Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना में मीटिंग के बाद गिरिराज सिंह का बड़ा दावा: NDA फिर से सत्ता?

SKSundram Kumar
Sept 26, 2025 18:15:28
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना अमित शाह के बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बैठक को लेकर के कहा कि गृह मंत्री जी एक अच्छे नीतकार राजनैति कार माने जाते है. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए आए हैं. प्रियंका गांधी का बयान 20 साल से सरकार क्या कर रही थी जो अभी सरकार पैसे बांट रही है इसको लेकर के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मूर्ख बनाती है जनता को प्रियंका गांधी. कांग्रेस ने 50 साल राज किया और उसने गरीब महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. नीतीश कुमार के सरकार ने केवल जीविका दीदी को समर्थन देकर नहीं नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर में मैं चुनौती के साथ प्रियंका जी को राहुल गांधी को कह रहा हूं. आपने जो छला है जिस समय नरेंद्र मोदी आए थे देश में उस समय केवल 2 करोड़ 2.5 करोड़ महिलाएं थी. 22 करोड़ रुपए दिए थे. आज 11 करोड़ देश में है और बिहार में लगभग दो करोड़ होंगे. बैंक से 11.5 लाख करोड़ दिया गया यह क्या बोलती है या तो लोगों को मूर्ख बनाना चाहती है बिहार की धरती है जहां राजनीति को कुट-कुट कर भरा हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा बहन पर कोई टिप्पणी किया तो चुप नहीं बैठेंगे इसको लेकर के गिरीराज सिंह ने कहा कि कोई क्यों बोलेगा तेरे अंगने में मेरा क्या काम. पहलगाम अटैक को लेकर के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान भारत की सरकार पॉलिटिकल माइलेज ले रही है इसको लेकर के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उसके देह में इतना दर्द हुआ है उसकी जुबानी नहीं खुल रही है. सारे आतंकी अब घर में छुप गए हैं बाइट : गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Sept 26, 2025 19:01:10
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज कथित पटाखा व्यापारी कादिर समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, शाहगंज थाने में ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज, हटिया इलाके की रहने वाली अरबी जहां ने दर्ज कराई एफआईआर, कादिर, कासिफ, आसिफ, आदिल और इजहार के अलावा अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, रकम दुगुना करने का लालच देकर 6 लाख की ठगी का है आरोप, कथित पटाखा व्यापारी कादिर ने प्री चार्ज पे नाम से भतीजों के नाम बनवाई थी कंपनी, रकम दुगुना का लालच देकर शहर में 100 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है, अब तक कादिर और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज हो चुकी है, नैनी स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री को भी सील किया जा चुका है, कादिर की अग्रिम जमानत भी निचली अदालत से खारिज हो चुकी है, फरार कादिर समेत अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुईं हैं।
14
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 26, 2025 19:01:00
Lalitpur, Bagmati Province:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस टीम ने अपहरण के प्रयास मामले में 25-25 हजार रुपये के फरार दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया ,जिसे इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । पुलिस टीम ने सौजना थाना क्षेत्र अंतर्गत से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार 8 सितंबर को नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में एक व्यापारी का अपहरण की घटना का प्रयास आरोपियों के गैंग द्वारा किया गया था । जिसमें फरार दो आरोपियों के ऊपर 25 - 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था , सौजना थाना पुलिस टीम द्वारा आज वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों फरार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है । जिनमे से फरार 25 हजार रुपये का इनामिया बदमाश धर्मेंद्र के पैर के गोली लगी है , जिसे घायल होने की वजह से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । वहीं दूसरा आरोपी शिवा को गिरफ्तार किया गया है , गिरफ्तार आरोपियो के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस ,बाइक बरामद की गई है । Byte - मोहम्मद मुश्ताक (SP ललितपुर)
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 26, 2025 19:00:23
Delhi, Delhi:स्टोरी दिल्ली के नरेला सेक्टर-6 स्थित डीडीए ग्राउंड में चल रही नरेला आदर्श रामलीला कमेटी की रामलीला आज भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। बीती रात रामलीला मंचन में राजा दशरथ और माता कैकयी के संवाद, राम का वनवास, निषादराज प्रसंग और केवट प्रसंग का जीवंत चित्रण किया गया। कलाकारों ने मंच पर भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को अयोध्या से वनवास तक की भावनाओं से जोड़ दिया। दर्शकों ने जयकारों और तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। नरेला आदर्श रामलीला कमेटी का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह हर रोज़ रामकथा के नए-नए प्रसंगों का मंचन होता रहेगा। बाईट /  121 /राम , सीता , लछमण। बाईट / 121 कैकई  बाईट / 121 राजेश खत्री नरेला आदर्श राम लीला कमेटी पदाधिकारी। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया नरेला दिल्ली
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Sept 26, 2025 18:50:35
Delhi, Delhi:दिल्ली के ओखला एनएसआइसी में लगा आर्ट एग्जिबिशन, देखने पहुंचे बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता आदि ईरानी और शिव रंधानी देश के कई राज्यों से आर्टिस्ट अपनी पेंटिंग्स की कला को दिखाने के लिए इस प्रदर्शनी में हुए शामिल वेस्ट के समान से भगवान गणेश की अलग-अलग कलाकृतियां देखने को मिला वही नेचुरल आर्टिस्ट अपनी कला के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में लगे कई आर्टिस्ट विदेश से पेंटिंग्स की क्लास सीख कर भारत में पेंटिंग्स बनाई और अब वह इस एग्जीबिशन में हुए शामिल वही इस आर्ट एग्जीबिशन में 2000 से ज्यादा पेंटिंग्स की लगाई गई प्रदर्शनी Anchor: राजधानी दिल्ली के ओखला एनएसआइसी में आर्ट एग्जिबिशन लगाया गया यह आर्ट एग्जिबिशन तीन दिवसीय है जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से पेंटिंग्स कलाकार पहुंचे हैं और अपने आर्ट्स का प्रदर्शनी कर रहे हैं इस प्रदर्शनी कला में तकरीबन 2000 से ज्यादा पेंटिंग्स लगाई गई है वहीं इस आर्ट एग्जीबिशन का उद्घाटन करने के लिए बॉलीवुड के मशहूर दो अभिनेता आदि ईरानी और शिव रंधानी पहुंचे जिन्होंने रिबन काटकर इस प्रदर्शनी की शुरुआत कि. Vo : जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर ओखला एनएसआइसी के आर्ट एग्जीबिशन का है जहां आप देख सकते हैं की किस प्रकार से प्रिंटर के द्वारा बनाई गई कलाकृतियां यहां मौजूद है जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा कि क्या कोई कलाकार अपने पेंटिंग के माध्यम से अपनी सोच को अपनी समझ को पेंटिंग के रंगों में कलाकृति बनाकर लोगों के सामने प्रदर्शित कर रहे कुछ ऐसे पेंटर भी इस एग्जीबिशन में हिस्सा लिए हैं जो विदेशों से पेंटिंग्स की कला को सीख कर अपने देश में कला की रंग को बिखेर रहे हैं देश के अलग-अलग राज्यों से यहां चित्रकार पहुंचे हैं और अपने चित्रकला के माध्यम से लोगों को सोचने पर यह मजबूर कर रहे कि कला का कोई रंग नहीं कला का कोई रूप नहीं कला को आप जैसे देखेंगे कला वैसी आपके यहां दिखाई देगी. यहां तकरीबन 2000 से ज्यादा पेंटिंग्स बनाई गई है जिसका एग्जिबिशन भी लगाया गया है. एग्जीबिशन में हिस्सा लेने वाले चित्रकारों ने बताया कि हम लोग अलग-अलग राज्य से आज दिल्ली पहुंचे हैं अपनी कला को दिखाने के लिए इस एग्जीबिशन में हिस्सा लिया है तो एक कलाकार ने बताया कि मैं कोविड काल के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गया था उस समय मैं घर में अकेला पड़ गया था मेरे मन में एक ख्याल आया की क्यों ना मैं पेंटिंग्स बनाओ और अपने आराध्य श्री गणेश की पेंटिंग बनाई और आज 10000 से ज्यादा मैं अलग-अलग मटेरियल से जो वेस्ट होता है उसे भगवान गणेश की छवि बनाई है जिसके लिए मुझे अवार्ड भी मिला है तो वहीं कुछ कलाकारों ने बताया कि हम नेचर को बहुत पसंद करते हैं इसलिए मैंने रियलिस्टिक तस्वीर पेंटिंग के माध्यम से नेचर को दिखाने की कोशिश की है जिसे लोग देख रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं तो मुझे बेहद खुशी मिल रही है और ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरा बनाया गया पेंटिंग्स आज सार्थक हो गया. बाइट : one to one पेंटिंग्स बनाने वाले कलाकारों की Vo : वहीं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आदि ईरानी और शिव रंधानी इस आर्ट एग्जीबिशन में उद्घाटन करने के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी होती है कि हमारे मुंबई के बॉलीवुड में काम करने वाले अभिनेता इस आर्ट एग्जिबिशन को लगाए हैं दिल्ली में इस आर्ट एग्जीबिशन के माध्यम से मैंने अद्भुत और बेहद मनमोहक कलाकृतियां पेंटरों की देखी है जो रोमांचित करता है क्योंकि मैं भी एक कलाकार हूं जिस तरह एक कलाकार अपने हाव-भाव से लोगों को एंटरटेन करता है ठीक उसी तरह पेंटिंग्स भी लोगों की सोच समझ और उसके भाव को प्रदर्शित करता है जो अपने आप में बहुत अद्भुत है पेंटिंग्स के माध्यम से आज जो प्रदर्शन लगाई गई है इसे देखने के लिए मैं लोगों को भी अपील करूंगा कि आप देखें और ऐसे कलाकारों का हौसला अफजाई करें. बाईट: आदि ईरानी, बॉलीवुड अभिनेता बाईट: शिव रंधानी, बॉलीवुड अभिनेता
1
comment0
Report
Sept 26, 2025 18:49:25
4
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 26, 2025 18:48:32
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI \ratlam रतलाम के एक निजी होटल में शनिवार रात अचानक हंगामा मच गया। होटल के हॉल में चल रहे गरबा नाइट प्रोग्राम को लेकर माहौल गरमा गया और गहमागहमी के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिम संचालक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और गरबा नाइट के नाम पर फूहड़ता का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने समझाइश दी और जब कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति नहीं होने की जानकारी सामने आई तो आयोजन को तत्काल निरस्त कर दिया गया। हंगामे के चलते गरबा नाइट बीच में ही बंद करना पड़ा और मामला शांत कराया गया। पुलिस की समय पर दखल से स्थिति बिगड़ने से बच गई। बाइट - क्षितिज ठाकुर ( जिम संचालक आयोजन प्रोग्राम बाइट - विजय यादव (हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
2
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 26, 2025 18:47:52
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के गांव सतोड़ा के एक युवक की फ्रांस में की हत्या,खून से लथपथ होने का वीडियो आया, इकलौता बेटा था, शव आने में एक माह लगेगा कुरुक्षेत्र: जिले के युवक की फ्रांस में हत्या कर दी गई। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 40 वर्षीय हरपाल सिंह हैरी खून से लथपथ फर्श पर पड़ा है। वीडियो सामने आने के बाद से पिहोवा के गांव सतौड़ा में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि अभी उन्हें नहीं पता कि हरपाल के साथ क्या हुआ। हरपाल उर्फ हैरी 15 साल पहले काम की तलाश में फ्रांस गया था। वहां वह होटल में काम करता था। हरपाल के पिता बलबीर सिंह गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। उन्हीं के साथ हरपाल की पत्नी व दो बच्चे रहते हैं। परिजनों का कहना है कि शव आने में करीब एक महीना लग सकता है। पहले फ्रांस पुलिस मामले की जांच करेगी। वीडियो में हरपाल खून से लथपथ जमीन पर गिरा नजर आ रहा है। उसके आसपास कुछ लोग खड़े हैं, हालांकि उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे। वे हिंदी में बात कर रहे हैं, इससे लगता है कि वे भारतीय ही होंगे। कोई व्यक्ति बेजान हो चुके हरपाल की गर्दन उठाकर पानी की बोतल लेकर खड़ा है। पीछे से आवाज आ रही है कि पानी मत पिलाओ। कोई हरपाल की टी-शर्ट उठाकर घाव दिखाता है। पीछे से आवाज सुनाई पड़ रही है कि कहां-कहां मारा है। पेट के अलावा सीने में हार्ट व किडनी के पास गहरे घावों से खून वीडियो में चेहरा किसी का नजर नहीं आ रहा है, लेकिन पीछे से महिलाओं के रोने-चिल्लाने की आवाज आ रही है। महिलाओं की आपस में पंजाबी में बातचीत भी सुनाई पड़ रही है। पंजाबी का लहजा लगभग वैसा है जैसा लबाणा बिरादरी के लोग बोलते हैं। पिहोवा व आसपास के इलाकों में लबाणा बिरादरी की आबादी काफी है। इन लोगों में विदेश जाने का चलन रहता है। वीडियो में नजर आ रहा है, एक युवक हरपाल के पैरों की तरफ बैठा है। वह बार-बार हरपाल की तरफ देख रहा है, फिर घुटनों में सिर छिपा लेता है। ऐसा लगता है कि वो सुबक रहा है। इस बीच पीछे से आवाजें आ रही हैं-कि माइया है इदे... मेरे हिसाब नाल...। हैरी के पिता बलबीर सिंह बातचीत करने की स्थिति में नहीं हैं। उनके आस-पड़ोस के लोग बता रहे हैं कि 20 सितंबर को फ्रांस से हैरी के दोस्त ने ये 27 सेकेंड का वीडियो भेजा। इससे ज्यादा कुछ नहीं पता। ऐसा लग रहा है कि धारदार हथियार घोंप कर हत्या की गई है। वीडियो किसी घर का है, जिसमें और भी लोग रहते होंगे। हरपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेहतर भविष्य के लिए उसने फ्रांस जाने की इच्छा जताई थी। किसान पिता ने संसाधन जुटाकर बेटे को विदेश भेजा। हरपाल के दो बच्चों का पिता बना। वह खूब मेहनती था और जमा पूंजी घर भिजवाता था। इसी से घर का गुजारा चल रहा था। परिजनों के मुताबिक अभी फ्रांस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने तक शव भारत नहीं लाया जा सकता। ऐसे में केस प्रॉपर्टी के तौर पर इसे प्रिजर्व किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद इसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। परिजनों की मांग है कि सरकार शव को जल्द से जल्द घर लाने में मदद करे, ताकि उसे अपने जमीन की मिट्टी नसीब हो सके। शोक जताने पहुंच रहे लोग, दोषियों को सजा की मांग जिस किसी को भी हरपाल के बारे में पता चल रहा है, वो उनके घर पहुंच रहा है। हरपाल के घर के सामने ही गली में भी लोग बैठे हैं। हर कोई यही कह रहा है कि हरपाल बहुत मेहनती थी। घर-बार संभाल रहा था। बुजुर्ग मां-बाप को उम्मीद थी कि जल्द ही बेटा लौटेगा। पिता बलबीर सिंह हाथ जोड़कर बस यही कहते हैं-पता नहीं ये क्या हो गया। हमें तो कुछ पता नहीं है वहां क्या हुआ होगा। जिसने गलत काम किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 26, 2025 18:46:56
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- डीजे के जनरेटर में फसकर किशोरी गंभीर रूप से घायल ANCHOR-- कौशाम्बी में शारदीय नवरात्रि के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। पूजा करने आई एक किशोरी डीजे जनरेटर में फँसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। VO-- मंझनपुर थाना क्षेत्र के दीवर कोतारी स्थित महाबली बाबा देवस्थान में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। मंदिर परिसर के बाहर डीजे की धुन पर लोग भक्ति गीतों पर झूम रहे थे। तभी यह बड़ा हादसा हो गया। सैदनपुर निवासी 14 वर्षीय माया देवी पुत्री हरिमोहन जनरेटर के पास बैठी हुई थी। अचानक उसका बाल पास में लगे जनरेटर के पंखे में फँस गया। तेज झटके से उसका पूरा सिर खिंच गया और बाल उखड़ गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, हालांकि एंबुलेंस 20 मिनट बाद पहुची। परिजन घायल किशोरी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। वही किशोरी के गंभीर रूप से घायल होने पर नवरात्रि की खुशियाँ अचानक मातम में बदल गईं। श्रद्धालु जहाँ भक्ति में डूबे थे वहीं यह दर्दनाक हादसा सभी को दहला गया।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 26, 2025 18:30:19
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI \ratlam रतलाम के एक निजी होटल में शनिवार रात अचानक हंगामा मच गया। होटल के हॉल में चल रहे गरबा नाइट प्रोग्राम को लेकर माहौल गरमा गया और गहमागहमी के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिम संचालक द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और गरबा नाइट के नाम पर फूहड़ता का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने समझाइश दी और जब कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति नहीं होने की जानकारी सामने आई तो आयोजन को तत्काल निरस्त कर दिया गया। हंगामे के चलते गरबा नाइट बीच में ही बंद करना पड़ा और मामला शांत कराया गया। पुलिस की समय पर दखल से स्थिति बिगड़ने से बच गई। बाइट - क्षितिज ठाकुर ( जिम संचालक आयोजन प्रोग्राम बाइट - विजय यादव (हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
3
comment0
Report
Sept 26, 2025 18:21:10
2
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top