भोपाल के ईंटखेड़ी में भीषण सड़क हादसा, थार की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत
भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार की स्पीड काफी ज्यादा थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच जारी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|