Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly

2609ZUP_BRL_FIRING_R: पुलिस ने उपद्रवियों की फायरिंग का हवाई जवाब देकर खदेड़ा

AKAjay Kashyap
Sept 26, 2025 16:16:43
Bareilly, Uttar Pradesh
पुलिस ने उपद्रवियों की फायरिंग का जवाब हवाई फायरिंग से देकर खदेड़ा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Sept 26, 2025 18:30:19
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI \ratlam रतलाम के एक निजी होटल में शनिवार रात अचानक हंगामा मच गया। होटल के हॉल में चल रहे गरबा नाइट प्रोग्राम को लेकर माहौल गरमा गया और गहमागहमी के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिम संचालक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और गरबा नाइट के नाम पर फूहड़ता का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने समझाइश दी और जब कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति नहीं होने की जानकारी सामने आई तो आयोजन को तत्काल निरस्त कर दिया गया। हंगामे के चलते गरबा नाइट बीच में ही बंद करना पड़ा और मामला शांत कराया गया। पुलिस की समय पर दखल से स्थिति बिगड़ने से बच गई। बाइट - क्षितिज ठाकुर ( जिम संचालक आयोजन प्रोग्राम बाइट - विजय यादव (हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 18:21:10
2
comment0
Report
Sept 26, 2025 18:18:34
3
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 26, 2025 18:16:16
Noida, Uttar Pradesh:रामपुर गोरखपुर से हत्या व गौकशी के अपराध में 01 लाख का ईनामी अभियुक्त जुबैर उर्फ कालिया के साथ थाना गंज के साथ हुयी पुलिस मुठभेड* थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत चाकू चौक से मण्डी को जाने वाले रास्ते पर गोरखपुर से हत्या व गौकशी के अपराध में 01 लाख के ईनामी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर 70B जुबैर उर्फ कालिया पुत्र फिरासत उर्फ नौरंगी निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली, रामपुर थाना गंज पुलिस के साथ मुठभेड में जुबैर उपरोक्त गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रामपुर भेजा गया है । पुलिस मुठभेड में उ0नि0 राहुल जादौन व आरक्षी सन्दीप कुमार घायल हुये हैं । क्षेत्राधिकारी नगर मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं । शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । एचएस नं0 70B जुबैर पुत्र फिरासत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0- 493/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली रामपुर 2. मु0अ0सं0 - 498/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली रामपुर 3.मु0अ0सं0 - 266/19 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना पटवई जिला रामपुर 4. मु0अ0सं0- 98/2020 धारा 380/457 भादवि चालानी थाना मिलक रामपुर 5. मु०अ०सं०- 99/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर 6. मु0अ0सं0-100/2020 धारा 3/25 ए एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर 7. मु0अ0सं0-188/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर 8. मु०अ०सं०-150/20 धारा-3/25 ए एक्ट चालानी थाना कैमरी रामपुर 9. मु0अ0सं0-151/20 धारा 420/468/471 भादवि चालानी थाना कैमरी रामपुर 10. मु0अ0सं0-96/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर 11. मु0अ0सं0- 143/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर 12.मु0अ0सं0-298/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर 13. मु0अ0सं0- 01/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर 14. मु0अ0सं0- 02/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27(1) ए एक्ट चालानी थाना शहजादनगर रामपुर 15. मु0अ0सं0-201/24 धारा 3/5ए 18 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि० व धारा 109/121(1)/61(2) बीएनएस चालानी थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर 16. मु0अ0सं0 377/24 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि व धारा 109 बीएनएस चालानी थाना सिकरी गंज जनपद गोरखपुर 17.मु0अ0सं0 403/24 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि चालानी थाना मनका पुर जनपद गौण्डा 18. मु0अ0सं0- 705/25 धारा-103(1),140(1),312,109,115(2),125(5),3(5) बीएनएस व 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 26, 2025 18:15:59
Raipur, Chhattisgarh:*मुख्यमंत्री श्री साय ने की बड़ी घोषणा – छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि* मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुतिकरण एवं अनुमोदन, वर्ष 2025-26 हेतु ऑडिटर की नियुक्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और निखारने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। हमने पूर्व में बंद हुए खेल अलंकरण समारोह को पुनः प्रारंभ किया है और जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी प्रारंभ किया जाएगा। बाइट विष्णु देव साय, सीएम
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 26, 2025 18:15:50
Rewari, Haryana:रेवाड़ी पहुंचे दीपेंद हुड्डा ने इनेलो की रोहतक रैली पर साधा निशाना - कहाः भाजपा का एजेंडा था रोहतक की रैली - भाजपा के इस एजेंडे को समझ गए थे लोग -लोगों ने इस एजेंडे को पूरी तरह से नाकारा - गुरुग्राम में महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर का पुलिस कर्मी द्वारा पीछा करने के सवाल पर भी दिया जवाब - कहाः कहा हरियाणा में नहीं दिखाई देती कानून व्यवस्था जैसी चीज - कहाः हरियाणा में 80 से ज्यादा गैंग एक्टिव -चारों ओर, फिरौती, मर्डर व जेलों व विदेशों से आ रही कॉल -कानून व्यवस्था पर सरकार का नहीं कोई काबू - कहाः कानून व्यवस्था हरियाणा में है गायब, मुख्यमंत्री जी का नाम है नायब -हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर कहाः शीर्ष नेतृत्व उचित समय पर लेगा फैसला -रेवाड़ी के मॉडल टाउन में बावल से विधायक रहीं पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाडिया के पुत्र तरुण के निधन पर श्रद्वांजलि देने पहुंचे थी रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा - इस दौरान अनेक विधायक व कांग्रेस नेता रहे मौजूद
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 26, 2025 18:15:28
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना अमित शाह के बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बैठक को लेकर के कहा कि गृह मंत्री जी एक अच्छे नीतकार राजनैति कार माने जाते है. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए आए हैं. प्रियंका गांधी का बयान 20 साल से सरकार क्या कर रही थी जो अभी सरकार पैसे बांट रही है इसको लेकर के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मूर्ख बनाती है जनता को प्रियंका गांधी. कांग्रेस ने 50 साल राज किया और उसने गरीब महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. नीतीश कुमार के सरकार ने केवल जीविका दीदी को समर्थन देकर नहीं नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर में मैं चुनौती के साथ प्रियंका जी को राहुल गांधी को कह रहा हूं. आपने जो छला है जिस समय नरेंद्र मोदी आए थे देश में उस समय केवल 2 करोड़ 2.5 करोड़ महिलाएं थी. 22 करोड़ रुपए दिए थे. आज 11 करोड़ देश में है और बिहार में लगभग दो करोड़ होंगे. बैंक से 11.5 लाख करोड़ दिया गया यह क्या बोलती है या तो लोगों को मूर्ख बनाना चाहती है बिहार की धरती है जहां राजनीति को कुट-कुट कर भरा हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा बहन पर कोई टिप्पणी किया तो चुप नहीं बैठेंगे इसको लेकर के गिरीराज सिंह ने कहा कि कोई क्यों बोलेगा तेरे अंगने में मेरा क्या काम. पहलगाम अटैक को लेकर के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान भारत की सरकार पॉलिटिकल माइलेज ले रही है इसको लेकर के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उसके देह में इतना दर्द हुआ है उसकी जुबानी नहीं खुल रही है. सारे आतंकी अब घर में छुप गए हैं बाइट : गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 26, 2025 18:15:17
Munger, Bihar:कुतलूपुर पंचायत में फिर शुरू हुआ गंगा कटाव, एक और पक्का घर गंगा में समाया ग्रामीणों ने विडियो बनाकर किया वायरल। मुंगेर : सदर प्रखंड के गंगा पार स्थित कुतलूपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में गंगा का कटाव गुरुवार से एक बार फिर शुरू हो गया है। शुक्रवार की देर शाम कटाव ने विकराल रूप धारण करते हुए संपति पासवान का पक्का मकान पूरी तरह गंगा में समा दिया। इस घर में बीस से अधिक लोग रहते थे, जो अब बेघर होकर आसपास के घरों में शरण लिए हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इस वार्ड में एक दर्जन से अधिक घर गंगा की धारा में विलीन हो चुके हैं। अब फिर से कटाव शुरू होने से लोगों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि कटाव पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में और भी कई घर गंगा में समा सकते हैं। कटाव से पीड़ित लोगों का कहना है कि उन्होंने बार-बार जिला प्रशासन से ऊंचे स्थान पर विस्थापन और कटावरोधी उपाय की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गंगा के कहर से परेशान लोग लगातार प्रशासनिक मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इधर, कटावग्रस्त परिवारों ने जल्द राहत और पुनर्वास की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Sept 26, 2025 18:03:33
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, तो मोहल्ले वालों ने निकाला जुलूस एंकर : ऋषिकेश एम्स चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर गली नम्बर 12 के एक घर में देर रात युवती के चींखने की आवाज सुनकर सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने युवती को दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। लोगों ने दावा किया कि पूछताछ में मामला देह व्यापार से जुड़ा हुआ निकला। लोगों ने युवती और युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है। लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर देह व्यापार का धंधा चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वी.ओ : स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जिस घर से युवती और युवकों को पकड़ा गया है उस घर को एक युवक ने मकान मालिक से लीज पर लिया है। लीज पर लेने के बाद घर में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। अक्सर लोगों ने घर में दिन-रात लड़के और लड़कियों को आते जाते हुए देखा है। देर रात भी घर से एक युवती के चीखने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हुए। लोगों ने घर मे कमरे के दरवाजे पर अर्धनग्न अवस्था में दो युवकों को युवती के साथ देखा। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने मकान मालिक और लीज पर मकान लेने वाले युवक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर दी है। बाइट : स्थानीय महिला बाइट : स्थानीय महिला बाइट : स्थानीय महिला बाइट : स्थानीय युवक
1
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 26, 2025 18:03:17
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ: गाजीपुर पॉक्सो कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 14 दिन में सौतेले पिता को आजीवन कारावास के साथ एक लाख रुपये के अर्थदंड से किया दंडित एक साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला, बच्ची की हालत गंभीर, अब तक 6 ऑपरेशन गाजीपुर विशेष न्यायाधीश रामावतार प्रसाद की अदालत का फैसला विशेष लोक अभियोजक प्रभु नारायण सिंह ने दी पुष्टि त्वरित न्याय की मिसाल बनी गाजीपुर कोर्ट समाज को सख्त संदेश– अपराधियों को नहीं मिलेगी ढील गाजीपुर की पॉक्सो कोर्ट का एक ऐतिहासिक निर्णय आया है। जहाँ पॉक्सो कोर्ट ने त्वरित न्याय की मिसाल पेश करते हुए महज़ 14 दिन में 11 सुवाई करके एक जघन्य अपराध पर फैसला सुना दिया। मामला गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र का है। जहाँ एक कलियुगी सौतेले पिता अभय ने महज़ एक साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा हैवानियत भरा कृत्य किया। घटना के समय बच्ची की मां खेत में काम करने गई थी और लौटकर जब उन्होंने बेटी को खून से लथपथ और बदहवास हालत में पाया तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पीड़िता की हालत गंभीर होने पर पहले उसे मेडिकल कॉलेज गाजीपुर और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहाँ अब तक उसके पाँच से छह ऑपरेशन हो चुके हैं। इस सनसनीखेज़ मामले में पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रामावतार प्रसाद की अदालत ने सख़्त रुख अपनाते हुए आरोपी सौतेले पिता को सश्रम आजीवन कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई। महज़ 11 सुनवाई तारीखों में पूरा हुआ यह मुकदमा अब उत्तर प्रदेश की न्यायिक प्रक्रिया में एक ऐतिहासिक और मिसाल बन गया है। इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए विशेष लोक अभियोजक प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि यह फैसला न केवल पीड़िता को न्याय दिलाने का प्रयास है बल्कि यह संदेश भी है कि न्यायालय ऐसे जघन्य अपराधों पर त्वरित और कठोर निर्णय लेने में सक्षम है। बाइट- प्रभुनारायण सिंह- विशेष लोक अभियोजक
1
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top