Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
अनंतनाग पुलिस ने कोकरनाग में डमी हथियारों के साथ लोगों को डराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया
WMWaqar Manzoor
Nov 17, 2025 05:23:34
Anantnag Police, through Police Station Kokernag, received credible information that a group of unknown youth were moving in the area while carrying fake (toy-like) weapons and intimidating the general public. The group had also entered the house of Ab. Majeed Ahanger S/O Ab. Rehman Ahanger R/O Hiller, where they allegedly issued threats, causing panic among the residents. Acting swiftly on the information, Police Station Kokernag registered FIR No. 122/2025 U/S 333, 351(3) BNS and launched an investigation. A joint team of Police Kokernag and SOG Kokernag, under the supervision of SDPO Kokernag, immediately rushed to the area and conducted a prompt operation. During the action, three individuals were apprehended. They have been identified as Yasir Ahmad Kasana S/O Mohd Mirza R/O Anderwani Sagam Kokernag, Ajaz Ahmad Famda S/O Mohd Rafiq R/O Thamankote Verinag Kapran, Shahid Ahmad Teli S/O Javed Ahmad Teli R/O Hiller Arhama Kokernag and recovered one dummy AK-47 rifle, one dummy pistol, one green-coloured pouch from their possession. The swift action by Anantnag Police successfully prevented further intimidation attempts, thereby ensuring safety and restoring public confidence in the area. The General public is urged to remain alert and report any suspicious movement or activity to the nearest police unit. Anantnag Police remains committed to maintaining peace, safety, and security in the region.
105
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Nov 17, 2025 07:47:21
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 17, 2025 07:47:09
0
comment0
Report
HSHarmeet Singh
Nov 17, 2025 07:46:33
Kurali, Punjab:कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर कुराली पहुंचे और वहाँ छात्राओं/लड़कियों ने बसों के न रुुकने से कॉलेज जाने में हो रही परेशानियों के बारे में शिकायत की. कुछ दिन पहले कुराली शहर में बसें कुराली बस स्टैंड पर नहीं रुकती थीं, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी होती थी. प्रदर्शन भी किया गया. मौके पर उच्च अधिकारी पहुँचे और उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया गया. Youth Welfare and Sports के चेयरमैन परमिंदर सिंह गोलड़ी ने ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ बातचीत की और समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया. मौके पर भुल्लर ने कुराली पहुँचकर विद्यार्थियों से बात की और आगे ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी, इसका भरोसा दिया.
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 17, 2025 07:37:51
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 17, 2025 07:36:34
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल MP में अब घर घर खाद पहुंचाने की तैयारी, गरमाई सियासत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सरकार ने ऐसा सोचा इसके लिए धन्यवाद लेकिन अबतक तो घर घर डंडे पहुंचाए गृहमंत्री ने स्वीकार किया है कि हमारा आंकलन गलत था भाजपा के नेता दावे करते रहे कि खाद की कमी नहीं है खाद रहेगी तब तो डिलेवरी के पाएंगे भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर विपक्ष ने साधा निशाना चोरी के वोट से आई सत्ता का मद सिर पर चढ़ गया है दिल्ली घटना पर फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान भाजपा का चल चरित्र चेहरा बता रहा है इंदर सिंह परमार, मोहन यादव के बयान भी सामने आए हैं नेताओं के प्रशिक्षण पर बोले बड़े नेता छोटे नेता सभी इन्वॉल्व रहेंगे जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी मॉनिटरिंग करेंगे 100 विधानसभा सीटों पर ट्रेनिंग भी हो चुकी है, सभी सीटों पर होगी 1 हजार से अधिक ब्लॉक्स में बांटा है, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है वोट चोरी, एसआईआर के मामले में कांग्रेस की बढ़ी तैयारी मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने चिन्हित किए 1 हजार से अधिक ब्लॉक वोटर लिस्ट पर काम करने के लिए लगाई दिग्गज नेताओं की ड्यूटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी करेंगे ब्लॉक पर काम बाइट..जीतू पटवारी, पीसीसी चीफ
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 17, 2025 07:36:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दिल्ली की घटना बहुत दिन के अंतराल के बाद हुई- बीजेपी सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित वीडियो वायरल दिल्ली में हुई आतंकी घटना को लेकर दिया था बयान दिल्ली बलास्ट का सवाल पूछने पर मंडला में बोले सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते बहुत दिन के अंतराल के बाद हुआ है इसके पीछे क्या साजिश है ये मैं नहीं कर सकता यह घटना बहुत दर्दनाक है हम सबके लिए देश के लिए अच्छा नहीं है मंडला के बकोरी में एक कार्यक्रम के दौरान दिया था बयान बाइट फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा सांसद पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का पलटवार दिल्ली के अंदर ब्लास्ट हो जाता है कभी पठानकोट हो जाता है कभी पुलवामा हो जाता है RDX लेकर अंदर घुस जाते है जवाबदेही की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान सांसद अगर इस तरह से बात करते है ब्लास्ट बहुत दिन बाद हुआ पर यह बहुत दिन बाद में यह घटना हुई क्यों किसकी जवाबदेही है कौन जवाबदार व्यक्ति है सिक्योरिटी लाप्स किसका था तो कहीं ना कहीं जवाबदेही के ऊपर बात होना चाहिए देश में जवाबदेही खत्म हो चुकी है आज ट्रेन गिरती है तो कोई जवाबदेही तय नहीं की जाती पहले मुंबई ब्लास्ट हुआ देश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का इस्तीफा हुआ यहाँ पर ट्रेन ब्लास्ट होता था तो रेल मंत्रियों का इस्तीफा होता था आज रोज घटनाएं होती है रोज घटनाएं सीधी सीधी आतंकी साजिश से होती है उसे नाकाम करने का काम एजेंसियों का है जिन लोगों का है उनके जवाबदेही की जगह हमको बहुत दिनों बाद की घटना की बात करना निंदनीय है इन्हें माफी मांगना चाहिए बाइट कुणाल चौधरी पूर्व विधायक कांग्रेस
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 17, 2025 07:35:45
Barmer, Rajasthan:Barmer मानवीयता को शर्मसार करने वाली घटना, रास्ते के विवाद में मासूम ने खो दी जान बाड़मेर जिले के गरल गांव में रास्ते के विवाद ने एक मासूम की जिंदगी निगल ली। दो भाइयों के बीच खेत से गुजरने वाले रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद की तंगदिली और आपसी रंजिश का खामियाजा एक बीमार बच्चे को भुगतना पड़ा। परिजनों के अनुसार, बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाना जरूरी था, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण परिवार बच्चे को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सका। विवादित रास्ते पर अवरोध के चलते परिजन मजबूरी में दूसरे रास्ते तलाशते रहे, जिससे अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। दुर्भाग्य से अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम की मौत हो गई। परिजन आक्रोशित होकर बच्चे के शव को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए, जहां उन्होंने न्याय और कार्रवाई की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मोर्चरी में मौजूद परिजनों का दर्द छलक उठा। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया “जब घर लौटने का हक ही नहीं दिया, तो शव लेकर घर जाएं भी तो कहां से?” घटना की सूचना मिलने पर बाड़मेर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मोर्चरी पहुंचे और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। यह घटनाक्रम न सिर्फ मानवीय मूल्यों को शर्मसार करता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते के विवादों की गंभीरता और इनके दुष्परिणामों को भी उजागर करता है। प्रशासन अब मामले में सभी पहलुओं की जांच में जुटा है, ताकि जिम्मेदारों पर उचित कार्रवाई की जा सके।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 17, 2025 07:35:27
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा पपीता पुत्री मुकेश निवासी संदलाई बड़ी बीएड की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई की फीस और खर्चों को लेकर उसके माता-पिता और दादा-दादी के बीच अक्सर बहस होती थी। रविवार को भी इसी बात पर घर में तीव्र विवाद हो गया। इस विवाद से आहत होकर पपीता ने घर में रखी जहरीली दवा पी ली। गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल सज्जनगढ़ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि वह बेटी बीएड की पढ़ाई कर रही है और पारिवारिक तंगी के कारण तनाव बना रहता था। दूरस्थ उपचार के बाद अब उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 17, 2025 07:34:58
Sithmara, Uttar Pradesh:एंकर - दिल्ली ब्लास्ट की जांच ने एक और दिलचस्प मोड़ ले लिया है। जांच एजेंसियों को कानपुर देहात पहुंच सकती है शुरुआती सुरागों में यह संकेत मिला कि वर्ष 2013 के आसपास तैनात कुछ मेडिकल प्रोफेशनल्स की गतिविधियों की अब नए sरे से जांच जरूरी हो सकती है। जांच टीम और सूत्रों के अनुसार उस समय डॉक्टर शाहीन के साथ काम करने वाले तीन अन्य डॉक्टर की अचानक हुई ग़ैरहाज़िरी का मुद्दा अब फिर से उठाया गया है। रिकॉर्ड बताते हैं कि इन डॉक्टरों ने अलग-अलग कारणों से उस दौरान संस्थान से दूरी बनाई थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति की सही अवधि और लोकेशन अब सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दायरे में है। फ़िलहाल पूरे मामले डॉ हामिद अंसारी ने बताया कि सैलरी कम होने की वजह से वह 2013 में नौकरी छोड़कर सऊदी अरब चले गए थे और वहां जाकर एक यूनिवर्सिटी में नौकरी की hामिद अंसारी ने बताया कि उनके बाश्त दो और डॉक्टर ने वहां से नौकरी छोड़ी जो एक मेरा बैचमेट था उसने मेरे साथ ही सऊदी अरब की उसी यूनिवर्सिटी में नौकरी की जहां मैं था जबकि जो मेरे सीनियर थे उन्होंने एक निजी यूनिवर्सिटी में नौकरी कर ली doctor हामिद अंसारी का कहना है कि यह एक संजोग है कि जिस समय हम लोगों ने जीएसवीएम को छोड़ा उसी समय डॉक्टर शाहीन ने भी जीएसवीएम छोड़ा बस यहीं वजह है कि इसको हम लोगों से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन ऐसा कहीं कुछ नहीं है हम लोग सिर्फ अच्छी सैलरी की वजह से सऊदी अरब गए थे जो करीब 2020 में सभी लोग भारत आ गए मेरे जो डॉक्टर साथी हैं वह लखनऊ के यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं और मैं अब इस समय कानपुर देहात की मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हूं।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 17, 2025 07:34:32
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल MP में किसानों के लिए घर-घर पहुंचा जाएगा खाद सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च 3 जिले से की जाएगी शुरुआत कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान खेती लाभ का धंधा बने इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे खाद को लेकर या सुनिश्चित किया जा रहा कि किसानों को समय से खाद मिले किसानों को खास समय से मिले उनकी रिक्वायरमेंट पूरी हो इसलिए प्रयोग किया जा रहे हैं प्रयोग के रूप में उनके घर तक खेत तक होम डिलीवरी का कॉन्सेप्ट पायलट प्रोजेक्ट में किया जा रहा पूरा एक क्लस्टर बनाकर वहां से किसानों के खेत गांव और घर तक खाद पहुंचाया जाएगा किसानों को खाद के विक्रय केंद्र तक नहीं आना पड़ेगा जिससे लाइन भी नहीं लगेगी समय पर जितनी मात्रा में खाद चाहिए उनके द्वारा पर मिलेगी मध्यप्रदेश में युवा उत्सव के शुभारंभ पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया सीएम मोहन यादव आज राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं एमपी में सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में हम लगातार युवाओं का विकास कर रहे हैं प्रदेश का युवा आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रुप से सशक्त हो यही हमारा प्रयास है बिहार में NDA को मिली प्रचंड बहुमत पर दिग्विजय सिंह के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे कहावत को कांग्रेस के नेता एक बार फिर चरितार्थ कर रहे हैं बिहार की जनता ने अपने स्वविवेक से यह निर्णय लिया है भाजपा की बुराई करते करते दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के नेता इलेक्शन कमीशन पर पहुंच जाते हैं और इलेक्शन कमीशन से सीधे जनता को गाली देने लग जाते हैं जनमत का इस तरह से मजाक उड़ाना यही कांग्रेस की गर्त में जाने का सबसे बड़ा कारण बना है लोकतंत्र में जनता जो निर्णय लेती है उसको शिरोधार्य करना हर राजनीतिक दल का कर्तव्य है जनता ने NDA को प्रचंड बहुमत से जिताया तो कांग्रेस के नेताओं को सर झुकाकर स्वीकार करना चाहिए कांग्रेस द्वारा नॉन परफार्मेंस नेताओं की सूची बनाने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कसा तंज नॉन परफार्मेंस नेताओं की सूची यदि कांग्रेस बनाने लगेगी तो बहुत सारे नेता निकलेंगे छोटे कार्यकर्ताओं पर चाबुक चला देने से अच्छा है अनुशासन अपने बड़े नेताओं पर लागू करे पहले राहुल गांधी स्वयं अनुशासित और संयमित हों धर्म और जाति का आड़ लेकर कांग्रेस देश में वैमनस्य फैलाती है कांग्रेस के नेताओं को स्वयं अपने गिरेबान में झांककर अपने आचरण के बारे में विचार करना चाहिए राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग देने पर भाजपा की नकल कांग्रेस कर रही है तो उसमें अकल भी लगाए राहुल गांधी स्वयं आए थे मध्यप्रदेश ट्रेनिंग देने क्या ट्रेनिंग दिए यहां आकर जंगल सफारी में जानवरों से मिल रहे थे जब बिहार में चुनाव चल रहा था तो राहुल गांधी जंगल सफारी के मजे ले रहे थे कांग्रेस की स्थिति बद से बदत्तर है प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं का करने के पहले नेताओं का प्रशिक्षण जरूरी है मतदाता सूची के Shuddhikaran को लेकर मंत्री विश्वास सारंग का बयान घुसपैठ और बांग्लादेशी या पाकिस्तानी नागरिकों से जुड़े हुए विषयों पर जिम्मेदारी से ध्यान देना चाहिए ये देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है हर एक विभाग अपने दायित्व का निर्वहन करता है चुनाव आयोग का यह दायित्व है और उनकी यह कटिबद्धता है कि वोटर लिस्ट में कोई भी गलत नाम ना हो कोई विदेशी व्यक्ति यहां पर अपनी पहचान झुपाकर रह रहा हो तो उसका नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए ऐसे कार्यों में भी कांग्रेस के पेट में दर्द होता है SIR मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य है बाइट विश्वास सारंग, कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 17, 2025 07:33:45
Bareilly, Uttar Pradesh:आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बिहार के चुनाव पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के इत्तेहाद की भारी बहुमत के साथ जीत, और कांग्रेस व राजद की हार के पीछे एक अहम वजह है, जिसे सियासी लोगों ने अभी तक नहीं समझा है। मौलाना ने अपने बयान में हार और जीत का गणित समझाते हुए बताया कि वक्फ संशोधन बिल जब पास हुआ, तो उस समय मुस्लिम पर्सनला बोर्ड ने जोरदार मुखालफत की, और इस मुखालफत का केंद्र बिंदु पटना बना रहा। इसी दरमियान रमजान शरीफ का महीना आ गया, नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा, इस कार्यक्रम में मुस्लिम पर्सनला बोर्ड के देवबंदी उलमा और दूसरी तरफ सुन्नी सूफी उलमा को दावत नामा भेजे गए। देवबंदी उलमा ने दावतनामा लेने से इंकार कर दिया और रोजा इफ्तार पार्टी का बायकॉट किया। वहीं बरेलवी उलमा ने दावतनामा कबूल करके रोजा इफ्तार में बड़ी संख्या में भाग लिया। यहां से बिहार के मुसलमानो में दो अलग-अलग दो घड़े बंदी हो गई। उसी के कुछ दिनों बाद बरेलवीयो के केंद्र इदार ए शरईया पटना पहुंचे और बिहार की बरेलवी कयादत को सरकार में शामिल करके ओहदे दिए। इसलिए चुनाव में बरेलवी मुसलमानों ने नीतीश कुमार गठबंधन को वोट दिया, और देवबंदी मुसलमानों ने कांग्रेस गठबंधन को वोट दिया। चुकी बिहार में 60% बरेलवी मुसलमानो का वोट है। मौलाना ने उत्तर 2027 चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी कुछ दिनों पहले बरेली आए थे, गली गली धूम रहे थे, मगर वो दरगाह आला हजरत हाजरी देने के लिए नहीं आएं। इससे उत्तर प्रदेश के बरेलवी मुसलमानो को बहुत तकलीफ़ हुई है, उत्तर प्रदेश में 60% सुन्नी बरेलवी मुसलमानो की आबादी है, इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज करना घातक साबित होगा। वो जब भी सहारनपुर जाते हैं तो दारूलउलूम देवबंद जरूर जाते हैं, वहीं हर साल लखनऊ के नदवा भी जाते हैं, मगर वो अब तक कभी भी दरगाह आला हजरत नहीं आए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top