच पथ की मरम्मती कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.हालाकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को भी सतर्क रखा गया है.प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है.वहीं ग्रामीण इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और राहत शिविर स्थापित करने की तैयारी भी की जा रही है.अगर जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा तो अगले 24 घंटे में कई गांवों का संपर्क कट सकता है, जिससे जनजीवन पर पड़ भी असर पड़ने की संभावना है.
बाइट - विजय कुमार,स्थानीय
बाइट - सतेंद्र कुमार,राहगीर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
9
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 10, 2025 10:37:14Munger, Bihar:
गंगा में स्नान के दौरान दो युवती डूबी ,एसडीआरएफ टीम मोके पर पहुंचकर गंगा में डूबे दोनों युवती की जा रही है खोजबीन।
मुंगेर बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार झौवाबाहियार पंचायत के बुढ़वा गंगा घाट पर गुरु पूर्णिमा के दौरान गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दो युबती डूब गई। वही स्नान कर रही महिलाओ ने जब शोर मचाया तो ग्रामीण गंगा घाट पहुंचकर दोनों युबती को बचाने का प्रयास किया लेकिन गंगा के पाने में गहराई होने के दौरान दोनों युबती डूब गई। जिसके बाद ग्रामीणों बरियारपुर अंचलाधिकारी को सुचना दी। अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ की टीम को बुढ़वा गंगा घाट भेजा जंहा गंगा में डूबी दोनों युबती की खोजबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया की वार्ड संख्या 6 निवासी कुमोद मंडल का 17 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी और खगड़िया जिला के तेलिया बथान निवासी रोशन मंडल की 15 वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी है। शोभा अपनी मौसी गुंजा के साथ गुरु पूर्णिमा को लेकर स्नान करने के लिए बुढ़वा गंगा घाट गईथी और स्नान के दौरान गहरे पानी में चली गई और दोनों डूब गई।
वही गंगा घाट पर हरिनमार थाना की पुलिस पहुंची है
2
Share
Report