201012धनतेरस पर रघुनाथपुर में मिशन शक्ति के तहत सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन
PGPiyush Gaur
Oct 18, 2025 11:17:06
Ghaziabad, Uttar Pradesh
धनतेरस पर नारी सशक्तिकरण की चमक: रघुनाथपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत एसीपी प्रियाश्री पाल ने की सेनेटरी वेंडिंग मशीन की शुरुआत
गाजियाबाद में धनतेरस के शुभ अवसर पर जब पूरा देश समृद्धि और शुभता का पर्व मना रहा था, उसी दिन जनपद गाजियाबाद के ग्राम रघुनाथपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को समर्पित एक विशेष आयोजन हुआ।
यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण के तहत आयोजित किया गया, जिसमें एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति सुभाष गुप्ता और ब्रांड एंबेसडर डॉ. रिचा सूद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। विद्यालय प्रबंधक ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी दौरान सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर (पैड नष्ट करने की मशीन) का उद्घाटन किया गया — जो विद्यालय की छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वच्छता और सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
अपने संबोधन में एसीपी प्रियाश्री पाल ने कहा — “पुलिस विभाग का काम सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी हमारी जिम्मेदारी है। महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर छात्रा और महिला को अपने अधिकारों की जानकारी होना बेहद जरूरी है।”
उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
एसीपी ने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में निरंतर कार्यरत है।
वहीं, ब्रांड एंबेसडर डॉ. रिचा सूद ने कहा —“विद्यालय में लगाई गई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर से गाँव की महिलाओं और छात्राओं को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि वे स्वास्थ्य के प्रति भी अधिक जागरूक होंगी। मासिक धर्म स्वच्छता महिलाओं के आत्मविश्वास और स्वास्थ् दोनों के लिए अहम है।”
उन्होंने उपस्थित छात्राओं और अभिभावकों को महिला स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और नारी सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दीं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथिथाओं का आभार प्रकट किया गया।
धनतेरस के इस दिन रघुनाथपुर गाँव में मिशन शक्ति अभियान के जरिए नारी सशक्तिकरण की नई अलख जल उठी — जो गाँव की बेटियों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में प्रेरणायक पहल है।
बाइट्स:एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल
रेड क्रॉस सोसाइटी की ब्रांड एंबेसडर डॉ. रिचा सूद
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|