Back
Umaria484665blurImage

Manpur: कुशमाहा गांव में आवास योजना की मांग पर ग्रामीणों का धरना

Ashutosh Tripathi
Mar 20, 2025 14:14:28
Manpur, Madhya Pradesh

मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत कुशमाहा के ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ न मिलने पर जनपद कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया है। उनकी यह क्रमिक हड़ताल 27 मार्च तक चलेगी। अगर तब तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 28 मार्च से भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना या किसी अन्य सरकारी योजना के तहत पक्का मकान पाने से वंचित हैं। इस कारण वे अब भी कच्चे और घास-फूस के घरों में रहने को मजबूर हैं, जबकि सघन वन क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों से उनके जीवन को खतरा बना रहता है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक उनकी मांगें पूरी करता है और यह हड़ताल समाप्त होती है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|