Back
सतना में 24 घंटे की बारिश ने मचाई अफरा तफरी!
SLSanjay Lohani
FollowJul 18, 2025 07:35:47
Satna, Madhya Pradesh
सतना लगातार 24 घंटे हुई बारिश ने जिले भर ने मचाई अफरा तफरी, नदी नाले सब उफान पर, मार्ग भी हुए अवरुद्ध
WT
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली- नगर कोतवाली के अंतर्गत सई नदी से बच्चे के शव बरामदगी मामले में डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकलवा कर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया| 7 जून 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र के सई नदी से एक बच्चे का शव बरामद हुआ था कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया तथा बाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यवाही की गई तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रचलित है। मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बता कर दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु पत्राचार किया गया था।डीएम के आदेश पर मृतक के शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया |इस संबंध में सीओ सिटी ने वक्तव्य दिया है
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 18, 2025 12:05:59Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी भीषण सड़क हादसा में दो की मौत 9 लोग घायल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम रुखड के निकट एक मार्शल जीप को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारदी इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए एवं एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घायलों को कुरई अस्पताल लेजाया गया जंहा एक अन्य व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 18, 2025 12:05:52Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले में एमपीईबी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का आज कांग्रेस ने विरोध किया । विरोध - प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने आज नगर के बिंझिया चौराहे से स्मार्ट मीटर की अर्थी निकाली और फिर राजीव कालोनी स्थित एमपीईबी कार्यालय के सामने स्मार्ट मीटर की अर्थी जलाकर विरोध - प्रदर्शन किया । इस विरोध प्रदर्शन में न सिर्फ कांग्रेसी बल्कि आमजन भी मौजूद रहे और स्मार्ट मीटर का विरोध किया । कांग्रेस का कहना है कि स्मार्ट मीटर जंहा बीजेपी सरकार के द्वारा देश के चिन्हित कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम है वंही आम उपभोक्ता को लूटना है । कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की अनुमति लेकर ही लगाए जाएं नही तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन होगा वंही आम उपभोक्ता का कहना था कि जब से उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे है तब से बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जबकि एमपीईबी के ई का कहना है कि स्मार्ट मीटर का विरोध बिल्कुल गलत है । मीटर ओर मीटर लगने के बाद आ रहे बढ़े बिलों वाली बात सिर्फ भ्रांति है । बिजली विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता को ही लाभ है । मीटर लगने के बाद व्यवस्थाएं अपडेट होंगी ।
बाईट - 1 - चेनसिंह वरकड़े - विधायक - कांग्रेस ।
बाईट - 2 - सावित्री बाई - उपभोक्ता ।
बाईट - 3 - दीप्ती मिश्रा - उपभोक्ता ।
बाईट - 4 - इमरान खान - एक्सिक्यूटिव इंजीनियर ।
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 18, 2025 12:05:32Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 18/07/25
नितिन चावरे
स्लग जहर
कटनी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: ससुराल पक्ष पर ज़हर देकर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
एंकर - कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के चाका ग्राम में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका स्नेहा राजपूत की परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट के बाद ज़हर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
Vo 01- मृतका के पिता और बड़े पिता का आरोप है कि स्नेहा के ससुराल वाले खासकर सास-ससुर लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन उनके दामाद ने किसी विवाद को लेकर आत्महत्या की धमकी दी थी और कमरे में बंद हो गया। जब स्नेहा उसे रोकने के लिए आगे बढ़ी, तभी सास-ससुर के बीच झड़प हुई, जिसमें स्नेहा को सिर पर चोट लगी और वह मुंह से खून निकलने लगा था।आरोप है कि इसके बाद सास-ससुर जिनमें सुरेंद्र सिंह का नाम प्रमुखता से लिया गया है ने मिलकर स्नेहा को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस गंभीर मामले में कुठला पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसीय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट नेहा पच्चीसीया सीएसपी
बाइट सुरजीत सिंह राजपूत
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 18, 2025 12:05:23Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.....अलीगढ में पेट्रोल पंप के सेल्समैन से दिनदहाड़े की लूट,3500 का डीजल भरवाने के बाद कार सवार भागे,सेल्समेन का अपहरण कर ₹20000 लूट कर फरार हुए बदमाश
वीओ....अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के पास एक पेट्रोल पंप पर घटी। कुछ बदमाशों ने कार में सवार होकर पेट्रोल पंप पर 3500 रुपये का डीजल भरवाया। लेकिन पैसे देने के बजाय, वे कार लेकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया और टोल प्लाजा पर कार को रोक लिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई वही टोल प्लाजा पर कार रुकते ही बदमाशों ने सेल्समैन का अपहरण कर लिया। उसे कार में जबरन बिठाकर 10 किलोमीटर दूर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने सेल्समैन से 20,000 रुपये लूट लिए। इसके बाद, उसे सुनसान इलाके में छोड़कर कार सवार बदमाश फरार हो गए। यह पूरी वारदात दिनदहाड़े हुई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों की पहचान कर ली है जल्दी उनको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
बाईट... गर्वित सिंह क्षेत्राधिकार
बाइट.. पीड़ित पेट्रोल पंप सेल्समैन
0
Share
Report
KBKulbir Beera
FollowJul 18, 2025 12:05:03Bathinda, Punjab:
बठिंडा में बाल कल्याण समिति की शिकायत पर बठिंडा पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो पावर हाउस रोड के चौराहे पर अपने बच्चों से भीख मंगवा रहे थे। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है। बाल कल्याण विभाग ने 16 बच्चों को भी बचाया है जिन्हें बठिंडा बाल भवन में रखा गया है। और उनका डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा। इस मामले पर, उपायुक्त शौकत अहमद पारे ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना जिसमें बच्चों को खुली सड़कों पर और चरस में भीख मंगवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, उसे रोका जाना चाहिए और उन बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया जाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि क्या इन बच्चों का अपहरण किया गया है या नहीं क्योंकि बड़े पैमाने पर विभिन्न राज्यों से कई बच्चे गायब हैं। आज, 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 16 बच्चों को बचाया गया है जिनकी रिपोर्ट आने के बाद डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा अगर यह सही पाया जाता है तो उन बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में शामिल किया जाएगा जिसमें परिवार को साढ़े चार हजार रुपये दिए जाएंगे ताकि वे बच्चे की पढ़ाई करवा सकें। अगर वे इसके लिए पात्र नहीं हैं तो सरकार उनकी शिक्षा की व्यवस्था करेगी। अगर डीएनए मैच नहीं होता है तो उनके और माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में हमने बाल कल्याण विभाग की टीमें बनाई हैं ताकि भीख मांगने वाले बच्चों को रेस्क्यू किया जाए। एसपी इशांत ने बताया कि आज हमने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 16 बच्चों को रेस्क्यू किया है। इन 24 लोगों और 16 बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बठिंडा से कुलबीर बीरा की रिपोर्ट
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 18, 2025 12:04:37Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में हत्याकांड के मामले में साढ़े सात साल बाद आया न्यायालय का फैसला,
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा,
दोनों आरोपियों पर लगाया गया 50-50 हजार का जुर्माना,
पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने मिलकर 13 फरवरी 2018 को व्यक्ति की गोली मारकर की थी हत्या,
साढ़े सात चले ट्रायल के बाद जिला जज अचल सचदेव ने दोषी करार देते शेखर सिंह और जगदीश नारायण को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट:- लखनलाल निरंजन--जिला शासकीय अधिवक्ता
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 18, 2025 12:04:25Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- भाजपा से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर आज बागपत पहुंचे जहां उन्होंने कावड़ शिविर का फीता कटाकर उद्घाटन किया। उसके बाद नंदकिशोर गुर्जर ने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महमूद मदनी ,राकेश टिकैत और हिंदुस्तान के मौलानाओं पर जमकर कटाक्ष किया। नंदकिशोर गुर्जर ने मौलाना महमूद मदनी पर बोलते हुए कहा की मदनी को कट्टरपंथी मानसिकता छोड़कर देश से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने उदयपुर फाइल पर रीट दायर की है।मदनी नहीं चाहते की उदयपुर के कन्हैयालाल का मर्डर मामला जनता के सामने आए। पहले मदनी गाय कटान के खिलाफ बोलते थे तो उन्हें हर कोई पसंद करता था। लेकिन अब मदनी कट्टरपंथी सोच के साथ काम कर रहे हैं ।पुलवामा हमले पर ,लव जिहाद पर, और कन्हैया लाल के मर्डर मामले पर मदनी का बयान नहीं आया। जो उनकी जिहादी मानसिकता को दर्शाता है।उन्होंने मदनी से देश से माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि लव जिहाद करने वाले को फांसी हो या उसका सर कलम कर दिया जाए ।यह मांग मैं सरकार से करता हूं ।
नन्द किशोर गुर्जर यही नहीं रुके, उन्होंने हिंदुस्तान के सभी मौलानाओं को हिंदू बता दिया। कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी मौलानाओं के दादा मुस्लिम थे। कभी-कभी तो ओवैसी भी कहता है कि उनके दादा मुस्लिम थे।लेकिन मुस्लिम कट्टरपंथी देशो से फंडिंग होने के चलते इन्हें सनातन का विरोध करना पड़ता है। लेकिन बहुत जल्द इन सबके सनातन धर्म में वापसी होने वाली है। क्योंकि जिस तरह से मेरे निर्देशन में लोनी में इस बार बकरे नुमा केक काटकर इको फ्रेंडली ईद मनाई गई है ।इसी तरह से मुसलमानों में बड़ा बदलाव होने वाला है ।
कावड़ पर टिप्पणी को लेकर उन्होंने टिकैत बंधुओं पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा कि की टिकैत बंधुओं को हर मामले पर बोलने से बचना चाहिए। कावड़ पर टिप्पणी के बाद वह अपने समाज की नजरों में गिर गए हैं ।और अब कोई भी टिकैत बंधुओं को अपने पास बिठाने के लिए तैयार नहीं है ।वही एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है।टिकैत बंधुओं के सर्टिफिकेट की सरकार को जरूरत नहीं है।
बाईट :--- नंद किशोर गुर्जर (बीजेपी विधायक)
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 18, 2025 12:04:12Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान आज एक बड़ा हादसा टल गया। तेज बहाव में गंगनहर में बह रहे कांवड़िए को पुलिस के जांबाज तैराकों ने बहादुरी दिखाते हुए सकुशल बाहर निकाला। ये तस्वीरें रुड़की की गंगनहर की हैं जहां कांवड़ मेला के दौरान यूपी के शामली का कांवड़िया सौरव गंगा स्नान के बाद तैरकर पार करने की कोशिश में तेज बहाव में बह गया। हालात इतने गंभीर हो गए कि सौरव बीच धार में ही संघर्ष करता रहा और पुल की सुरक्षा जंजीरों को पकड़कर खुद को किसी तरह संभाले रखा। इधर घाट पर तैनात उत्तराखंड पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तुरंत तैराक दल मौके पर कूद पड़ा। वही सब-इंस्पेक्टर इखलाक मलिक और कांस्टेबल संतराम नेगी ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से कुछ ही मिनट में सौरव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।वही कावड़िए सौरव की जान बचने के बाद उसके परिजनों और घाट पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस की सतर्कता और साहसिक कार्रवाई ने एक परिवार की खुशियां कायम रख दीं।
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 18, 2025 12:04:02Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता...कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या करने के इरादे से कार में डालकर ले जाने वाले 3 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने 8 घंटे में किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपियों को बलेनो कार,डंडे और बेल्ट सहित गिरफ्तार किया है
पुलिस ने मुख्य आरोपी आशु गुप्ता (चाय वाला), सुमित यादव और किशन को जिला छोड़कर भाग रहे तीनों आरोपियों को सर्विलांस के जरिए पीछा करते हुए पकड़ा, ये तीनों आरोपी जिले की सीमा से बाहर भागने की थे फिराक में,
तीन आरोपी प्रफुल्ल यादव,आर्यन यादव और मयंक उर्फ गोल्डी अभी भी है फरार, पुलिस लगातार इनके घरों पर दे रही है दविश,
एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर कई टीमें बनाकर जल्द गिरफ्तारी के दिए थे आदेश, पुलिस ने 8 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल, 3 की तलाश जारी,
आपको बता दें ये आधा दर्जन दबंग आरोपी कल 17 जुलाई को एक युवक जितेंद्र गिरि को बस स्टैंड के सामने खड़े थे तभी ये बदमाश गर्दन में बैल्ट का फंदा डालकर घसीटते हुए बलेनो कार में डालकर ले गए थे और उसको हत्या के इरादे से बहुत पीटा,अधमरा छोड़कर भाग गए थे,
गर्दन में बैल्ट डालकर घसीटते हुए कार में डालकर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज आया था सामने,
पीड़ित युवक के पिता हरिओम गिरी द्वारा 6 आरोपियों आशु गुप्ता (चाय वाला) सुमित यादव, प्रफुल यादव,आर्यन यादव, मयंक यादव, किशन गुप्ता के खिलाफ नामदर्ज कराई थी FIR दर्ज, ये सभी शातिर अपराधी है और इन पर कई कई मुकदमे दर्ज है,
पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास और अपहरण कर ले जाने का थाना कोतवाली नगर में किया अभियोग पंजीकृत,
बाइट - जितेंद्र कुमार (घायल पीड़ित)
बाइट - राजकुमार सिंह (ASP एटा)
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 18, 2025 12:03:55Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर में धर्मांतरण रैकेट में फंसे जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उतरौला के सुभाष नगर स्थित ‘मेसर्स बाबा ताजुद्दीन आसवी’ नामक कपड़े के शोरूम को सील कर दिया। यह बुटीक छांगुर बाबा की करीबी और सहयोगी मानी जा रही नीतू उर्फ नसरीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह 5 बजे पहुंची और शाम 5 बजे तक 12 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। पूरे परिसर की बारीकी से तलाशी ली गई। इस दौरान दुकान में कपड़े और जूते बिखरे मिले। अधिकारियों ने कई दस्तावेज, लेन-देन से जुड़े साक्ष्य और अन्य सामग्री जब्त की है, जिसकी सूची पंचनामे में दर्ज की गई है।
ईडी की ओर से दुकान के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया, जिसमें बताया गया है कि कार्रवाई पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) की धारा 17 के तहत की गई। तलाशी वारंट सहायक निदेशक सुधांशु सिंह को जारी किया गया था, जिनके नेतृत्व में कार्रवाई हुई। टीम में उप निदेशक पीयूष एस थोराट, RAF और CRPF के जवान भी शामिल रहे।
स्थानीय लोगों ने ईडी को बताया कि यह दुकान छांगुर बाबा के स्वामित्व में है और उनके बेटे इसका संचालन करते थे। 10-12 दिन पहले एटीएस द्वारा बाबा और उनके बेटों की गिरफ्तारी के बाद से यह दुकान बंद थी।
परिसर बंद होने के कारण ईडी टीम को शटर तोड़कर भीतर प्रवेश करना पड़ा। तलाशी के दौरान शांति बनी रही और किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की गई। कार्रवाई के पश्चात पंचनामा परिसर के बाहर चस्पा किया गया और दुकान को नए ताले से बंद कर सील कर दिया गया।
ईडी की यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि छांगुर बाबा के नेटवर्क की जांच अब आर्थिक लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की दिशा में भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 18, 2025 12:03:44Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details.....
*कावड़ यात्रा कों लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा के पूर्व सांसद का बयान,*
कावड़ यात्रा एक पवित्र आयोजन है जिसमे लोग पैदा करने वाले की ईबादत करते है,
*लोग सेकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर अपने मंदिरो मे जाकर गंगा का पानी चढ़ाते है,*
ऐसे लोगो का सभी सम्मान करते है औऱ करना भी चाहिए,
हमारे हिन्दू भाई नमाज का सम्मान करते है औऱ हमारे मुसलमान भाई कावड़ यात्रा मे सेवा करने के लिए टेंट लगाकर सेवा करते है,
चंद लोग इसको बदनाम करना चाहते है,
करोड़ो लोगो मे अगर 100 200 लोग ऐसी हरकते करते है तो सबको ब्लैम नहीं किया जा सकता,
वैसे तो मुसलमान लोग टेंट करके सेवा करते है लेकिन अब ऐसा माहौल बना दिया की मुसलमान झिझक रहे है,
पता नहीं कोई क्या कह दे क्या कर दे.... मुसलमान के हाथ का हलवा खा लेंगे या नहीं,
ये माहौल बनाना भी एक साजिश है ताकि मुसलमानो औऱ हिन्दुओ के बीच फासले पैदा कर दिए जाए।
*मौलाना साजिद रसीदी के कावड़ कों भगवा आतंकवादी वाले बयान के खिलाफ खडे हुए पूर्व सांसद एस. टी. हसन,*
मे उनकी बात से सहमत नहीं क्योकी कही कोई आदमी उत्पात मचा रहा है तो वो आतंकवादी थोड़ी ना हो गया,
आतंकवाद तो वो है जो आदमी कों टेरराइस कर रहा है,
बहुत से लोग या तो कावड़ यात्रा मे इमप्लांड किए जाते है या फिर साजिश के तहत आते है ताकि कावड़ यात्रा कों बदनाम कर दिया जाए,
सारे यात्री ऐसे नहीं होते है,
हमें देखा है अगर हमारी गाड़ी गुजरती है तो उन यात्रियों मे से बहुत से लोग रास्ता देकर निकलवाते है,
लेकिन कहीं कहीं ऐसा भी होता है की गाड़ी के आगे आकर जान कर डांस करते है,
जो लोग इबादत कर रहे है उनका सबका सम्मान करना चाहिए औऱ उनको ध्यान रखना चाहिए की आम जनता कों परेशानी ना हो,
होटलों मे अधिकारियो के बदले खुद जाकर चेकिंग करना, पेंट उतरवाकर देखना...... ये वो लोग है जो कावड़ यात्रा कों बदनाम करते है।
*वहीँ उत्तराखंड सरकार द्वारा NCRT के कोर्स में भागवत गीता शामिल करने पर एस. टी. हसन ने जताया एतराज,*
भागवत गीता पवित्र ग्रन्थ जिसमे करोड़ो लोगो की आस्था,
सारे मजहबो मे चाहे इस्लाम हो, क्रिश्चनिटी हो या सिख हो,
कुरान ए पाक मे, बायबिल मे, वाहे गुरु साहेब मे सबमे जो इंसानियत की बाते कही गई है जो भागवत गीता मे भी है,
जो सामान चीजे है उनको बच्चो कों पढ़ाना चाहिए,
ताकि लोग ये ना समझें दूसरे मजहब के लोग क्रूर है या सही रास्ते पर नहीं है,
हर आदमी अपने पैदा करने वाले की इबादत करता है,
सारे धर्मों ने इंसानियत सिखाई है ना की हेवानियत।
*भागवत गीता पढ़ाने के फैसले पर एस. टी. हसन का उत्तराखंड सरकार पर हमला,*
इस तरह के जो फैसले उत्तराखंड सरकार ले रही है वो एक कम्युनिटी के लोगो कों टॉर्चर करने कों ले रही है,
अब इसको टॉर्चर कहे या परेशान करना,
अगर स्कूल मे सूर्य नमस्कार करा रहे है तो मुसलमान कैसे कर लेगा,
हम इबादत या पूजा नहीं करते किसी भी चीज की,
हमारा कंसर्ट तो ये है इंसान सुप्रियंट क्रिएएचर है अल्लाह का ईश्वर का,
बाकी तमाम चीजे इंसान कों अस्सेस्ट करने के लिए बनायीं गयीं है,
हम सिर्फ अल्लाह की ईबादत करते है,
ऐसा काम क्यों करते है की एक दूसरे से दूरिया बढ़ती रहे।
Byte :- डॉ एस. टी. हसन, पूर्व सपा सांसद, मुरादाबाद।
1
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 18, 2025 12:02:37Sirsa, Haryana:
सिरसा की भाजपा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का बड़ा बयान।
हरियाणा में कानून व्यवस्था कंट्रोल में है।
अभय चौटाला को धमकी मिलने के सवाल पर सुनीता दुग्गल का बयान।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित है।
अभय चौटाला को धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस जांच करेगी।
पुलिस की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा में जहां भी बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है वहां हरियाणा पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है।
वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी भी हुई है।
अभय चौटाला द्वारा कानून व्यवस्था बिगड़ने पर सीएम नायब सिंह सैनी को हरियाणा छोड़ने के सवाल पर सुनीता दुग्गल का बयान।
अभय चौटाला जैसे सीनियर नेता को सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ ऐसे बयान शोभा नहीं देते।
कांग्रेस के विधायक और नेता सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ करते रहते है।
====================================================================
सिरसा के डबवाली को जिला बनाने की कवायद हुई शुरू।
सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा सरकार का जताया आभार।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार पंवार हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के चेयरमैन है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने जिला बनाने के लिए कमेटी का किया था गठन।
डबवाली सहित हरियाणा में नए 5 जिले बनाने को लेकर हरियाणा सरकार ने जताई सहमति।
इससे पहले डबवाली को पुलिस जिला बनाया गया है।
हांसी और डबवाली में आईपीएस को तैनात किया गया है।
डबवाली जिला बनने से लोगों को लाभ मिलेगा।
====================================================================
कांग्रेस पर जमकर बरसी सुनीता दुग्गल।
बड़ी विडंबना है कि कांग्रेस अब तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पाई।
कांग्रेस हिंदुस्तान की सबसे पुरानी पार्टी है।
इतनी बड़ी पार्टी के हालात कैसे हो गए।
पिछले 11 सालों से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी नहीं बना पाए।
बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।
बीजेपी में संगठन मजबूत है।
धरातल पर बीजेपी का संगठन काम करता है।
भारतीय जनता पार्टी में पन्ना प्रमुख , मंडल अध्यक्ष तक पद दिए है।
देश के पीएम नरेंद्र मोदी , बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा , सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के नेतृत्व में हमे काम करने का मौका मिला।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 18, 2025 12:02:02Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर रेलवे स्टेशन पर 30 जुलाई को विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ब्यावर तथा एक एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में ब्यावर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आरपीएफ थाना अधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में स्टेशन पर विशेष जागरूकता रैली के माध्यम से रेल यात्रियों और आमजन को जागरूक किया गया। थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि मंत्रालय के अधीन कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल, आरपीएफ द्वारा 1 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन व ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर रहे तस्करी के शिकार और असुरक्षित बच्चों की पहचान कर उन्हें बचाना है। कार्यक्रम के दौरान रेल यात्रियो, कुलियो को अपने बच्चों को सुरक्षित रखने, अनजान व्यक्तियों से कोई खाद्य सामग्री न लेने, दुरी रखने व बच्चों व महिलाओं को दुर्व्यापार से बचाने हेतु जागरूक किया साथ ही हेल्पलाइन नम्बर कि जानकारी प्रदान की। इस दौरान
एनजीओ के पदाधिकारी
ने बताया कि इस अभियान के द्वारा पुरे देश के 400 जिलों के विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बाल संरक्षण हेतु बचाव, सूचना संग्रह, रोकथाम और जन जागरूकता जैसे कदमों को समन्वित रूप से लागू किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर किओस्क, बैनर लगाए व रैली जागरूकता कार्यक्रम किये जाने की योजना है। रेलवे स्टेशन ब्यावर अधीक्षक अशोक कुमार ने अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल रेल सहायक उप निरीक्षक कन्हैयालाल मीणा, सीताराम मीणा, हैंड कांस्टेबल रामदेव जाट, कांस्टेबल . मदनलाल, गायत्री देवी जीआरपी से पुनाराम ने भाग लिया
बाइट नरेश कुमार आरपीएफ थाना अधिकारी ब्यावर
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 18, 2025 12:01:39Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर- ऑस्ट्रेलिया से अनुराग नाम के एक युवक पर मांडखेड़ी गांव में अपने चाचा के घर पर फायरिंग करने का आरोप लगा है। उसने जान से मारने की धमकी भी दी। इसका सबूत उसने घर पर बदमाशों से गोली चलाकर व्हाट्सएप के जरिए सबूत भी भेजा है। पीड़ित परिवार अब पूरी तरह से डरा सहमा है उन्होंने अपने बच्चे को भी स्कूल जाना बंद करा दिया है। जगाधरी सदर थाना में पीड़ित परिवार ने शिकायत दी है कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार एसपी से भी मिला।
वीओ- यमुनानगर जिले के मांडखेड़ी गांव में एक परिवार को अपनी जान का खतरा सता रहा है। आरोप कुनबे के ही अनुराग नाम के युवक पर लगा है। पीड़ित जयकुमार की माने तो 22 जून की रात बाइक पर सवार बदमाशों ने उसके घर पर गोली चलाई। जयकुमार को धमाके की आवाज सुनाई दी लेकिन जब उसने बाहर आकर देखा तो उसे कोई नहीं था। गोली की बात उस वक्त हकीकत में बदल गई जब ऑस्ट्रेलिया में बैठे अनुराग ने इंग्लैंड में रह रहे उन्हीं के कुनबे के एक युवक गोल्डी पर व्हाट्सएप पर गोली चलाने का सबूत भेजा। ऑडियो को देखते ही परिवार सहम गया। अनुराग ने गोल्डी पर व्हाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी दी। अनुराग यही नहीं रुका उसने कहा कि 10 लाख रुपए तेरे को मारने के लिए मैंने अपने खाते में रखे हैं जहां तेरा बाबा भगवान के पास आराम कर रहा है तुझे भी वही भेजा जाएगा। अनुराग ने गोल्डी पर व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी के मैसेज भी भेजे हैं। पीड़ित जयकुमार ने बताया कि 12 जुलाई को जब हमें पता चला तो हमने जगाधरी सदर थाने में इसकी शिकायत दी है हम इतने डरे समय है कि हमने अपने पोते को भी स्कूल जाना बंद कर दिया है।रिश्तेदारों को घर पर बुलाकर उनके साथ रह रहे हैं ताकि हमें कोई मार ना दे। परिजनों ने बताया कि 22 जून को तो हमें सिर्फ धमाके की आवाज आई लेकिन अब जब अनुराग ने इसका सबूत भेजा है हमने जगाधरी सदर थाने में इसकी शिकायत दी है। बदमाशों ने जो गोली चलाई है उसका निशान आज भी गेट पर है उसके बाद वह गेट पर भी लाठी डंडों से एक दिन हमला करके हमें डरा कर भी गए हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार पूरा तरह से डरा हुआ है। जगाधरी सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र वालिया ने कहा कि हमारे पास गोली चलाने को लेकर एक शिकायत आई है जिस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं
बाइट- जयकुमार, लड़के का पिता
बाइट- ठाकुर सिंह, परिजन
बाइट- वीरेंद्र वालिया, थाना प्रभारी, जगाधरी सदर
1
Share
Report