Back
पलामू में जहरीले सांप के काटने से 5 की मौत, क्या है कारण?
SKShrawan Kumar Soni
FollowJul 11, 2025 10:07:48
Barwadih, Jharkhand
पलामू में जहरीले सांप के काटने से 2 सगे भाइयों के साथ 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जहां चैनपुर के पथरा में स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया के दो नाती अर्जुन और देव कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं मृतक के पिता प्रेम चौरसिया को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरी तरफ बांसडीह में जहरीले सांप ने पति और पत्नी को काट दिया, जिसमें पत्नी शकुंतला देवी की मौत हो गई, जबकि पति भिखारी भुइयां को इलाज के लिए मेदिनीराय राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 11, 2025 13:32:22Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर -पानी बचाने की बात हो रही है, लेकिन शहडोल जिले में जल चौपाल के नाम पर अफसरों को घी-बादाम खिलाए जा रहे हैं। काजू 5 किलो, किशमिश 3 किलो, और नमकीन 30 किलो... जी हां, ये आंकड़े किसी शादी समारोह के नहीं, बल्कि जल संरक्षण कार्यक्रम के खर्चों से जुड़े हैं। जब गांव में कुएं सूखे हों, और तालाब पानी को तरस रहे हों, तब अफसरों की थाली में कैसे हो सकता है ये शाही स्वागत? चलिए आपको दिखाते हैं, सूखे कुएं और तरबतर थालियों की ये कहानी...
विओ01-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे शहडोल के गोहपारू जनपद की ग्राम पंचायत भदवाही में बीते महीने "जल चौपाल" का आयोजन हुआ। मकसद था — गांव-गांव जाकर वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना। लेकिन हकीकत ये है कि ये चौपाल जल बचाओ नहीं, 'खर्च बढ़ाओ' योजना बन गई।
चौपाल के आयोजन में पंचायत रजिस्टर में जो खर्च दर्ज हुआ है, वह किसी राजसी दावत से कम नहीं —
• काजू – 5 किलो
• बादाम – 5 किलो
• किशमिश – 3 किलो
• नमकीन – 30 किलो
• बिस्किट – 20 पैकेट
• दूध – 6 किलो
• शक्कर – 5 किलो
• और अफसरों के लिए घी – 2 किलो
कुल खर्च – 19,010 और ऊपर से एक और बिल – 5,260… जिसमें विशेष रूप से ‘घी’ का जिक्र है।
विओ02-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जल गंगा संवर्धन अभियान एक नेक सोच है। लेकिन जब ज़मीनी अमला इसे 'घी-बादाम योजना' बना डाले, तो जनता सवाल जरूर उठाएगी। पंचायत भदवाही में अफसरों की मेज़ पर जहां बादाम और किशमिश थे, वहीं गांव की महिलाएं पानी की एक-एक बूंद के लिए मीलों चल रही हैं।
लोग अब यही कह रहे हैं — साहब हम तो पानी ढो रहे हैं... आप हमारी थाली भी खाली कर गए...
बाइट01-
(मुद्रिका सिंह – प्रभारी जिला पंचायत सीईओ)
जल चौपाल का आयोजन हुआ था, उसमें हम लोग भी थे और ग्रामीण भी। चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, लेकिन काजू-बादाम के बिल हमारी जानकारी में नहीं थे। मामला संज्ञान में आया है, जांच कराएंगे।
दिलचस्प बात ये है कि जल संरक्षण के नाम पर जिन बोरी बंधन कार्यों की बात हुई, वह भी पहली ही बारिश में बह गए। और प्रभारी सीईओ को इसकी जानकारी तक नहीं। सवाल यह है कि अगर योजना पानी को नहीं रोक पाई, तो फिर खर्चा किसके लिए और क्यों?
अपडेट,,,
ड्राई फ्रूट घोटाले में Zee media का बड़ा खुलासा — पंचायत सचिव ने कैमरे पर मानी गड़बड़ी!
एंकर- Zee media ने एक और बड़ा खुलासा किया है। शहडोल जिले के भदवाही पंचायत में ड्राई फ्रूट खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में पहली बार पंचायत सचिव ललन बैगा ने कैमरे के सामने बिल फर्जी लगाने की बात कबूल की है।
दरअसल, जल संरक्षण के नाम पर सरकारी आयोजन में ड्राई फ्रूट – काजू, बादाम, किशमिश आदि भारी मात्रा में खरीदे जाने का बिल दर्शाया गया। लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही निकली।
Zee media की टीम ने जब मामले की पड़ताल की तो भदवाही पंचायत के सचिव ललन बैगा ने खुद कैमरे के सामने स्वीकार किया कि ड्राई फ्रूट की वह मात्रा वास्तव में खरीदी ही नहीं गई थी, जितनी दिखाकर बिल बनाए गए थे।
बाइट 02– पंचायत सचिव ललन बैगा (कैमरे पर):
"हां, जितना सामान दिखाया गया उतना आया नहीं था...बिल बनवा लिया गया था..."
इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर केदार सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए। मामले की जांच दो सदस्यीय टीम — पीसीओ राजाराम सिंह और डीपीओ राम प्रताप प्रजापति कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अधिकारियों ने ड्राई फ्रूट की इतनी भारी मात्रा में खपत नहीं की थी, जितनी बिल में दर्शाई गई।
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 11, 2025 13:31:45Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम में 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लेन देंन मे सुपारी लेकर एक कपड़ा व्यापारी को धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल जाट को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में इस मामले के पीछे किसी बड़े लेन-देन की बात सामने आ रही है, वहीं आरोपी के साथ और भी लोगों के जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, रतलाम के कपड़ा व्यापारी निर्मल पीपाड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई से उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लगातार कॉल आ रही थी। 7 जुलाई को आए कॉल में कॉलर ने खुद को राहुल जाट बताया और कहा कि उसने एक बड़े व्यापारी से 2 करोड़ 60 लाख रुपए लेनदेन में उनकी सुपारी ली है। कॉलर ने व्यापारी से कहा कि अगर उन्होंने लेनदेन का कोई निपटारा नहीं किया, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
लगातार कॉल आ रही थी, लेकिन जब धमकी दी गई कि मेरी सुपारी ली गई है तो मैं घबरा गया और तुरंत पुलिस से शिकायत की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल जाट को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके पीछे का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।
(बाइट – निर्मल पीपाड़ा, फरियादी कपड़ा व्यापारी)
(बाइट – अमित कुमार, एसपी रतलाम)
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 11, 2025 13:31:36Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के गोगांवा थाने के बलखड़िया गांव में किराना दुकान पर सामान लेने आए शराबी ने हुड़दंग करते हुए दुकानदार को सीने में चाकू फसा दिया। गंभीर हालात में दुकानदार को जिला अस्पताल खरगोन में आईसीयू में डाक्टरों की टीम ने युवक का उपचार किया । युवक को ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज जारी।
घटना में बलखड़िया गांव में किराना
दुकान पर बैठी गंभीर घायल युवक विनय गुप्ता की माताजी किरण गुप्ता से गांव के शराबी युवक राकेश यादव द्वारा आए दिन शराब पीकर दबंगाई दिखाई जाती है। और फोकट में समान लेकर चला जाता है। आज शुक्रवार को भी शराबी राकेश द्वारा दुकान पर बैठी किरण बाई से न सिर्फ अभद्रता की साथ ही मारपीट भी की।
उससे देख किरण बाई का बेटा विनय शराबी को समझाने गया तो शराबी राकेश ने विनय के सिने में चाकू घोंपकर हमला कर दिया। चाकू से हमला कर आरोपी राकेश यादव मौके से हुआ फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश रही है।
उधर चाकू लगने के बाद किराना दुकान संचालक विनय गुप्ता को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया। उपचार कर रहे डॉक्टर विनय वास्कले ने बताया इमरजेंसी में गंभीर युवक को लाया गया ।उसका आईसीयू में उपचार किया गया है। युवक के बाए सोने पर चाकू से वार किया है उसे उपचार किया जाकर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है । करीब 24 घंटे उसकी स्थिति देखी जाएगी।
VISUAL -1
BYTE - DR विनय वास्कले , जिला अस्पताल खरगोन
BYTE - किरण बाई , गंभीर घायल युवक विनय की माताजी
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
1
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 11, 2025 13:31:08Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 11/7/2025
संभल। सी एम योगी आदित्यनाथ की संभल को बड़ी सौगात ।
संभल की धार्मिक पर्यटन नगरी बनाए जाने के लिए 7 करोड़ का बजट किया जारी
भगवान कल्कि मंदिर का होगा भव्य सौंदर्यीकरण , कल्कि मंदिर पर खर्च होगी 3 करोड़ रुपये की धनराशि ।
कल्कि धाम और शंख माधव तीर्थ सहित तीर्थों के विकास पर सरकार का खास फोकस ।
कल्कि मंदिर की परिक्रमा के लिए बनेगा परिक्रमा मार्ग ,
अगले एक माह में काम शुरू होने की संभावना ।
SDM विकास चंद्र ने पर्यटन विभाग की टीम के साथ तीर्थ स्थलों का निरीक्षण किया ।
पर्यटन विभाग की टीम ने तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार के लिए सर्व शुरू किया ।
बाइट ,विकास चंद्र sdm संभल
पीटीसी सुनील सिंह
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 11, 2025 13:31:02Rudraprayag, Uttarakhand:
ब्यासी के पास अनियंत्रित हुई कार में चार लोग हुए घायल हुए ।
देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही केदारनाथ की विधायक ने मानवता दिखाते हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल।ली उनकी सुध।
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने ब्यासी के निकट वाहन दुर्घटना में घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार को मालाकुंठी (ब्यासी) में एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिससे कार में सवार व्यक्ति घायल हो गए। घटना के कुछ ही देर बाद विधायक नौटियाल वहाँ से गुज़र रही थी तो उन्होंने रुककर तत्काल घायलों की मदद की एवं एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। जिसके बाद उन्होंने एम्स प्रशासन से बात कर घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। कार रुद्रप्रयाग कमेड़ा से देहरादून जा रही थी जिसमें चार व्यक्ति एवं एक बच्चा सवार था। वहीं घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने घायलों की मदद पर विधायक नौटियाल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। विधायक नौटियाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन बहुत महत्वपूर्ण है ,संकट के समय एक दूसरे की मदद करना हमारा कर्तव्य है।
0
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 11, 2025 13:30:52Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक 9 साल का मासूम बच्चा उस वक्त तालाब में डूब गया, जब वह बारिश में नहाने के लिए घर से बाहर गया था. परिवार के लोगों को जैसे ही मासूम बच्चे के तालाब में डूबने की जानकारी हुई, तो उनमें कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबे बच्चे का पता लगाने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है.
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सिलाई निवासी नौसेर मिन्ना का 9 साल का बेटा आरिब शुक्रवार की दोपहर को आई तेज बारिश में नहाने के लिए घर से बाहर गया था. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान आरिब पीर वाले तालाब पर पहुंच गया और वहां तालाब में डूब गया. इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई, तो उनमें कोहराम मच गया. घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर तालाब में डूबे मासूम बच्चे की तलाश करनी शुरू कर दी. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है.
0
Share
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 11, 2025 13:30:43Almora, Uttarakhand:
लक्ष्मेश्वर बाईपास पर पहाड़ी दरकी, बड़ा हादसा टला
Devendra Singh
Almora
Anchar - अल्मोड़ा नगर के लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां से कोई नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूर्व निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ी को निचले हिस्से से काटा गया था। तेज बारिश के चलते वही हिस्सा अचानक ढह गया।
लोगों का कहना है कि निर्माण के चलते की गई कटाई से पहाड़ी कमजोर हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि आगे भी पहाड़ी के और हिस्से गिर सकते हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।
बाइट - अमित शाह , पार्षद अल्मोड़ा नगर निगम
0
Share
Report
अमरोहा कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने श
Amroha, Uttar Pradesh:
अमरोहा कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने शुक्रवार को बिजनौर रोड स्थित किशनगढ़, याहयापुर और बीलना इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलभराव की समस्या को देखते हुए उन्होंने तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए और दोबारा जलभराव न हो, इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। याहयापुर व बीलना में पेयजल पाइपलाइन लीकेज पर नाराजगी जताते हुए जल निगम अधिकारियों को तत्काल सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बची हुई तैयारियों को जल
5
Share
Report
Bijlee, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के पुराना बस स्टेंड स्थित महिला सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बेहद खराब है। शौचालय की साफ-सफाई और रख-रखाव की कमी के कारण महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
*महिला सार्वजनिक शौचालय की दयनीय स्थिति*
शौचालय के सामने की गंदगी और साफ-सफाई की कमी के कारण महिलाएं इसका उपयोग करने से कतरा रही हैं। इससे बस स्टेंड की दुकानों में काम करने वाली महिलाएं और यात्री बस में आने-जाने वाली महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि महिलाएं इसका उपयोग करने में संकोच कर रही हैं।
*नगर पालिका की उदासीनता*
नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को प्रति माह 15 हजार रुपये साफ-सफाई और रख-रखाव के लिए भुगतान किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद शौचालय की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।
0
Share
Report
Chakia, Uttar Pradesh:
शहाबगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले ढोढनपुर में लाखो से बना सर्वजनिक शौचालय शोपीस बना हुआ है। जहाँ एक तरफ योगी सरकार लाखो खर्च कर गांव को स्वच्छ बनाने व ग्रामीणों को सुविधा के लिये गांव में ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है ताकि उन्हें शौच के लिये बाहर खुले में नहीं जाना पड़े, वही मामले में आज शुक्रवार शाम 04 बजे ग्रामीणों ने बताया की शौचालय सालो से बंद होने से उन्हें खुले में शौच के लिये जाना पड़ता है शौचलय में पानी की व्यवस्था नहीं है। ज़ब इस मामले में सहायक विकास अधिकारी से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
4
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 11, 2025 13:12:12Prayagraj, Uttar Pradesh:
कौशांबी जिले के सिराथू तहसील में एक महिला लेखपाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। SDM दफ्तर में आरोपी महिला ने लेखपाल को पीट दिया।मामला सिराथू तहसील का है। बताया जा रहा है कि किसी काम को लेकर आई महिला विमला देवी ने लेखपाल नेहा जैन के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद कई लेखपाल सैनी थाना पहुंचे और पीड़ित लेखपाल ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 11, 2025 13:08:47Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
मां के साथ रेप की घिनौनी करतूत करने वाला कलयुगी बेटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी बेटे को आज अदालत में पेश कर भेजा जाएगा जेल
पानीपत के इसराना थाना के अंतर्गत गांव का है मामला
नशा न सिर्फ शरीर बल्कि व्यक्ति के सोचने-समझने की शक्ति, बुद्धि-विवेक का भी नाश कर देत्ता है। नशे में चूर 30 साल के युवक ने 50 साल की मां के साथ दुष्कर्म कर दिया। विरोध करने पर उसने मां के साथ मारपीट भी की। थाना इसराना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके तीन लड़कियां और एक लड़का है। उन्होंने सभी का विवाह कर दिया। बेटे की छह साल पहले शादी की थी, लेकिन नशे की आदत के कारण करीब चार साल पहले उसका तलाक हो गया। उनका पोता साथ ही रहता है। 8 जुलाई की रात उनके पति अपनी बहन के पास गए थे। घर पर वह, उनका बेटा और पोता थे।
बेटा शाम खेत में गया था। वह रात करीब 10 बजे शराब पीकर घर आया। वह पोते के साथ सो रही थी। घर पर आते ही बेटे ने तेज आवाज में टीवी चला दिया। वह उसके कमरे में गईं तो बेटा निर्वस्त्र पड़ा था। उन्होंने उसे समझाया और खाने के लिए पूछा तो उसने गाली गलौज की और मारपीट करने लगा। वह संबंध बनाने को कहने लगा। मां ने विरोध किया और अपने कमरे में आ गई।
रात 12 बजे बेटा उनके कमरे में आया और दुष्कर्म किया। उन्होंने बुधवार को पति और तीनों बेटियों को इस बारे में बताया। परिवार की सलाह पर महिला ने पुलिस को शिकायत दी। इसराना पुलिस ने देर शाम उनका मेडिकल कराया। इसके बाद आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।
बाइट सतीश वत्स डीएसपी
6
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 11, 2025 13:08:26Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर सहित दो घायल हो गए। बताया गया कि धानरोपनी को लेकर ट्रैक्टर की मांग बढ़ गई है। जिसे लेकर ड्राइवर ट्रैक्टर को जोरी स्थित खेत की ओर ले जा रहा था। इसी क्रम में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। और ट्रैक्टर सड़क किनारे बने गहरा नाले में पलट गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर सहित अन्य एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही जेसीबी के सहयोग से ट्रैक्टर को गढ्ढे से बाहर निकाला गया। जिसकी वजह से आधे घंटे तक रोड़ में जाम की स्थिति बनी रही।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
1
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 11, 2025 13:08:13Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद के राजगंज स्थित एक निजी हॉल में राम गोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज कोडरमा (J.C.S.T.) द्वारा आयोजित सर्टिफिकेट वितरण समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 300 की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि 1 मई 2025 को राम गोविंद ग्रुप के तत्वावधान में राजगंज इंटर कॉलेज में जिले के कई विद्यालयों से आए सैकड़ों छात्र छात्राओं की परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 11 जुलाई को घोषित किया गया, और उसी दिन प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विद्यार्थियों से सर्टिफिकेट देने के नाम पर 300 की मांग की गई, जिससे नाराज होकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध के दौरान माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि एक छात्रा बेहोश हो गई, जिसे तत्काल पास के एक क्लीनिक में ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। भीड़ में मौजूद कुछ युवकों ने हॉल में मौजूद कुर्सियां और टेबल तोड़ दिए और राम गोविंद ग्रुप के स्टाफ के साथ मारपीट की। इस बीच कुछ युवक छात्रों से लिए गए पैसे लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस की जिस के बाद मामला शांत हुआ और सर्टिफिकेट का वितरण आगे बढ़ाया गया। घटना को लेकर छात्र छात्राओं और अभिभावकों में रोष है। छात्रों का कहना है कि पहले से किसी प्रकार की फीस की जानकारी नहीं दी गई थी, फिर मौके पर 300 की मांग करना पूरी तरह अनुचित है। राम गोविंद ग्रुप की ओर से इस मामले को लेकर बताया पैसे लेने को लेकर विवाद हुआ था वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ एवं मारपीट के आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बाइट --- अमित कुमार , राम गोविंद ग्रुप कॉलेज (एडमिशन संचालक)
बाइट --- राजेंद्र कुमार साव, परिजन
बाइट --- लखी कुमारी , छात्र , सफेद दुपट्टा में
बाइट --- शहजादी परवीन , हरा दुपट्टा में
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 11, 2025 13:07:54Prayagraj, Uttar Pradesh:
ये अपडेट है। क्राइम के लिये इनपुट है
1107ZUP_PRG_BOMBAAJI_R1
प्रयागराज
बक्शी बाजार स्थित लतर वाली मस्जिद के पास बमबाजी का मामला,
सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने एक आरोपी को चिन्हित किया,
मरीयाडीह निवासी मिसबाहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स ने की थी बमबाजी,
मिसबाहुद्दीन की फोटो जारी कर लोगों से पुलिस ने सूचना की अपील की,
पुलिस ने मिसबाहुद्दीन के बारे में सूचना देने वालों को इनाम देने का ऐलान भी किया,
मिसबाहुद्दीन की सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा,
8 जुलाई की रात में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बक्शी बाजार स्थित लतर वाली मस्जिद के पास बमबाजी हुई थी,
बमबाजी की घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी,
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक आरोपी की पहचान हुई है,
बमबाजी की घटना में तीन युवकों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है।
बाइट -- अभिजीत कुमार, एडीसीपी, सिटी - प्रयागराज
0
Share
Report