Back
Vijay Mishra
Amethi229802blurImage

Amethi - संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की हुई मौत

Vijay MishraVijay MishraApr 03, 2025 13:43:52
Mahiya Senduriya, Uttar Pradesh:

संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की हुई मौत. एसडीएम आवास के कमरे में होमगार्ड का शव मिला. पिछले दो दिनों से मृतक होमगार्ड एसडीएम के आवास पर तैनात था. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा किया है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला अमेठी के कलेक्ट्रेट स्थित आवासीय परिसर का है। 

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत,सैकड़ों छात्र -छात्राएं हुए जागरूक

Vijay MishraVijay MishraApr 01, 2025 08:46:46
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

अमेठी में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हई है. जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई. सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर जागरूक किया. छात्र-छात्राओं को नए सत्र की पुस्तकें देकर अभियान की शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम गौरीगंज DPRC सेंटर में आयोजित हुआ। 

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - सपा सांसद लाल जी सुमन को सुरक्षा देने की मांग

Vijay MishraVijay MishraMar 29, 2025 06:43:25
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

सपा सांसद रामजी लाल सुमन को सुरक्षा देने की मांग, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. 26 मार्च को आगरा स्थित राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले,तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी का सपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया गया. आज समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, के जिलाध्यक्ष डॉ. के. डी. सरोज ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: शिक्षा विभाग में 5 करोड़ का घोटाला, 5 पर मुकदमा दर्ज

Vijay MishraVijay MishraMar 24, 2025 11:27:30
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में बेसिक शिक्षा वित्त लेखा विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि वित्त लेखाधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक और दो संविदाकर्मियों ने मिलकर शिक्षकों के अवशेष रुपये हड़प लिए। यह रकम दो शिक्षकों के खातों में भेजकर बांटी गई। मामले की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम बनाई गई थी। जांच में पता चला कि करोड़ों रुपये दो शिक्षकों और दो संविदाकर्मियों के खातों में पहुंचे। घोटाले के सामने आने के बाद BSA ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया और संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी। बताया जा रहा है कि इस घोटाले की रकम करीब 5 करोड़ रुपये है।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - ट्रेन की चपेट में आने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल

Vijay MishraVijay MishraMar 22, 2025 05:32:45
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

ट्रेन की चपेट में आने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर. बताया जा रहा है की कल देर शाम घर से युवक निकला था ,घर न पहुंचने पर परिजनों के द्वारा खोजबीन के दौरान रेलवे ट्रैक के बगल घायल अवस्था में मिला था युवक. परिजन घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे,  जहां से युवक की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. यह गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला के पास का बताया जा रहा है। 

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - तीसरी बार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने प्रदीप सिंघल

Vijay MishraVijay MishraMar 21, 2025 05:02:44
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

तीसरी बार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने प्रदीप सिंघल. पार्टी हाई कमान ने प्रदीप सिंघल को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी.विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. प्रदीप सिंघल कांग्रेस हाई कमान ने एक बार फिर अमेठी के जिला नेतृत्व के नाम में जिला अध्यक्ष रहे प्रदीप सिंघल पर अपना भरोसा जताया है. पार्टी हाई कमान ने प्रदीप सिंघल को कांग्रेस कमेटी का जिलाअध्यक्ष का दायित्व दिया है. प्रदीप सिंघल लगातार तीसरी बार कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाये गए है. देर शाम कांग्रेस महासचिव ने कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची जारी की. माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का इनाम मिला है। 

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा

Vijay MishraVijay MishraMar 20, 2025 12:10:29
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

 गौरीगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा। चोरी की कुल 1004 बोरी सीमेन्ट(कीमत लगभग 6,20,000/-रुपये), सीमेन्ट बिक्री के 01 लाख 80 हजार रूपये नकद व 01 अदद ट्रक के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है. पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान टिकरिया से गुडूर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ की व मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो कागजत न दिखा सके। 

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी पहुंचे RLD अध्यक्ष राम आशीष राय

Vijay MishraVijay MishraMar 11, 2025 09:35:12
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

RLD प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय पहुंचे अमेठी. यूनिवर्सिटी को विद्या मंदिर ही रहने दिया जाए. हर संप्रदाय के छात्र यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं इसलिए हर त्यौहार मिलकर मनाएं. विद्या मंदिर में मंदिर मस्जिद गिरजाघर बनाया जाना ठीक नहीं, RLD प्रदेशाध्यक्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की किए बैठक जिले में निचले स्तर तक संगठन को मजबूत करने के दिए निर्देश. गौरीगंज में जिला पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi: कलेक्ट्रेट में महिला दिवस पर सम्मान समारोह, प्रज्ञा अभियान का शुभारंभ

Vijay MishraVijay MishraMar 08, 2025 06:58:57
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

अमेठी में महिला दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमेठी प्रज्ञा अभियान का भी शुभारंभ किया गया जिससे महिलाओं को नए अवसर और सुविधाएं मिलेंगी।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi- अग्निशमन की गाड़ी से प्रयागराज से अमेठी लाया गया पवित्र त्रिवेणी संगम का जल

Vijay MishraVijay MishraMar 06, 2025 09:30:04
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुसार, पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में पवित्र गंगाजल को जनपद अमेठी के आमजनमानस तक पहुंचाने के उद्देशय से अग्निशमन पुलिस टीम द्वारा महाकुंभ पर्व की समाप्ति के अवसर पर अग्निशमन की गाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल जनपद अमेठी लाया गया है।इस त्रिवेणी संगम प्रयागराज के पवित्र जल को जनपद अमेठी में आमजनमानस एवं श्रद्धालुओं को वितरित किया जायेगा। 

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi: बोर्ड परीक्षा 2025 का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, कड़ी सुरक्षा में हो रही परीक्षा

Vijay MishraVijay MishraMar 04, 2025 07:13:13
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन ढंग से आयोजित किया जा रहा है। आज प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत ने श्री रणन्जय इंटर कॉलेज गौरीगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम, CCTV कैमरे, स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्ष, विद्युत व्यवस्था, पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी और निगरानी में है।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में एसपी के निर्देश

Vijay MishraVijay MishraMar 04, 2025 05:07:33
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले के पांच सबसे व्यस्ततम चौराहे पर हाई क्वालिटी के एनपीआर कैमरे लगाए जा रहे हैं. यह कैमरे अपराधियों के गाड़ियों के नंबर प्लेट को तुरंत रीड कर उसकी जानकारी कंट्रोल रूम को देंगे. इसके साथ ही इन कैमरो द्वारा सड़क पर स्टंट करने वाले हुरदंगियों पर भी नजर रखे जाएगी. अभी तक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अपराधी आसानी से भीड़भाड़ वाले इलाकों से होते हुए फरार हो जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले के पांच सबसे व्यस्ततम चौराहों पर एनपीआर यानी नंबर प्लेट रीडिंग कैमरे लगाए जाएंगे।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - पिछले 10 दिनों से आरटीओ कार्यालय में काम बाधित

Vijay MishraVijay MishraMar 04, 2025 04:23:02
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

अमेठी, पिछले करीब 10 दिनों से आरटीओ के सभी कार्यालय में काम बाधित. पिछले 10 दिनों से नए आरटीओ की तेनाती न होने से 10,000 लाइसेंस पेंडिंग है, आरटीओ सर्वेश सिंह का 6 महीने पहले गैर जनपद स्थानांतर हो जाने से फिटनेस रजिस्ट्रेशन कार्य में बाधा हो गई. पीटीओ को चार्ज दे दिया गया है जिनकी तैनाती जल्द ही करवाई जाएगी।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री का अमेठी दौरा आज

Vijay MishraVijay MishraFeb 17, 2025 07:22:02
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री व अमेठी के प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा अमेठी पहुँचे. जहाँ उन्होंने केंद्रीय बजट वित्त 2025-26 को लेकर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की और सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की है ।

0
Report
Amethi227406blurImage

Amethi: गौरीगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, DM और SP ने सुनीं जनता की समस्याएं

Vijay MishraVijay MishraFeb 15, 2025 18:40:04
Ngardeeh, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अपर्णा रजत कौशिक और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचे फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

0
Report
Amethi227411blurImage

अमेठी दौरे पर पहुंचीं अपर्णा यादव, अस्पताल और वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

Vijay MishraVijay MishraFeb 13, 2025 09:31:27
Jalama, Uttar Pradesh:

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं। उन्होंने जिला अस्पताल, वृद्धाश्रम और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। वृद्धाश्रम में उन्होंने बुजुर्गों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। जिला अस्पताल में एमएनसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - संदिग्ध परिस्थितियों में पांचवीं के छात्र की हुई मृत्यु

Vijay MishraVijay MishraFeb 12, 2025 04:42:22
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

 अमेठी के गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र के बरनाटीकर निवासी अशोक कोरी की 12 वर्षीय पुत्री खुशबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि छात्रा की मौत एल्बेंडाजोल दवा खाने से हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर खंड शिक्षाधिकारी और एसीएमओ की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम भी पहुंची। एसीएमओ का कहना है की छात्रा को इंफेक्शन हुआ था,जिसके वजह से छात्रा की जान चली गई। 

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - आप की हार पर बोले कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा

Vijay MishraVijay MishraFeb 08, 2025 10:06:54
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

गौरीगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है,कांग्रेस का वोट ही आम आदमी पार्टी को गया है.अगर गठबंधन होता तो नतीजे कुछ और होते,आप की नाकामियों को जनता ने महसूस किया दिल्ली के परिणाम से हम निराश नहीं है. हम आगे और मेहनत करेंगे ।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: महिला किसानों का प्रदर्शन, नहरों में पानी छोड़ने की मांग

Vijay MishraVijay MishraFeb 04, 2025 09:15:12
Amethi, Uttar Pradesh:

गेहूं की फसल के लिए जरूरी पानी न मिलने से किसान परेशान हैं। नहरों में पानी न होने के कारण फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। इसी समस्या को लेकर आज किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला किसानों ने सिंचाई विभाग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को पत्र सौंपकर जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़ने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर पानी नहीं छोड़ा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi- कल से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम

Vijay MishraVijay MishraJan 25, 2025 03:46:53
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

अमेठी में कल से लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम। परिवहन विभाग ने की पूरी तैयारी ,सभी पेट्रोल पंपों पर लगाए गए पोस्टर। बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी के परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। कल से जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों पर बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल पूरे देश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी के परिवहन विभाग ने डीएम के निर्देश पर एक नई पहल की शुरुआत की है।परिवहन विभाग द्वारा जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर पोस्टर चिपकाए गया है जिस पर लिखा गया है नो हेलमेट नो फ्यूल। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: गौरीगंज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

Vijay MishraVijay MishraJan 23, 2025 07:41:09
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 26 जनवरी से "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" नियम लागू करने का भी ऐलान किया गया है। ADM, ASP और परिवहन विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी से नाराज सपाई, SP ऑफिस में दी शिकायत

Vijay MishraVijay MishraJan 22, 2025 09:14:08
Amethi, Uttar Pradesh:

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास की विवादित टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। आज सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता SP ऑफिस पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। सपाइयों ने राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महंत द्वारा की गई टिप्पणी ने सपा समर्थकों में भारी नाराजगी पैदा कर दी है, जिसके चलते प्रदर्शन तेज होता जा रहा है।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Vijay MishraVijay MishraJan 20, 2025 09:30:04
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

अमेठी में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पूर्व ग्राम प्रधान के बेश कीमती निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरवाया , ग्राम सभा की जमीन पर पूर्व प्रधान द्वारा किया गया था अवैध निर्माण . कोर्ट के निर्देश पर SDM न्यायिक व SHO समेत भारी पुलिस पर मौके पर मौजूद गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सकरावा गांव का मामला।

1
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - प्रेम प्रसंग में की गई बुजुर्ग व्यवसायी की हत्या

Vijay MishraVijay MishraJan 17, 2025 10:19:12
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

अमेठी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ,जहां एक बुजुर्ग व्यवसायी की प्रेम प्रसंग होने के चलते गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई.घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है. 10 जनवरी को वहीं के रहने वाले गल्ला व्यवसायी को अज्ञात बदमाशों ने पहले मिलने बुलाया, फिर शराब पिलाई उसके बाद चाक़ू से गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक का शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर टाण्डा बांदा हाइवे किनारे मिला था.घटना के बाद एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कई टीमों का गठन कर खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी है। 

1
Report
Amethi227409blurImage

Amethi -पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार

Vijay MishraVijay MishraJan 16, 2025 07:11:20
Barna Tikar, Uttar Pradesh:

हिस्ट्रीशीटर अपराधी समेत दो और अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.अपराधियो के गैंग का लीडर का नाम राजेश अग्रहरी है, पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रखे है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया।अपराधियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई। हिस्ट्रीशीटर अपराधी राजेश अग्रहरी पर कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है, फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है। 

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - दुकानदार पर दबंगों का कहर

Vijay MishraVijay MishraJan 13, 2025 09:27:14
Sakrawan, gauriganj, Uttar Pradesh:

गौरीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज के निवासी ओम प्रकाश वर्मा दुकान चलाता है और रविवार की दोपहर वो दुकान पर बैठा था . इसी बीच विपक्षी अनुज वर्मा,सुरेश वर्मा समेत कुछ महिलाएं उसकी दुकान पर पहुँची और उस  पर हमला कर दिया.फिर  दुकान में तोड़फोड़ करने लगे . दबंगो के जाने के बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

0
Report