Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जालगांव के मंत्री गुलाबराव पाटिल की शेरोशायरी से मंच पर हंसी की लहर
WJWalmik Joshi
Oct 18, 2025 02:49:45
Jalgaon, Maharashtra
जळगाव जळगावातील एका कार्यक्रमात शेरोशायरी करत मंत्री गुलाबराव पाटलांनी त्यांच्या अनोख्या अंदाजात भाषणात जोरदार फटकेबाजी केली.. यावेळी मंत्री गुलाबराव पाटलांनी सांगितलेले वेगवेगळे किस्से ऐकत उपस्थित हसून हसून लोटपोट झाल्याचे पाहायला मिळालं. जे व्हायचं ते होणार आहे मात्र उद्याच्या विचारात आजपासून आपण का दुःखी होऊन जगायचं...आनंदात जगायचे.. नवीन जिल्हाधिकारी यांच्या दाढीवरून उद्देशून बोलताना....घुगे साहेब ..सध्या दाढीवाल्यांचे राज्य चालू आहे. मोदी साहेबांकडून वरतून चालू आहे, माझ्या दाढीकडे लक्ष देऊ नका. मला सगळ्यांचा राज्य सांभाळावं लागतं ती त्रास देणारे लोक आहेत मला हे तुम्हाला माहिती नाही. राजकारणामध्ये मात्र या गोष्टी चालणार आहेत..पण काम करताना आपले मन साफ असले पाहिजे.. तुम्ही तुमच्या पत्नीशी खोटं बोलाल पण आपल्या मनाशी खोटं बोलू शकत नाही. जळगावचे दोन अर्थ आहेत जलने वाला भी और जल देने वाला भी.... सोने(सोन)वाला भी और केले वाला भी.. अशी जळगावची ख्याती आहे आणि जळगाव साधं नाहीये.. जळगावपासून नागपूर 420 किलोमीटर आहे.. मुंबई देखील 420 किलोमीटर आहे. हसले म्हणजे पाच वर्ष तुमचा आयुष्य वाढलं त्यामुळे तुम्ही हसत रहा.. किर्तन वाला मला नेहमी म्हणायचं की बरं झालं तू कीर्तनकार झाला नाही तर आमचं भांड तूच घेऊन गेला असता. चुकून मी या धंद्यात आलो आईशप्पथ... येतात ना आपल्याकडे फक्त एखादा भक्त झाला असता तर लाख रुपये कमवले असते इकडे तर पाच वर्षात बघते बदलावा लागतात आणि हमाल देखील बदला लागतात... कलेक्टर यांच्या मिसेस आणि पुढाऱ्यांच्या मिसेस फार कठीण असतात..एक म्हण आहे की... पाटील गावाला घाबरतो आणि घरात बायको अंगठा दाखवते आता तर आपले जुने कलेक्टर हे महा कुंभ ला जात आहेत की ते त्यांना सगळे महाराज आणि देव भेटणार आहेत.. म्हसोबापासून तर पिरोबापर्यंत.. त्यामुळे तिकडे प्रार्थना करताना आमच्यासाठी काही मागता येईल तर ते पण मागा.. आदमी टूट जाता है घर बनाने में तुम तरस खाते नही हो बस्ती जलाने मे ...कुछ लगता नही. दुश्मनी बढाने मे उम्र गुजर जाती है..दोस्ती निभाने मे.. नाशिक वाल्यांना काय झाला आहे काय माहिती उठ सुट ते आपलेच लोक नेत आहेत.माणसं पक्षाचे फोड मात्र तुम्ही आता अधिकारीच फोडायला लागले.(भाजपला टोला) माझा आवडता शेर आहे... नजर नजर मे भी रहना कमाल होता है नफस नफस मे भी बिखरना कमाल होता है.. बुलंदी ओपे पोहचना घोषणा कमाल नही बुलंदि ओपे ठैरना कमाल होता है.. जळगावच्या जिल्हाधिकारी कार्यालयात मावळते जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद यांचा निरोप समारंभ तर नूतन जिल्हाधिकारी रोहन घुगे यांचा सत्कार समारंभ पार पडला. या कार्यक्रमात मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी त्यांच्या अनोख्या अंदाजात भाषणात जोरदार फटकेबाजी केली.. साउंड byte : मंत्री गुलाबराव पाटील..
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 18, 2025 11:29:10
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली:उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) बरेली इकाई द्वारा आयोजित भव्य दीपावली मिलन समारोह “कार्तिकोत्सव शहर के प्रतिष्ठित होटल अमाया में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।दीपों, गीत-संगीत और आत्मीय संवाद से सजे इस आयोजन की शुरुआत कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर की।विधायक संजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में पत्रकारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि “इस पावन पर्व पर हर घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो, और समाज में सद्भावना का दीप सदा प्रज्वलित रहे।” कार्यक्रम में पहुंचे बरेली के स्मार्ट मेयर प्रो. उमेश गौतम ने पत्रकारों के कल्याण से जुड़ी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की आवाज हैं, और उनके सहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि “मैं स्वयं अपनी निधि से पत्रकार कल्याण के लिए सहयोग देने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा।

0
comment0
Report
Oct 18, 2025 11:23:45
Bareilly, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी नेता राजेश अग्रवाल ने जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने जीएसटी दरें जो कम की हैं वो पहले ही कर देनी चाहिए थीं, लेकिन देर से करी, 8 साल बाद की, कोरोना काल भी निकल गया, नोटबंदी भी निकल गई, लेकिन जो लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है, हम भी बाजार में देख रहे हैं। जो बड़ी कंपनियां हैं, उन्होंने वो रेट पहले ही बढ़ा लिए थे क्योंकि वो सरकार के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने वो रेट बढ़ाकर जो जीएसटी कम की है, उसके तहत दो महीने पहले जिस रेट में सामान जनता को मिल रहा था अब भी वही रेट में मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि  जीएसटी दर कम होने बहुत ज्यादा लाभ नहीं हुआ है हां कुछ चीजों पर लाभ मिल रहा है, जैसे दो पहिया चार पहिया वाहन इसमें कुछ लाभ मिल रहा है, लेकिन जो जरूरत की चीजें हैं उसमें लाभ नहीं है।

0
comment0
Report
Oct 18, 2025 11:22:07
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 18, 2025 11:18:27
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल नगर के व्यस्ततम इलाके सीमेंट रोड पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों का जखीरा जब्त किया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक जनरल गुड्स व्यापारी अपने गोदाम में बिना लाइसेंस के फटाके रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर एसडीओपी सुनील लाटा और कोतवाली टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस जब गोदाम में पहुंची तो वहां जनरल गुड्स के सामान के बीच बड़ी मात्रा में फटाके छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने सभी फटाकों को जब्त कर व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास पटाखा बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था।
4
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Oct 18, 2025 11:18:14
Mansa, Punjab:ਦਿਵਾਲੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਮਾਨਸਾ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ. ਦਿਵਾਲੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਮਾਨਸਾ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਪੁਲਿਸ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਭਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਸਪੈਸ਼ਲ ਨਾਕਾਬੰਦੀ ਕਰਕੇ ਵਾਹਨਾਂ ਦੀ ਚੈਕਿੰਗ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ. ਮਾਨਸਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਦਿਵਾਲੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਐਸਐਸਪੀ ਭੱਗੀਰਤ ਸਿੰਘ ਮੀਨਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਦੇ ਵਿੱਚ ਮਾਨਸਾ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਐਸਐਸਪੀ ਭਗੀਰ ਸਿੰਘ ਮੀਨਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਤਿਉਹਾਰਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇ ਨਜ਼ਰ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਭਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪੁਲਿਸ ਅਧਿਕਾਰੀ ਅਤੇ ਕਰਮਚਾਰੀ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ ਕਰ ਰਹੇ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਬਾਰਡਰ ਏਰੀਏ ਤੇ ਅਤੇ ਸ਼ਹਿਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਨਾਕਾਬੰਦੀ ਕਰਕੇ ਵਾਹਨਾਂ ਦੀ ਚੈਕਿੰਗ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ ਕਿਸੇ ਵੀ ਸ਼ਰਾਰਤੀ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਅਮਨ ਕਾਨੂੰਨ ਭੰਗ ਨਹੀਂ ਕਰਨ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਉਹਨਾਂ ਬਾਜ਼ਾਰਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਟਰੈਫਿਕ ਜਾਮ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਦਿਵਾਲੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰਾਂ ਦਿਨ ਦੌਰਾਨ ਪੁਲਿਸ ਫੋਰਸ ਦੀ ਨਫਰੀ ਵੀ ਵਧਾਈ ਗਈ ਹੈ। ਅਤੇ ਟਰੈਫਿਕ ਪੁਲਿਸ ਮੁਸਤੈਦ ਹੈ. ਬਾਈਟ ਭਗੀਰਥ ਸਿੰਘ ਮੀਨਾ ਐਸ ਐਸ ਪੀ ਮਾਨਸਾ
2
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 18, 2025 11:17:30
Shekhpur, Rajasthan:बाइक सवार महिला पत्थरों से भरे ट्रेलर की चपेट में आ गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने कस्बे के बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। इसके अलावा महिला के परिजन मॉर्च्युरी का ताला तोड़कर से महिला का शव निकालकर ले जाने की कोशिश करने लगे। पुलिस के रोकने पर दोनों में जमकर धक्का मुक्की हुई। पुलिस को अपने बचाव में हथियार निकालने पड़े। भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में घटना करीब 2 बजे की है। मालती (30) निवासी शाहपुरा थाना गढ़ीबाजना अपने देवर के साथ बाइक से रुदावल हनुमान मंदिर आ रही थी। मालती के देवर ने रुदावल बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल बाइक में डलवाया। जैसे ही मालती और उसका देवर बाइक लेकर पेट्रोल पंप से निकला, इसी दौरान सामने से एक पत्थरों से भरा ट्रेलर आ रहा था। जैसे ही मालती के देवर ने बाइक के ब्रेक लगाए तभी मालती उछलकर ट्रैलर के पहिये के नीचे चली गई। ट्रेलर का पहिया मालती पर चढ़ गया। घटना में मालती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मालती के शव को रुदावल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। दूसरी तरफ घटना की सूचना पर मालती के ससुराल वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्साए परिजनों रुकवास बयाना स्टेट हाइवे पर ट्रक को खड़ा कर जाम लगा दिया। साथ ही ट्रेलर में पत्थरों से तोड़फोड़ कर दी। पुलिस से समझाइश कर रही थी उसी समय मालती के ससुराल वाले मॉर्च्युरी पर पहुंच गए। उन्होंने मॉर्च्युरी का ताला तोड़कर शव को अपने साथ ले जाने की कोशिश की, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो, मालती के परिवार वालों ने पुलिस से हाथापाई कर दी। पुलिस को अपने बचाव में हथियार निकालने पड़े। अभी भी मालती के परिजन रूपवास बयाना स्टेट हाइवे पर जाम लगाए हुए हैं। पुलिस लगातार उनसे समझाइश कर रही है। मालती के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 18, 2025 11:17:19
Jaipur, Rajasthan:अंता से भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन से आज नामांकन दाखिल किया. दीपोत्सव की वजह से नामांकन दाखिले के वक्त बीजेपी ने ज्यादा भीड नहीं जुटाई. सांसद दुष्यंत सिंह से लेकर मंत्री जोगाराम पटेल तक ने भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन की जीत का दावा किया. तो मोरपाल सुमन ने खुद को बेचारा बताकर जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की. अंता के चुनावी रण में आज भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन का परचा दाखिल किया. अंता एसडीएम को नामांकन पत्र सौंपा गया. नामांकन दाखिले के वक्त झालावाड़ बारां के सांसद और वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, मंत्री जोगाराम पटेल समेत बारां झालावाड़ के भाजपा विधायकों की मौजूदगी रही. मोरपाल सुमन ने खुद को अंता की जनता का सुख दुख का साथी बताया. प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये. बरसों से चुनाव लड़ने और लड़ाने के अपने तजुर्बे को दोहराया. और प्रमोद जैन भाया के सामने खुद को बेचारा उम्मीदवार करार देकर अंता की जनता की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश की. कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के सामने मोरपाल सुमन के चुनाव को राजा और रंक की लड़ाई करार दिया जा रहा है, जिसमें एक तरफ भाया की करोड़ों रूपयों की मिल्कियत की बातें हो रही हैं, तो दूसरी तरफ मोरपाल सुमन की गरीबी के चर्चे. यही वजह है कि सांसद दुष्यंत ने प्रमोद जैन भाया और मोरपाल सुमन के मुकाबले को अमीर बनाम गरीब के चुनाव से जोड़ दिया है. दुष्यंत का दावा है मोरपाल सुमन को छत्तीस कौम का साथ मिलेगा, और डबल इंजन की सरकार में भाजपा की जीत से विकास की गंगा बहेगी. अंता में स्थानीय बनाम बाहरी का मुददा गरमाने से बीजेपी को स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारना पड़ा है. उम्मीदवार चयन में दावा सबकी सहमति का किया जा रहा है, पर मोरपाल सुमन वसुंधरा राजे के करीबियों में शुमार रहे हैं. वसुंधरा राजे की इस इलाके में मजबूत पकड़ और भजनलाल सरकार के विकास कार्यों की बदौलत बीजेपी इस चुनाव में कांग्रेस पर भारी पड़ने की तैयारी में जुटी है. अगले तीन दिन पूरा देश दीपावली की खुशियां मनायेगा, पर अंता के उम्मीदवार दीपावली की रामाश्यमा में घर घर पहुंचेंगे, दोनों ही जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे, पर वोटर किस उम्मीदवार की दीपावली दीयों से रोशन करेंगे इसका पता तो चुनावी नतीजों में ही सामने आ पायेगा.
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 18, 2025 11:17:06
Ghaziabad, Uttar Pradesh:धनतेरस पर नारी सशक्तिकरण की चमक: रघुनाथपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत एसीपी प्रियाश्री पाल ने की सेनेटरी वेंडिंग मशीन की शुरुआत गाजियाबाद में धनतेरस के शुभ अवसर पर जब पूरा देश समृद्धि और शुभता का पर्व मना रहा था, उसी दिन जनपद गाजियाबाद के ग्राम रघुनाथपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को समर्पित एक विशेष आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण के तहत आयोजित किया गया, जिसमें एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति सुभाष गुप्ता और ब्रांड एंबेसडर डॉ. रिचा सूद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। विद्यालय प्रबंधक ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी दौरान सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर (पैड नष्ट करने की मशीन) का उद्घाटन किया गया — जो विद्यालय की छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वच्छता और सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। अपने संबोधन में एसीपी प्रियाश्री पाल ने कहा — “पुलिस विभाग का काम सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी हमारी जिम्मेदारी है। महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर छात्रा और महिला को अपने अधिकारों की जानकारी होना बेहद जरूरी है।” उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत पुलिस को सूचना दें। एसीपी ने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में निरंतर कार्यरत है। वहीं, ब्रांड एंबेसडर डॉ. रिचा सूद ने कहा —“विद्यालय में लगाई गई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर से गाँव की महिलाओं और छात्राओं को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि वे स्वास्थ्य के प्रति भी अधिक जागरूक होंगी। मासिक धर्म स्वच्छता महिलाओं के आत्मविश्वास और स्वास्थ् दोनों के लिए अहम है।” उन्होंने उपस्थित छात्राओं और अभिभावकों को महिला स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और नारी सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथिथाओं का आभार प्रकट किया गया। धनतेरस के इस दिन रघुनाथपुर गाँव में मिशन शक्ति अभियान के जरिए नारी सशक्तिकरण की नई अलख जल उठी — जो गाँव की बेटियों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में प्रेरणायक पहल है। बाइट्स:एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल रेड क्रॉस सोसाइटी की ब्रांड एंबेसडर डॉ. रिचा सूद
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 18, 2025 11:16:53
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर लोकेशन-डूंगरपुर सीएम किसान सम्मान निधि का जिला स्तरीय समारोह, धनतेरस पर डूंगरपुर के किसानो के खातो में 18 करोड़ 20 लाख की किसान सम्मान निधि हस्तांतरित की गई। डूंगरपुर जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, भाजपा नेता बंसीलाल कटारा सहित जिलेभर से किसान शामिल हुए। इधर जिला स्तरीय समारोह भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वर्च्युली जुड़ा। राज्य स्तरीय समारोह से सीएम भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर सहित प्रदेशभर के किसानो को किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की। जिसमें डूंगरपुर जिले के एक लाख 82 हजार किसानो के खातो में धनतेरस के दिन 18 करोड़ 20 लाख की किसान सम्मान निधि हस्तांतरित की। इधर इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान पालनहार है और प्रधानमंत्री के किसान को विकसित करते हुए भारत को विकसित करने की संकल्पना को पूरा करने में राज्य सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को किए गए वादे को निभाते हुए बढ़ोतरी कर 3000 रुपये राशि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से भी दिया जा रहा है जिसमें अब तक 60 हजार 31 करोड़ से अधिक की राशि से 70 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है। इधर डूंगरपुर जिला स्तरीय समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री किसान निधि में बढ़ोतरी कर 3000 राशि करने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाले 6000 हजार रुपए राशि कुल मिलाकर किसानों को 9000 राशि देकर सम्मान स्वरूप सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 18, 2025 11:16:26
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की धूमधाम से शुरुआत हो गई है। इस दौरान नगर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस पर्व में धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के त्योहारों का आयोजन किया जाएगा। धनतेरस के अवसर पर खाटूश्यामजी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों और कस्बों के लोग बाजारों में पहुंचकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में सोना-चांदी, बर्तन, दीपावली पूजन सामग्री और सजावटी सामान की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। दीपोत्सव को लेकर बाजार पूरी तरह से रोशनी और सजावट से जगमगा उठे हैं। नगरपालिकाकी रंग बिरंगी विद्युत झालरों से कस्बा रोशनी से जगमगा रहा है। लोगों में उत्साह इतना है कि सुबह से ही खरीददारी का दौर शुरू हो गया। व्यापारी भी ग्राहकों की बढ़ती संख्या से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। नगर में चारों ओर दीपोत्सव की रौनक और उल्लास का माहौल छाया हुआ है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top