Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावर रेलवे स्टेशन पर मानव दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता अभियान का आगाज!

DCDilip Chouhan
Jul 18, 2025 12:02:02
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर रेलवे स्टेशन पर 30 जुलाई को विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ब्यावर तथा एक एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में ब्यावर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आरपीएफ थाना अधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में स्टेशन पर विशेष जागरूकता रैली के माध्यम से रेल यात्रियों और आमजन को जागरूक किया गया। थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि मंत्रालय के अधीन कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल, आरपीएफ द्वारा 1 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन व ट्रेनों के माध्यम से यात्रा कर रहे तस्करी के शिकार और असुरक्षित बच्चों की पहचान कर उन्हें बचाना है। कार्यक्रम के दौरान रेल यात्रियो, कुलियो को अपने बच्चों को सुरक्षित रखने, अनजान व्यक्तियों से कोई खाद्य सामग्री न लेने, दुरी रखने व बच्चों व महिलाओं को दुर्व्यापार से बचाने हेतु जागरूक किया साथ ही हेल्पलाइन नम्बर कि जानकारी प्रदान की। इस दौरान एनजीओ के पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के द्वारा पुरे देश के 400 जिलों के विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बाल संरक्षण हेतु बचाव, सूचना संग्रह, रोकथाम और जन जागरूकता जैसे कदमों को समन्वित रूप से लागू किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर किओस्क, बैनर लगाए व रैली जागरूकता कार्यक्रम किये जाने की योजना है। रेलवे स्टेशन ब्यावर अधीक्षक अशोक कुमार ने अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल रेल सहायक उप निरीक्षक कन्हैयालाल मीणा, सीताराम मीणा, हैंड कांस्टेबल रामदेव जाट, कांस्टेबल . मदनलाल, गायत्री देवी जीआरपी से पुनाराम ने भाग लिया बाइट नरेश कुमार आरपीएफ थाना अधिकारी ब्यावर
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top