Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331303

चूरू में 17 वर्षीय युवक की हत्या, 11 लोग डिटेन!

Navratan Prajapat
Jul 07, 2025 08:01:35
Churu, Rajasthan
चूरू  विधानसभा- चूरू  लोकेशन--चूरू  संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 17 वर्षीय  युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 11 लोगों को किया डिटेन, चूरू। शहर में मोहर्रम जुलूस से वापिस घर लौट रहे 17 वर्षीय शाहरुख़ की करीब एक दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चूरू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 11 जनों को डिटेन कर लिया है, डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि रविवार शाम नाबालिग की कुछ लोगों ने पीट -पीटकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली मे हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया नाबालिग की हत्या के बाद दर्ज मामले मे अज्ञात हत्यारो की तलाश के लिए पुलिस की टीमें शहर मे रातभर दबीश देती रही और करीब 11 जनों क़ो डिटेन किया गया। मामले की गंभीरता क़ो देखते हुए आज मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान भी अस्पताल मे एहतियातन तीन थानो की पुलिस और RAC की टुकड़ी तैनात रही।  :  कहा सुनी के बाद मारपीट:- डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया की सफेद घण्टाघर के पास युवकों का आपस मे कंधा टकराया था और उसी बात क़ो लेकर हुई कहासूनी के बाद नाबालिग की साथ चल रहे लड़को ने पिटाई कर दी, पिटाई मे गंभीर रूप से घायल नाबालिग क़ो अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया वारदात के बाद से पुलिस ने वारदात स्थल के आस पड़ोस के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाल 11जनों क़ो डिटेन किया है। : राठौड़ और मंडेलिया पहुंचे थे अस्पताल:- नाबालिग की मौत के बाद अस्पताल मे रविवार देर शाम अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गयी थी और अस्पताल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने मृतक के परिवार को सांत्वना दी और पुलिस से दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। ;- दो भाइयों में छोटा था शाहरुख:- परिजनों ने बताया कि मृतक़ शाहरुख दो भाइयों में छोटा था,उसके पिता दिव्यांग है तथा बड़ा भाई सूरत में मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। शाहरुख की मौत की सूचना के बाद घर मे कोहराम मच गया। बाईट--सुनील झाझड़िया, डीएसपी चूरु। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू  Mob. 9414776072
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top