Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456006

Ujjain - बेटे का सपना पूरा, हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने की अनोखी कहानी

Apr 15, 2025 09:13:57
Ujjain, Madhya Pradesh
जिले के घट्टिया क्षेत्र के गांव चौंसला में बोरिंग और प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले जितेन्द्र सिंह गोहिल के बेटे कप्तान सिंह का सपना था कि वह हेलीकॉप्टर से बारात ले जाए। जितेन्द्र ने बताया कि उन्होंने बेटे का सपना पूरा किया है। कप्तान सिंह की शादी इंगोरिया की रहने वाली लक्ष्मी कुंवर से तय हुई थी। हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने के लिए अहमदाबाद की एस के कंपनी से संपर्क किया। लगभग 12.50 लाख रुपए खर्च होने पर   पुलिस, जिला प्रशासन, फायर डिपार्टमेंट से एनओसी सहित सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर यह बारत्नक ले जाई गई।  गांव चौंसला और इंगोरिया में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए हेलीपेड बनाए गए और विधिवत अनुमति ली गई। मौके पर घट्टिया थाने का पुलिस बल भी तैनात रहा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSanjay Mohapatra
Oct 28, 2025 09:50:43
Puri, Odisha:Rainfall at Puri () ପୁରୀରେ ଗତକାଲି ଅପରାହ୍ନ ପରେ ବାତ୍ୟାର ପ୍ରଭାବ ବେଶ୍ଭାଲଭାବେ ଅନୁଭୁତ hୈଲା। ବିଜୁଳି ଘଡଘଡି ସହ ପ୍ରବଳ ବର୍ଷା ହୋଇଥିଲା। ଫଳରେ ଏହି ଦୁଇଦିନରେ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରରେ ଭକ୍ତଙ୍କ ସଂଖ୍ୟା ଯଥେଷ୍ଟ କମ୍ ଥିଲା। ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ଖାଁ ଖାଁ ଲାଗୁଥିଲା। କାଁଭାଁ ଭକ୍ତ ମନ୍ଦିରକୁ ଯାଉଥିବା ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଥିଲା। ଆଜି ସକାଳୁ ପାଗ ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ଶୁଖିଲା ରହିଛି। ଆକାଶ ଟିକିଏ ମେଘାଚ୍ଛନ୍ନ ରହିଥିଲେ ମଧ୍ୟ ବର୍ଷା ନାହିଁ। ଭକ୍ତମାନେ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରକୁ ଯାଇ ଦର୍ଶନ କରୁଛନ୍ତି। ବ୍ୟାରିକେଡ଼ ପ୍ରାୟ ଫାଙ୍କା ରହିଛି। ସେପଟେ ସମୁଦ୍ର ଜୁଆରିଆ ରହିଛି। ମତ୍ସ୍ୟଜୀବି ମାନଙ୍କୁ ସମୁଦ୍ରକୁ ଯିବା ପାଇଁ ବାରଣ କରାଯାଇଛି। ପର୍ଯ୍ୟଟକ ମାନଙ୍କୁ ସମୁଦ୍ର ବାରଣ ରହିଛି। ବାତ୍ୟା ପାଇଁ ପୁରୀ ଜିଲ୍ଲାର ସବୁ ପ୍ରକାର ସ୍କୁଲ ଦୁଇଦିନ ଅର୍ଥାତ ଆଜି ଓ କାଲି ଛୁଟି ଘୋଷଣା କରାଯାଇଛନ୍ତି ଜିଲ୍ଲାପାଳ।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 28, 2025 09:50:27
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 28, 2025 09:50:00
Delhi, Delhi:पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी का अंग्रेज़ी नाम ‘Delhi’ से बदलकर ‘Dilli’ करने की मांग की है Delhi को अग्रेंजी में Dilli लिखा जाए, यह माग अचानक नहीं उठी है , 1 नवंबर को सरकारी अधिकारी लॉगो जारी हो सकता है सीएम को पत्र लिखा है, इसका भी शुद्धीकरण कर लिया जाए। 2019 में भी मैंने यह मामला राज्यसभा में उठाया था, लेकिन तब नाम नहीं बदला गया Delhi शब्द ग़लत है, sारा हिंदुस्तान और विदेशी लोग दिल्ली बोलते है और लिखा जाता है Delhi और है Dilli तोमर वंश 11वी शताब्दी में था, उस समय संस्कृत शब्द ‘धिल्लिका जो समय के साथ ‘दिल्लि’ बन गया फ़ारसी मुगल के समय थे, फ़ारसी ने इस शब्द को किया Delhi तो उसको अग्रेजो ने यही लिखा जैसे मुंबई, चेन्नई, कोलकाता के नाम बदले है, वो ग़लत थे या उनका सांस्कृतिक महत्व नहीं था ऐसे इसका भी महत्व है Dilli लिखे यह बदलना चाहिए 1 नवंबर को आधिकारिक लोगो जारी होगा हो सकता है की थोड़ा लेट हो अगर सरकार इसपर विचार करना चाहती है कुछ संगठन और वीएचपी माँग कर रहे है की इंद्रप्रस्थ हो इससे कोई आपत्ति है आप को संवाद हो और वो जो भी हो तार्किक हो, यह तार्किक नहीं बोला Dilli और Delhi लिखो मुझे इंद्रप्रस्थ नाम से कोई आपत्ति नहीं सरकार जो मिल बैठकर करे वो कर ले में यह चाहता हूँ जैसा बोला जाए वैसा ही नाम लिखा जाए वरना कन्फ़्यूजन होता है दिल्ली कां सांस्कृतिक पौराणिक महत्व है, तोमर वंश से, या तो उसके नाम पर लिखा या जो विचार करे
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 28, 2025 09:49:17
Jaipur, Rajasthan:हैडर- जनवरी तक तैयार होगा गांधीनगर स्टेशन! जयपुर जंक्शन की भी सैकंड एंट्री शुरू होगी। रेलवे प्रशासन दोनों स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है। पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए निर्देश कि गांधीनगर स्टेशन और जयपुर जंक्शन की सेकंड एंट्री जनवरी 2026 तक शुरू करें। उत्तर-पश्चिम रेलवे के दो रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। एक तरफ जयपुर जंक्शन का पुनर्निर्माण चल रहा है, वहीं गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। वैष्णव ने जयपुर जंक्शन और गांधीनगर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। संदर्भ के अनुसार वैष्णव ने जनवरी 2026 तक सेकंड एंट्री शुरू करने की बात कही, और प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्ट्स का रिव्यू किया। कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारी ने वैष्णव को रेलवे ओवर ब्रिज और अंडरब्रिज समेत अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए कॉस्ट शेयरिंग खत्म करने की जानकारी दी। गांधीनगर स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश को जोड़ने के लिए 72 मीटर चौड़ी एयर कॉनकोर्स का निर्माण पूरा हुआ है। स्टेशन पर जी2 बिल्डिंग, आगमन-प्रस्थान लॉबी, सुरक्षा चेक क्षेत्र, हेल्प डेस्क, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष आदि की व्यवस्था है। प्लेटफार्म 1 पर प्रतीक्षालय, शौचालय मौजूद हैं; 8 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर लगेंगे; दिव्यांगों के लिए सुविधाएं हैं। द्वितीय प्रवेश के लिए 3029 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जी2 बिल्डिंग बनी है जिसमें टिकट काउंटर, हॉल, बुकिंग कार्यालय हैं। बेसमेंट में 7000 वर्ग मीटर क्षेत्र में द्वितीय प्रवेश के लिए पार्किंग- बेसमेंट बना है, प्लेटफार्म शेल्टर की सुविधा 6000 वर्ग मीटर में है, 5 रिटायरिंग रूम और 2 डोरमेट्री का निर्माण भी किया गया है। गांधीनगर एयर कॉनकोर्स 2700 वर्ग मीटर क्षेत्र में है और दोनों बिल्डिंग को प्लेटफार्मों के ऊपर से जोड़ेगा; यात्री वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया, गेम ज़ोन जैसी सुविधाएं इसमें होंगी, वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 2200 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र रखा गया है। जयपुर जंक्शन पर सेकंड एंट्री गेट का कार्य लगभग पूरा है; रेलवे मंत्री ने कहा था कि सैकंड एंट्री गेट की बिल्डिंग बेहतर हो रही है और 700 करोड़ से अधिक लागत से यह स्टेशन बन रहा है; क्राउड मैनेजमेंट सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। हाल ही में रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (वाणिज्यिक) ने उत्तर पश्चिम रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि होली, दिवाली, मेलों आदि आयोजनों के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए क्राउड मैनेजमेंट सुविधाएं विकसित करें।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 28, 2025 09:48:45
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़। अब आयुष्मान भारत और चिरायु हरियाणा योजना के तहत इलाज करवाने वाले मरीज 11 बीमारियों के लिए निजी अस्पतालों में उपचार नहीं करा सकेंगे। इन बीमारियों का इलाज अब सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही होगा। हरियाणा सरकार ने सोमवार को यह बड़ा फैसला लेते हुए 11 उपचारों को सरकारी अस्पतालों तक सीमित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के आदेश के अनुसार जिन बीमारियों का इलाज अब केवल सरकारी अस्पताल में होगा, उनमें घुटना और कूल्हा ट्रांसप्लांट, हर्निया, अपेंडिक्स, कान के पर्दे की सर्जरी, एडेनोइड्स (गले की गांठ), बवासीर, टॉन्सिल, खतना और अंडकोष में पानी भरने की समस्या शामिल हैं। खर्च कम करने की कोशिश स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सरकार हर साल आयुष्मान और चिरायु योजनाओं के तहत निजी अस्पतालों को करीब 1500 से 1700 करोड़ रुपये तक का भुगतान करती है। अब इस खर्च को कम करने के लिए इलाज को सरकारी अस्पतालों तक सीमित किया गया है। निजी अस्पतालों और सरकार के बीच भुगतान को लेकर अक्सर विवाद रहता था। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में सीमित सुविधाओं के कारण ज्यादातर मरीज निजी अस्पतालों को तरजीह देते थे। करीब चार महीने पहले भी सरकार ने पांच बीमारियों का इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में करवाने का निर्णय लिया था। इनमें बच्चेदानी का ऑपरेशन, पित्त की थैली, मोतियाबिंद, सांस की बीमारी और तीव्र उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं शामिल थीं। राज्य में फिलहाल 675 अस्पताल आयुष्मान भारत और चिरायु हरियाणा योजना के पैनल में शामिल हैं, जहां कार्डधारक पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 28, 2025 09:48:35
Jaipur, Rajasthan:मौसम की मनमर्जियां- सर्दियों में खुले बीसलपुर बांध के गेट, कैचमेंट एरिया में बारिश से बनास में फिर आया पानी जयपुर- बीसलपुर बांध के गेट अक्सर मानसून के बीच ही खुलते हैं, लेकिन मौसम की मनमर्जियों के बीच सर्दियों में बीसलपुर बांध के एक बार फिर से गेट खोलने पड़े. कैचमेंट एरिया में बारिश के बाद बांध से पानी की निकासी की गई. दीपावली के बाद जल संसाधन विभाग ने 89 दिनों के बाद गेट बंद किए थे, लेकिन अब एक बार फिर से बारिश के बाद गेट खोलने पड़े. कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के चलते जल संसाधन विभाग ने बीसलपुर बांध के एक बार फिर से गेट खोले. गेट नंबर 10 को खोलकर 0.50 मीटर तक पानी की निकासी की गई. अक्सर मानसून के सीजन में ही बीसलपुर के गेट खोले जाते हैं, लेकिन अब सर्दियों के बीच कई सालों बाद गेट खोले गए हैं. इस सीजन में 24 जुलाई को गेट खुले थे. 89 दिन तक बांध के गेट खुले रहे थे. इस सीजन में बांध से 129 टीएमसी से भी ज्यादा पानी छोड़ा गया है. सबसे ज्यादा 2016 में बीसलपुर बांध से सबसे ज्यादा 135 टीएमडी पानी छोड़ा था. बीसलपुर से कब कितना पानी छोड़ा- साल कितना पानी छोड़ा 2004 26 TMC 2006 43 TMC 2014 11 TMC 2016 135 TMC 2019 93 TMC 2022 13.20 TMC 2024 32 TMC 2025 अब तक 129 कुल 444.20 TMC पानी का गणित- बीसलपुर बांध फिलहाल 14 कस्बे और 3310 गांवों की प्यास बुझाता है. 1 बार बांध भरने के बाद 2 साल की प्यास बुझाने के लिए 45,862 करोड़ लीटर पानी की जरूरत होती है. बांध की कुल भराव क्षमता 38.7 टीएमसी है, जिसमें से जनता की प्यास बुझाने के लिए 16.20 टीएमसी पानी मिलता है. प्रदेश के शहरों में प्रति व्यक्ति को 135 लीटर प्रतिदिन और ग्रामीण इलाकों में में 55 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से पानी की सप्लाई की जाती है.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 28, 2025 09:48:15
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल । अवैध अस्पताल / अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी जारी । अवैध 'अहसान क्लिनिक' के हैरान करने वाले खुलासे के बाद 12 वीं पास 'महबूब के अवैध अल्ट्रा साउंड सेंटर' का खुलासा । सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह ने महबूब के अवैध वीनस अल्ट्रा साउंड सेंटर पर मारा छापा । सिटी मजिस्ट्रेट को बिना रजिस्ट्रेशन और रेडियोलॉजिस्ट के बगैर अवैध अल्ट्रा साउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करता मिला 12 वीं पास महबूब । रेड के दौरान अल्ट्रा साउंड सेंटर से डॉक्टर को कमीशन के तौर पर दिए जाने वाले नोटो के लिफाफे भी बरामद । अल्ट्रा साउंड सेंटर संचालक के खिलाफ कार्यवाही में जुटा स्वास्थ्य विभाग । सदर कोतवाली इलाके के वीनस अल्ट्रा साउंड सेंटर का मामला
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 28, 2025 09:47:59
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :---- बागपत में आजादी के क्रांतिकारी बाबा शाहमल के वंशज सुमित तोमर ने किया कमाल,1700 मीटर तक बिना हाथों के बाइक चलाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड! बागपत के बिजरोल गांव से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसने बागपत ही नहीं, पूरे देश को गर्व से भर दिया है। बागपत के रहने वाले सुमित तोमर ने वो कर दिखाया, जो अब तक सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता था। सुमित ने 1700 मीटर तक बिना हाथों के बाइक चलाकर एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। उनका नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। नो हैंड बाईक चलाकर सुमित ने रिकॉर्ड कायम किया। और इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है। यह स्टंट सुमित ने बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर किया। जहां उन्होंने करीब 1.7 किलोमीटर तक बाइक को एक पहिए पर उठाकर दोनों हाथ छोड़ दिए। न संतुलन बिगड़ा, न बाइक रुकी — और इस तरह उन्होंने 1700 मीटर तक बिना हैंडल पकड़े बाइक चलाने का गिनीज रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्वीडन के एक युवक के नाम था, जिसने 900 मीटर तक बिना हाथों के बाइक चलाई थी। लेकिन अब यह रिकॉर्ड भारत के नाम है... और वह भी बागपत के बेटे सुमित तोमर के नाम। सुमित फिलहाल बेंगलुरु में भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। देश की सेवा करने के साथ-साथ उन्हें बचपन से ही बाइक स्टंटिंग का शौक था। उन्होंने लगातार अभ्यास और मेहनत से यह कारनामा किया है। सुमित ने बताया कि उनका सपना है कि लालकिले की परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह स्टंट दोहराएं और देश के युवाओं को प्रेरित करें कि अगर जज्बा हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। सुमित ने बताया कि मैंने यह रिकॉर्ड अपने देश और अपने जिले बागपत के नाम किया है।मैं चाहता हूँ कि हर युवा मेहनत करे और भारत का नाम विश्व स्तर पर ऊँचा करे।” आपको बता दें कि सुमित बागपत के बिजरोल गांव के रहने वाले हैं। और खास बात ये है कि वो क्रांतिकारी बाबा शहमाल के वंशज हैं वो ही बाबा शहमाल जिन्होंने 1857 की आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था।यानी देशभक्ति और बहादुरी सुमित को विरासत में मिली है।बागपत का ये बेटा आज पूरे देश का गर्व बन गया है।सुमित तोमर ने यह साबित कर दिया कि जुनून और हौसले के आगे दुनिया भी सिर झुकाती है।देश के इस जांबाज़ नौजवान को हमारी तरफ़ से सलाम।क्योंकि उसने भारत का नाम गिनीज रिकॉर्ड में स्वर्ण अक्षरों में लिखवा दिया है।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 28, 2025 09:47:40
Patna, Bihar:जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बिहार और बंगाल के वोटर होने पर सियासत गरमा गई है। जेडीयू के एमएलसी और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर SIR का एक तरफ विरोध कर रहे थे और खुद दो जगहों से बोटर बने थे। असल मे इनको ममता दीदी से ठंडा घर जाने का आश्वासन मिला था। पर अब इनकी सच्चाई सामने आ गयी। बाइट नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने प्रशांत किशोर को फ़्रॉड कहते हुए कहा कि इनकी असलियत सामने आ गयी है। बाइट कुंतल कृष्ण प्रवक्ता बीजेपी वही आरजेडी ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा और कहा कि परिवर्तन का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की करतूत सामने आ गयी है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 28, 2025 09:47:31
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। अज्ञात चोरों ने पहले एक रेडीमेड शोरूम के गोदाम का ताला तोड़कर करीब دو लाख रुपए मूल्य का कपड़ा, सूट, जींस, बेल्ट और अन्य रेडीमेड सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने पास ही स्थित एक आभूषण की दुकान को भी निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन दुकान में लगे सुरक्षा सायरन ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। जैसे ही चोरों ने शटर उठाने का प्रयास किया, सायरन बज उठा और वे मौके से बाइक पर सवार होकर भाग निकले। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह उस समय मिली जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं। शोरूम संचालक वरुण कालरा पुत्र गुलशन कालरा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि सारा सामान बिखर गया था और लाखों रुपए का माल गायब था। वहीं, आभूषण कारोबारी राजेश सोनी ने बताया कि उनकी दुकान के सात ताले फर्नर से काटे गए थे। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की, लेकिन उनकी करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में एक महिला और दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में नजर आ रहे हैं, जो वारदात से पहले दुकानों की रेकी करते दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस चोरी की वारदात से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। बाइट: वरुण कालरा — रेडीमेड शोरूम मालिक बाइट: राजेश सोनी — ज्वेलर्स दुकान मालिक
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top