
अमेठी में नारकोटिक्स टीम ने गौरीगंज में गांजा तस्कर पर एफआईआर की दर्ज
अमेठी में नारकोटिक्स टीम ने गौरीगंज कोतवाली में गांजा तस्कर पर एफआईआर की दर्ज। गांजा तस्कर के ठिकानों पर करीब 11 घंटे हुई छापेमारी। 50 लाख रुपए से अधिक का गांजा बरामद। पुलिस ने एक तस्कर किया अरेस्ट, दो लग्जरी गाड़ियां समेत हज़ारों की नगदी बरामद। एक दिन पूर्व शनिवार को तस्कर के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल टिकरी गांव का मामला।
Amethi: गौरीगंज नगर पालिका ने लगवाए सोलर वाटर कूलर, अब मिलेगा शुद्ध और ठंडा पानी
गर्मियों में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन कई बार इसकी कमी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब अमेठी जिले के गौरीगंज नगर पालिका ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है।
नगर पालिका द्वारा शहर के कई प्रमुख स्थानों पर सोलर वाटर कूलर लगाए गए हैं, जिससे लोगों को 24 घंटे आरओ जैसा शुद्ध और ठंडा पानी मिलेगा। इन सोलर वाटर कूलरों को बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, सैठा तिराहा, मुसाफिरखाना मोड़, हनुमान तिराहा और कलेक्ट्रेट जैसे सार्वजनिक जगहों पर लगाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। इस पहल से अब गर्मी में लोगों को राहत मिलेगी और पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी।
Amethi - तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को मारी टक्कर ,हुई मौत
अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंदा महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस मौके पर विधिक कार्यवाही में जुटीअमेठी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां आज सुबह सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है. दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सैठा मार्ग स्थित सकरांवा तिराहे के पास का है, यहां तिराहे के पास रहने वाली 56 वर्षीय बुजुर्ग महिला अनारकली मौर्य आज सुबह सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक महिला को रौंदते हुए फरार हो गया।र हो गया।
Amethi - राहुल गांधी के अमेठी दौरे से पहले पोस्टर वॉर
राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने के पहले पोस्टर वॉर शुरू हो चूका है. कांग्रेस कार्यालय, बस स्टेशन समेत जगह-जगह पोस्टर लगे हुए है, पोस्टर में लिखा गया है. आतंकवाद का साथी राहुल गांधी, ये पोस्टर्स किसने लगाए इसका पता अभी तक नहीं चला. स्थानीय पुलिस प्रशासन पोस्टर हटाने में जुट गया है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार राहुल गांधी अमेठी आ रहे हैं।
संग्रामपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने संग्रामपुर थाना प्रभारी संदीप राय के 11 माह पूर्व स्थानांतरण के बावजूद स्थानांतरण न किए जाने से नाराज संग्रामपुर के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया जा रहा है घेराव।