MP News: मजदूरी न मिलने से नाराज झाबुआ के मजदूरों ने विदिशा कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन
रविवार दोपहर विदिशा कलेक्ट्रेट के बाहर झाबुआ जिले के बड़ी संख्या में मजदूर एकत्रित हुए और अपनी मेहनत की कमाई न मिलने पर विरोध जताया। मजदूरों ने बताया कि वे बहादुरपुर के जंगलों में गड्ढे खोदने का काम कर रहे थे। उनका कुल 8.80 लाख रुपये मजदूरी बनती है, लेकिन अब तक सिर्फ करीब 30 हजार रुपये ही मिले हैं। मजदूरों ने बीट प्रभारी विजय भिलाला, जो बासौदा के निवासी हैं, पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही उन्हें काम पर बुलाया था, लेकिन जब मजदूरी मांगी गई तो देने से इनकार कर दिया। ऐसे में सभी मजदूर न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|