Back
दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल!
Delhi, Delhi
10 साल पुरानी डीजल 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल
एनपीआर कैमरे से रखी जा रही है नजर
जी मीडिया की रियल्टी चेक
राजेश शर्म
दिल्ली में लगातार बढ़ते एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए दिल्ली सरकार नेबड़ा कदम उठाया है। दिल्ली में पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे भी लगाए गए है। आज जी मीडिया की टीम पश्चिमी जिला के विकासपुरी पैट्रोल पम्प पर पहुंची और वहां रियल्टी चेक की गई तो वहां बाकायदा पेट्रोल पंप पर बैनर लगाए गए थे किदिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल यही नहीं पुरानी गाड़ियोवकीनिगरानी रखने के लिए ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे भी लगाए गए है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंस्फोरसमेंट की टीम भी मौजूद थी । पेट्रोल पम्प के मैनेजर वैभव और मुकुल से बातचीत करने पर बताया कि पुरानी गाड़ियों पर नजर बनी हुई है।और इसके लिए दिल्ली पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ मीटिंग भी रखी गई थी इसलिए पैट्रोल पम्प की पूरी टीम मुस्तैद है और नजर बनाए हुए है।पायल डालने आए लोगों ने इस कार्य को सराहनीय कार्य बताया।
पुराने वाहन जो ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं, उन्हें दिल्ली में आने से रोकने के लिए ANPR कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह गाड़ियों के नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे और तुरंत पता कर लेंगे कि गाड़ी पुरानी है या फिर नहीं। अगर कोई डीजल गाड़ी 10 साल से पुरानी और पेट्रोल 15 साल से पुरानी होगी, तो उन्हें एंड-ऑफ-लाइफ माना जाएगा। ऐसी ही गाड़ियों को ट्रेस करके तुंरत रोका जाएगा। इतना ही नहीं इन गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं दिया जाएगा।
विकासपुरी पैट्रोल पम्प से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement