Back
दिल्ली में 10 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन!
Faridabad, Haryana
ballabgarh
दिल्ली के पेट्रोल पंप्स पर अब पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन,
दिल्ली सरकार के इस फैसले को एनसीआर के लोगों ने सराहा
एंकर :पुराने वाहनों के मामले में एनसीआर से लगे हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
दरअसल दिल्ली के किसी भी पेट्रोल पंप पर अब 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
दरअसल अब दिल्ली के पेट्रोल पंप्स पर विशेष कैमरा लगाया गया है, साथ ही स्पीकर और नोटिस भी लगाया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि अब दिल्ली में पुराने वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर दिल्ली से सटे हुए बल्लभगढ़ फरीदाबाद के कुछ निवासियों ने इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की है तो वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार का यह फैसला बिल्कुल सही है।
Zee मीडिया से बातचीत करते हुए स्थानीय महिला निवासी ने कहा की दिल्ली सरकार का फैसला सही है लेकिन
एक तरफ मिडिल क्लास फैमिली भी है, जो बड़ी मुश्किल से कार खरीद पाती है, उसके लिए ये फैसला थोड़ी तकलीफ की बात है।'एक गाड़ी खड़ी खरीदने पर ग्राहक को भी कम से कम कर पौधे जरूर लगाने चाहिए।
वहीं अन्य स्थानीय युवकों ने कहा कि दिल्ली में सरकार का यह फैसला एकदम ठीक है। प्रदूषण के हिसाब से ये रूल मौजूद था, लोगों के इसके बारे में बस पता नहीं है। पुरानी गाड़िया ज्यादा प्रदूषण करती हैं। सरकार के इस कदम से निश्चित तौर पर प्रदूषण में थोड़ी राहत मिलेगी।
बाइट स्थानीय निवासी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का व जांच में जुटी पुलिस
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पहचान के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मृतक का एक हाथ शरीर से काटकर अलग हो गया।
0
Share
Report
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
पत्थलगांव क्षेत्र में 24 घँटे से हो रही मूसलाधार बारिश,
बारिश से नदी नाले उफान पर,
बहनाटाँगर से पत्थलगांव जाने वाली सड़क के निर्माणाधीन पुलिया का डायवर्सन बहा,
डायवर्सन बहने से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा,
कई किलोमीटर घूमकर विकासखण्ड मुख्यालय पहुंच रहे लोग,
जान हथेली पर लेकर डायवर्सन पार कर रहे राहगीर,
नाले में लकड़ी रखकर पार करते वीडियो आया सामने,
अचानक भाव तेज होने पर हो सकता है गंभीर हादसा,
प्रशासन नहीं पहुंचा मौके पर।
बाइट - ग्रामीण।
बाइट - ग्रामीण।
बाइट - ग्रामीण।
बाइट - ग्रामीण।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक जेपी गंगा पथ पहुंचे। उन्होंने बाढ़ के पानी से बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया। वही जेपी गंगा पथ पर हो रहे निर्माण का भी निरीक्षण किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अक्सर तेजस्वी यादव यह कहकर तंज करते रहे हैं कि उन्हें बिहार से कोई मतलब नहीं है। वह थक गए हैं निष्क्रिय हो गए हैं। लेकिन आज उनका अचानक यह दौरा इसके विपरीत है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से निरीक्षण के दौरान निर्माणकार्यों की जानकारी लेते नजर आए। उन्होंने अधिकारियों से हर स्थिति की जानकारी ली और दिशा निर्देश भी दिए।
वही इस दौरान उन्होंने गंगा के बढ़ते जलस्तर का भी मुआयना किया। इस समय राज्य में जगह-जगह बारिश हो रही है इससे गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है, बढ़े जलस्तर का मुआयना करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
0
Share
Report
Panna, Madhya Pradesh:
1--पन्ना जिले में नकली घी बेचने वालों का आतंक
2-- किराना की दुकानों में ऐसा घी बेचा जा रहा है जो मनुष्यों के खाने योग्य ही नहीं है । खाद्य विभाग की सैंपलिंग कार्यवाही के बावजूद भी नहीं मान रहे व्यापारी
3-- नकली घी खाने से दर्जन भर से अधिक लोग बीमार अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज
एंकर -- पन्ना जिले में किराना की दुकानों में मिलावटी और नकली सामान बेचें जाने का सिलसिला लगातार जारी है ।और खाद्य विभाग के द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई न होने के चलते मिलावट खोर व्यापारियों के हौसले बुलंद है ।
ऐसा घी बेचा जा रहा है जिसके डब्बे में साफ साफ लिखा है कि यह मनुष्यों के खाने योग्य नहीं है
=====================================
ताजा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील का है जहां मिजाजी किराना स्टोर से ऐसा घी बेचा गया जो मनुष्यों के खाने योग्य ही नहीं है । इस घी को खरीद कर सिन्हाई गांव के ग्रामीण अजयपाल किले में पूजा अर्चना के लिए गए थे और इसी घी में प्रसाद बनाकर खाया ।यह ज़हरीला घी खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह आनन-फानन में किले से उतरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचे जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने यह घी मिजाजी किराना स्टोर से खरीदा था और उसको खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ना शुरू हो गई ।
बाइट ग्रामीण महिला
वॉइस ओवर-- तबियत खराब होने के बाद ग्रामीणों के अस्पताल पहुंचने के बाद तहरीर थाना अजयगढ़ भेजी गई । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जिला खाद्य अधिकारी को बुलाया और दुकान से सारा घी बरामद करके जांच की जा रही है
बाइट राजेश राय जिला खाद्य अधिकारी पन्ना
वॉइस ओवर --- इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि इस दुकान में एक बार पहले भी सैंपलिंग की गई थी , और मिलावटी सामान की शिकायत पाई गई थी। अब इसी दुकान में मिलावटी घी मिला हुआ है यह घी मनुष्यों के खाने योग्य नहीं है। ऐसा इस घी के डिब्बे पर भी छपा हुआ है। चुकी यह सब अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है जिससे ग्रामीण लोग नहीं पढ़ पाते हैं ।सीएमएचओ का कहना है कि सैंपलिंग की गई है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाइट डॉ राजेश प्रसाद तिवारी cmho पन्ना
वॉइस ओवर --- वहीं जिले के पुलिस कप्तान साइ कृष्ण थोटा का कहना है कि नकली घी से संबंधित शिकायत मिली है । जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी और नकली घी को दुकान से बरामद किया गया है। अभी क्योंकि बरामद घी के डिब्बों की गिनती पूरी नहीं हो पाई है इसलिए संख्या बता पाना मुमकिन नहीं है। लेकिन कार्रवाई की जाएगी
बाइट -- साइ कृष्ण थोटा एसपी पन्ना
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendr_jpr
राजसमंद
राजसमंद जिले में बदला मौसम का मिजाज,
राजसमंद में शुरू हुआ तेज बारिश का दौर,
पिछले दो दिन से राजसमंद में रुक रुक कर बारिश का दौर है जारी,
बारिश के चलते लोगों का कामकाज भी हो रहा है प्रभावित,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है। जिले में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से आमजन को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं दैनिक कार्यों पर असर पड़ रहा है। बता दें कि राजसमंद शहर और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही जिले में भारी बारिश की संभावना जताई थी, जो अब सही साबित हो रही है। लोग छातों और बरसातियों के सहारे बाहर निकल रहे हैं, जबकि खेतों और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनती नजर आ रही है। बारिश के चलते छोटे दुकानदारों और रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ निवासी सीआरपीएफ के जवान दिलीप कुमार मालव ने अमेरिका में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने भी दिलीप को खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है।
गौरतलब है कि अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित हो रहे 21वें वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे झालावाड़ निवासी दिलीप मालव ने कराटे प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश और अपने राज्य का नाम ऊंचा किया है। वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 70 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत दिलीप कुमार मालव ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में मलेशिया और फाइनल मुकाबले में रोमानिया की टीम को एकतरफा शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में उनके साथी खिलाड़ी महेंद्र यादव, अनिल शर्मा, अजय थंगचन रहे।
दिलीप कुमार मालव के शानदार प्रदर्शन पर समूचे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
सांसद दुष्यंत सिंह ने भी दिलीप मालव को फोन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
दिलीप मालव 7 जुलाई को अमेरिका से भारत लौटेंगे। झालावाड़ पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत होगा।
@ maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
Vidisha, Madhya Pradesh:
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, गुस्साई भीड़ ने हाईवे किया जाम
विदिशा/लटेरी।
एंकर - विदिशा जिले की लटेरी तहसील में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। इलाज के दौरान 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साई भीड़ ने लटेरी के समीप स्थित नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान जब पुलिस आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में लेकर जा रही थी, तभी भीड़ ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। गुस्से से भरे लोगों ने डॉक्टर की क्लीनिक में पत्थरबाज़ी भी की और क्लीनिक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
करीब दो घंटे तक चला चक्का जाम प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। परिजनों और स्थानीय लोगों ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए लटेरी के बीएमओ अभिषेक उपाध्याय और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी डॉक्टर की क्लीनिक की जांच की।
बीएमओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया डॉक्टर के पास कोई वैध चिकित्सकीय डिग्री या पंजीयन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि विदिशा जिले में 500 से अधिक प्राइवेट क्लीनिक संचालित हैं, स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी, जो आम जनता के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं। अब प्रशासन इस मामले में कितना सख्त कदम उठाता है और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्थायी कार्रवाई होती है या नहीं।
बाइट - अभिषेक उपाध्याय, बीएमओ
बाइट - डॉ. प्रशांत चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने पर महिला से बदसलूकी
आरोपी ने महिला के कार के चारों टायरों को किया पंचर
आरोपी वकील राजकुमार पांडे टायर को पंचर करते हुए सीसीटीवी में हुआ कैद
महिला ने लगाए आरोप वकील करता है छेड़छाड़ और अश्लील हरकत
गाड़ी पंचर करने का पूछने पर राजकुमार पांडे ने धमकी दी और बुरी नजर से देखा
कोटरा सुल्तानाबाद की घटना
राजकुमार पांडे के ऑफिस के बगल में है महिला के पति की एमपी ऑनलाइन की दुकान
कमला नगर थाने में वकील राजकुमार पांडे पर दर्ज हुई FIR
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिला प्रशासन मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की सफलता को कार्य को युद्धस्तर कार्य में जुटा है।इसी कड़ी में दूसरे दिन भी डीएम आरिफ अहसन ने जागरूकता रथ को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।डीएम आरिफ अहसन ने शेखपुरा समाहरणालय परिसर से 24 जागरूकता रथ को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रथ जिले के सभी छः प्रखंडों के लिए चार चार रथ विभिन्न गांव गांव घूम घूम कर लोगो से मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जागरूक करेंगे की कैसे चुनाव आयोग द्वारा वैध कागजात अपने बीएलओ को सौंपकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सके।इस संबंध में डीएम ने कहा कि जिले के सभी गांवों में जागरूकता साथ जा जाकर माइकिग के माध्यम से अभियान की सफलता को लेकर लोगों से अपील करेगा।आपको बता दे कि जिला प्रशासन मतदाता सूची पुनरीक्षण की सफलता को लेकर वरीय अधिकारी के साथ कर्मी गांव गांव जाकर बीएलओ के कार्यों की जानकारी ले रहे है साथ ही आम मतदाताओं को इसको लेकर जागरूक भी कर रहे है।
वाईट - आरिफ अहसन डीएम शेखपुरा।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
प्रदेश के अधिशासी अधिकारी परीक्षा परिणाम में अव्वल रहे प्रकाश साहू के घर पहुंचे आसींद विधायक जबर सिंह सांखला
बचपन में पिता का साया उठा, मां ने मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया
शंभूगढ़ के प्रकाश साहू ने 2018 से कई प्रतियोगी परीक्षाओं को किया पास
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्वायत शासन विभाग हेतु अधिशासी अधिकारी परीक्षा के परिणामों की घोषणा हुई परीक्षा परिणाम में आसींद क्षेत्र के शंभूगढ़ के प्रकाश साहू ने परिवार की विषम परिस्थितियों में राजस्थान स्तर पर प्रथम रैंक हासिल कर युवाओं के लिए एक बड़ा संदेश दे दिया l
परीक्षा परिणाम में राजस्थान स्तर पर अव्वल रहने पर आसींद विधायक जबर सिंह सांखला प्रकाश को बधाई शुभकामनाएं देने पैतृक गांव शंभूगढ़ पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने प्रकाश का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया l
जानकारी के अनुसार 2015 में पटवारी परीक्षा के साथ ही कई प्रतियोगी परीक्षाओं को सफलता हासिल करते आ रहे हैं वर्तमान में क्षेत्र के ही राजकीय विद्यालय में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं l
विधायक जब्बर सिंह सांखला ने युवाओं को संदेश देते हुए बताया कि युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना चाहिए तथा प्रकाश की मेहनत का अनुसरण करना चाहिए ।
बाइट - जब्बर सिंह, विधायक
बाइट - प्रकाश साहू, रैंक होल्डर
0
Share
Report