Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nashik422001

नाशिक में बिबट्या के AI फोटो वायरल; वन विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

YKYOGESH KHARE
Oct 09, 2025 04:30:50
Nashik, Maharashtra
शहरात बिबट्या आल्याचे AI निर्मित फोटो व्हायरल प्रकरणी वन विभागाकडून पोलिसांकडे तक्रार. वन विभागाने सायबर क्राइम पोलीस ठाण्यात केला गुन्हा दाखल. काही खोडसाळ लोकांकडून बिबट्या शहरात घुसल्याचे AI निर्मित फोटो केले गेले व्हायरल. आधीच नागरीवस्ती कडे बिबट्याच्या वाढलेल्या वावरमुळे त्रस्त असलेले नागरिकांना या प्रकारामुळे अधिकचा मनस्ताप. शहरातील देवळाली, नाशिक रोड, उपनगर ल,सिडको या भागात AI करून काढलेले फोटो viral करत बिबट्याक घुसल्याचे sms झाले होते वायरल. नागरिकांनी खातरजमा करून मगच पोस्ट व्हायरल करण्याची वनविभागाकडून आवाहन. विशेष म्हणजे गेल्या काही दिवसात बिबट्याच्या हल्ल्यात 4 जणांचा झालाय मृत्यू तर काही जण जखमी. आतापर्यंत नाशिक आणि परिसरात 5 बिबट्यांना देखील वनविभागाने केले आहे जेरबंद.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 09:02:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दीपिका पादुकोण के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदुस्तान में हिंदू महिलाएं हिजाब पहने बर्दाश्त नहीं, दीपिका पाकिस्तान जाये - दीपिका पादुकोण की मुश्किलें बढ़ने वाली है.. दीपिका पादुकोण की पिक्चर है और दीपिका पादुकोण का टोटल बायकॉट होगा... - हिंदू महिलाओं ने कहा दीपिका पादुकोण को बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं और लड़कियां पसंद करती हैं पर दीपिका पादुकोण ने जो हिसाब वाली हरकत की है वो बर्दाश्त नहीं दीपिका बायकॉट ... - अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मुश्किल है बड़ी भोपाल में महिलाओं ने दीपिका पादुकोण के खिलाफ खोला मोर्चा... - दीपिका पादुकोण का टोटल बहिष्कार करेंगे... - हिंदू महिलाएं हीरोइन पादुकोण के हिसाब पहनने से नाराज... - हिंदू महिलाओं ने कहा हिंदुस्तान में हिंदू महिलाएं हिजाब पहने यह बर्दाश्त नहीं है... - हिसाब पहनने का दीपिका पादुकोण को इतना ही शौक है तो पाकिस्तान चली जाए... - दीपिका पादुकोण मुर्दाबाद के लगे नारे... (महिलाओ के साथ चौपाल)
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 09, 2025 09:01:05
Patna, Bihar:लोकेशन पटना हर घर तक सरकारी नौकरी... तेजस्वी तेजस्वी- मेरी पहली घोषणा है बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर एक परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उन परिवार में नौकरी दी जाएगी सरकार बनते हैं 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा और 20 महीने के अंदर ऐसा कोई घर नहीं बचेगा किस चीज में सरकारी नौकरी नहीं हो इसको लेकर बिहार बीजेपी की प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए नौकरी देने की बात करने का मतलब है कि फिर से नौकरी के बदले जमीन वाली एक नई स्कीम की वह बात कर रहे हैं बिहार जानता है तेजस्वी जी आपकी और आपके परिवार के लिए नौकरी की बात करने का मतलब क्या होता है अभी बेल पर बाहर है और आप कुछ भी कर ले आपकी सच्चाई बिहार में बखूबी देखी हुई है बिहार फिर से वापस उस लूट का घसूट और भ्रष्टाचार वाले जंगल राज की ओर नहीं जाने वाली है. अबकी बार फिर से एनडीए सरकार. बाइट : कुंतल कृष्णा बिहार बीजेपी , प्रवक्ता बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बिहार में सरकार बनते ही विकास की रफ्तार दुगनी तेजी से आगे बढ़ेगी और एक हकीकत है कि हमने रोजगार पढ़ाई सिंचाई और कमाई के ऊपर ही पूरी बिहार में चुनाव चैंपियन को ला दिया है. आज भारतीय जनता पार्टी जो सांप्रदायिकता की बात करती है वह भी बैक फुट पर है कि उन्होंने विकास किया नहीं है और निश्चित रूप से हमारे सरकार बनते ही बिहार मे हर हाथ रोजगार और हर हाथ तरक्की होगी. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि तेजस्वी जी जब आपके पिता लालू जी जब बिहार के मुख्यमंत्री बने राज्य का खजाना खाली हो गया. जब रेल मंत्री बने तब नौकरी देकर जमीन लिखवा रहे थे. आप खुद नवी फेल है कोई नौकरी का फॉर्म नहीं भर सकते और दूसरे को नौकरी देने की बात आप कह रहे हैं बिहार की जनता अब आपके झांसे में नहीं आने वाली है. नीतीश कुमार जी जो कहते हैं वह पूरा करते हैं. 2020 में उन्होंने वादा किया था 50 लाख नौकरी और रोजगार देंगे उन्होंने दिया. आगामी 5 साल में नीतीश जी ने एक करोड़ रोजगार नौकरी देने का वादा किया है इसलिए अब आपका दुकानदारी नहीं चलने वाला है. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता , जनता दल यूनाइटेड
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Oct 09, 2025 09:00:08
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 08:58:27
Harihar Pur, Uttar Pradesh:वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड के सेपहटा (रैसीपुर) गांव में ईशावास्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार की देर रात पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। कथावाचक साध्वी सुमन देवी ने अपने प्रवचन में सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। साध्वी सुमन देवी ने सभी हिंदुओं से सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को श्रीमद् भागवत कथा सुनने और सुनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे मन को शांति और प्रसन्नता मिलती है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और अन्य श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रीमद्भागवत को साक्षात भगवान का स्वरूप माना जाता है, जिसके श्रवण मात्र से हरि हृदय में आ विराजते हैं।
3
comment0
Report
Oct 09, 2025 08:55:08
Paliya Shahzadi, Uttar Pradesh:अयोध्या, लखनऊ में हुई बसपा की रैली को लेकर सत्य सनातन धर्म प्रचारक दिवाकराचार्य महाराज ने कहा कि तमाम राजनीतिक दलों के समर्थकों से कहीं ज्यादा तो अकेले बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के प्रति मान्यवर कांशी राम जी के पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में जनसमूह का सच्चा प्रेम अपने असली दलित शोषित वंचित के कल्याणार्थ समर्पित नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी के एक आवाज पर समर्थन देकर दिखा दिया कि कौन है दलितों का असली नेता पिछड़ा दलित आदिवासी शोषित वंचित तथा संविधान और लोकतंत्र के नाम पर चर्चा पर्चा और खर्चा बटोरने वाले राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को ये सीधा जवाब है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 09, 2025 08:51:18
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा जिला के पेशरार केन टोली में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की देर रात धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। हालांकि हत्या के बाद मौके पर जांच के लिए किस्को SDPO ने तीनों की हत्या के कारण स्पष्ट नहीं होने की बात कही। मौके पर धारदार हथियार से देर रात हत्याकांड की बात बताई। यह संबंध में इसकी बहु सुखमनिया नगेसिया ने बताया कि रात के करीब बारह बजे कुछ लोग पहले उनके सास ससुर और देवर के गले को दबाया और फिर धारदार हथियार से इनकी हत्या कर दी। हालांकि दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से सुखमनिया की हत्या नहीं हो सकी। वह शोर-शराबा सुनकर केवल इतना ही कह पाई की हत्या में कुछ लोग शामिल थे। मौके पर एसडीपीओ किस्को पहुंचकर इन्होंने कहा की हत्या के पीछे के कारणों को संभावना पुलिस तलाश रही है। आखिर हत्या किन कारणों से हुआ यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। लेकिन एक ही परिवार में लक्ष्मण नगेशिया, बेटे रामविलास नगेसिया और उनकी पत्नी बिफनी नगेसिया की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। Three के घर के कमरे के बाहर बने एक बरामदे में सोए हुए थे, जहां दरवाजा नहीं था और एक तरफ की दीवार ध्वस्त थी। पूरे मामले की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 09, 2025 08:50:41
Dudu, Rajasthan:दूदू में ब्लास्ट के मामले में जिला कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी। मृतक चालक के परिजनों ने कराया केस दर्ज, टैंकर मालिक के खिलाफ कंपनी ने भी कराया केस दर्ज। दूदू में सावरदा पुलिया के पास मंगलवार रात हुए भीषण अग्निकांड की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का भी हुआ गठन। कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की बनाई कमेटी का नेतृत्व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर-दक्षिण) करेंगे। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। कमेटी में मौजमाबाद उपखंड अधिकारी, दूदू पुलिस उप-अधीक्षक, NHAI परियोजना निदेशक और डिप्टी कंट्रोलर (नागरिक सुरक्षा) इसके सदस्य हैं। कमेटी 5 दिन में रिपोर्ट करेगी पेश, कमेटी में गैस, डीजल-पेट्रोल जैसे खतरनाक वाहनों के सुरक्षित परिवहन के दिशा-निर्देश और सड़क सुरक्षा संबंधी सुझाव शामिल होंगे।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 09, 2025 08:50:33
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान सिरप मामले पर बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सीएम पहले छिड़वाड़ा गए और अब नागपुर जा रहे है सीएम के छिड़वाड़ा और नागपुर दौरे से मौत नहीं थमेगी मौत थमेगी तो अच्छे से अच्छे इलाज से आप एयर एंबुलेंस से एम्स दिल्ली भेजो बच्चो को इलाज के लिए आपके ड्रग इंस्पेक्टर और कंट्रोलर पैसे लेकर दवाई को अप्रूवल दे देते है यदि किसी दूसरे राज्य की गलती तो आपकी सरकार अधिकारी और केंद्र सरकार की क्या जिमेदारी है बताओ स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफ़ा होना चाहिए, ड्रग कंट्रोलर पर FIR करनी चाहिए और पीएस स्वाथ्य यादव को हटाया जाना चाहिए मुख्यमंत्री सरकार चला रहे या सरकश, में मुख्य मंत्री होता तो सभी जेल में होते OBC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली नवंबर के दूसरे हाफ़े में होगी अब सुनवाई ओबीसी आरक्षण पर कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान यह सरकार नहीं देना चाहती ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण कोर्ट भी इनको कई बार फटकार लगा चुका है कांग्रेस ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाके रहेगी कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु संघवी समेत वकीलों का पैनल कर रहा जिरह सरकार की सर्व दिल्ली बैठक एक ढोंग था पर कांग्रेस उस पाप में नहीं हुई शामिल 100 करोड रुपए दिए हैं वकीलों को ओबीसी आरक्षण टल जाए लगातार सरकार के वकील टालने में जुटे हैं बाइट..जीतू पटवारी... पीसीसी चीफ..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top