Back
Umaria484665blurImage

Umaria - बाघिन ने किया हमला, वनकर्मी सहित तीन घायल

Ashutosh Tripathi
May 03, 2025 08:28:38
Manpur, Madhya Pradesh

बांधवगढ़ के 3 प्रशिक्षित गज-सूर्या लक्ष्मण और गणेश सहित BTR की टीम ने पनपथा रेंज में वनकर्मी समेत तीन लोगों को घायल कर दहशत फ़ैलाने वाली बाघिन को कोठिया एवं कुशमाहा के नजदीक कक्ष क्रमांक RF-428 पनपथा बीट के पतौर रेंज से रेस्क्यू कर इंक्लोजर में कैद किया है. बता दें कि उक्त बाघिन द्वारा गत एक माह में दो बार कोठिया और कुशमाहा ग्राम में घुसकर एक वनकर्मी समेत तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था.बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय,सहायक संचालक पनपथा बीएस उप्पल बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक रेंजर पतौर अर्पित मैराल,रेंजर पनपथा कोर,सूर्या लक्ष्मण और गणेश तीन प्रशिक्षित हाथियों के दल सहित रेस्क्यू टीम व फील्ड स्टाफ द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|