Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212214

कौशांबी में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौत

AMALI MUKTA
Oct 21, 2025 03:03:17
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh
कौशांबी जिले में तेज़ रफ़्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना करारी थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव के पास हुआ। लोहदा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र गोरेलाल और 30 वर्षीय निलेश पुत्र रमेश कुमार बाइक से कौशांबी घूमने गए थे। लौटते समय उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी तेज़ रफ़्तार बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBIRENDRA SINHA
Oct 21, 2025 05:20:24
Banka, Bihar:बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के माडाचक गांव में सोमवार की रात्रि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत 12 व्यक्ति जख्मी हो गया। जख्मी प्रथम पक्ष के संजीव सिंह, सोनू कुमार, बाली कुमार, कविता देवी, अंकुश कुमार तथा दुसरे पक्ष के नंदकिशोर साह, सुधांशु शेखर, सिन्टु कुमार, बिट्टु कुमार, अवधेश कुमार, अंजू देवी एवं रंजीत कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी एक पक्ष के संजीव सिंह ने बताया कि दिवाली को लेकर वह सोमवार की रात्रि अपने खेतों पर स्थित मां भगवती स्थान में हुक्कापाती देकर आ रहा था तभी विपक्षी नंदकिशोर साह का पुत्र उन्हें देखकर अपशब्द बोलने लगा जिस गुस्से में उन्होंने बालक को डांट फटकार लगा दिया। थोड़ी देर के बाद नंदकिशोर साह अपने अन्य परिजनों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर में घुस गया तथा गाली-गलौज करते हुए उन्हें तथा घर के अन्य सदस्यों को पीटकर जख्मी कर दिया। जबकि दुसरे पक्ष के जख्मी नंदकिशोर साह ने बताया कि उनका पुत्र अपने खेत पर हुक्कापाती देने गया था तभी संजीव सिंह नशे में धुत्त होकर उनके पुत्र को पीटकर जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर जब वह अपने अन्य परिजनों के साथ पुत्र का बीच-बचाव करने पहुंचा तो संजीव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी, डंडा तथा लोहे की सरिया से प्रहार कर उन्हें एवं उनके अन्य परिजनों को जख्मी कर दिया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 21, 2025 05:20:03
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक चन्दवाड में बालाजी जनरल स्टोर में भीषण आग, 15 लाख का नुकसान दुनी के घाड़ थाना क्षेत्र के चन्दवाड गांव में स्थित बालाजी जनरल स्टोर में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक हनुमान प्रसाद मीणा के अनुसार, आग रात लगभग 1 बजे लगी। चूंकि घटना रात के समय की थी, आग की सूचना समय पर नहीं मिल पाई और दुकान अंदर ही अंदर जलती रही। इससे दुकान की दीवारों और छत में भी दरारें आ गईं। हनुमान प्रसाद ने बताया कि आग में मनोहारी सामान, कपड़े, जूते-चप्पल, किताबें, कॉपियां, महिलाओं के श्रृंगार के सामान जैसे चूड़ियां, बिंदी, काजल, CCTV कैमरे का पूरा सेटअप, फर्नीचर, दस्तावेज़, मोटर स्टार्टर, 11 बैग DAP खाद, 7 कट्टे उड़द और 3 कट्टे अन्य अनाज पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने पर चन्दवाड के सरपंच प्रशासक प्रतिनिधि हेमराज मीणा सुबह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 21, 2025 05:19:47
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान की हवा में जहर,18 शहरों की सेहत खराब,भिवाड़ी में सबसे ज्यादा 300 के पार पहुंचा एक्यूआई जयपुर-हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर आसमान जगमगा, लेकिन उसी के साथ धुआं भी जमकर छाया. पटाखों की चमक थोड़ी रही, लेकिन उनका असर हवा महसूस किया जा सकता है. दीपावली पर पटाखों और आतिशबाजी के बाद राजस्थान की हवा में जहर घुल गया है. प्रदेश में प्रदूषण का खराब स्तर 5 शहरों से बढ़कर 18 शहरों तक पहुंच गया है.भिवाड़ी में एक्यूआई रेड जोन में 300 के पार पहुंचा है.भिवाडी अब रेड जोन में आ गया है.यहां जल्द ही फैक्ट्रियों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है.दीपावली से पहले केवल 5 शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब था, लेकिन आतिशबाजी के बाद अब प्रदूषण ने कई शहरों तक अपने पैर पसार लिए है. इन शहरों में एक्यूआई खराब स्थिति में- भिवाड़ी रेड अलर्ट जोन में है,यहां AQI 306,भीलवाड़ा 214,बीकानेर 222,चूरू 215दौसा 205,धौलपुर 266,हनुमानगढ़ 229, जयपुर 219,जालोर 221, झुंझुनू 239,करौली 215,कोटा 222,पाली 205,सीकर 241, श्रीगंगानगर 236,टोंक 229,उदयपुर 210,अजमेर में AQI 206 तक पहुंच गया है. जयपुर में नाहरगढ़ धुंधला हुआ- पिंकसिटी में प्रदूषण का स्तर इतना खराब हो गया है कि नाहरगढ़ की पहाडियां धुंधली दिखाई दे रही है.4 स्टेशनों पर एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है.सीतापुरा में एक्यूआई 265,शास्त्री नगर 268,आदर्श नगर 243,पुलिस कमिश्नरेट एक्यूआई 245 तक पहुंचा.मुरलीपुरा में 175,मानसरोवर में एक्यूआई 191 दर्ज किया गया है. सांस लेने में दिक्कते- इन शहरों में लोगों को सांस लेने में दिक्कतों में सामना करना पड रहा है.आंखों में जलन हो रही है.खासकर सांस की बीमारी या अस्थमा के मरीजों को परेशानी होगी. इसलिए जिन लोगों परेशानी हो,वे मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले.डॉक्टर्स की भी यही सलाह है. आगे और बढ़ सकता है प्रदूषण-आगे आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ सकता है. जैसे जैसे सर्दिंया आएगी, पारा कम होगा वैसे वैसे प्रदूषण भी बढ़ेगा. लेकिन फिलहाल दीपावली पर जमकर आतिशबाजी का नतीजा यही रहा कि 18 शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब है. आने वाले दिनों में और स्थिति बिगड़ सकती है.
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 21, 2025 05:19:28
Mumbai, Maharashtra:मुंबई में दिवाली के बाद हवा ‘बहुत खराब’, बांद्रा-भायंदर में AQI 300 पारदिवाली के एक दिन बाद मंगलवार को मुंबई की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के कोलाबा स्टेशन पर मंगलवार सुबह 5 बजे तक AQI 341 तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर रहा।सबसे अधिक प्रदूषण नंददीप गार्डन-बांद्रा ट्रैफिक जंक्शन पर दर्ज किया गया, जहां AQI 313 पहुंचा। इसके बाद बाबिस्ता गार्डन मझगांव में 305, चेंबूर के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) क्षेत्र में 292, आरक्षण मैदान अंधेरी में 276 और फायर स्टेशन मालाड पश्चिम में भी 276 का स्तर दर्ज किया गया। भायंदर पश्चिम में 272, बीएमसी शास्त्री गार्डन में 270, सीबीडी बेलापुर में 258, नेरुल (नवी मुंबई) में 256 और खेरवाड़ी बांद्रा पूर्व में 237 का स्तर रहा।पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि दीवाली की रात पटाखों के अत्यधिक धुएं, हवा की कम गति और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण तेजी से बढ़ा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक हवा में प्रदूषक कण बने रह सकते हैं और सुबह-शाम संवेदनशील लोगों—जैसे बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा से पीड़ित व्यक्तियों—को सावधानी बरतनी चाहिए।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 21, 2025 05:19:00
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर सोनारी थाना क्षेत्र के गोला बस्ती के स्क्रैप टाल में देर रात लगी भीषण आग. स्थानीय लोगों ने दमकल गाड़ी को दी सूचना. मौके पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियां के द्वारा आग बुझाने का प्रयास. पटाखे से आग लगने की आशंका. 5 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचती तो हो सकता था बड़ा घटना. स्क्रैप टाल के बगल में बसी है बस्तियां. स्क्रैप टाल के मालिक सुरेंदर गुप्ता ने कहा रात लगभग 1:30 बजे हम लोग पूजा कर कर घर गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना दी की स्क्रैप टाल में लगी है. आग लगने से पांच लाख से अधिक का नुकसान. पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि नीरज सिंह ने कहा की सूचना स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा दी गई. इसके बाद विधायक को सूचना देकर दमकल की गाड़ियों को मनाया गया और आग बुझाने गया है
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 21, 2025 05:16:58
Basti, Uttar Pradesh:जाको राखे साइयां मार सके न कोय की कहावत बस्ती जिले में चरितार्थ हो गई, फिल्मी स्टाइल में एक कार का एक्सीडेंट हुआ, कार रेलिंग से टकराते हुए हवा ने तीन बार घूमते हुए फिर से पहिए पर खड़ी हो गई, कार ने सवार तीन लोगों को हल्कीफुली चोटें आईं, लेकिन इस भीषण सड़क हादसे में तीनों की जान बच गई, बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजीत NH 28 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रेलिंग से टकरा कर तीन बार पलटते हुए पहिए पर खड़ी हो गई, कार में पलटने का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, कार में सवार तीन लोग जिनमें एक महिला भी शामिल थी घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, बताएं कार सवार विनय, प्रभु और कमला महाराजगंज जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो अयोध्या में दर्शन के लिए गए थे, अयोध्या से वापस लौटते समय बस्ती जिले के छावनी थाना के विक्रमजोत में highway के किनारे लगी रेलिंग से तेज रफ्तार कार टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार तीन पलटी खाते हुए खड़ी हो गई, कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, गनीमत रही कि कार पलटते हुए पहिए पर खड़ी हो गई जिसकी वजह से कार में सवार लोगों को हल्की फुल्की चोटें आईं, highway पर हुई इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें कार एक दम से फिल्मी स्टाइल में पलटते हुए नजर आ रही है
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Oct 21, 2025 05:16:47
Dhar, Madhya Pradesh:भोजशाला के बाहर बनाई रंगोली में भगवा संदेश — एंकर दीपावली के पावन पर्व पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला एक बार फिर चर्चा में है। भोजशाला के बाहर इस बार एक अनोखी रंगोली बनाई गई, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रंगोली में भोजशाला के इतिहास, श्रद्धा और भगवा संदेश को प्रदर्शित किया गया है। खास बात यह रही कि रंगोली में 2026 की बसंत पंचमी पर पूर्ण पूजा का चित्रण किया गया है। वीओ 1 (Visual 1 – तीन हिस्सों में रंगोली): (भोजशाला के बाहर रंगोली, लोग फोटो क्लिक करते हुए, भगवा रंग प्रमुख) तीन हिस्सों में बनाई गई इस रंगोली का पहला भाग भोजशाला के संघर्ष की कहानी बयां करता है। चित्र में संदेश लिखा गया — “लाठी डंडे खाएंगे, भोजशाला जाएंगे।” दरअसल सन 1300 ईस्वी में भोजशाला पर आक्रमण हुआ था। उसके बाद कई बार, जब बसंत पंचमी और शुक्रवार एक साथ रहा तब 1996, 2003, 2006, 2015 और 2016 में पूजा के दौरान श्रद्धालुओं पर लाठियां चलीं। आपको बता दें, भोजशाला का निर्माण राजा भोज ने कराया था। हिंदू समुदाय इसे मां सरस्वती का मंदिर मानता है, जबकि आक्रमण के बाद इसे नमाज स्थल के रूप में प्रयोग किया गया। फिलहाल यह पुरातत्व विभाग के अधीन है। 2003 की अनुमति के अनुसार — हर मंगलवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा, और हर शुक्रवार को नमाज अदा की जाती है। बाकी दिनों में पर्यटक यहां दर्शन कर सकते हैं। वीओ 2 (Visual 2 – राजा भोज और मां सरस्वती का चित्र): (रंगोली का दूसरा भाग, मां सरस्वती और राजा भोज का चित्रण) रंगोली के दूसरे चित्र में राजा भोज को मां सरस्वती की पूजा करते हुए दिखाया गया है। भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा का कहना है — राजा भोज मां सरस्वती के उपासक थे और वैदिक शिक्षा के प्रसार के लिए उन्होंने भोजशाला का निर्माण करवाया था। BYTE – गोपाल शर्मा, संयोजक भोजशाला मुक्ति यज्ञ: “राजा भोज ने मां सरस्वती की आराधना के लिए भोजशाला का निर्माण किया था। यह सरस्वती मंदिर था, जहां देश-विदेश से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते थे।” वीओ 3 (Visual 3 – भगवा रूप में भोजशाला): (तीसरे चित्र – भगवा रंग में भोजशाला की रंगोली) तीसरे चित्र में भोजशाला को भगवा रंग में दिखाया गया है। रंगोली में भोजशाला मंदिर के रूप में पुनः स्थापित दिखाई दे रही है। BYTE – गोपाल शर्मा, भोजशाला मुक्ति यज्ञ: “हमें पूरा विश्वास है कि 2026 की बसंत पंचमी पर भोजशाला में पूर्ण पूजा होगी और यह फिर से मंदिर के रूप में स्थापित होगी।” वीओ 4 (Background Story – विवाद और कोर्ट मामला इसमें पुराने फूटेज सर्वे वाले और अन्य जो हमारे पास पड़े हुए है): दरअसल, भोजशाला पर दोनों समुदायों का दावा रहा है। 2003 में कोर्ट के आदेश के अनुसार शुक्रवार को नमाज और मंगलवार को पूजा की अनुमति दी गई थी। लेकिन जब बसंत पंचमी शुक्रवार के दिन पड़ती है, तब टकराव की स्थिति बन जाती है। कई बार यहां लाठीचार्ज तक की नौबत आ चुकी है। अब एक बार फिर 2026 की बसंत पंचमी शुक्रवार को आने वाली है। इसी को लेकर रंगोली में 2026 की बसंत पंचमी को पूर्ण पूजा के रूप में दर्शाया गया है। वीओ 5 (Court update): (फुटेज – एएसआई सर्वे, कोर्ट रिपोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस file) दरअसल, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने भोजशाला के टाइटल को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट के निर्देश पर एएसआई ने 98 दिनों तक वैज्ञानिक सर्वे किया और रिपोर्ट सबमिट की। गोपाल शर्मा का दावा है कि रिपोर्ट में भोजशाला को मंदिर बताया गया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के स्टे के चलते हाईकोर्ट ने अभी फैसला सुरक्षित रखा है। BYTE – गोपाल शर्मा, भोजशाला मुक्ति यज्ञ: “जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है, और हमें विश्वास है कि 2026 की बसंत पंचमी भोजशाला में मंदिर के रूप में ही मनाई जाएगी।” क्लोज़िंग:- भोजशाला को लेकर एक बार फिर से माहौल गर्माने लगा है। जहां एक ओर रंगोली के जरिए श्रद्धालु अपनी आस्था जता रहे हैं, वहीं प्रशासन के लिए आने वाला वर्ष 2026 फिर से चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 21, 2025 05:16:23
Dungarpur, Rajasthan:धम्बोला थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट के वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 5 साल से फरार चल रहे थे। उदयपुर रेंज से लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधियों का धरपकड़ के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चलाया जा रहा है। इसके तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट डूंगरपुर से 2020 के विस्फोटक अधिनियम केस में आरोपी शिवा उर्फ शिवलाल पुत्र हजरी गुर्जर निवासी सोपुरा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। वही JM कोर्ट सीमलवाड़ा के 2020 दहेज प्रताड़ना केस में आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र कनूजी निवासी बाकोर जिला महीसागर गुजरात को गिरफ्तार कर लिया गया है। सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत स्थाई वारंटी कमलेश (35) पुत्र जगा सरपोटा निवासी रामसौर को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top