Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
एकनाथ खड़से: चुनाव खर्च बढ़ने से चुनावी समीकरण बदले
WJWalmik Joshi
Nov 17, 2025 03:04:00
Jalgaon, Maharashtra
एकनाथ खडसे बाईट्स पॉइंटर एकनाथ खडसे ऑन प्रफुल पटेल पैशांची निवडणूक नाही वक्तव्य अलीकडे निवडणुकांचा कल हा बदललेला दिसत आहे 2019 पर्यंत निवडणुकांसाठी फारसा पैसा खर्च केला जात नव्हता 2019 नंतर निवडणुकांमध्ये पैशांचा महापूर व्हायला लागला त्याच्याकडे पैसा त्याला निवडणुकांमध्ये यश यायला लागलं दुर्दैवाने मतदारही प्रलोभनाला बळी पडत आहे पूर्वीच्या काळी 15 लाखात निवडणुका पार पडायच्या आता विधानसभेला पंधरा कोटी ही कमी पडत आहेत नगर परिषदेच्या निवडणुकांमध्येही तेवढा पैसा हा खर्च होत आहे त्यामुळे निवडणुकांमध्ये पैसा खर्च होणे हे दृष्टचक्र आहे एकनाथ खडसे ऑन प्रफुल पटेल समझनेवाले को इशारा काफी प्रफुल पटेल यांनी कोणाला इशारा दिला हे मला माहिती नाही मात्र बिहारमध्ये दहा हजार रुपये महिलांना दिल्यानंतर लाडकी बहीण त्यांना पावली एकनाथ खडसे ऑन भुसावळ नगरपरिषद निवडणूक मी संजय सावकारे यांना आवाहन देण्यासाठी नवे तर पक्ष म्हणून आम्ही एकत्र आलो आहे पूर्वीची परिस्थिती वेगळी होती आताची परिस्थिती वेगळी आहे त्यामुळे संतोष चौधरी मिळून आम्ही या निवडणुका लढत आहे एकनाथ खडसे ऑन मुक्ताईनगर नगरपंचायत मुक्ताईनगर नगरपालिका मध्ये राष्ट्रवादीची फारशी ताकद नाही मुक्ताईनगर मध्ये राष्ट्रवादीचे कार्यकर्ते कमजोर मुक्ताईनगर ग्रामीण भागामध्ये जेवढी राष्ट्रवादी मजबूत आहे तेवढी शहरांमध्ये मजबूत नाही मुक्ताईनगर नगरपंचायतीमध्ये चार ते पाच जागांवर आम्ही निवडणूक लढवण्याचा विचार करत आहे त्या ठिकाणी निवडून येण्याची शक्यता आहे अशाच ठिकाणी आम्ही निवडणूक लढू किंवा एखाद्या वेळेस राष्ट्रवादी शरद पवार गट हा निवडणूक लढवणार नाही.. बाईट _एकनाथराव खडसे.
122
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPritesh Sharda
Nov 17, 2025 05:28:02
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा-छोटी सादड़ी रोड पर स्थित नरसिंहगढ़ टोल प्लाजा पर एक पिकअप वाहन से 5.193 किलोग्राम अफीम जब्त की। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। सीबीएन अधिकारियों ने नरसिंहगढ़ टोल प्लाजा पर एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहन में छिपाकर रखी गई अफीम मिली, जो अलग-अलग पॉलिथीन में भरी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मादक पदार्थ राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से लाया गया था। इसे नागौर जिले की ओर सप्लाई के लिये ले जाया जा रहा था। सीबीएन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जब्त अफीम और पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 17, 2025 05:27:47
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शहर के एक किराना दुकान में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर करीब 60 हज़ार रुपये नगदी पार कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि दो चोर रात के अंधेरे में कम्बल ओढ़कर दुकान तक पहुंचे। दोनों कुछ देर तक दुकान के बाहर बैठे रहे, जैसे मौके का इंतज़ार कर रहे हों। इसके बाद एक चोर ने शटर का ताला तोड़ा, जबकि दूसरा बाहर ही निगरानी करता रहा। जैसे ही ताला टूटा, एक चोर दुकान के अंदर घुस गया और कैश काउंटर में रखी पूरी नकदी निकाल ली। बाहर मौजूद दूसरा चोर शटर को आधा बंद कर वहीं बैठा रहा ताकि किसी को शक न हो। अंदर से नकदी मिलते ही वह चोर बाहर आया, साथी ने शटर उठाया और दोनों मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस की रात में होने वाली गश्त और चेकिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लगातार कॉम्बिंग गश्त और बेवजह घूमने वालों की चेकिंग के दावों के बावजूद ऐसे संदिग्ध पुलिस की नजरों से कैसे बच गए? फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दोनों चोरों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 17, 2025 05:27:02
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा जिले के सुदूर वनांचल बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम रेंगाखार में विकास के नए अध्याय जुड़ने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने रविवार को रेंगाखार परिक्षेत्र में 5 करोड़ से अधिक की बड़ी सौगात दी है जिसमें 2 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली रेंगाखार जलाशय शीर्ष एवं सीसी नहर लाइनिंग के साथ ही 2 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 100 सीटर बालक छात्रावास निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। वनांचल में इस कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में उत्साह है। इस दौरान उन्होंने जलाशय और निर्माण होने वाले स्थान का निरक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यों की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि रेंगाखार जलाशय के निर्माण से क्षेत्र के हजारों किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल सिंचाई सुविधा का विस्तार करेगी, बल्कि कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा भी प्रदान करेगी। 264 हेक्टेयर कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई की सुविधा मिलने से फसल उत्पादन में वृद्धि होगी, किसानों की आय बढ़ेगी और क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 05:26:09
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 05:23:54
Mirzapur, Uttar Pradesh:मिर्जापुर आज मां विंध्यवासिनी सर्व सेवा संघ का मासिक बैठक छिवलहा हनुमान जी लोहंदी पर बाटी चोखा वन विहार कार्यक्रम के साथ हुआ। बैठक शुरू करने से पहले मां विंध्यवासिनी देवी के चरणों में प्रार्थना करके किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य समाज के भाई-बहन उपस्थित थे। वैश्य समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी भाई बहनों ने एक साथ संकल्प लिया, साथ ही साथ वैश्य महिला एवं पुरुष साथियों ने मिलजुलकर बाटी, चोखा, दाल, चावल, राजर्षि चूरमा बनाकर सभी साथियों में वितरित किया गया। जिसे खाकर के सभी ने कितना लाजवाब स्वादिष्ट व्यंजन बना सभी तारीफ करते नहीं थकते थे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री विजय शंकर केसरी ने कहा आज इस तरह बाती चोखा वन विहार कार्यक्रम शुरू करके बड़ी ही खुशी महसूस हो रही है
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Nov 17, 2025 05:23:34
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Nov 17, 2025 05:22:42
Koderma, Jharkhand:कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्तिथ बैजनाथ नगर में एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं । चोरों ने लाखों के जेवरात सहित लाखो के नगदी पर हाथ साफ किया हैं । हालांकि एक घर मे चोर चोरी करने में असफल रहें ,लेकिन एक घर मे चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं । जिस घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं वहां शराब की बोतल भी बरामद की गई हैं जिससे प्रतीत होता है कि चोरों ने पहले शराब का सेवन किया उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।फिलहाल तिलैया पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई हैं । पीड़ित अनिल साव ने बताया कि वे लोग गाँव छथियारी मे गई हुए थे और उन्हें आज पड़ोसी से सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ हैं और जब वे घर पहुँचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और जेवरात और नगद 3 लाख रुपये गायब थे ।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 17, 2025 05:21:20
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर जुआरियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, अंदरूनी शहरी परकोटे में पुलिस ने दी दबिश, 14 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखो की नकदी भी की बरामद, पुलिस कर रही आगे की पड़ताल, एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में सीओ श्रवण दास के सुपरविजन में कार्यवाही Intro - बीकानेर में बीती रात पुलिस ने जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये बरामद किए और चौदह जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई का नेतृत्व सीओ सिटी श्रवण दास संत ने किया, जबकि नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया, कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह और कोतवाली पुलिस की पूरी टीम इस ऑपरेशन में शामिल रही। पुलिस ने बिन्नानी चौक स्थित पुरुषोत्तम के घर पर अचानक रेड मारी, जहां जुआ चल रहा था सूत्रों की पुष्टि के बाद पुलिस ने लगातार तीन दिन तक रेकी की और फिर रविवार रात को प्लानिंग के साथ दबिश दी। रेड के दौरान सभी 14 लोग “घोड़ी” यानी पासों पर जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने मौके से पाँच लाख तेईस हज़ार रुपये नकद और जुए का पूरा सामान जब्त किया है सीओ श्रवण दास संत ने बताया कि आईजी हेमंत शर्मा ने जुए पर कड़ी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसी के तहत यह ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में संगठित अपराध की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, ताकि भविष्य में ऐसे लोगों को कड़ा संदेश मिले。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top