Back
Vijay Mishra
Amethi227405blurImage

Amethi: सपा का जोरदार प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी

Vijay MishraVijay MishraDec 21, 2024 10:03:12
Amethi, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ आज गौरीगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपाइयों ने कहा कि गृह मंत्री की यह टिप्पणी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाली है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

0
Report
Raebareli229305blurImage

Amethi: मरीजों को ठंड से बचाने के लिए कंबल और हीटर का वितरण

Vijay MishraVijay MishraDec 20, 2024 09:08:10
Bahadurpur Da Jayas, Uttar Pradesh:

अमेठी में भीषण ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन ने मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमान सिंह के निर्देश पर, जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा, वार्डों में रूम हीटर लगाए जाएंगे और अस्पताल परिसर में अलाव भी जलाए जाएंगे।

0
Report
Raebareli229305blurImage

Amethi: लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने विकास भवन पर किया जोरदार प्रदर्शन

Vijay MishraVijay MishraDec 20, 2024 09:05:34
Bahadurpur Da Jayas, Uttar Pradesh:

अमेठी में बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार वितरण में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की जा रही लापरवाही के खिलाफ सैकड़ों महिलाएं लाठी-डंडों से लैस होकर विकास भवन पहुंची और जोरदार नारेबाजी की। महिलाओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ने पर महिलाओं का DSO ऑफिस घेराव

Vijay MishraVijay MishraDec 19, 2024 08:46:10
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ने से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने लाठी-डंडों के साथ DSO ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर "मुर्दाबाद" के नारे लगाए। गौरीगंज स्थित DSO कार्यालय में रीता सिंह जन कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता सिंह के नेतृत्व में महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचीं। महिलाओं का आरोप है कि शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्य की आपूर्ति की जाती है लेकिन विभागीय अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं।

0
Report
Amethi227409blurImage

Katra lal ganj -अमेठी में बाइक सवार युवक हत्यार लेकर आश्रम के अंदर घुसा

Vijay MishraVijay MishraDec 06, 2024 07:08:37
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

 अमेठी में आज सुबह बाइक सवार एक युवक हत्यार लेकर सागर आश्रम के अंदर घुस गया,शंका होने पर आश्रम के पीठाधीश्वर ने जब युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से हत्यार बरामद हुआ ,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

0
Report
Amethi227409blurImage

Gauriganj - ससुराल गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

Vijay MishraVijay MishraDec 05, 2024 06:47:39
Gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में 2 दिन पहले ससुराल गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया ,परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ नहीं किया। फिलहाल जाम लगने की सूचना के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद है और परिजनों के साथ ही ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। 

0
Report
Ayodhya224001blurImage

अमेठीः फोन से बात करते समय ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौके पर ही मौत

Vijay MishraVijay MishraDec 04, 2024 11:56:53
Faizabad, Uttar Pradesh:

 अमेठी में देर रात फोन पर बात कर रहा युवक अचानक ट्रेन के आगे कूद गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Thane400605blurImage

अमेठी -पुलिस ने सास और भांजी को किया गिरफ्तार…फरार पति की तलाश जारी

Vijay MishraVijay MishraNov 28, 2024 09:08:37
Thane, Maharashtra:

अमेठी - एक दिन पहले कमरे में नव विवाहिता का लटका शव मिलने के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था,पुलिस ने नामजद आरोपियों में से सास और भांजी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना में नामजद अभियुक्त पति रोहित अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।गिरफ्तार सास की उम्र 70 वर्ष है और वो दिव्यांग है। ये पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर मेहमानपुर गांव का है,रोहित की शादी इसी साल मार्च में बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिमा के साथ हुआ था

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी नवविवाहित का शव फांसी पर लटका मिला परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

Vijay MishraVijay MishraNov 28, 2024 06:54:02
Pachehri, Uttar Pradesh:

अमेठी- शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर मेहमानपुर गांव में बुधवार एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शादी के सिर्फ नौ महीने ही  हुए थे, मृतका की पहचान 22 वर्षीय महिमा के रूप में हुई, मृतिका की शादी  राम मनोहर मिश्र के बेटे रोहित के साथ हुई थी। मृतका के शरीर पर चोट के निशान के आरोप परिजनों  ने लगाया हैे…

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी -संभल की घटना को लेकर पुलिस हाई अलर्ट

Vijay MishraVijay MishraNov 27, 2024 10:26:30
Gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी-संभल घटना के बाद पुलिस एलर्ट चौक चौराहो और मिश्रित इलाकों में ड्रोन से हो रही निगरानी। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये लगाई गई धारा 144 अलग अलग थाना क्षेत्रों में ड्रोन से हो रही निगरानी अमेठी थाना क्षेत्र के सगरा तिराहा समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाको में उड़ाया गया ड्रोन।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में गल्ला व्यवसायी पर दबंगों का जानलेवा हमला, पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप

Vijay MishraVijay MishraNov 04, 2024 06:52:11
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में देर रात निमंत्रण से लौट रहे गल्ला व्यवसायी मनीष सिंह पर दबंगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया और एक लाख रुपये लूटने का भी आरोप है। घायल मनीष किसी तरह स्थानीय थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। कई घंटे थाने में बैठने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे थाने से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां से उसे वापस थाने भेज दिया गया। मनीष ने आरोप लगाया कि दबंगों ने एक लाख रुपये लूटे, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी लौह पुरुष के जन्मदिवस पर एकता दौड़ का आयोजन

Vijay MishraVijay MishraOct 29, 2024 05:52:44
Amethi, Uttar Pradesh:

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर अमेठी के गौरीगंज में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस कार्यालय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तक हुई इस दौड़ में एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए। सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए इस दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने एकता का संदेश देते हुए दौड़ लगाई।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में तीन वर्षीय बच्चे का रहस्यमय अपहरण, मां ने लगाई गुहार!

Vijay MishraVijay MishraOct 09, 2024 11:13:46
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में एक महीने पहले तीन वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। मां ने डीएम निशा अनंत से मुलाकात कर बच्चे की बरामदगी की मांग की है। मां का आरोप है कि बच्चे का अपहरण परिवार की चाची ने किया है। यह घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गढ़ा माफी गांव की है, जहां किस्मता अपने मायके में अपने बच्चे के साथ सो रही थी। रात में बच्चा मां की गोद से गायब हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मां अब मदद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में शिक्षक समेत परिवार के हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Vijay MishraVijay MishraOct 05, 2024 03:28:53
Sakrawan, gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार के हत्याकांड के मामले का खुलासा हुआ है। एसपी अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी को गौतमबुद्ध नगर एसटीएफ ने जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया। मृतक की पत्नी से आरोपी का डेढ़ साल से संबंध था। घटना में एक ही अवैध पिस्टल से 10 गोलियां चलाई गईं। आरोपी ने सभी मौजूद लोगों पर गोली चलाई गई और खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन बच गया। वह अलग-अलग साधनों से प्रयागराज होते हुए जेवर तक पहुंचा। आरोपी को कल जेल भेजा जाएगा।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में परिवार के 4 सदस्यों की ली गई जान

Vijay MishraVijay MishraOct 05, 2024 01:58:47
Gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में एक परिवार के चार सदस्यों के हत्याकांड के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी युवक का एक करीबी पुलिस हिरासत में है। इस व्यक्ति ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। आरोपी युवक सुनील के घर बुलेट लेकर आया था और उसने घर के पास अपनी बुलेट खड़ी की थी। सुनील के घर से चंदन के पिस्टल की मैगज़ीन भी बरामद हुई है। पुलिस आरोपी के करीबी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

0
Report
Amethi227409blurImage

गौरीगंज में भीषण सड़क हादसा, 13 लोग घायल इलाज जारी

Vijay MishraVijay MishraOct 03, 2024 09:14:22
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप सवार 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में कई महिलाएं शामिल हैं, जो मऊ से अमेठी के टीकरमाफी आश्रम में सत्संग सुनने जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा पिकअप के टायर फटने के कारण हुआ। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में नवरात्रि की धूम, भक्तों की लगी लंबी कतार!

Vijay MishraVijay MishraOct 03, 2024 06:33:58
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में शारदीय नवरात्र का पहला दिन मनाया जा रहा है, जहां प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गन भवानी धाम में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। नवरात्रि की शुरुआत के साथ सभी दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ गई है जो परिवार की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए माता भवानी के दर्शन कर रहे हैं। गौरीगंज के भवनशाहपुर स्थित दुर्गन भवानी धाम में भक्तों की भारी भीड़ दिखी। मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां जो भी अपनी मुराद लेकर आता है वो पूरी होती है। आगामी 9 दिनों तक भक्तों की भीड़ बनी रहेगी।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी DM निशा अनंत की बढ़ते सड़क हादसों के लिए अनोखी पहल

Vijay MishraVijay MishraSept 26, 2024 11:17:06
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

अमेठी डीएम निशा अनंत की अनोखी पहल बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने की कवायद। DM की अनोखी पहल अमेठी जिले के सभी छात्र-छात्राएं हुई शामिल, घर से बाहर जाने वाले माता-पिता व परिजनों को मार्मिक पत्र लिखेंगे छात्र-छात्राएं पत्र में लिखेंगे छात्र छात्राएं, प्रिय माता-पिता आप हमारी और पूरे परिवार की उम्मीद है, आप हमारे लिए पूरा संसार है। आप घर से निकलते ही यातायात नियमो का पालन करें, हेलमेट का प्रयोग करें और मोबाइल से बात न करें। परिवहन विभाग उच्च शिक्षा और प्रसाशन के सहयोग से अभियान शुरू हुआ।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी डीएम एसपी ने जामों सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

Vijay MishraVijay MishraSept 25, 2024 16:24:38
Sakrawan, gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में जिलाधिकारी निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक ने जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति और साफ-सफाई की जांच की। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने मरीजों से भी मुलाकात की और उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। सीएचसी अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में दो ट्रकों की भयानक टक्कर, दोनों चालक की गई जान!

Vijay MishraVijay MishraSept 25, 2024 09:42:58
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ममता स्टील फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेटुआ CHC में भर्ती कराया है। एक मृत ट्रक चालक ट्रक में फंसा हुआ था, जिसे कितने ही कोशिशों के बाद जाकर निकाला गया। यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल

Vijay MishraVijay MishraSept 23, 2024 09:06:29
Gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वांछित अपराधी मारूक के पैर में गोली लगी। उसे फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। यह घटना जायस कोतवाली क्षेत्र के नसीराबाद रोड पर लोहिया पुल के पास हुई। बदमाश मारूक उर्फ राजा की पहचान पूरे हसन हरकरनपुर के निवासी के रूप में हुई है।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में आवारा जानवर बने 'यमराज', सड़कों पर घूमने से बढ़ी परेशानियां

Vijay MishraVijay MishraSept 22, 2024 09:23:33
Raghipur, Uttar Pradesh:

अमेठी में आवारा जानवरों की बढ़ती संख्या ने सड़कों पर खतरा पैदा कर दिया है। इन जानवरों के झुंड कस्बे के प्रमुख मार्गों पर कब्जा जमाए हुए हैं, जिससे राहगीरों को सुरक्षित निकलने में मुश्किलें आ रही हैं। पशु विभाग और जिला प्रशासन केवल कागजों में गौशालाओं का दावा कर रहे हैं, जबकि असलियत में आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद, लोग इन जानवरों से निजात पाने में असमर्थ हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बढ़ गया है।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी सांसद का अमेठी दौरा

Vijay MishraVijay MishraSept 19, 2024 09:48:46
Gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में सांसद किशोरी लाल शर्मा का तीन दिवसीय दौरा आज समाप्त हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाया है, जहां वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। बड़ी संख्या में फरियादी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जनता दरबार के बाद, सांसद विभिन्न कांग्रेस संगठनों के साथ बैठक करेंगे। सांसद मंगलवार की देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

1
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक मजदूर की गई जान, 12 घायल

Vijay MishraVijay MishraSept 19, 2024 03:59:54
Sakrawan, gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सैठा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर जान चली गई, जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। आठ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि कुछ का पीएचसी सैठा में। पिकअप सवार भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के गाजीपुर दुवरिया और आसपास के निवासी थे। सीएमओ, सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में फायर सिलेंडर विस्फोट से दुकानदार गंभीर घायल

Vijay MishraVijay MishraSept 18, 2024 10:35:50
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में आज सुबह फायर फाइटिंग सिलेंडर को चेक करते समय अचानक फिस्फोट हो गया। हादसे में दुकानदार को गंभीर चोटें आई जिसका अस्प्ताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि फायर फाइटिंग सिलेंडर एक्सपायर हो चुका था और युवक उसके नोजल को चेक कर रहा था तभी अचानक विस्फोट हो गया। दरअसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड का है जहां बाईपास के पास संजय पांडे की फायर फाइटिंग सिलेंडर की दुकान है। दुकानदार संजय पांडेय लाइसेंस धारक है और पिछले कई सिलेंडरों में रिफलिंग करता है।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Vijay MishraVijay MishraSept 18, 2024 07:22:24
Katra Lal Ganj, Uttar Pradesh:

अमेठी में दो दिन पहले मंदिर के पुजारी और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में गोली पुजारी की बुजुर्ग मां को लगी, जो अभी भी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रही है। दरअसल, ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के राघीपुर गांव का है, जहां सोमवार की देर रात मामूली विवाद में गांव के ही रहने वाले दबंगों ने दुर्गंन भवानी मंदिर के पुजारी गोरखनाथ गिरी के घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया था।

1
Report