Back
Ujjain456006blurImage

Ujjain - तलाक से नाराज शौहर ने पत्नी के नए पति पर किया धारदार हतियार से वार

nilesh nagar
Apr 09, 2025 08:08:23
Ujjain, Madhya Pradesh

तोपखाना निवासी रईस खान पिता अब्दुल अजीज दोपहर में मस्जिद से नमाज पढक़र घर जा रहा था. तभी तोपखाने में उसे अमजद अली उर्फ गब्बर पिता कादर और उसके भाई रियाज निवासी कसेरा जमात खाने के पास बेगमबाग ने रोका और चाकुओं से प्राण घातक हमला कर दिया. रईस की पत्नी खुर्शीद जहां ने पति को गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती कराया, उन्होंने बताया कि अमजद अली से तलाक होने के बाद 4 अप्रैल को रईस खान से दूसरा निकाह किया था. इसी बात को लेकर अमजद व उसके भाई रियाज ने रईस पर हमला किया. खुर्शीद जहां ने बताया कि अमजद शराब पीने का आदी था और आए दिन मारपीट करता था इस कारण उससे तलाक लिया था. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|