अमेठी -पुलिस ने सास और भांजी को किया गिरफ्तार…फरार पति की तलाश जारी
अमेठी - एक दिन पहले कमरे में नव विवाहिता का लटका शव मिलने के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था,पुलिस ने नामजद आरोपियों में से सास और भांजी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना में नामजद अभियुक्त पति रोहित अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।गिरफ्तार सास की उम्र 70 वर्ष है और वो दिव्यांग है। ये पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर मेहमानपुर गांव का है,रोहित की शादी इसी साल मार्च में बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिमा के साथ हुआ था
अमेठी नवविवाहित का शव फांसी पर लटका मिला परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
अमेठी- शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर मेहमानपुर गांव में बुधवार एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शादी के सिर्फ नौ महीने ही हुए थे, मृतका की पहचान 22 वर्षीय महिमा के रूप में हुई, मृतिका की शादी राम मनोहर मिश्र के बेटे रोहित के साथ हुई थी। मृतका के शरीर पर चोट के निशान के आरोप परिजनों ने लगाया हैे…
अमेठी -संभल की घटना को लेकर पुलिस हाई अलर्ट
अमेठी-संभल घटना के बाद पुलिस एलर्ट चौक चौराहो और मिश्रित इलाकों में ड्रोन से हो रही निगरानी। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये लगाई गई धारा 144 अलग अलग थाना क्षेत्रों में ड्रोन से हो रही निगरानी अमेठी थाना क्षेत्र के सगरा तिराहा समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाको में उड़ाया गया ड्रोन।
अमेठी में गल्ला व्यवसायी पर दबंगों का जानलेवा हमला, पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप
अमेठी में देर रात निमंत्रण से लौट रहे गल्ला व्यवसायी मनीष सिंह पर दबंगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया और एक लाख रुपये लूटने का भी आरोप है। घायल मनीष किसी तरह स्थानीय थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। कई घंटे थाने में बैठने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे थाने से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां से उसे वापस थाने भेज दिया गया। मनीष ने आरोप लगाया कि दबंगों ने एक लाख रुपये लूटे, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
अमेठी लौह पुरुष के जन्मदिवस पर एकता दौड़ का आयोजन
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर अमेठी के गौरीगंज में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस कार्यालय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तक हुई इस दौड़ में एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए। सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए इस दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने एकता का संदेश देते हुए दौड़ लगाई।
अमेठी में तीन वर्षीय बच्चे का रहस्यमय अपहरण, मां ने लगाई गुहार!
अमेठी में एक महीने पहले तीन वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। मां ने डीएम निशा अनंत से मुलाकात कर बच्चे की बरामदगी की मांग की है। मां का आरोप है कि बच्चे का अपहरण परिवार की चाची ने किया है। यह घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गढ़ा माफी गांव की है, जहां किस्मता अपने मायके में अपने बच्चे के साथ सो रही थी। रात में बच्चा मां की गोद से गायब हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मां अब मदद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।
अमेठी में शिक्षक समेत परिवार के हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार के हत्याकांड के मामले का खुलासा हुआ है। एसपी अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी को गौतमबुद्ध नगर एसटीएफ ने जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया। मृतक की पत्नी से आरोपी का डेढ़ साल से संबंध था। घटना में एक ही अवैध पिस्टल से 10 गोलियां चलाई गईं। आरोपी ने सभी मौजूद लोगों पर गोली चलाई गई और खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन बच गया। वह अलग-अलग साधनों से प्रयागराज होते हुए जेवर तक पहुंचा। आरोपी को कल जेल भेजा जाएगा।
अमेठी में परिवार के 4 सदस्यों की ली गई जान
अमेठी में एक परिवार के चार सदस्यों के हत्याकांड के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी युवक का एक करीबी पुलिस हिरासत में है। इस व्यक्ति ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। आरोपी युवक सुनील के घर बुलेट लेकर आया था और उसने घर के पास अपनी बुलेट खड़ी की थी। सुनील के घर से चंदन के पिस्टल की मैगज़ीन भी बरामद हुई है। पुलिस आरोपी के करीबी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
गौरीगंज में भीषण सड़क हादसा, 13 लोग घायल इलाज जारी
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप सवार 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में कई महिलाएं शामिल हैं, जो मऊ से अमेठी के टीकरमाफी आश्रम में सत्संग सुनने जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा पिकअप के टायर फटने के कारण हुआ। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अमेठी में नवरात्रि की धूम, भक्तों की लगी लंबी कतार!
अमेठी में शारदीय नवरात्र का पहला दिन मनाया जा रहा है, जहां प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गन भवानी धाम में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। नवरात्रि की शुरुआत के साथ सभी दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ गई है जो परिवार की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए माता भवानी के दर्शन कर रहे हैं। गौरीगंज के भवनशाहपुर स्थित दुर्गन भवानी धाम में भक्तों की भारी भीड़ दिखी। मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां जो भी अपनी मुराद लेकर आता है वो पूरी होती है। आगामी 9 दिनों तक भक्तों की भीड़ बनी रहेगी।
अमेठी DM निशा अनंत की बढ़ते सड़क हादसों के लिए अनोखी पहल
अमेठी डीएम निशा अनंत की अनोखी पहल बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने की कवायद। DM की अनोखी पहल अमेठी जिले के सभी छात्र-छात्राएं हुई शामिल, घर से बाहर जाने वाले माता-पिता व परिजनों को मार्मिक पत्र लिखेंगे छात्र-छात्राएं पत्र में लिखेंगे छात्र छात्राएं, प्रिय माता-पिता आप हमारी और पूरे परिवार की उम्मीद है, आप हमारे लिए पूरा संसार है। आप घर से निकलते ही यातायात नियमो का पालन करें, हेलमेट का प्रयोग करें और मोबाइल से बात न करें। परिवहन विभाग उच्च शिक्षा और प्रसाशन के सहयोग से अभियान शुरू हुआ।
अमेठी डीएम एसपी ने जामों सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
अमेठी में जिलाधिकारी निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक ने जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति और साफ-सफाई की जांच की। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने मरीजों से भी मुलाकात की और उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। सीएचसी अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।
अमेठी में दो ट्रकों की भयानक टक्कर, दोनों चालक की गई जान!
अमेठी में मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ममता स्टील फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेटुआ CHC में भर्ती कराया है। एक मृत ट्रक चालक ट्रक में फंसा हुआ था, जिसे कितने ही कोशिशों के बाद जाकर निकाला गया। यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई।
अमेठी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल
अमेठी में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वांछित अपराधी मारूक के पैर में गोली लगी। उसे फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। यह घटना जायस कोतवाली क्षेत्र के नसीराबाद रोड पर लोहिया पुल के पास हुई। बदमाश मारूक उर्फ राजा की पहचान पूरे हसन हरकरनपुर के निवासी के रूप में हुई है।
अमेठी में आवारा जानवर बने 'यमराज', सड़कों पर घूमने से बढ़ी परेशानियां
अमेठी में आवारा जानवरों की बढ़ती संख्या ने सड़कों पर खतरा पैदा कर दिया है। इन जानवरों के झुंड कस्बे के प्रमुख मार्गों पर कब्जा जमाए हुए हैं, जिससे राहगीरों को सुरक्षित निकलने में मुश्किलें आ रही हैं। पशु विभाग और जिला प्रशासन केवल कागजों में गौशालाओं का दावा कर रहे हैं, जबकि असलियत में आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद, लोग इन जानवरों से निजात पाने में असमर्थ हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बढ़ गया है।
अमेठी सांसद का अमेठी दौरा
अमेठी में सांसद किशोरी लाल शर्मा का तीन दिवसीय दौरा आज समाप्त हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाया है, जहां वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। बड़ी संख्या में फरियादी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जनता दरबार के बाद, सांसद विभिन्न कांग्रेस संगठनों के साथ बैठक करेंगे। सांसद मंगलवार की देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।
अमेठी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक मजदूर की गई जान, 12 घायल
अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सैठा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर जान चली गई, जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। आठ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि कुछ का पीएचसी सैठा में। पिकअप सवार भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के गाजीपुर दुवरिया और आसपास के निवासी थे। सीएमओ, सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे।
अमेठी में फायर सिलेंडर विस्फोट से दुकानदार गंभीर घायल
अमेठी में आज सुबह फायर फाइटिंग सिलेंडर को चेक करते समय अचानक फिस्फोट हो गया। हादसे में दुकानदार को गंभीर चोटें आई जिसका अस्प्ताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि फायर फाइटिंग सिलेंडर एक्सपायर हो चुका था और युवक उसके नोजल को चेक कर रहा था तभी अचानक विस्फोट हो गया। दरअसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड का है जहां बाईपास के पास संजय पांडे की फायर फाइटिंग सिलेंडर की दुकान है। दुकानदार संजय पांडेय लाइसेंस धारक है और पिछले कई सिलेंडरों में रिफलिंग करता है।
अमेठी पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमेठी में दो दिन पहले मंदिर के पुजारी और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में गोली पुजारी की बुजुर्ग मां को लगी, जो अभी भी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रही है। दरअसल, ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के राघीपुर गांव का है, जहां सोमवार की देर रात मामूली विवाद में गांव के ही रहने वाले दबंगों ने दुर्गंन भवानी मंदिर के पुजारी गोरखनाथ गिरी के घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया था।
अमेठी में अखिलेश यादव के विवादित बयान पर भाजपा का विरोध, पुतला फूंकने की धमकी
अमेठी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा संत महात्माओं पर किए गए विवादित बयान के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। भाजपा युवा मोर्चा ने आज अमेठी कस्बे में अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि अखिलेश यादव ने ऐसा बयान दोबारा दिया, तो उन्हें फिर से पुतला फूंककर विरोध किया जाएगा। यादव ने हाल ही में संत महात्माओं की तुलना माफिया से की थी, जिसे लेकर भाजपा में नाराजगी है।
अमेठी में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एक घायल-एक फरार, हथियार बरामद
अमेठी में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और अपाचे बाइक बरामद हुई। बदमाश ने एक सप्ताह पहले हत्या के मामले में सुलह का दबाव बनाने के लिए विपक्षी के घर पर फायरिंग की थी। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। घायल बदमाश की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है।
अमेठी में एसडीएम कोर्ट का पेशकार 5000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
अमेठी में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम कोर्ट में तैनात पेशकार योगेश कुमार श्रीवास्तव को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि टीम आरोपी को उसके चैंबर से गिरफ्तार कर रही है। एंटी करप्शन के निरीक्षक राय साहब की शिकायत पर मुंशीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना अमेठी तहसील में हुई, जहां एंटी करप्शन टीम ने शाम को छापेमारी की।
अमेठी में बुजुर्ग किसान की खेत में गई जान, जांच जारी
अमेठी में मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव के 70 वर्षीय किसान की खेत में रखवाली करते समय जान ले ली गई। सुबह परिजनों को चारपाई पर उनका शव मिला, जिस पर चोट के कई निशान थे। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमेठी में महिला पत्रकार और एसडीएम के बीच विवाद, वीडियो वायरल
अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील में एक महिला पत्रकार और एसडीएम प्रीति तिवारी के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसकी मां द्वारा खरीदे गए मकान पर विपक्षियों का कब्जा करवा दिया। एसडीएम ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला ने ही अभद्र व्यवहार किया। इस घटना पर कांग्रेस पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है। मामला अब तूल पकड़ रहा है और जांच की मांग की जा रही है।
अमेठी में भाजपा बनाएगी 3 लाख सदस्य
अमेठी में भाजपा ने सदस्यता अभियान को लेकर बड़ा लक्ष्य रखा है। प्रदेश मंत्री और अमेठी प्रभारी शंकर गिरी ने डाक बंगला में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की और अमेठी में 3 लाख सदस्य बनाने का टारगेट निर्धारित किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए क्षेत्र, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। 11 से 17 सितंबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस और 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
अमेठी में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट
अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।