Back
उज्जैन में महाकाल लोक समारोह: लड्डू प्रसादम और बैंड से जागी धूम दीपावली पर
ASANIMESH SINGH
Oct 21, 2025 01:01:00
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन- दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने महाकाल लोक परिसर और महाकालेश्वर मंदिर में एक समारोह के दौरान तीन महत्वपूर्ण पहलों — श्रीअन्न लड्डू प्रसादम, महाकालेश्वर बैंड और वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन व फाउंटेन शो — का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री के महाकालेश्वर मंदिर में भಕ್ತಿ-भाव से किए गए दर्शन के साथ हुआ। श्रीअन्न लड्डू प्रसादम — परंपरा, स्वास्थ्य और स्वदेशी का समन्वय, मुख्यमंत्री ने भक्तों को श्रीअन्न लड्डू प्रसाद भी वितरित किया मुख्यमंत्री ने सबसे पहले श्रीअन्न लड्डू प्रसादम का आरंभ किया। यह प्रसाद पारंपरिक आस्था के साथ-साथ पोषण—स्वास्थ्य के तत्व को भी महत्व देता है क्योंकि इसे मिलेट अन्न से बनाया जाएगा। उद्घोषणा के दौरान डॉ. यादव ने कहा कि श्रीअन्न लड्डू प्रसादम न केवल धार्मिक अवसरों पर भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा, बल्कि यह स्थानीय कृषि, स्वदेशी अन्न एवं पोषण संवर्धन के संदेश को भी मजबूती देगा। उन्होंने इसे ‘श्रीअन्न वर्ष’ के संदेश से जोड़ते हुए बताया कि यह पहल स्वास्थ्य और समृद्धि दोनों का संदेश लेकर आएगी और लोगों को पौष्टिक विकल्पों की ओर प्रेरित करेगी। इस पहल को मंदिर प्रबंधन के साथ मिलकर निरंतरता दी जाएगी ताकि प्रसाद की परंपरा सुचारु, स्वच्छ एवं पारदर्शी रहे। इस मुख पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मौजूद लोगों को श्री अन्नप्रसाद भी वितरित किया. महाकालेश्वर बैंड — उत्सवों में नई ऊर्जा, परंपरा का पुनरुत्थान इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर बैंड का अनावरण किया। बैंड की प्रस्तुति के दौरान उसके वाद्य ने उपस्थित जनसमूह का ध्यान खींचा। डॉ. यादव ने कहा कि हमारे देश में बैंड की एक गौरवशाली परंपरा रही है और यह बैंड महाकाल सवारी, मंदिर उत्सवों तथा अन्य धार्मिक आयोजनों में नियोजित होगा। उनका मानना था कि बैंड न केवल उत्सवों का सौंदर्य बढ़ाएगा बल्कि श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्तिभाव को भी ऊंचा करेगा। उन्होंने बैंड सदस्यों से कहा कि वे आगामी आयोजनों के लिए विधिवत तैयारी रखें ताकि प्रत्येक प्रस्तुति यादगार बने और उज्जैन की सांस्कृतिक पहचान को नयी ऊँचाइयाँ मिलें। वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन व फाउंटेन शो — रुद्रसागर जागा, उज्जैन की गाथा जगी समारोह का एक प्रमुख आकर्षण रुद्रसागर पर स्थापित वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन तथा फाउंटेन शो रहा। यह लाइट एंड साउंड शो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग 18 करोड़ 7 लाख रुपए की अनुमानित लागत से तैयार किया गया है। लगभग 25 मिनट की अवधि वाले इस शो में लेजर, ध्वनि, रोशनी और जलतरंगों पर प्रभावशाली प्रोजेक्शन का संयोजन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। कार्यक्रम में भगवान महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी और अवंतिका नगरी उज्जैन की ऐतिहासिक व धार्मिक गौरवगाथा को स्कन्द पुराण से लेकर स्थानीय आख्यानों तक जोड़कर सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। तकनीकी तौर पर यह शो वाटर-स्क्रीन (जल पर उभरने वाली प्रोजेक्शन स्क्रीन), फाउंटेन की सिंक्रोनाइज़्ड गति और लेजर-लाइटिंग को जोड़कर बनाया गया है — जिससे दृश्य अत्यंत प्रभावशाली एवं फिल्मी प्रतीत होते हैं। मुख्यमंत्री का भाषण — कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की दिशा में अग्रसर है और भगवान महाकाल का आशीर्वाद इस मार्ग को और सुदृढ़ कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उज्जैन का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अपरंपार है और ऐसे आयोजन प्रदेश और नगर की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने में सहायक होंगे। डॉ. यादव ने कहा — “यह लाइट एंड साउंड शो हमारी अगली पीढ़ी को हमारे इतिहास, लोक-आस्था और सांस्कृतिक गौरव से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। साथ ही श्रीअन्न लड्डू प्रसादम जैसी पहलें स्वास्थ्य और स्थानीय कृषि समर्थन के संदेश को बल देंगी।” उपस्थित गणमान्य व आयोजनों की रूपरेखा समारोह में जनप्रतिनिधि सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर प्रबंधन, बैंड के प्रमुख एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। रुद्रसागर के तट और महाकाल लोक परिसर का वातावरण दिव्य दीपमालाओं, गगनभेदी लाईटिंग तथा लोगों के उल्लास से ओत-प्रोत रहा। मुख्यमंत्री ने वहां पर फुलझड़ियां भी जलाई...दीपदान और आरती ने दीपावाली की गरिमा को और निखारा। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई और यहा नजारा कमरे में कैद हुआ.. महाकालेश्वर मंदिर में भक्ति भाव से दर्शन समारोह के समापन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में जाकर श्रद्धापूर्वक दर्शन किए। मंदिर में की गई पूजा-अर्चना और भगवान के समक्ष दीपदान ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण कर दिया। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और उज्जैन के विकास की कामना की और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chauhan
FollowOct 21, 2025 03:17:031
Report
ATArun Tripathi
FollowOct 21, 2025 03:16:541
Report
MSManish Sharma
FollowOct 21, 2025 03:16:410
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowOct 21, 2025 03:16:260
Report
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowOct 21, 2025 03:16:120
Report
SKSantosh Kumar
FollowOct 21, 2025 03:16:010
Report
ATAnuj Tomar
FollowOct 21, 2025 03:15:540
Report
DSDevendra Singh
FollowOct 21, 2025 03:15:470
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowOct 21, 2025 03:15:22Udaipur, Rajasthan:बयाना वाली घटना में पुलिस पथराव का लाइव वीडियो
0
Report
0
Report
Taratua, Odisha:ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଜିଲ୍ଲା ରିଜର୍ଭ ପୋଲିସ ପଡ଼ିଆରେ ୬୬ତମ ପୋଲିସ ଶହୀଦ୍ ସ୍ମୃତି ଦିବସରେ ଏସପି ବିବେକାନନ୍ଦ ଶର୍ମା ଶହୀଦଙ୍କୁ ଜଣାଇଲେ ଶ୍ରଦ୍ଧାଞ୍ଜଳି ।
3
Report
AMALI MUKTA
FollowOct 21, 2025 03:03:170
Report
0
Report
HGHarish Gupta
FollowOct 21, 2025 03:02:410
Report