Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khordha752055
खोरधा: शांत चिलिका अब अशांत, प्रशासन ने नाव यात्रा पर रोक लगा दी
SMSURYA MOHANTY
Oct 28, 2025 11:48:43
Khordha, Odisha
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଶାନ୍ତ ଚିଲିକା ଏବେ ଅଶାନ୍ତ, ବାତ୍ୟା ମୋନ୍ଥାକୁ ନେଇ ଭୟଭୀତ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ, ଚିଲିକା ମଧ୍ୟକୁ ଯିବାକୁ ବାରଣ କରିଛି ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Oct 28, 2025 14:35:36
Churu, Rajasthan:सरदारशहर के मदीना कॉलोनी के पास परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक रोबिन सिंह ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर दौड़ रही एक ही नंबर की दो बसों को पकड़ा है. चूरू जिले के परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक रोबिन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि सरदारशहर में एक नंबर की दो बसें चल रही थीं. यहां पर आकर देखा तो एक बस निजी स्कूलों में चलती है; इस नंबर की बस जिसे हम छुड़वाकर लाए हैं, दोनों बसों के नंबर एक ही हैं. जो दूसरी नंबर बस है, उसके चेचिस नंबर अलग लगा रखा है, इसकी जांच की जा रही है कि यह बस चोरी की है या किसी कबड्डी से खरीदी गई है. बस मालिक को बुला लिया गया है और इस बात की जानकारी की जा रही है. और जो दूसरी बस है उसके चेचिस नंबर से जो बस चलती थी उसको परिवहन विभाग द्वारा तीन साल पहले उसकी आरसी सरेंडर की हुई है, जिसका टैक्स जमा नहीं किया गया है और फिटनेस भी नहीं है, तो उस हिसाब से इस बस का भी करीब 11 लाख रुपए टैक्स बकाया है. उन्होंने बताया कि जिले में यह पांचवीं कार्रवाई है. इससे पहले जिले में एक ही नंबर की दो बसों को सीज करने की चार कार्रवाइयाँ की जा चुकीं. उन्होंने कहा कि अगर यह बस गलत पाई जाती है तो फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 28, 2025 14:35:22
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर.... बस इंदौर से सनावद की ओर जा रही थी..... बच्चों के माता-पिता उसे बस में छोड़कर बस से उतर गए.... बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस को दी सूचना... तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को बरामद किया..... पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है...... बच्चे की उम्र लगभग 15 दिन बताई जा रही है। फिलहाल बच्चे को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसकी देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस आसपास के बस स्टैंड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन दंपति की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कहा कि यह मामला मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बच्चे की सुरक्षा और पालन-पोषण के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई को भी सूचना दी गई है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 28, 2025 14:35:08
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में एक तरफा प्यार के चलते पड़ोसी सिरफिरे आशिक ने 20 साल की छात्रा को परेशान कर डाला। छात्रा इंदौर से कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। छात्र ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि जब दीपावली पर घर आई तो मनचले पड़ोसी युवक ने उसका किसी तरह से नंबर पता कर लिया और फिर उसे कॉल कर परेशान करने लगा और पीछा करता। जब वह घर से बाहर निकली तो युवक ने छात्रा को रास्ते में हाथ पकड़कर रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। फिर उससे कहा कि वहां कट्टर मुस्लिम है उससे शादी नही की तो उसकी कही भी शादी नही होने देगा। जिससे डरी सहमी छात्रा परिजन के साथ थाने पहुँची और पुलिस से शिकायत की हैं। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 28, 2025 14:34:56
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर इलाके के दबंगों की प्रताड़ना से परेशान एक ब्राह्मण परिवार ने अपने घर के बाहर \"मकान बिकाऊ है\" का पोस्टर लगाया है,जिस पर उन्होंने सीएम योगी और पुलिस उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। यह घटना कानपुर जिले के किदवई नगर थानाक्षेत्र के जूही इलाके की है,जहाँ एक ब्राह्मण परिवार का कहना है कि इलाके के दबंग उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे है,डरा-धमकाकर घर छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं। वंदना तिवारी का आरोप है कि इलाके के दबंग रवि,निखिल और उनके साथी उन्हें आए दिन शराब के नशे में भद्दी भद्दी गालियां देना और विगत दिनों उनके घर मे आग लगा देने जैसी घटनाएं कारित कर प्रताड़ित रहे है,जिससे परिवार की बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।घर की दो बेटियां कोचिंग नही जा पा रहीं है।वंदना तिवारी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज अभिषेक सोनकर पर दबंगों से मिलीभगत के आरोप लगाए है।उनका कहना है कि दारोगा अभिषेक सोनकर की मिलीभगत के कारण स्थानीय पुलिस दबंगों पर कोई ठोस कार्रवाई नही कर रही है।पुलिस ने विगत दिनों दबंगों पर मारपीट गाली गलौच का केस दर्ज़ किया था लेकिन महज एक घंटे बाद ही दबंगों ने पुलिस की मिलीभगत से पेशबंदी में पीड़ित पक्ष पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा दिया।इस दबाव के कारण परिवार को अपना घर बेचकर कहीं और जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।पीड़ित ब्राह्मण परिवार ने इस मामले में सीएम योगी और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है,जैसा कि पोस्टर पर लिखा गया है。 बाइट__वंदना तिवारी(पीड़ित पक्ष)
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 28, 2025 14:34:38
Farrukhabad, Uttar Pradesh:सोशल मीडिया और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बढ़ती दुनिया में साइबर अपराधी हर दिन नए-नए हथकंडे आजमा रहे हैं। फतेहगढ़ में थाना साइबर क्राइम की टीम ने एक ऐसी ही हाई-प्रोफाइल ठगी का पर्दाफाश किया है, जिसने समाज को चेताने का काम किया है। रिटायर्ड फौजी के साथ 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। police ने इनके कब्जे से 25 लाख रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन — जिनमें 2 iPhone और 4 Android शामिल हैं — 10 सिम कार्ड, 22 एटीएम कार्ड और करीब 40 लाख रुपये की एक ऑडी कार बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और तकनीकी जांच का परिणाम है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या ऐप से लेन-देन से पहले सतर्क रहें। देश में हर दिन औसतन 4,000 से ज्यादा साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज होती हैं। यूपी पुलिस की रिपोर्ट बताती है कि सिर्फ पिछले एक साल में 22 हजार से अधिक लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ। यह घटना सिर्फ एक पुलिस केस नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतावनी भी है। सोशल मीडिया पर फैला धोखे का जाल, केवल पैसों की ठगी नहीं, विश्वास और सुरक्षा पर हमला है। जरूरी है कि हम सब तकनीक का इस्तेमाल समझदारी से करें, ताकि कोई और फौजी, कोई और नागरिक इस जाल में न फँसे। भारत में साइबर अपराधों में हर साल 20 प्रतिशत की वृद्धि 60% से अधिक केस सोशल मीडिया और ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े सावधानी और सत्यापन ही सुरक्षा की पहली शर्त
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Oct 28, 2025 14:34:25
Ratnagiri, Maharashtra:रत्नागिरी - रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा मतदारसंघाचे खासदार नारायण राणे पत्रकार परिषद पॉइंटर ऑन उद्धव ठाकरे ॲनाकोंडा विधान उद्धव ठाकरे ला काही चांगलं बोलता येतं का शुद्ध चांगले विचार देता येतात का देशाचे गृहमंत्री आहेत म्हणावं, 370 कलम बाळासाहेब ज्या बद्दल बोलायचे ते त्यांनी रद्द केलं अशा माणसाला तू तोंडात काही येत ते बोलतोस तुम्ही त्याचं नाव घेऊ नका त्याला काही चांगलं बोलता येत नाही उद्धव ठाकरे नाव न घेण्यासारखा माणूस विकृत आहे तो ऑन संजय राऊत संजय राऊत शिवसेनेसाठी कुबडी बनला आहे थोडे दिवस जाऊ दे त्याचीच कुबडी बाजूला करून फेकून देतील ऑन चिपळूण नगराध्यक्ष चिपळूण मध्ये भाजपचा नगराध्यक्ष आणण्याचा प्रयत्न करणार मी जिथे आहे तिथे भाजप पक्षाला शंभर टक्के यश मिळवून देणार ऑन महायुती मी म्हणतो एकत्र येणार आणि तुम्ही म्हणताय फूट पडेल काय अशुभ का बोलताय मला कळत नाही ऑन मुंबई सीट मुंबईत जागा किती लढणार याचा अभ्यास करतो आणि मग तुम्हाला सांगतो ऑन मुंबई गोवा हायवे दोन महिने पाऊस जाऊ द्या मग मुंबई गोवा महामार्ग पूर्ण करणार नितीन गडकरी माझे चांगले मित्र त्यांचा उपयोग मी नक्की करून घेणार पाऊस जाऊ दे मुंबई गोवा महामार्ग नक्की होणार ऑन आदित्य ठाकरे कोण आदित्य ठाकरे, त्याचं विधायक सामाजिक कार्य काय पाच पैशाचं काम नाही आणि टीव्ही वरती अख्खा ठाकरे कुटुंुब काय दाखवता तुम्ही मातोश्री वरती राज ठाकरे गेले ठाकरे यांच्या संदर्भात मी एकाही प्रश्नाला उत्तर देणार नाही ऑन युती अमित शहा काय म्हणाले युती आमची होणार दोन नव्हे तर तीन आम्ही एकत्र येऊन निवडणुका लढणार मागच्या दोघांना माहिती आहे मोठा भाऊ कोण आहे ते ऑन अतिवृष्टी मदत शेतकऱ्यांना मदत करण्यासाठी आम्ही कुठेही कमी पडणार नाही सरकार शेतकऱ्यांच्या पाठीशी ऑन बच्चू कडू कोण बच्चू कडू कोण आहे ते त्याला आंदोलनच हवं असतं तो कधी झाडावर चढतो तर कधी ...... पत्रकार मंडळी तुम्ही चांगल्या लोकांचे नाव घेत नाही
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 28, 2025 14:34:07
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम संविधान बचाओ संवाद में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे. पांडे ने कहा कि SIR सभी प्रदेशों में लागू होना चाहिए था; भेदभाव किया जा रहा है. अगर ईमानदारी से लागू करना है तो जिन राज्यों में चुनाव है वहां घोषणा हुई है पर महाराष्ट्र में क्यों नहीं हुई? बीजेपी SIR के जरिए चुनाव जीतने और लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है. बिहार में राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर कहा कि राहुल गांधी को कहां उपस्थित रहना है यह राहुल गांधी तय करते हैं, बीजेपी नहीं. अजय राय ने कहा कि SIR पूरी तरह से बीजेपी एजेंडा है; भाजपा अपने एजेंडों को चुनाव आयोग के माध्यम से लागू कराना चाहती है. अमित शाह ने बिहार में कहा कि उनकी सरकार बनी तो एक चरण में चुनाव होंगे; उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि चुनाव आयोग अमित शाह के पॉकेट में बैठा है. बीजेपी को हमारे नेता की परछाई से भय पैदा हो गया है; राहुल गांधी की परछाई जहां देखते हैं, मोदी जी की रात की नींद उड़ जाती है. कांग्रेस की संविधान बचाओ संवाद जनसभा बारिश के बावजूद भारी जन सैलाब उमड़ा. कार्यक्रम के संयोजक राकेश राठौर के बेटे रत्नम राठौर थे; जिला पंचायत सदस्य सुनीता राजवंशी भी मौजूद रही.
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:33:18
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने के बारे में बताया है, इनमें से खास तौर से पॉलिगेमी और लव जिहाद प्रमुख कानून है। पॉलिगेमी को लेकर कठोरता के साथ उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए अगर कोई दूसरी शादी करता है तो उसके लिए सात साल की सजा जैसे प्रवधान कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। असम के मुस्लिम समाज के एक नेता ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कानून असम के मुसलमानों के लिए फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि असम के मुसलमान तीन-चार शादी नहीं करते, एक ही शादी में संतोष है। असम के मुसलमान इस कानून को लेकर कहते हैं कि मुख्यमंत्री ऐसे कानून मुसलमान को टार्गेट करके बना रहे हैं, परंतु इसका कोई लाभ नहीं होगा। वहीं कई मुस्लिम नेताओं और गुवाहाटी हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा कि असम के मुख्यमंत्री पॉलिगेमी पर कठोर कानून बनाकर असम के मुसलमानों के लिए अलग कानून बनाने की बात कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमानों को टार्गेट करके बनाते हैं, परंतु मुसलमानों में अभी पॉलिगेमी नहीं है और अधिक शादी नहीं हो रही है; यह रणनीति असम के मुसलमानों के लिए सही नहीं है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:33:07
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने वाले हैं उसमें से खास तौर से पॉलिगामी ,लव जिहाद प्रमुख कानून है । पॉलिगामी को लेकर कठोर है असम के मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए कोई अगर दूसरी शादी करता है तो उसके लिए 7 साल की सजा इस तरह से कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। असम के मुस्लिम समाज के तरफ से अशरफ अली ने साफ तौर से कहा है कि ऐसा कानून असम के मुसलमान को लिए कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि असम के मुसलमान कभी तीन-चार शादी नहीं कर रहे हैं एक ही शादी में संतोष है । असम के मुसलमान असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून मुसलमान को टार्गेट करके ही कर रहे हैं परंतु इसका कोई फायदा नहीं होगा । वहीं दूसरी और असम के मुस्लिम लीडर तथा गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद जो खुदाई खिदमतगार असम प्राण के सदर है उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो पॉलिगामी पर कठोर कानून बना रहे हैं इसका कोई मुसलमान पर फर्क नहीं पड़ता है तब भी मुसलमान का भारत में अलग पर्सनल लॉ बोर्ड हे परंतु उसकी भी दरकिनार करते हुए असम के मुख्यमंत्री असम के मुसलमान के लिए अलग-अलग कानून बनाने की बात कहते हैं और विधानसभा में जोड़-तोड़कर पास कर लेते हैं परंतु यह सरासर गलत है। असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमान को टार्गेट करके बनाते हैं परंतु मुसलमान में अभी पॉलिगामी नहीं है कोई ज्यादा शादी नहीं कर रहा है सिर्फ मुसलमान को टार्गेट असम के मुख्यमंत्री करते रहते हैं जो सरासर गलत है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:32:44
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में नवंबर में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने की घोषणा की, जिनमें पॉलिगैमी और लव जिहाद के प्रमुख कानून शामिल हैं. पॉलिगैमी पर कड़ा स्वर रखते हुए उन्होंने कहा कि बिना डिवोर्स के दूसरी शादी करने पर सात साल की सजा हो सकती है. असम के मुस्लिम समुदाय के अशरफ अली ने कहा कि ऐसा कानून मुसलमानों के लिए फर्क नहीं पड़ता; असम के मुस्लिम सिर्फ एक ही शादी में संतुष्ट हैं. मुस्लिम नेताओं और गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद ने भी कहा कि ऐसे कानून से मुसलमानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसे असम के मुसलमानों के लिए अलग कानून बनाने के बराबर माना जाना गलत है, क्योंकि नागरिक अधिकार कानूनों के तहत भी मुसलमानों के लिए एक पर्सनल लॉ बोर्ड है जिसे दरकिनार किया जा रहा है. अंत में कहा गया कि यह कानून मुसलमानों को टार्गेट कर बनते हैं, जबकि अभी पॉलिगैमी में असम के मुसलमानों की वास्तविक स्थिति काफी सीमित है.
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 28, 2025 14:32:35
Agra, Uttar Pradesh:होटल के बाहर पुलिस के पहुंचते ही मची अफरा तफरी होटल में मौजूद कपल ने पुलिस से बचने को छिपने का किया प्रयास इसी दौरान छिपने के चक्कर में होटल की पहली मंजिल से गिरी युवती युवती को घायल अवस्था में पुलिस ने कराया पास के अस्पताल में भर्ती युवती के गिरते से शरीर में कई जगह चोटें आईं, फ्रैक्चर भी पाए गए पूरे घटना क्रम को थाना पुलिस ने किया छिपाने का प्रयास उच्चाधिकारियों को सही जानकारी मिलने पर एसीपी हरि पर्वत पहुंचे मौके पर युवती बाथरूम में कपड़े बदलने के दौरान गिरी/एसीपी हालांकि पूरे मामले की जांच किए जाने का भी एसीपी ने किया दावा पूछताछ के लिए कुछ कपल सहित दो लोगों को भी लिया हिरासत में जांच के दौरान होटल के बाहर जहां गिरी लड़की वहां कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 28, 2025 14:32:25
Ayodhya, Uttar Pradesh:30 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाली ऐतिहासिक और प्राचीन 14 कोसी परिक्रमा पथ का सपा सांसद अवधेश प्रसाद निरीक्षण किया, इस दौरान अवधेश प्रसाद ने निरीक्षण के बाद कहा कि जिला प्रशासन ने आधी अधूरी तैयारी के साथ परिक्रमा करवा रहा है, जगह जगह गड्ढे हैं, गड्ढे में बालू भरकर सच को छुपाया जा रहा है, परिक्रमा मार्ग निर्माणाधीन है कई जगहों पर कटीले तार पाए गए हैं उन कटीले तारों में श्रद्धालु उलझ कर गिरेंगे और घायल होंगे, अवधेश प्रसाद ने निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन परिक्रमा पथ को सही कारण ताकि श्रद्धालु सुगमता पूर्वक परिक्रमा कर सके, दरअसल 30 तारीख को 14 कोसी परिक्रमा और 1 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा होगी जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है, इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आज परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top